AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है? AC में ISEER का मतलब क्या है?

आज इस पोस्ट में हम जानेंगे कि AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है? हम सभी लोगों AC के बारे में अच्छी तरीके से जानते हैं लेकिन फिर भी बहुत से लोग जिन्हें AC में टन क्या है? AC में 2 स्टार ,3 स्टार और 5 स्टार में अंतर क्या है? इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है और यह भी नहीं जानते हैं कि AC किस प्रकार से काम करते हैं और कितने प्रकार की होती है यह सारी जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो हमारी इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंतिम तक पढ़े |

जहां पर हम बात करेंगे की AC Kya Hai? इसके अलावा यह भी जानेंगे AC में ISEER का मतलब क्या है ISEER Meaning in AC Hindi, AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है? क्योंकि हमने अक्सर सुना होता है एक टन की AC लगानी है या फिर दो टन  की लगाना चाहते हैं जब भी हम अपने घर में या फिर ऑफिस में AC को लगाते हैं तो इसके बारे में हम जरूर पहले पता करते हैं लेकिन आपको असल में पता है कि AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है? अगर आपको इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है तो हमारी इस पोस्ट को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें |

आपके इलाके में अगर काफी ज्यादा गर्मी पड़ती है तो AC एक अच्छा विकल्प हो सकता है इसके जरिए जो है गर्मी से बचा जा सकता है और गर्मी से होने वाली बीमारियों से भी बचने में मदद मिलती है आज आपको हर घर में या फिर ऑफिस में जरूर AC देखने को मिलती है |

खास करके हम किसी ऑफिस में या फिर बैंक में जाते हैं तो वहां पर आपको काफी ज्यादा AC  देखने को मिल जाती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि वह किस प्रकार से काम करती है और AC कितने प्रकार की होती है अगर आप इन जैसे और भी सवालों के जवाब जानना चाहते हैं तो बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं |

इसके अलावा हम यहां पर आपको AC कि क्या फायदे हैं और इसके क्या नुकसान है इसके बारे में भी बताएंगे, जिससे कि आपको उसके बारे में पता हो सके और यह भी जानेंगे कि AC का इस्तेमाल कितना करना चाहिए | इन महत्वपूर्ण विषय के ऊपर काफी विस्तार से आपको जानकारी देंगे |

लेकिन इससे पहले कि हम आपको AC Kya Hai? इसके बारे में कोई भी जानकारी को देना शुरू करें हम आपको यह भी बता दे कि अगर आपको इसी प्रकार से जानकारियों से भरी हुई और भी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर पोस्ट की जरूरत है तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |

AC में ISEER का मतलब क्या है – ISEER Meaning in Hindi

ऊर्जा दक्षता ब्‍यूरो (BEE) ने एयर कंडीशनर (AC) के लिए ISEER हिंदी में मतलब भारतीय मौसमी ऊर्जा दक्षता अनुपात (Indian Seasonall Energy Efficiency Ratio) नामक एक स्‍टार रेटिंग System की घोषणा की है. India में High Temperature चेंज होने के कारण ISEER Rating AC में बनाया गया है। आसान भाषा मे बात करे तो ज्यादा ISEER मतलब कम बिजली की खपत एवं कम ISEER मतलब ज्यादा बिजली की खपत ,इसलिए AC खरीदते समय ISEER का ध्यान देना अति आवश्यक है। जब भी AC खरीदे तब उच्च ISEER ही खरीदे.

 

AC Kya Hai? 

यहां पर सबसे पहले हम AC का फुल फॉर्म जानते हैं जहां पर AC को Air Conditioner कहां जाता है आपको इस के नाम से ही जान सकते हैं कि AC का क्या इस्तेमाल होता है और अगर हिंदी में बात करें तो इससे वातानुकूलक के नाम से जाना जाता है.

किसी भी कमरे या फिर ऑफिस के अंदर गर्मी और नबी को बाहर निकालने में मदद करता है जिसकी AC कहां जाता है और इसे अगर सरल तरीके से मैं समझाने की कोशिश करो तो AC एक प्रकार से आपके कमरे के अंदर से गर्मी को बाहर निकालता है और कमरे को ठंडा करने में मदद करता है.

आज जितने भी AC मार्केट में आ रहे हैं उन सभी में हमें बहुत से अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं जिनकी मदद से हम जो हैं AC का टेंपरेचर को भी नियंत्रित कर सकते हैं जिससे कि हम यह तय कर सकते हैं कि हम अपने कमरे को कितना ठंडा करना चाहते हैं.

