Personal Loan कैसे प्राप्त करें

दोस्तों Loan के बारे में तो आप सभी लोग जानते हैं। जब हमारे पास पैसे नहीं होते हैं या फिर कुछ ज्यादा पैसों की जरूरत पड़ती है तो हमें कर्ज लेना पड़ता है जिसे हम कर्ज या फिर लोन कहते हैं। लेकिन अगर लोन निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए हो और उसके पैसों को खर्च करने के लिए कोई विशेष उद्देश्य हो, तो उसे Personal Loan कहते हैं। “Personal Loan कैसे प्राप्त करें“? जानेंगे।

लोन तो बहुत तरह के होते हैं जैसे कि होम लोन, कार लोन, Loans Against Credit Card,FD, Property, Property & Marriage Loan इत्यादि। लेकिन दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि पैसों को किन जगहों पर कैसे खर्च करने वाले हो। लेकिन वही बात करें Personal Loan की तो इसमें आपको Bank को किसी भी प्रकार का कोई भी जवाब नहीं देना पड़ता है।

Personal Loan के पैसों को आप अपने जरूरत के हिसाब से कहीं पर भी खर्च कर सकते हो। Personal Loan आप 20,000 से लेकर 4000000 रुपए तक ले सकते हैं। यहां पर परेशानी की बात यह है कि Personal Loan का Interest Rate साधारण लोन से कहीं ज्यादा होता है।आशा करता हूं अब तो आप समझ गए होंगे कि “Personal Loan kya hai?

तो दोस्तों आज की इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे की “Personal Loan कैसे प्राप्त करें“? दोस्तों इस आर्टिकल में हमने ज्यादा से ज्यादा जानकारियां प्रस्तुत की हैं की Personal Loan कैसे लिया जाए? अगर आपको यह जानना है की Personal Loan हमें कैसे मिलेगा? तो आपको यह आर्टिकल पूरा जरूर पढ़ना चाहिए।

Personal Loan kitna mil sakta hai

पर्सनल लोन (Personal Loan) कैसे प्राप्त करें?

दोस्तों आमतौर पर पर्सनल लोन बैंक से लिया जाता है।   और सभी बैंक के अपने-अपने Terms & Conditions होते हैं या यूं कहें सभी बैंक के अपने-अपने नियम और कानून होते हैं। जिन नियमों के आधार पर पर्सनल लोन (Personal Loan) दिया जाता है। उन्हीं नियमों का जिक्र मैं इस आर्टिकल में करने वाला हूं।

लोन (Loan) लेने का कारण

सबसे पहले यह निर्धारित करें कि आप लोन क्यों लेना चाहते हैं। और यह भी जरूर सुनिश्चित कर लें कि कुल कितने रुपयों की जरूरत है?

हो सकता है आपको किसी की शादी करवाना हो उसके लिए लोन चाहिए। या फिर ऐसा भी हो सकता है कि लोन आप अपने घर बनवाने के लिए ले रहे हैं। लोन लेने का कारण चाहे कुछ भी हो वह आप अपने से तय कर ले। यहां पर हम मान लेते हैं आपको ₹100000 से ₹1000000 तक की लोन चाहिए। ऐसे में आप Personal Loan ले सकते हैं।

Eligibility

सभी Banks के अपने-अपने नियम और कानून हैं। अब आपको यह देखना है कि आप उन Banks के नियम और कानून पर खड़े उतरते हैं या नहीं। मैं यहां पर सभी बैंक्स के Rules And Regulations तो नहीं बता सकता लेकिन कुछ साधारण नियमों का उल्लेख जरूर कर सकता हूं। तो चलिए एक-एक करके देख लेते हैं। दोस्तों यह तय करना कि आप लोन लेने के लिए Eligible है या नहीं इसके लिए आप दो काम कर सकते हैं।

Personal Loan Kya Hai Hindi

सबसे पहले या तो आप बैंक विजिट करें और वहां बैंक के स्टाफ से जानकारी प्राप्त करें। अगर आप बहुत बिजी हैं अगर आपके पास इन सभी चीजों का समय नहीं है तो आप उस बैंक की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करके उनके नियम और कानून पढ़ सकते हैं।

और यह पता लगा सकते हैं कि आप लोन लेने के लिए काबिल है या नहीं। चलिए कुछ साधारण नियमों को देख लेते हैं।

  1. सबसे पहला नियम यह है कि आपकी आयु 23 वर्ष से 55 वर्ष तक होनी चाहिए।
  2. आप भारत के निवासी होने चाहिए।
  3. आपके पास कोई कमाई का साधन होना चाहिए। अर्थात आप को बैंक को यह बताना होगा कि आपकी आमदनी कितनी है। अगर आप कहीं पर नौकरी करते हैं तो आप अपने Payment Slip दिखा सकते हैं।
  4. KYC documents
  5. Employee ID card
  6. Last 2 months salary slip
  7. Last 6 month bank statement
  8. CIBIL score is not less than 750 – अगर आपका CIBIL score 599 या उससे कम हो तो आपको लोन नहीं मिल सकता है।

Personal Loan प्राप्त करने के लिए कम से कम मासिक आमदनी कितनी होनी चाहिए?

