Online SBI Account Open कैसे करें – SBI में Zero Balance खाता कैसे खोलें?

नमस्कार दोस्तो स्वागत करता हूँ एक बार फिर से अपने वेबसाइट “टेक्नो राशि” मे, आज दोस्तो बात करने वाले है आप “Online SBI Account Open कैसे करें? – SBI में Zero Balance खाता कैसे खोलें?” पूरी जानकारी विस्तार से जानने वाले है। अतः आपसे अनुरोध है, आप आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें चलिए शुरू करते है।

State Bank of India यानी कि भारतीय स्टेट बैंक आपको घर बैठे ही ऑनलाइन अपना सेविंग अकाउंट ओपन करने का मौका देती है| इसके साथ ही स्टेट बैंक ऑफ इंडिया आपको सेविंग अकाउंट के तौर पर कई सारे बढ़िया विकल्प उपलब्ध करवाती है|

अगर आप घर बैठे ही online State Bank of India मे अपना account open करना चाहते हैं,तो आप दो प्रकार के अकाउंट ओपन कर सकते हैं, जिसमें पहला है insta saving account और दूसरा है digital savings account, इसमें से आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी अकाउंट को घर बैठे ही एसबीआई बैंक में ओपन कर सकते हैं|

एसबीआई बैंक में online account open करने का ऑप्शन आपको बिना बैंक जाए ही paperless account खोलने का मौका देता है,जिसके कारण आपका समय बचता है और आपको बैंक की लाइन में भी नहीं लगना पड़ता है |इसके अलावा आपको बता दें कि, एसबीआई इंस्टा सेविंग बैंक अकाउंट अपने सभी नए ग्राहकों को ATM Cum debit card भी जारी करता है| Online SBI Account Open कैसे करें चलिए जानते है।

Online SBI Account Open कैसे करें?

एसबीआई बैंक में अपना ऑनलाइन खाता खोलने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें|

1: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में घर बैठे ही ऑनलाइन अकाउंट करने की प्रोसेस बहुत ही सिंपल है| इसके लिए सबसे पहले आपको स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा| वेबसाइट पर पहुंचने के बाद आपको personal banking वाले Tab में जाकर saving bank account वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| एसबीआई वेबसाइट लिंक: https://www.onlinesbi.com/.

2: सेविंग बैंक अकाउंट वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ rules and regulations जाएंगे, आप चाहे तो इसे पढ़ सकते हैं या फिर स्क्रीन पर दिखाई दे रहे apply online वाले विकल्प पर क्लिक करें|

3: अप्लाई ऑनलाइन वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो प्रकार के अकाउंट के विकल्प आ जाएंगे| पहला होगा डिजिटल सेविंग अकाउंट और दूसरा होगा इंस्टा सेविंग अकाउंट| इसमें से आप जो भी अकाउंट ओपन करना चाहते हैं,उसके ऊपर क्लिक करें|

4: इसके बाद आपके सामने एक registration form खुल जाएगा, जिसमें आपसे आपकी जानकारी मांगी जाएगी, इसमें दो पेज होंगे| पहले पेज में आपको अपनी personal information भरनी है और उसके बाद दूसरे पेज में आपको अपनी Account information भरनी है| 

इसके बाद एक temporary customer reference number जनरेट हो जाएगा और यह नंबर आपके द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर पर SMS के द्वारा पहुंच जाएगा|

5: इतना करने के बाद आपको अपने द्वारा भरे गए फॉर्म का print out निकाल लेना है और 30 दिन के पहले कभी भी आपको एसबीआई बैंक की नजदीकी शाखा में जाकर अपने Original और आवश्यक document के साथ बैंक में इस फॉर्म को जमा कर देना है| 

इतना करने के बाद आपके द्वारा ऑनलाइन भरे गए फॉर्म और आपके डॉक्यूमेंट की बैंक द्वारा जांच की जाएगी और अगर सब कुछ सही रहता है, तो एसबीआई के बैंक में आपका saving account खुल जाएगा|

एसबीआई में ऑनलाइन अकाउंट खोलने के लिए दस्तावेज – Documents

भारतीय स्टेट बैंक में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करने के लिए आपको निम्न document की आवश्यकता पड़ेगी|

अकाउंट ओपनिंग फॉर्म का प्रिंट 

– अपनी पहचान और अपने Adress Proof के तौर पर आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैन कार्ड, पासपोर्ट साइज की दो कलर फोटो.

एसबीआई (SBI) में Online Zero Balance Account कैसे ओपन करें?

अगर आप घर बैठे एसबीआई बैंक में Zero Balance Account Online खोलना चाहते हैं, तो आप ऐसा कर सकते हैं| हालांकि इसके लिए आप जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए Eligible होने चाहिए और आपके पास जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आवश्यक Document भी होने चाहिए|

आगे बढ़ने से पहले हम आपको बता दें कि, जीरो बैलेंस अकाउंट खोलने के लिए आपके पास Aadhar Card होना चाहिए और आपका आधार कार्ड आपके Mobile Number से Link होना चाहिए, इसीलिए अगर आपका आधार कार्ड आपके मोबाइल नंबर से लिंक नहीं है, तो पहले उसे लिंक करवा ले| आइए जानते हैं कि, Sbi Zero Balance Account online Kaise khole.

1: एसबीआई जीरो बैलेंस अकाउंट ऑनलाइन खोलने के लिए सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाए और ऊपर दिए गए सर्च बॉक्स में SBI yono लिखकर सर्च करें| ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी| यह App स्टेट बैंक का इंडिया का आधिकारिक App है। उसके बाद इंस्टॉल वाली बटन दबाकर इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लें और Successful इंस्टॉल होने के बाद एप्लीकेशन को ओपन करें|

2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद आपको तीन विकल्प दिखाई देंगे, जैसा कि नीचे इमेज में आप देख सकते हैं| इसमें से आपको New to Sbi वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

SBI Online Account opening

 

3: New to sbi ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको दो प्रकार के विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें से पहला Open Saving Account और दूसरा Home Loan होगा| इसमें से आपको Open Saving Account वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

SBI online saving account

 

4: ओपन सेविंग अकाउंट वाले विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको फिर से दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें पहला होगा Digital Saving Account और दूसरा Insta Saving Account होगा| इसमें से आपको insta saving account पर क्लिक करना है, इसके बाद apply new वाले विकल्प पर क्लिक करना है|

 

मोबाइल से बैंक खाता कैसे खोलें

 

5: इतना करने के बाद आपके सामने product information की जानकारी आएगी,जिसमें नीचे की साइड आपको खाली बॉक्स को टिक मार्क कर देना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रहे next वाली बटन पर क्लिक करना है|

6: इसके बाद आपको मोबाइल नंबर वाले बॉक्स में अपना mobile number दर्ज करना है और नीचे की तरफ में आपको referral code इंटर करना है| अगर आपके पास रेफरल कोड नहीं है,तो आप उसे खाली छोड़ सकते हैं और फिर नीचे की तरफ से दिखाई दे रही submit वाली बटन पर क्लिक करना है|

 

SBI mein zero balance account online kaise khole

 

7: इतना करने के बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP जाएगा, जिसे आपको ओटोपी वाले बॉक्स में इंटर करना है और submit वाली बटन पर क्लिक करना है|

8: सबमिट वाली बटन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको अपनी एप्लीकेशन का password सेट करना है और फिर security question का Answer देकर आपको next वाली बटन पर क्लिक करना है|

 

SBI खाता खोलने का फॉर्म PDF

 

9: इसके बाद आपको अपनी स्क्रीन पर FATCA/CRS declaration दिखाई देगा और स्क्रीन में ही दिए गए खाली बॉक्स को आपको टिक कर देना है, फिर आपको next वाली बटन दबानी है|

 

How to open bank account online SBI

 

10: इतना करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको enter Aadhaar number वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| अपना आधार नंबर डालने के बाद आपको submit वाली बटन पर Click करना है| इतना करने पर आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा| ओटीपी इंटर करने के बाद आपको फिर से next वाली बटन पर क्लिक करना है| इतना करने पर एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही आपके आधार नंबर से आपकी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर लेगी|

