आज की इस पोस्ट में हम आपके लिए एक ऐसी trick लेकर आए हैं, जिसका इस्तेमाल अगर आप अपने फोन में करते हैं, तो आप अपने फोन के dialler pad पर अपनी फोटो आसानी से लगा सकते हैं| तो चलिए जानते है “Dialer pad में खुद की Photo कैसे लगाएं?”
इसके अलावा आप चाहे तो फोन के Dialer pad पर किसी भी लड़की की, किसी भी हीरो हीरोइन की या फिर अपनी पसंद की किसी भी photo को Set कर सकते हैं और अपने Dialer pad को Attractive Look बना सकते हैं| इस तरीके की सहायता से आप अपने Dialer pad पर अपनी wife की photo भी लगा सकते हैं क्योंकि आज का जमाना टेक्नोलॉजी का जमाना है।
और आप जानते हैं कि, आज के समय में लगभग अधिकतर लोगों के पास स्मार्टफोन होता है और कई लोग ऐसे होते हैं, जो अपने स्मार्टफोन को खूबसूरत बनाने के लिए उसमें समय-समय पर अलग-अलग प्रकार के अपने पसंद के अनुसार चेंज करते रहते हैं|
Dialer pad में खुद की Photo कैसे लगाएं?
हर स्मार्टफोन के अंदर एक कॉल करने वाला डायलर पैड होता है, परंतु जो Dialer pad पहले से ही स्मार्टफोन में inbuilt आता है, वह देखने में बहुत ही Simple और Boring सा लगता है और कई लोग यह सोचते हैं कि,आखिर वह Dialer pad में खुद की Photo कैसे लगाएं? जिससे अपने Dial Pad को बेहत खूबसूरत बना सके।
परंतु जिसे इसके बारे में पता नहीं होता है वह यह नहीं कर पाता है, परंतु स्मार्टफोन के Dialer pad पर किसी भी फोटो को लगाना संभव है| कई लोग हमेशा अपने smartphone की screen का वॉलपेपर चेंज करते रहते हैं, तो कई लोग हमेशा अपने स्मार्टफोन के Fonts को चेंज करते रहते हैं, वही कई लोग ऐसे होते हैं, जो चाहते हैं कि, वह अपनी फोटो लगाएं परंतु उन्हें यह पता नहीं होता है कि “mobile dialpad me photo kaise lagaye?” तो अगर आप भी इस बात से अनजान हैं तो आइए जानते हैं कि dialler pad Mein Apni Khud ki photo या किसी भी फोटो को कैसे सेट करें|
Dial Pad Par Apna Photo Kaise Lagaye?
आपको बता दें कि अगर आप अपने स्मार्टफोन पर Dialer pad पर अपनी या किसी की भी फोटो लगाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको एक एप्लीकेशन का सहारा लेना पड़ेगा, उस एप्लीकेशन का नाम है My photo phone dialer – Phone Dialer – Contacts.
यह फोन के Dialer pad के background में अपनी फोटो को सेट करने की बहुत ही अच्छी एप्लीकेशन मानी जाती है और यह आपको अपने फोन के डायलर पैड के बैकग्राउंड को चेंज करने का मौका देती है|
इसका इस्तेमाल करके आप फोन के डायलर पेैड के बैकग्राउंड को अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं और वहां पर अपनी पसंद की फोटो को सेट कर सकते हैं| ऐसा करने से आपका डायलर पैड सुंदर बन जाएगा| खास बात यह है कि, यह एक फ्री एप्लीकेशन है और इसे आप गूगल प्ले स्टोर से मुफ्त में अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं|
My photo phone dialer – Phone Dialer – Contacts के Featues
My photo phone dialer – Phone Dialer – Contacts एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने फोन के डायलर पैड के बैकग्राउंड में अपनी खुद की या फिर अपनी मनपसंद कोई भी फोटो लगा सकते हैं, साथ ही आप फोन कॉल में भी अपनी पसंद की फोटो को सेट कर सकते हैं|
इसके अलावा इस एप्लीकेशन की सहायता से आप पुराने डायलर पैड को नए स्टाइल में चेंज कर सकते हैं| इसमें आपको अलग-अलग प्रकार की Themes मिलती है, जिसका इस्तेमाल आप कर सकते हैं और अपने डायलर पैड को शानदार बना सकते हैं|
ये भी पढ़े – Phone के Keyboard में अपना फोटो कैसे लगाएं?
डायलर पैड में खुद की फोटो सेट करने का तरीका
Dialler pad Mein Khud ki photo सेट करने के लिए किसी टेक्निकल चीज की आवश्यकता नहीं है| कोई भी सामान्य व्यक्ति आसानी से अपने फोन के डायलर पैड में अपनी फोटो या अपनी पसंद की फोटो को सेट कर सकता है| इसके लिए बस आपको नीचे दिए गए सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना है|
1: मोबाइल के Dialer pad में अपनी पसंद की फोटो को सेट करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और वहां पर ऊपर की तरफ दिखाई दे रही search वाली बटन पर क्लिक करके आपको यह नाम इंटर करना है| My photo phone dialer – Phone Dialer – Contacts.
इस नाम को सर्च बॉक्स में डालने के बाद आपको सर्च वाली बटन दबानी है| इसके बाद आपके सामने यह एप्लीकेशन आ जाएगी, जिसे आपको Install वाली बटन पर क्लिक करके अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है|
2: जब एप्लीकेशन आपके स्मार्ट फोन में इंस्टॉल हो जाए तब आपको इसे Open करना है| एप्लीकेशन ओपन करने के बाद यह एप्लीकेशन आपसे आपके स्मार्टफोन की कुछ Setting की परमिशन मांगेगी, जो इस प्रकार होगी|
- Read,write call history
- Read contact
- Storage
- Default call phone
- Phone State
आपको एक-एक करके इन सभी परमिशन को Allow कर देना है|
3: सभी परमिशन को Allow करने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन की Back वाली बटन दबानी है|
4: बैक आने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के Dialer pad पर जाना है और ऊपर की तरफ दाहिने साइड में दिखाई दे रहे 3 बिंदुओं पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको Setting वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
5: सेटिंग वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने निम्न विकल्प आ जाएंगे|
- Dialler
- caller
- swipe
- flash
- speed
- setting
- other
6: इसमें से आपको डायलर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| Dialler वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके फोन का Dialer pad खुल जाएगा| इसमें नीचे की तरफ आपको paint brush वाला निशान दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|
7: Paint Brush वाले निशान पर क्लिक करने के बाद आपको दो ऑप्शन दिखाई देंगे| Background और Keypad Effect | इसमें से आपको अपने डायलर पैड के बैकग्राउंड को चेंज करने के लिए बैकग्राउंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
8: बैकग्राउंड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने पहले से ही Default बहुत सारी फोटो आ जाएंगी| आप चाहे तो उन्हें सेट कर सकते हैं,वरना अपनी पसंद की फोटो को सेट करने के लिए आपको Pic Image वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
9: pick image वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में चले जाते हैं| वहां पर आपको जो भी फोटो सेट करनी हो उसे सिलेक्ट करना होता है और उसके बाद आपको Apply वाली बटन दबानी होती है| बस इतना करते ही आपके स्मार्टफोन के डायलर पैड के बैकग्राउंड में आपकी पसंद की फोटो सेट हो जाती है|
ये भी पढ़े- फोन के Call screen पर अपना फोटो कैसे लगाएं?
Conclusion:
Dialer pad में खुद की Photo कैसे लगाएं? हमें उम्मीद है आप इसके बारे में अच्छी तरह से समझ गए होंगे| अगर आपको इसके बारे में कुछ भी समझ नहीं आ रहा है,तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं| हम आपकी समस्या का समाधान करने का प्रयास करेंगे|