Personal Loan प्राप्त करने के लिए मासिक आमदनी कितनी होनी चाहिए इस बात पर निर्भर करता है कि आप किस शहर में निवास करते हैं। वैसे साधारण तो देखा जाए तो आपकी सैलरी कम से कम ₹15000 से लेकर ₹20000 तक होना चाहिए।

State Bank of India की बात करें तो वहां ₹15000 मासिक आमदनी वाले व्यक्तियों को भी Personal Loan ₹300000 तक दे सकता है। लेकिन यही दूसरे बैंकों की बात करें तो उसमें आपको इतने कम पैसे में लोन नहीं मिलता है।

Personal loan kaise le

लोन इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप का निवास स्थान कहां पर है। अगर आप किसी बड़े शहर में रहते हैं तो आपकी आमदनी कम से कम ₹25000 से ₹30000 तक होनी चाहिए नहीं तो आपको लोन नहीं मिलेगा।

लेकिन यही छोटे शहरों की बात किया जाए तो अगर आपकी आमदनी ₹15000 तक भी है तो आपको लोन मिल सकती है।

दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि सभी बैंक्स के नियम और कानून अलग अलग हैं तो यह बिल्कुल भी स्पष्ट रूप से नहीं बताया जा सकता है कि अगर आपकी सैलरी ₹20000 है तो आप को लोन मिल ही जाएगा।

Salaried employees के लिए लोन प्राप्त करने की eligibility क्या होनी चाहिए।

  1. भारत का निवासी होना अनिवार्य है।
  2. आपकी उम्र 23 वर्ष से 55 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  3. आपकी मासिक आमदनी 15000 से ज्यादा होना चाहिए।
  4.  आप का वर्क Experience 3 वर्ष होना चाहिए।

दोस्तों अब हम लोग देख लेते हैं कि कौन सा बैंक आपको कितने INTEREST RATE पर लोन दे रहा है। यहां नीचे हमने आपको कुछ बैंक और उनके INTEREST RATE दर्शाए हैं आप चाहें तो उन्हें पढ़ सकते हैं।

बैंक         –      ब्याज दर

Karur Vysya Bank 13.05% – 15.55%
Bank of India 11.90% – 13.90%
Bank of Maharashtra11.75% – 12.75%
Allahabad Bank 12.85%
Punjab national Bank 11.20% – 14.95%
State Bank of India 11.00% – 15.00%
standard chartered 11.00% – 21.00%
Syndicate Bank 12.15% – 13.40%
Jammu Kashmir Bank 12.30% – 14.30%
Karnataka Bank 12.60%
UCO Bank 9.70% – 12.70%
Canara Bank 10.80% – 14.95%
Central Bank of India 10.20% – 12.45%
Citibank 10.99% – 18.99%
DCB Bank 12.00%
Federal Bank 11.75% – 14.65%
Tata Capital 10.99% – 18.00%
Fullerton India 11.99% – 26.00%
Bajaj finserv 10.99% – 16.00%
Axis Bank 15.50% – 24.00%
Andhra bank 11.40% – 13.05%
Bank of Baroda 11.70% – 16.70%
Kotak Mahindra Bank 10.99% – 20.99%
Laxmi Vilas Bank 11.20%
Nainital Bank 11.30% – 14.75%
Oriental Bank of commerce 10.90% – 12.40%
Punjab Sind Bank 12.50% – 13.75%
RBL 13.00% – 18.00%
HDFC Bank11.25% – 21.25%
HSBC Bank 11.29% – 17.50%
ICICI Bank 10.99% – 18.49%
IDBI Bank 12.39% – 13.39%
Induslnd Bank 10.99% – 16.00%
United Bank 13.35%
Yes Bank Starting at 10.75%

Personal loan Bank List

Personal Loan देने वाले सभी बैंकों की सूची

  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Axis Bank
  • Bank of Bahrain and Kuwait
  • Bank of Baroda – Corporate Banking
  • Bank of Baroda – Retail Banking
  • Bank of India
  • Bank of Maharashtra
  • Canara Bank
  • Central Bank of India
  • City Union Bank
  • Corporation Bank
  • Deutsche Bank
  • Development Credit Bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • Federal Bank
  • ICICI Bank
  • IDBI Bank
  • Indian Bank
  • Indian Overseas Bank
  • IndusInd Bank
  • ING Vysya Bank
  • Jammu and Kashmir Bank
  • Karnataka Bank Ltd
  • Karur Vysya Bank
  • Kotak Bank
  • Laxmi Vilas Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Punjab National Bank – Corporate Banking
  • Punjab National Bank – Retail Banking
  • Punjab & Sind Bank
  • Shamrao Vitthal Co-operative Bank
  • South Indian Bank
  • State Bank of Bikaner & Jaipur
  • State Bank of Hyderabad
  • State Bank of India
  • State Bank of Mysore
  • State Bank of Patiala
  • State Bank of Travancore
  • Syndicate Bank
  • Tamilnad Mercantile Bank Ltd.
  • UCO Bank
  • Union Bank of India
  • United Bank of India
  • Vijaya Bank
  • Yes Bank Ltd

वैसे तो दोस्तों आप ऊपर दिए गए किसी भी बैंक से लोन ले सकते हैं। लेकिन मैं आपको एक सुझाव देना चाहूंगा कि आप सरकारी बैंकों से ही लोन ले। हां यह बात सच है कि प्राइवेट बैंक से लोन लेना बहुत ही आसान है। और लोन बहुत जल्दी भी मिल जाता है। लेकिन उनका Interest rate बहुत ही ज्यादा होता है। तो अगर आप अपने पैसे बचाना चाहते हैं। तो ज्यादा से ज्यादा कोशिश करें कि सरकारी बैंक से ही लोन लिया जाए।

तो दोस्तों आशा करता हूं कि ऊपर दिए गए जानकारियों को पढ़कर आपको लाभ प्राप्त हुआ होगा। और आपको यह बात जरूर समझ में आ गया होगा कि आप को लोन कैसे लेना है? या आपको “Personal Loan कैसे प्राप्त करें?” फिर भी अगर आपके मन में कृषि किसी भी प्रकार का कोई भी संदेह है। तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में प्रश्न कर सकते हैं।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

1 thought on “Personal Loan कैसे प्राप्त करें”

Leave a Comment