2500 बैंक खाते में आ गए लिस्ट देखें – 2500 bank khate mein

इस आर्टिकल में हम चर्चा करने वाले हैं. “2500 Bank Khate Mein आ गए लिस्ट देखें?” Rajasthan covid-19 bhugtan Anugraha Yojana के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूँ। जैसा कि आप जानते होंगे कोरोनावायरस के कारण देश के अधिकतर राज्यों में lockdown की स्थिति है| 

 

ऐसे में गरीब जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है| ऐसी अवस्था में सभी राज्य अपने राज्य में रहने वाले लोगों के लिए कोई न कोई योजना लागू कर रहे हैं और इसी बात को देखते हुए राजस्थान की कांग्रेस नेतृत्व वाली Ashok Gahlot सरकार ने राजस्थान के गरीब और पात्र लोगों को 1000 रुपए और 1500 रुपए Rajasthan bhugtan Anugrah Yojana के तहत देने का निर्णय लिया है|

 

इस योजना के तहत लाभार्थी व्यक्ति को पहले 1000 की किस्त और बाद में 1500 रुपए की किस्त सीधा उसके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए भेजी जाएगी| अगर आप इस योजना के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़े| इस आर्टिकल में हम आपको Rajasthan covid-19 bhugtan Anugrah Yojana के बारे में जानकारी दे रहे हैं|

राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना क्या है?

यह योजना राजस्थान राज्य में शुरू की गई है जिसका मुख्य उद्देश्य कोरोना वायरस से पीड़ित लोगों को आर्थिक सहायता देना है| इस योजना के लिए जो पात्र है, उन्हें पहली किश्त में ₹1000 राजस्थान सरकार की तरफ से दिए जाते हैं और उसके बाद उन्हें दूसरी किस्त के तौर पर 1500 उनके बैंक खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए ट्रांसफर किए जाते हैं| इस योजना के तहत 2500 bank khate mein मिले।

 

इस प्रकार लाभार्थी को 2500 Bank Khate Mein पूरे मिले। टोटल 2500 की आर्थिक सहायता राजस्थान सरकार की तरफ से दी जाती है| राजस्थान भुगतान अनुग्रह योजना को इंग्लिश में Rajasthan X-Grataria Yojana कहा जाता है|

राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना की जानकारी संक्षेप में!

– योजना का नाम: राजस्थान अनुग्रह भुगतान योजना

– योजना के कार्यान्वयन की तिथि:     25 मार्च 2020

– भुगतान प्रदान किया गया:    2500 (1000 – 1500 )

– किसके द्वारा शुरू की गयी:    राजस्थान राज्य सरकार

– सम्बंधित विभाग:    श्रम और रोजगार विभाग और सामाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग

राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना के लिए पात्रता 

राजस्थान सरकार ने bhugtan Anugraha Yojana के लिए कुछ पात्रता निर्धारित की है, जो व्यक्ति इन पात्रता को पूरा करता है, वही इस योजना का लाभ ले सकता है| इस योजना के लिए पात्रता के तौर पर व्यक्ति के पास निम्न पात्रता होनी चाहिए|

– जो लोग राजस्थान के BPL card धारक हैं,वह लोग इस योजना का फायदा ले सकते हैं|

– इसके अलावा जिनके पास राजस्थान का antyodaya ration card है वह भी राजस्थान अनुग्रह योजना के लिए पात्र होते हैं|

– इसके अलावा राजस्थान का job card या राजस्थान का Shramik card रखने वाले लोग भी इस योजना के लिए पात्र हैं|

भुगतान अनुग्रह योजना की पहली लिस्ट कैसे चेक करें?

जैसा कि हमने आपको बताया कि, राजस्थान भुगतान अनुग्रह योजना के अंतर्गत दो किस्तों में आपको total ₹2500 मिलते हैं| इसकी पहली किस्त के तौर पर आपको ₹1000 और दूसरी किस्त के तौर पर आपको 1500 रुपए मिलते हैं|

नीचे हम आपको पहली किस्त को चेक करने का तरीका बताएंगे और फिर आगे हम आपको दूसरी किस्त को चेक करने का तरीका बताएंगे|

1: राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना की पहली किस्त को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको Rajasthan Jan Suchna portal पर जाना होगा| जन सूचना पोर्टल पर जाने के लिए आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें|

2: जन सूचना पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपको योजनाओं के विकल्पों में से covid-19 के विकल्प पर जाकर क्लिक करना है|इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा|

 

2500 rupye bank khate mein aa gye

 

3: पेज ओपन होने के बाद आपको कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान ₹1000/2500 की किस्त वाले विकल्प पर क्लिक करना है| इतना करने पर आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा|

 

Es yojna mein 2500 bank account mein aa gye

 

4: इस पेज में आपको कुछ इंफॉर्मेशन भरनी होती है, जैसे कि अपना जिला, अपना एड्रेस, और अपना नगर निकाय| सभी इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपको search वाली बटन पर क्लिक करना होता है, जिसके बाद आप तहसील लेवल के डाटा पर पहुंच जाते हैं, वहां पर आपको वार्ड संख्या के आधार पर जानकारी प्राप्त करने का विकल्प दिखाई देता है|

 

Sarkari Yojana rahat 2500 rupees

 

5: इसके बाद आप जिस वार्ड में रहते हैं, उस वार्ड को ढूंढिए और उस वार्ड के सामने दिखाई दे रहे more information वाले विकल्प पर क्लिक करें| इतना करने के बाद उस वार्ड में रहने वाले सभी लोगों के नाम की लिस्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी| इस प्रकार आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

भुगतान अनुग्रह योजना की दूसरी लिस्ट कैसे चेक करें 

भुगतान अनुग्रह योजना की दूसरी लिस्ट देखने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

1: राजस्थान भुगतान अनुग्रह योजना की दूसरी किस्त को चेक करने के लिए सबसे पहले आपको राजस्थान के जन सूचना पोर्टल पर जाना होगा|

जन सूचना पोर्टल पर पहुंचने के बाद आपके सामने जन सूचना के पोर्टल पर Covid- 19 का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| आप चाहे तो होम पेज पर ही दिए गए Search Box में कोविड-19 का नाम लिखकर भी तेजी से इसका नाम सर्च कर सकते हैं|

2: covid-19 के विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा, जहां पर आपको “कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान पंद्रह 1500” की किस्त का विकल्प दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

3: विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन हो जाएगा| इसमें आपको अपना जिला, अपना एड्रेस, अपना नगर निकाय का सिलेक्शन करना है और सभी इंफॉर्मेशन को भरने के बाद आपको Search वाली बटन पर क्लिक कर देना है|

4: इतना करने के बाद आपकी स्क्रीन पर Ex-Gratia Payment 2nd Installment List (1500 रूपये) तहसील स्‍तर का वार्ड वार Data दिखाई देने लगता है|

5: इसके बाद आप जिस भी Ward से संबंधित हो, आपको उस वार्ड संख्या के सामने दिखाई दे रहे More Information वाले विकल्प पर क्लिक करना है|इतना करते ही जिन लोगों के नाम के Ex-Gratia Payment 2nd Installment लिए Accept किए जा चुके हैं,उनके नाम आपको दिखाई देने लगते हैं और अगर आपके खाते में 1500 की किस्त भेज दी गई है,तो आपके नाम के सामने Sucess भी लिखा हुआ दिखाई देता है|

इस प्रकार आप राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना की दूसरी किस्त की लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं, साथ ही यह भी जान सकते हैं कि आपके खाते में पैसे भेज दिए गए हैं या नहीं|

ये भी पढ़ेप्रधानमंत्री आवास योजना के नई लिस्ट में नाम देखें?

राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना से संबंधित FAQ

राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना में कितने रुपए मिलते हैं ?

इसमें पहली किस्त के तौर पर आपको ₹1000 और दूसरी किस्त के तौर पर आपको ₹1500 मिलते हैं|

भुगतान अनुग्रह योजना के तहत पैसे हमें कैसे मिलते हैं ?

यह पैसे डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर के जरिए सीधे आपके बैंक अकाउंट में सरकार के द्वारा ट्रांसफर किए जाते हैं|

कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना को अंग्रेजी में क्या कहते हैं?

कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना को अंग्रेजी में Rajasthan Ex-Grataria payment Scheme कहते हैं|

कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना के लिए पात्रता क्या है ?

इसके बारे में हमने आपको ऊपर जानकारी दी है|

कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना में अपना नाम कैसे देखें 

इसके बारे में भी हमने आपको ऊपर बताया है|

भुगतान अनुग्रह योजना की शुरुआत कब की गई 

इसकी शुरुआत 25 मार्च साल 2020 में राजस्थान सरकार के द्वारा की गई|

Conclusion:

इस आर्टिकल में हमने आपको “2500 Bank Khate Mein आ गए लिस्ट देखें?” जिसके लिए राजस्थान कोविड-19 भुगतान अनुग्रह योजना के बारे में जानकारी दी, साथ ही हमने आपको यह भी बताया कि आप इस योजना में अपना नाम और पैसे के ट्रांसफर की स्थिति कैसे चेक कर सकते हैं| अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है,तो आप कमेंट बॉक्स की सहायता से अपना सवाल पूछ सकते हैं| हम जल्दी ही आपका रिप्लाई करेंगे|

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment