दोस्तो आज इस आर्टिकल में जानेंगे कि”फोटो से नाम नंबर एड्रेस कैसे पता करें?” Photo Ki Details Kaise Nikale? जैसा कि आप जानते हैं कि, आज के समय में लगभग हर किसी का सोशल मीडिया पर अकाउंट होता है और सोशल मीडिया के तौर पर हमारे पास इतने ज्यादा विकल्प हो गए हैं कि, हम बता नहीं सकते| लोग सोशल मीडिया के तौर पर फेसबुक, इंस्टाग्राम, टि्वटर और व्हाट्सएप जैसी एप्लीकेशन का इस्तेमाल करते हैं|
सोशल मीडिया पर अक्सर video and photo का आदान-प्रदान होता रहता है| आपके पास भी कभी-कभी कुछ ऐसी फोटो आ जाती है, जो देखने में आपको बहुत ही अच्छी लगती है या फिर रहस्यमय लगती है और आपके मन में कभी ना कभी यह बात भी अवश्य आती है कि, आखिर जो फोटो आपको अच्छी लग रही है या फिर जो फोटो आपको रहस्यमय लग रही है, वह photo ki details kaise nikale या फिर उस फोटो का रहस्य क्या है?
हम आपको बता दें कि, अगर आप किसी भी फोटो से उसका नाम, नंबर और एड्रेस जानना चाहते हैं, तो आप ऐसा बिल्कुल कर सकते हैं, क्योंकि Technology के कारण अब काफी चीजें संभव हो गई हैं| इस पोस्ट में हम आपको Kisi Photo se uska naam number aur address pata karne ka tarika बताने वाले हैं| आइए जानते हैं कि Kisi Photo se uska naam, number aur address Kaise nikale.
फोटो से नाम नंबर एड्रेस कैसे पता करें?
किसी भी फोटो के बारे में जानकारी प्राप्त करने का तरीका हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं| इन स्टेप्स को फॉलो करके आप किसी भी फोटो से उसका नंबर,एड्रेस और नाम पता कर सकते हैं|
1: किसी भी फोटो से नाम, नंबर और एड्रेस पता करने के लिए सबसे पहले स्मार्टफोन में जाएं और स्मार्ट फोन में Google Chrome browser को ओपन करें|
2: क्रोम ब्राउजर ओपन होने के बाद आपको search box में क्लिक करके google.com लिखना है और उसके बाद search करना है|
3: google.com खुल जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ 3 डोट वाले विकल्प पर क्लिक करना है और उसके बाद नीचे आपको desktop site ऑप्शन दिखाई देगा| आपको उसके सामने टिक मार्क करके गूगल क्रोम को Desktop Mode में कर लेना है|
4: डेस्कटॉप मॉड में हो जाने के बाद आपको ऊपर की तरफ image वाला ऑप्शन दिखाई देगा,आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|
5: image option पर क्लिक करने के बाद आपके फोन की स्क्रीन पर एक camera वाला आईकॉन आपको दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|
6: कैमरे वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे, जिसमें
पहला Paste Image Url होगा और दूसरा Upload an image होगा| अगर आपके पास किसी फोटो का यूआरएल है तो आप इमेज यूआरएल को नीचे दिए बॉक्स में paste कर सकते हैं, वहीं अगर आपके पास कोई फोटो व्हाट्सएप, फेसबुक से आई है और आप उसकी जानकारी लेना चाहते हैं, तो आपको upload an image वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है|
6: Upload an image वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको choose file वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है| इतना करते ही आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में चले जाएंगे| वहां जाकर आपको वह फोटो select करनी है, जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं|
7: फोटो सेलेक्ट करते ही 3 से 4 सेकंड आपकी फोटो को गूगल के server पर अपलोड होने में लगता है और uploading process पूरी होने के बाद ही आपके सामने उस फोटो से संबंधित सभी जानकारी आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर आपको दिखाई देने लगती है|
इस प्रकार इस प्रोसेस को करके आप किसी भी फोटो की जानकारी घर बैठे ही इंटरनेट की सहायता से प्राप्त कर सकते हैं और उसके बारे में कई बातों को जान सकते हैं|
एप्लीकेशन से किसी भी फोटो की जानकारी कैसे निकाले?
किसी भी फोटो की जानकारी निकालने के लिए आप गूगल क्रोम या फिर किसी भी ब्राउजर के अलावा Android application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
और एंड्रॉयड एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी photo ki information प्राप्त कर सकते हैं| नीचे हम आपको एंड्रॉयड एप्लीकेशन की help से “फोटो से नाम नंबर एड्रेस कैसे पता करें?“, इसकी प्रोसेस स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं|
1: एंड्राइड एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी फोटो की इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिखाई दे रहे search box में आपको Search By Image लिखना है, उसके बाद सर्च वाली बटन दबानी है|
ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी| उसके बाद install वाली बटन दबाकर आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है और फिर इसे ओपन करना है| आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|
2: एप्लीकेशन ओपन हो जाने के बाद आपको एप्लीकेशन में नीचे की तरफ लाल रंग का Plus वाला icon दिखाई देगा, आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|
3: लाल रंग के प्लस वाले आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने दो विकल्प आ जाएंगे| इसमें पहले विकल्प का इस्तेमाल करके आप अपने कैमरे का इस्तेमाल करके फोटो को खींचकर उसकी इनफार्मेशन प्राप्त कर सकते हैं
और दूसरे विकल्प में आपको अपने स्मार्टफोन की गैलरी में मौजूद उस फोटो को Select करना होता है, जिसकी जानकारी आप प्राप्त करना चाहते हैं|
4: अपने स्मार्टफोन की गैलरी में मौजूद फोटो की इनफार्मेशन प्राप्त करने के लिए आप image gallery ऑप्शन पर क्लिक करें| ऐसा करने पर आप सीधा अपने स्मार्टफोन की गैलरी में चले जाएंगे| गैलरी में पहुंचने के बाद आपको उस फोटो को Select करना है, जिसकी information आप प्राप्त करना चाहते हैं|
5: फोटो सिलेक्ट करने के बाद आपको स्मार्टफोन में नीचे की तरफ लेफ्ट साइड में Blue Search वाला आईकॉन दिखाई देगा| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है| ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपकी इमेज की scanning और searching चालू कर देगी|
6: यह सर्चिंग टोटल 5 से 6 सेकंड चलेगी और सर्चिंग पूरी होने के बाद आपकी स्क्रीन पर आपने जो फोटो अपलोड की है, उससे संबंधित सभी जानकारी आपको दिखाई देने लगेंगी, साथ ही आपने जो फोटो अपलोड की है, उससे मिलती-जुलती फोटो की जानकारी भी आपको आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन पर दिखाई देने लगेगी|
इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार की फोटो से संबंधित सभी इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं, फिर चाहे वह किसी लड़की की फोटो हो या फिर किसी अभिनेता या फिर अभिनेत्री या फिर किसी भी व्यक्ति की फोटो क्यों ना हो।
जैसे ही स्कैनिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, वैसे ही आपके सामने आपने जो फोटो अपलोड की होती है, उसके बारे में सभी जानकारी आपको अपनी स्क्रीन पर दिखाई देने लगती है|
Conclusion:
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया कि,”फोटो से नाम नंबर एड्रेस कैसे पता करें?” Photo Ki Details Kaise Nikale? अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स में अपना सवाल पूछ सकते हैं|हम जल्दी ही आपके सवाल का जवाब देने की कोशिश करेंगे|