11: इसके बाद आपको अपनी कुछ पर्सनल इंफॉर्मेशन भरनी होगी,जो इस प्रकार होगी|

city/place of birth: इसमें आप किस शहर में पैदा हुए थे, उसका नाम डालें|

Country: जिस देश में पैदा हुए थे, उस देश का नाम डालें|

Citizenship: आप किस देश के नागरिक हैं,उसका नाम डालें|

Nationality: आपके पास किस देश की नागरिकता है,उस देश का नाम डालें|

इतना सब करने के बाद आपको next वाली बटन पर Click करना है| Next वाली बटन पर क्लिक करते ही एप्लीकेशन आपके आधार कार्ड से आपके Adress को ले लेगी और उसके बाद आपको अपना जिला, उसके बाद अपना शहर चुनना है और फिर से आपको next वाली बटन पर क्लिक करना है|

12: इसके बाद आपको अपना PAN card number Enter करना है और next वाली बटन क्लिक करनी है| इतना करने के बाद एप्लीकेशन आपके आधार कार्ड से आपकी फोटो निकाल लेगी| इसके बाद आपको फिर से next वाली बटन पर क्लिक करना है|

13: इसके बाद additional details में आपको अपने कुछ जानकारी भरनी है,जो इस प्रकार होगी|

Educational qualification: इसमें आपको अपनी पढ़ाई डालनी है|

Marital status: इसमें आपको अपनी मैरिज के बारे में बताना है| अगर आप मैरिड हैं, तो आपको Married पर क्लिक करना है और अगर आपकी शादी नहीं हुई हैं तो आपको Unmarried पर Click करना है|

Father name:अपने पिताजी का नाम डालें|

Mother name: अपनी माता जी का नाम डालें|

Annual income: अपनी वार्षिक कमाई के बारे में बताएं|

Occupation: आप कौन सा काम करते हैं, उसके बारे में बताएं|

14: इसके बाद आपको enter nominee details पर क्लिक करना है| नॉमिनी की जानकारी भरने के बाद आपको next वाली बटन पर क्लिक करना है| इसके बाद आपको फिर से next वाली बटन पर क्लिक करना है|

15: इतना करने के बाद आपको अपनी branch को सिलेक्ट करना है| इसके लिए आपको By loaclity वाले विकल्प पर क्लिक करना है| ब्रांच चयन करने के बाद next बटन पर क्लिक करें|

16: इतना करने के बाद term and condition को Accept करें और फिर next बटन पर क्लिक करें| इसके बाद आपके फोन नंबर पर एक OTP जाएगा| ओटीपी इंटर करके फिर से next बटन पर क्लिक करें|

17: इसके बाद debit card details का पेज खुल जाएगा| इसमें आपको वह नाम दर्ज करना है, जो आप डेबिट कार्ड के ऊपर चाहते हैं| नाम दर्ज करने के बाद next बटन पर क्लिक करें|

इस प्रकार आपका एसबीआई बैंक में घर बैठे ही zero balance account खुल जाएगा और आपको अकाउंट नंबर भी मिल जाएगा, साथ ही CIF number और branch code भी मिलेगा| इसके बाद आपको बैंक की तरफ से एक s.m.s. भी आएगा, जिसमें आपको एक temporary user ID दी जाएगी|

आप इस user-id का इस्तेमाल internet banking के रजिस्ट्रेशन के लिए कर सकते हैं| Online SBI Account Open होने के बाद आपको 1 साल के अंदर ही अपने अकाउंट की KYC करवा लेनी चाहिए, वरना आपका अकाउंट बंद कर दिया जाएगा|

Conclusion

इस प्रकार आपने इस आर्टिकल में जाना कि “Online SBI Account Open कैसे करें?” और कैसे आप घर बैठे ही एसबीआई बैंक में अपना जीरो बैलेंस सेविंग अकाउंट ऑनलाइन ओपन कर सकते हैं| अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से हम से पूछ सकते हैं| हम आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment