Sarkar ने Uttar Pradesh coronavirus sahayata Yojana की शुरुआत की है| इस योजना के अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को ₹1000 की आर्थिक सहायता सीधा उनके खाते में दी जाती है, आइए जानते हैं Uttar Pradesh coronavirus sahayata Yojana kya hai. इस योजना के अंतर्गत “1000 रुपए बैंक खाते में आ गए List देखें?” 1000 bank khate mein सबको मिले जाने कैसे आपको मिलेगा।
पिछले साल मार्च के महीने में एक ऐसा वायरस हमारे पड़ोसी देश चाइना से निकला, जिसने पूरी दुनिया में हाहाकार मचा दिया| वैज्ञानिकों ने उस वायरस को नाम दिया coronavirus और वर्तमान की बात करें तो शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति होगा, जो इस वायरस के नाम को ना जानता हो, क्योंकि पिछले 1 साल में हम इस नाम को इतनी बार सुन चुके हैं कि हमें यह नाम काफी अच्छे से याद हो गया है और हमें यह भी पता चल चुका है कि यह वायरस मानव जिंदगी के लिए कितना ज्यादा खतरनाक है|
इस अकेले virus के कारण लगभग दुनिया के आधे से ज्यादा देश परेशान हो गए है| यहां तक कि विश्व की महाशक्ति कहलाने वाले देश अमेरिका, रूस, चाइना और जर्मनी जैसे देश भी इस वायरस से निजात पाने मे काफी परेशान हो गए है| फिलहाल इस वायरस की रफ्तार दुनिया भर में थोड़ी थमी है, परंतु यह वायरस अभी भी पूरी तरह से समाप्त नहीं हुआ है|
Uttar Pradesh coronavirus sahayata Yojana 2021 क्या है?
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस योजना कोरोनावायरस की दूसरी लहर में आर्थिक तौर पर परेशान जरूरतमंद पीड़ित लोगों को राहत देने के लिए शुरू की गई है| इस योजना के अंतर्गत पीड़ित व्यक्ति को ₹1000 सीधा उसके bank account में दिए जाते हैं, ताकि वह अपना भरण-पोषण कर सके| Uttar Pradesh government की इस योजना के तहत 15 करोड से भी अधिक लोगों को फायदा होगा| इस योजना को up Bharan poshan Bhatta Yojana 2021 का नाम दिया गया है| इसके अंतर्गत 1000 bank khate mein सरकार ने पैसे जरूरत मंद लोगो को दे रही है।
यूपी कोरोना वित्तीय सहायता योजना का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य है उत्तर प्रदेश राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करना और इन लोगों को 3 किलो गेहूं और 2 किलो चावल भी देना| इस योजना को उत्तर प्रदेश (यूपी) कोरोना सहायता 1000 रुपये योजना के नाम से भी जाना जाता है|
यूपी करोना आर्थिक सहायता योजना के लिए Eligibility
Uttar Pradesh coronavirus scheme का लाभ लेने के लिए सरकार ने कुछ eligibility निर्धारित की है| अगर आप उन eligibility को पूरा करते हैं,तो आप इस योजना का लाभ ले सकते हैं| इस योजना का लाभ लेने के लिए आपके निम्न eligibility होनी चाहिए|
– इस योजना का फायदा लेने के लिए व्यक्ति का उत्तर प्रदेश का निवासी होना आवश्यक है|
– व्यक्ति के पास ration card होना भी आवश्यक है|
– इसके अलावा antyodaya ration card वाले भी इसका फायदा ले सकते हैं|
उत्तर प्रदेश कोरोना सहायता योजना के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस योजना का लाभ लेने के लिए आपके पास निम्न आवश्यक डॉक्यूमेंट होने चाहिए|
– आपका आधार कार्ड
– आपका बैंक अकाउंट नंबर
– आपका Active फोन नंबर
– आप अंत्योदय योजना के लाभार्थी हो या फिर आप Narega में काम करते हैं
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस योजना के लिए कौन पात्र है?
अगर आप नीचे बताए गए काम में से कोई भी काम को करते हैं, तो आप इस योजना के लिए पात्र हैं और आप इस योजना के लिए अप्लाई करके ₹1000 की Arthik sahayata प्राप्त कर सकते हैं|
– डेली वेज लेबर
– रिक्शा चालक
– वासर मैन
– मोची
– रिक्शा ड्राइवर
– कन्फेक्टनर्स
– छोटे दुकानदार
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?
हम आपको बता दें कि, आप उत्तर प्रदेश कोरोना सहायता योजना के लिए बड़ी ही आसानी से अपना आवेदन कर सकते हैं और यह काम आप घर बैठे ही कर सकते हैं, वह भी अपने smartphone या फिर laptop का इस्तेमाल करके|अगर आप ज्यादा पढ़े लिखे नहीं है, तो इस योजना में अप्लाई करने के लिए आप common service centre की सहायता ले सकते हैं और ऑनलाइन अपना registration करवा सकते हैं| इस योजना के अंतर्गत अपना ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|
1: उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस सहायता योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आप इस योजना की official website पर जाएं| ऑफिशियल वेबसाइट का लिंक हम आपको नीचे दे रहे हैं|
2: ऑफिशियल वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको new labour registration वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
3: इसके बाद आपको उस काम को select करना है, जो काम आप करते हैं|
4: आप जो काम करते हैं,उसे सिलेक्ट करने के बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर, अपना नाम, अपना मोबाइल नंबर डालना है| इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा,आपको उसे डालना है, फिर आपको अपनी email ID डालनी है और उसके बाद आपको submit वाली बटन पर क्लिक कर देना है|
5: इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया वेब पेज खुल जाएगा| यह एक registration form होगा जिसे आपको भरना है| सभी जानकारी सही से भरने के बाद आपको जरूरी document upload करना है| डॉक्यूमेंट अपलोड हो जाने के बाद आपको submit वाली बटन पर क्लिक करना है|
बस इतनी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद आपका Uttar Pradesh coronavirus sahayata Yojana Me registration सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा|
इसके बाद जब कभी भी उत्तर प्रदेश सरकार कोरोनावायरस सहायता योजना के अंतर्गत ₹1000 की घोषणा करेगी, तो यह सीधा direct benefit transfer के जरिए आपके बैंक अकाउंट में पहुंच जाएगा, जिसकी जानकारी आपको आपके बैंक अकाउंट में registered mobile number पर SMS के द्वारा प्राप्त हो जाएगी|
उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस स्कीम से संबंधित FAQ
– उत्तर प्रदेश 1000 स्कीम का मतलब क्या है
इस योजना को उत्तर प्रदेश सरकार ने लागू किया है, जिसके अंतर्गत जरूरतमंद लोगों को ₹1000 की आर्थिक सहायता और Ration Kit उपलब्ध करवाई जाती है|
– इस योजना की अनाउंसमेंट किसने और किसके लिए की
इस योजना की अनाउंसमेंट उत्तर प्रदेश के Chief Minister Yogi Adityanath ने गरीब और जरूरतमंद लोगों के लिए की|
– उत्तर प्रदेश ₹1000 की स्कीम के लिए अप्लाई कैसे करें
आप www.upssb.in में विजिट कर इस योजना के लिए अप्लाई कर सकते है, इसकी अधिक जानकारी आपको ऊपर दी है|
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने आपको जानकारी दी कि उत्तर प्रदेश कोरोनावायरस स्कीम या फिर उत्तर प्रदेश ₹1000 की स्कीम क्या है| 1000 bank khate mein पाने के लिए आवेदन कैसे करें लिस्ट में नाम कैसे देखें? अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है,तो आप अपना सवाल कमेंट बॉक्स के माध्यम से पूछ सकते हैं| हम जल्द से जल्द आपके सवाल का आंसर देने की कोशिश करेंगे|
एक हजार जो आया है उस लिस्ट में कैसे देखे सपना नाम
Jaise bataya h