इसके अलावा भी AC के अंदर काफी अच्छे फीचर्स देखने को मिल जाते हैं अगर आपके यहां पर लाइट काफी ज्यादा जाती है तो आज इनवर्टर वाले भी AC उपलब्ध है आप उनका इस्तेमाल कर सकते हैं और इलेक्ट्रिसिटी अगर चली जाती है तो आप जो है इनवर्टर पर भी AC को चला सकते हैं.

AC कितने प्रकार के होते हैं? 

वैसे अगर देखा जाए तो AC बहुत अलग-अलग प्रकार की होती है लेकिन हम यहां पर आपके साथ में सबसे ज्यादा लोकप्रिय AC  के बारे में बात करेंगे, जो कि हम अक्सर अपने घरों या फिर ऑफिस में इस्तेमाल करते हैं.

Ductless Mini-Split : इस प्रकार की AC का इस्तेमाल हम सबसे ज्यादा करते हैं जो कि दीवार के ऊपर लगाई जाती है जोकि देखने में भी काफी जरा अच्छी लगती है और इस प्रकार की AC काफी ज्यादा जल्दी किसी भी कमरे को ठंडा कर देती हैं.

Split AC 2 Ton Power Consumption Units

इसको लगाना भी काफी ज्यादा आसान होता है और यह काफी कम इलेक्ट्रिसिटी का इस्तेमाल करती है जिससे कि आपका इलेक्ट्रिसिटी का बिल भी ज्यादा नहीं आता है और इसी के साथ में सबसे महत्वपूर्ण बात यह कि यह काफी ज्यादा महंगी नहीं है कोई भी है जो है अपने घर या फिर ऑफिस में लगा सकता है.

Window Air Conditioner : जैसा कि इसके नाम से ही पता चल जाता है कि यह किस प्रकार की AC है अगर आपके घर में खिड़की बनी हुई है और आप अगर उसमें AC को लगाना चाहते हैं तो उसके लिए Window Air Conditioner एक बेहतरीन विकल्प रहेगा इसे इसी प्रकार से बनाया गया है कि आप जो है इन्हें खिड़की पर लगा सके.

Window AC 2 Ton

इस प्रकार की AC काफी ज्यादा लोकप्रिय है और अधिकांश घरों में आपको इसी प्रकार की AC  देखने को मिलेगी क्योंकि देखने में भी काफी अच्छी लगती है और साइज में भी काफी छोटी होती है.

Portable Air Conditioner : इस प्रकार की ऐसी को आप कहीं पर भी ले जा सकते हैं अगर सरल तरीके से कहो तो हमने जो आपको पहले दो ऊपर AC के बारे में बताया है उन्हें आप एक बार लगाने के बाद में कहीं पर नहीं ले जा सकते लेकिन Portable Air Conditioner को आप अपनी जरूरत के हिसाब से कहीं पर भी ले जा सकते हैं.

Portable Air Conditioning Fayda

AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है?

यहां पर हम सबसे पहले यह जानते हैं कि 1 TON मतलब क्या होता है हम इसे सरल तरीके से समझने की कोशिश करें तो जब भी हम कोई नई AC को खरीदने जाते हैं तो हमसे अक्सर यह सबसे पहले पूछा जाता है कि आप कितने TON की AC को खरीदना चाहते है.

सबसे पहले हम बात करते हैं 1TON को 1000 KG के बराबर माना जाता है अगर कोई AC 1 TON की है तो हम यह जान सकते हैं कि 1 TON की AC को रूम को ठंडा करने में ज्यादा समय लगेगा इसके विपरीत अगर 1.5 TON की AC रूम में लगी हुई है तो उससे हम काफी ज्यादा जल्दी से अपने रूम को ठंडा कर पाएंगे |

इसलिए हम जब भी कोई AC को खरीदते हैं तो हम इस बात का जरूर ध्यान रखते हैं कि कितने TON की AC को करना चाहिए इस पर भी निर्भर करता है कि हम AC को कहां पर लगा रहे हैं अगर हमारा कमरा काफी ज्यादा बढ़ा है तो उसके लिए 1.5 TON की AC की जरूरत पड़ती है.

अगर आपका रूम 10x10FT साइज का है तो उसके लिए 1 TON की AC सही रहती है और अगर आप का कमरा 20 x 20 FT कहां है या फिर उससे बड़ा है तो उसके लिए आपको 1.5 TON की AC की जरूरत होगी जिससे कि ज्यादा बड़े कमरे को जल्दी से ठंडा किया जा सके.

 निष्कर्ष 

आज हम इस पोस्ट के माध्यम से AC में 1 टन और 1.5 टन का मतलब क्या होता है? इसके बारे में आपको संपूर्ण जानकारी प्रदान किए इसी के साथ में यह भी बताया है कि AC कितने प्रकार की होती है और इसके फायदों के बारे में भी आपको जानकारी दी, इसके अलावा भी अगर आप कोई और जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आप हमें नीचे कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं.

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment