नमस्कार दोस्तों! हमारे वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। आज के इस आर्टिकल में हम एलआईसी के बारे में चर्चा करेंगे।”एलआईसी (LIC) Kya Hai? LIC Agent कैसे बने?” LIC policy हमें क्यों लेनी चाहिए? LIC agent कितने पैसे कमाते हैं? हमें एलआईसी क्यों करनी चाहिए? यह सभी प्रश्न आप सभी के मन में जरूर होगा। अगर आपको इन प्रश्नों के उत्तर चाहिए तो आप इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। मेरी उम्मीद है कि आपको इस आर्टिकल को पढ़कर LIC के बारे में संपूर्ण जानकारी प्राप्त हो जाएगी।
एलआईसी (LIC) Kya Hai?
सबसे पहले यह देख लेते हैं कि भारत में LIC को किन-किन नामों से जाना जाता है। LIC का पूरा नाम “Life insurance corporation of India” है। इसी को “LIC of India” भी कहते हैं। हिंदी में “भारतीय जीवन बीमा निगम” के नाम से जाना जाता है। अब एलआईसी के संबंध में कुछ जानकारी है जो मैं आपको देने जा रहा हूं। भारतीय जीवन बीमा निगम का जो राष्ट्रीयकरण है वह इंडिया में 1 सितंबर 1956 को हुआ था।
इसके बाद आज पूरे भारतवर्ष में 2048 शाखाएं हैं। जोकि पूर्णरूपेण Computerised है। पूरे भारतवर्ष में 100 से भी ज्यादा Division Office है। और इसके साथ साथ 7 जोनल ऑफिस है। 1160 से अधिक सेटेलाइट ब्रांचेस खुले हुए हैं।
यहां से एलआईसी की प्रीमियम जमा कर सकते हैं और साथ ही साथ एलआईसी (LIC) से जुड़े समस्याओं का भी समाधान किया जाता है। 17000+ premium points खुले हुए हैं जहां पर जाकर आप अपने प्रीमियम को जमा कर सकते हैं।
यही नहीं दोस्तों पूरे भारतवर्ष में आठ क्षेत्रीय प्रशिक्षण केंद्र हैं। जहां पर लोगों को जानकारियां दी जाती हैं प्रशिक्षण दिया जाता है ताकि ग्राहकों को अधिक से अधिक एलआईसी के बारे में बताया जा सके।
पूरे भारतवर्ष में 40 से अधिक ऐसे Banks हैं जो एलआईसी के साथ गठबंधन किए हैं। और एलआईसी की पॉलिसी को बेच रहे हैं। LIC की एक ऐसी कार्यप्रणाली है जिसके तहत आपको किसी भी बैंक या पोस्ट ऑफिस में खाता खुलवाने का कोई जरूरत नहीं है।
एलआईसी एजेंट आपके घर पर आकर आपका इंश्योरेंस कर देंगे। साथ ही साथ में चैरिटी तक आपको सेवाएं प्रदान करेंगे। आपको समझ आ गया होगा कि एलआईसी (LIC) Kya Hai? अब जानेंगे LIC Agent कैसे बने?
LIC का इतिहास
LIC ही एक ऐसी कंपनी थी जो Life insurance coverage दिया करती थी और इसकी स्थापना 1818 में कोलकाता में हुआ था। सबसे पहले इस कंपनी का टारगेट मार्केट यूरोपीयंस थे।
Bombay mutual life agency security की स्थापना 1870 में हुआ था। और यह इसके साथ ही पहला बीमा Provider बनकर उभर आया। कुछ ऐसे ही इंश्योरेंस कंपनियों के नाम मैं आपको नीचे दे रहा हूं आप वहां से पढ़ सकते हैं। जो उस वक्त हुआ करती थी।
- Postal Life Insurance (PLI) was introduced on 1 February 1884
- Bharat Insurance Company (1896)
- United India (1906)
- National Indian (1906)
- National Insurance (1906)
- Co-operative Assurance (1906)
- Hindustan Co-operatives (1907)
- Indian Mercantile
- General Assurance
- Swadeshi Life or Bombay Life
- Sahyadri Insurance (Merged into LIC, 1986)
LIC की स्थापना कब हुई?
1955 में फिरोज गांधी ने प्राइवेट इंश्योरेंस एजेंसी द्वारा धोखाधड़ी किए जाने पर विरोध किया। इस धोखाधड़ी में एक बहुत ही रहीस बिजनेसमैन का नाम आता है जिसका नाम “रामकृष्ण डालमिया” था , यह Times of India newspaper के मालिक थे। इसी कारणवश उन्हें 2 साल की सजा भी हुई थी।
ठीक उसके बाद 19 जून 1956 को Life insurance corporation of India (LIC) की की स्थापना हुई थी।
List of All LIC policies
नीचे दिए गए List में आप देख सकते हैं कि एलआईसी में कितने सारे Policies दी गई हैं। आप चाहे तो इन में से किसी एक पॉलिसी को करके लाभ उठा सकते हैं।
Endowment Plan
- Lic’s New Endowment Plan
- Lic’s New Jeevan Anand
- Lic’s New Bima Bachat
- Lic’s Single Premium Endowment Plan
- LIC’s Jeevan Lakshya
- Lic’s Jeevan Labh
- LIC’s Aadhaar Stambh
- LIC’s Aadhaar Shila
Whole Life Plans
- LICs Jeevan Umang
Money Back Plans
- LIC’s NEW MONEY BACK PLAN – 20 YEARS
- LIC’s NEW MONEY BACK PLAN – 25 YEARS
- LICs Jeevan Umang
- LIC’s NEW CHILDREN’S MONEY BACK PLAN
- LIC’s Jeevan Tarun
- LIC’s Jeevan Shiromani
- LIC’s Bima Shree
Term Assurance Plans
- LIC’s TECH TERM
- LIC’s Jeevan Amar
RIDER
- LIC’s Linked Accidental Death Benefit
- LIC’s Accidental Death and Disability Benefit
- LIC’s Accident Benefit
- LIC’s Premium Waiver Benefit Rider
- LIC’s New Critical Illness Benefit Rider
- LIC’s NEW TERM ASSURANCE RIDER
LIC Agent कैसे बने? LIC agent कितने पैसे कमाते हैं?
दोस्तों क्या आप भी चाहते हैं कि एलआईसी (LIC) का एजेंट बन जाएं और एलआईसी की पॉलिसी बेच कर लाखों रुपए कमाए। या फिर आप इसे एक पार्ट टाइम जॉब की तरह भी कर सकते हैं।
मान लीजिए आप एक छोटी सी कंपनी में काम करते हैं और आपकी सैलरी बहुत ही कम है। तो आप LIC के पॉलिसीज को बेचकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप स्टूडेंट, हाउसवाइफ, या बेरोजगार हैं तो आप एलआईसी में पार्ट टाइम जॉब करके पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन दोस्तों एलआईसी एजेंट बनने के लिए कम से कम आपको 10 वीं पास होना होगा। यानी कि एलआईसी एजेंट बनने की एजुकेशन क्वालीफिकेशन दसवीं पास है। कोई भी इंसान पैसे कमाने के लिए काम करता है। तो चलिए दोस्तों देख लेते हैं Lic में आपको पैसे कैसे मिलेंगे? या यूं कहें LIC से आप पैसे कैसे कमा सकते हैं?
LIC से पैसे कैसे कमाए? LIC agent कैसे पैसे कमाते हैं?
LIC agents के कमाई का जरिया एलआईसी के पॉलिसीज होता है। दोस्तों आप चाहे तो एलआईसी के ऑफिशियल वेबसाइट से एलआईसी के पॉलिसीज को खरीद सकते हैं। लेकिन 90% ऐसी Policies होते हैं जिन्हें खरीदने के लिए आपको एक Agent की जरूरत पड़ेगी।
और वही एजेंट (Agent) आप बन सकते हैं और दूसरों को एलआईसी के पॉलिसीज को बेच सकते हैं। और वही पॉलिसीज को आप अपने ग्राहकों को बेचेंगे फिर उनसे आप लोग कमाई कर सकते हैं। वे लोग जो भी प्रीमियम भरेंगे उनमें से आपको कुछ परसेंटेज कमीशन के रूप में मिल जाएगा।
एलआईसी के कई ऐसे पॉलिसीज हैं जिन्हें हम ऑनलाइन अप्लाई नहीं कर सकते हैं। उन पॉलिसीज को खरीदने के लिए एलआईसी एजेंट से ही लेना होगा। और दोस्तों यही वह मौका है जहां पर आप लोग पैसे कमा सकते हैं। आप चाहे तो एलआईसी एजेंट बन के अपने कस्टमर्स को एलआईसी पॉलिसी उसको बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
LIC Agent कैसे बने?
LIC agent बनने के लिए आपको अपने जिले के एलआईसी के हेड ऑफिस में विजिट करना होगा। और वहां पर आप ब्रांच मैनेजर से मिलकर बात कर सकते हैं। जो भी साधारण फॉर्मेलिटीज है वह आपको पूरे करने होंगे। जैसे कि एजेंट बनने के लिए आपको फॉर्म भरना होगा।
या दोस्तों ऐसा भी हो सकता है कि आपका इंटरव्यू भी लिया जाए। एलआईसी एजेंट बनने के लिए आपको 10 वीं पास होना अनिवार्य है। बस फिर क्या जैसे ही आपका फॉर्म पास होता है और आप इंटरव्यू में क्वालीफाई हो जाते हैं। फिर आप एक एलआईसी एजेंट बन जाते हैं।
फिर जैसे ही आप इंटरव्यू में पास हो जाते हैं आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। दोस्तों यहां पर ट्रेनिंग कोई भारी ट्रेनिंग नहीं होता है। यहां पर आपको कुछ घंटों की ट्रेनिंग दी जाती है।
यह कुछ 25 – 26 घंटे का ट्रेनिंग होता है। इस प्रशिक्षण (Training) में आपको यह सिखाया जाता है कि आपको बीमा या पॉलिसी को कैसे बेचना है? कैसे कस्टमर को कन्वेंस करना है? ताकि वह आपसे पॉलिसी (Policy) खरीद ले।
उसके बाद अंत में IRDA द्वारा एक exam कराया जाता है। इस परीक्षा (Exam) को आपको अपने से पास करना होगा। यह एग्जाम ज्यादा मुश्किल नहीं होता है इसे कोई भी पास कर सकता है। जो भी आप को ट्रेनिंग में सिखाया जाता है, वही इस परीक्षा में पूछा जाएगा।
एग्जाम पास करते ही आपको एक Allotment Letter मिलेगा। साथ ही साथ आपको एक आईडी कार्ड मिलेगी। बस फिर क्या दोस्तों आप एलआईसी एजेंट बन चुके हैं। और अब आप एलआईसी के पॉलिसीज को बेच सकते हैं।
तो दोस्तों यही था एलआईसी से जुड़े कुछ तथ्य और अगर आपको इससे जुड़े और भी कुछ पूछना या जानना हो तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारा यह आर्टिकल “एलआईसी (LIC) Kya Hai? LIC Agent कैसे बने?” पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करें। और इसी तरह की कमाल के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।