Windows 11 Download कैसे करे?

अगर आप कंप्यूटर का इस्तेमाल करते हैं तो काफी ज्यादा संभावना है कि कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का ऑपरेटिंग सिस्टम चल रहा होगा, हम यहां पर आपको बता दें कि अधिकांश कंप्यूटर में माइक्रोसॉफ्ट का विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम ही इंस्टॉल होता है और उसकी वजह से ही हम काफी ज्यादा आसानी से कंप्यूटर का इस्तेमाल कर पा रहे हैं जहां पर माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे लेटेस्ट विंडो का ऑपरेटिंग सिस्टम लॉन्च किया है जिसे की WINDOW 11 के नाम से लांच किया है और हम इस पोस्ट में आपको बताने जा रहे हैं कि “Windows 11 Download कैसे करे?”

 

इसलिए अगर आपके कंप्यूटर में कोई पुराना माइक्रोसॉफ्ट का विंडो इंस्टॉल है और आप बिल्कुल नए विंडोज 11 को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो हमारी यह पोस्ट आपके लिए काफी ज्यादा उपयोगी है जहां पर हम विंडोज 11 से संबंधित सारी जानकारी देंगे और यह भी बताएंगे कि यो विंडो दूसरे विंडो से किस प्रकार से अलग है और इसमें आपको कौन से नए फीचर्स देखने को मिलते हैं |

 

हम नीचे इस पोस्ट में Windows 11 Features के बारे में भी आपको पूरी जानकारी देंगे जहां पर हम आपके साथ में विंडोज 11 में जितने भी नए फीचर्स को शामिल किया गया है उन सभी के बारे में बिल्कुल विस्तार से एक-एक करके जानकारियों को आपके साथ में साझा करेंगे इसके अलावा हम यह भी बताएंगे कि विंडोज 11 कैसे दूसरे विंडो से पूरी तरीके से अलग है और क्यों आपको इसे अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल करना चाहिए |

 

यहां पर भी जानेंगे कि अगर आप अपने कंप्यूटर में विंडोज 11को इंस्टॉल करने की सोच रहे हैं तो आपके कंप्यूटर में क्या सिस्टम रिक्वायरमेंट होनी चाहिए, हम भी बताएंगे कि विंडोज 11 कंप्यूटर में चलाने के लिए आपके कंप्यूटर में कितनी RAM की जरूरत होगी और इसके अलावा कौन सा प्रोसेसर होना चाहिए और भी सभी महत्वपूर्ण जानकारियों को देंगे जिससे कि अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में विंडोज 11 को इंस्टॉल करने की सोच रहे हैं तो आपको पहले पूरी जानकारी होनी चाहिए कि मेरे कंप्यूटर में विंडोज 11 सही तरीके से काम करेगा | Windows 11 Download Kaise Karen?

 

लेकिन यहां पर हम आपको इससे पहले कि “Windows 11 Download कैसे करे?” इस विषय के ऊपर कोई भी जानकारी को देना शुरू करें हम आपको यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको कंप्यूटर या फिर टेक्नोलॉजी से संबंधित और भी किसी जानकारी की जरूरत है तो आप हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध है दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं जहां पर हमने काफी ज्यादा विस्तार से बाकी महत्वपूर्ण विषय के ऊपर बताया है |

Windows 11 Kya Hai?

हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो का सबसे नया वर्जन लॉन्च कर दिया है जिसे की Windows 11 के नाम से जाना जाता है और हम इस पोस्ट में आपको इसके बारे में पूरी जानकारी देंगे, माइक्रोसॉफ्ट ने windows 11 लांच करने की घोषणा 24 जून 2021 को की थी तब से लेकर लोगों में काफी ज्यादा इस नए windows के वर्जन का इस्तेमाल करने उत्सुकता है |

 

 

यहां पर हम आपको बताना चाहेंगे कि 2015 में माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे लोकप्रिय ऑपरेटिंग सिस्टम विंडो 10 को लांच किया था जो कि काफी ज्यादा लोकप्रिय हुआ था और काफी ज्यादा लोगों ने अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल भी किया था उसे क्योंकि जब 2015 में माइक्रोसॉफ्ट windows 10 को लॉन्च किया तो उसमें कुछ ऐसे फीचर्स थे जो कि बाकी किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में उस वक्त नहीं दिए गए थे |

 

विंडोज 11 कैसे डाउनलोड करें

 

इसके अलावा सबसे महत्वपूर्ण बात यह थी कि विंडो 10 इंटरफेस काफी ज्यादा रखा गया था जिससे कोई भी जिसे कंप्यूटर के बारे में कोई जानकारी नहीं है वह भी विंडोज 10 को काफी जगह आसानी से इस्तेमाल कर सकता था उसी के बाद में जब windows 10 काफी ज्यादा लोकप्रिय हो गया तो माइक्रोसॉफ्ट windows 10 का नया वर्जन निकाला जिससे कि हम windows 11 के नाम से जानते हैं |

 

अगर हम विंडोज 11 को किस लैंग्वेज में बनाया गया है और उसके बारे में अगर आपको जानकारी दे तो विंडोज 11 को पूरी तरीके से C, C++, C#, Assembly language इन सभी भाषाओं में बनाया गया है इसी के साथ में माइक्रोसॉफ्ट का अब तक का सबसे ज्यादा एडवांस और ज्यादा फीचर्स वाला यह ऑपरेटिंग सिस्टम है |

 

इसे आप बिल्कुल मुफ्त में अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल कर सकते हैं अगर आप पहले से ही विंडोज 10 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आप बिल्कुल मुफ्त में विंडोज 11 में अपग्रेड कर सकते हैं और उसके लिए आपको कोई भी पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है सिर्फ आपको विंडोज 11 को डाउनलोड करना होगा |

Best Windows 11 Features 

हमने इस पोस्ट में अभी तक आपको “Windows 11 Kya Hai?” के बारे में पूरी जानकारी प्रदान कर दी है और यह भी बताया है कि इसे किस्सा लैंग्वेज में बनाया गया है इसके अलावा हम यहां पर विंडोज 11 के कुछ सबसे बेहतरीन फीचर्स के बारे में बताने वाले है यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि हम विंडोज 11 के सभी फीचर्स के बारे में नहीं बात करेंगे लेकिन कुछ ज्यादा लोकप्रिय हैं और उनके बारे में जानना आपके लिए ज्यादा जरूरी है उसी के बारे में हम बात करेंगे |

 

क्योंकि अगर हम विंडोज 11 के सभी छोटे-छोटे फीचर्स के बारे में अगर बताए तो हमारी यह पोस्ट काफी लंबी हो जाएगी और इतनी ज्यादा लंबी पोस्ट आपके लिए कोई ज्यादा फायदेमंद नहीं होगी इसलिए हम उन फीचर्स के बारे में आपको बताएंगे जिनका इस्तेमाल आप काफी ज्यादा करने वाले हैं और आपके लिए उनके बारे में जानना काफी ज्यादा जरूरी है |

 

TABLE MODE : हम यहां पर आपको बताना चाहेंगे कि कंप्यूटर से ज्यादा टेबलेट से काफी ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं और ज्यादा लोग टेबलेट को ही खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि हम कहीं पर भी ले जा सकते हैं और इनका इस्तेमाल करना भी काफी ज्यादा आसान होता है इसी बात का माइक्रोसॉफ्ट ने भी काफी ध्यान रखा है और अपने नए विंडो 11 में TABLE MODE फीचर को ऐड किया है |

 

यहां पर हम बता दें कि जो टेबलेट मोड आपको विंडोज 11 में देखने को मिलता है उससे एक प्रकार से आप अपने पूरे कंप्यूटर को टेबलेट के रूप में बदल सकते हैं जहां पर आप कंप्यूटर को पूरी तरीके से टेबलेट की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं और आपको इस्तेमाल करने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा कि आप कंप्यूटर का उपयोग कर रहे हैं आपको ऐसा लगेगा कि आप चला रहे हैं |

 

5G SUPPORT : 5G टेक्नोलॉजी अब हमसे काफी ज्यादा दूर नहीं है खास करके अगर भारत की बात करें तो भारत में भी 5G टेक्नोलॉजी पर काफी तेजी से काम किया जा रहा है और आगे आने वाले 2 सालों के अंदर हमारे पास में 5G कनेक्शन होगा ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने नए विंडो इलेक्शन में 5G का सपोर्ट कर दिया है जिससे कि आपको भी अपने कंप्यूटर में 5G का इस्तेमाल कर पाएंगे |

 

यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि अगर आपके कंप्यूटर का हार्डवेयर 5G को सपोर्ट नहीं करता है तो आप अपने विंडोज 11 में साहिब जी उपयोग नहीं कर पाएंगे लेकिन विंडोज 11 में आपको 5G का फीचर्स देखने को मिलता है जिससे कि अगर अभी कंप्यूटर का हार्डवेयर 5G सपोर्ट कर रहा है तो आप काफी ज्यादा आसानी से अपने कंप्यूटर में 5G का उपयोग कर पाएंगे |

 

भारत के अलावा अगर किसी भी विकसित देश की बात करें तो वहां पर 5G पर काफी जरा तेजी से काम किया जा रहा है और कहीं जगह पर 5G सुविधाएं शुरू भी हो गई है ऐसे में माइक्रोसॉफ्ट में काफी ज्यादा ध्यान रखा है और अपने लेटेस्ट विंडोज 11 में 5G से संबंधित काफी सारे फीचर्स दिए हैं |

 

MICROSOFT EDGE : अगर आपको विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल करते हैं तो आपको अच्छी तरीके से पता होगा कि माइक्रोसॉफ्ट का खुद का एक इंटरनेट ब्राउज़र है जो कि पहले इंटरनेट एक्सप्लोरर के नाम से जाना जाता था उसके बाद में माइक्रोसॉफ्ट में अपना नया MICROSOFT EDGE ब्राउज़र को लांच किया जहां पर विंडोज 11 में पहले से ही MICROSOFT EDGE ब्राउज़र इनस्टॉल मिलता है |

 

इसलिए अगर आप कोई भी दूसरा ब्राउज़र अपने कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं करना चाहते हैं तो माइक्रोसॉफ्ट एज एक अच्छा विकल्प हो सकता है जहां पर इसे काफी ज्यादा इंप्रूव किया गया है और सिक्योरिटी पर भी काफी अच्छा काम किया है इसलिए आप इस ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते हैं |

 

SKYPE : विंडोज 11 में आपको वीडियो कॉलिंग करने के लिए SKYPE APPLICATION पहले से ही इंस्टॉल मिलती है जो कि माइक्रोसॉफ्ट की अपनी खुद की एप्लीकेशन है और आप बिना किसी समस्या के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं इसमें आपको सबसे पहले अकाउंट बनाने की जरूरत होगी और अगर आपके पास में माइक्रोसॉफ्ट की ईमेल आईडी है तो उससे अकाउंट बनाने में कोई समस्या नहीं होगी |

 

अकाउंट को बनाने के बाद में SKYPE APP के माध्यम से किसी भी दूसरे SKYPE APP के साथ में वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं और हम आपको भी बता दे कि इसका इस्तेमाल आप बिल्कुल मुफ्त में कर सकते हैं |

 

WIDGETS : अगर आपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल किया है तो आपको अच्छे से किसे पता होगा कि उसमें आप WIDGETS को ऐड कर सकते हैं जो कि काफी ज्यादा उपयोगी होती है और काफी ज्यादा लोग इस फीचर का इस्तेमाल करना पसंद करते हैं लेकिन विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में WIDGETS का कोई भी ऑप्शन नहीं दिया गया था जिसकी वजह से काफी ज्यादा लोग बहुत ही महत्वपूर्ण फीचर का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे थे |

 

विंडोज 11 क्या है?

 

लेकिन माइक्रोसॉफ्ट ने अपने सबसे लेटेस्ट विंडोज 11 के साथ ही WIDGETS FEATURES को ऐड करने का फैसला किया और अगर आपकी कंप्यूटर में विंडोज 11 इंस्टॉल किया हुआ है तो आप बिना किसी समस्या के काफी ज्यादा आसानी से WIDGETS को अपने कंप्यूटर में ऐड कर सकते हैं |

 

जो कि आप पहले कभी भी किसी भी माइक्रोसॉफ्ट के ऑपरेटिंग सिस्टम में नहीं कर सकते थे और अगर आप ऐसा करना चाहते थे तो उसके लिए अलग से किसी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की जरूरत होती थी और वह भी कई बार सही तरीके से काम नहीं करती थी लेकिन इस बार माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडो ऑपरेटिंग सिस्टम में ही इस पिक्चर को ऐड कर दिया है |

 

MAC-LIKE INTERFACE : विंडोज 11 को माइक्रोसॉफ्ट पूरा ध्यान दिया है कि इसे भी एक प्रकार से MAC के जैसा इंटरफ़ेस दिया जाए क्योंकि ज्यादा लोग MAC ऑपरेटिंग सिस्टम का इंटरव्यू लिया गया है उसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं इसलिए माइक्रोसॉफ्ट ने भी अपने सबसे लेटेस्ट विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम में इंटरफेस को काफी हद तक MAC के जैसा बनाने की कोशिश की है |

 

अब आप अपने विंडोज 11 में STAR MENU को डेक्सटॉप के सेंटर में रख सकते हैं इसके अलावा और भी काफी ऐसे चेंज किए गए हैं जो कि एक प्रकार से MAC की तरह दिखने में लगते हैं और माइक्रोसॉफ्ट ने अपने नए विंडोज 11 में इंटरफ़ेस पर काफी ज्यादा काम किया है और अब इसका इंटरफ़ेस काफी ज्यादा अच्छा और साफ दिखता है |

 

EBOX TECH FOR BETTER GAMING : अगर आपको काफी ज्यादा अपने कंप्यूटर में गेम खेलते हैं तो अपने आप से देखा होगा कि पुरानी विंडो में आपको काफी समस्या होती थी खासकर के XBOX के साथ में कई बार कुछ समस्या होती थी जिसके कारण गेम सही तरीके से हम नहीं खेल पाते थे उसके अलावा इसमें ऐसे बहुत से FEATURES की हमें जरूरत है जो कि पहले नहीं मिल पाते थे |

 

लेकिन WINDOWS 11 में काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं और पूरी तरीके से गेम पर भी ध्यान दिया गया है इसीलिए माइक्रोसॉफ्ट ने XBOX को पूरी तरीके से बनाया है और इसमें उन सभी FEATURES को ऐड किया है जिनकी जरूरत गेम खेलते समय पड़ सकती है |

 

STAR BUTTON : माइक्रोसॉफ्ट ने अपने विंडोज के LOGO में भी काफी ज्यादा बदलाव किए गए हैं और विंडोज 11 में आपको पूरी तरीके से नया LOGO देखने को मिलेगा इसके अलावा स्टार्ट बटन में भी आपको काफी ज्यादा नया INTERFACE देखने को मिलेगा जहां पर इसे पूरी तरीके से शुरू से बनाया गया है अब आप स्टार्ट बटन में और भी ज्यादा एप्लीकेशंस को ऐड कर सकते हैं |

 

इसके अलावा विंडोज बटन कि काफी सारी सेटिंग को भी चेंज कर सकते हैं जहां पर आप चाहे तो स्टार्ट बटन को डेक्सटॉप के सेंटर पर भी रख सकते हैं इसके अलावा भी इतने काफी सारे फीचर दिए गए हैं |

Windows 11 System Requirement ?

यहां पर हमने अभी तक का बताया है कि “WINDOWS 11 KYA HAI?” और यह भी कि WINDOWS 11 FEATURES के बारे में भी पूरी जानकारी दी है जहां पर हमने उन सभी फीचर्स के बारे में बताया है जिनकी जरूरत आपको सबसे ज्यादा पड़ती है लेकिन अभी हम यहां पर आपको बता रहे हैं कि अगर आपको अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 को इंस्टॉल करना चाहते हैं तो आपके कंप्यूटर में क्या सिस्टम रिक्वायरमेंट होनी चाहिए |

 

क्योंकि अक्सर हमने देखा है कि बहुत से लोगों के कंप्यूटर में पर्याप्त RAM नहीं होती है जिसके कारण अगर आप Windows 11 download अपने कंप्यूटर में करते हैं तो वह सही तरीके से काम नहीं करता है इसलिए अगर आप विंडोज 11 को इंस्टॉल कर रहे हैं तो आपको सिस्टम रिक्वायरमेंट के बारे में पूरी जानकारी होनी चाहिए और हम यहां पर नीचे आपको उसी के बारे में विस्तार से बताएंगे |

 

Processor: 1 gigahertz (GHz) or faster with 2 or more cores on a compatible 64-bit processor or System on a Chip (SoC)

RAM: 4 gigabyte (GB)

Storage:64 GB or larger storage device

System firmware:UEFI, Secure Boot capable

TPM:Trusted Platform Module (TPM) version 2.0

Graphics card:Compatible with DirectX 12 or later with WDDM 2.0 driver

Display:High definition (720p) display that is greater than 9” diagonally, 8 bits per color channel

Windows 11 Download कैसे करें ?

हमने अभी तक आपको विंडोज 11 के बारे में संपूर्ण जानकारी प्रदान करती है लेकिन अभी हम यहां पर आपके साथ में बताने वाले हैं कि किस प्रकार से आप तो Windows 11 Download, कर सकते हैं क्योंकि इसके बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि कैसे अपने कंप्यूटर में लेटेस्ट विंडोज 11 को इंस्टॉल किया जाता है |

 

1. इसके लिए सबसे पहले आपको अपने कंप्यूटर के CONTROL PANEL को ओपन करने की जरूरत होगी और कहां पर आपके सामने काफी सारे ऑप्शन देखने को मिल जाएंगे उसमें से आपको एक UPDATE SECURITY का ऑप्शन देखने को मिलेगा |

 

Windows 11 features jaane

 

2. आपको सबसे पहले UPDATE SECURITY की ऑप्शन पर क्लिक करके ओपन कर देना है और वहां पर आपके सामने WINDOWS UPDATE का ऑप्शन देखने को मिलेगा और वहां पर अगर आपके कंप्यूटर विंडो 11 को सपोर्ट करता है तो वहां पर आपको UPDATE TO WINDOWS 11 लिखा हुआ मिल जाएगा |

फिर आपको सिर्फ WINDOWS 11 UPDATE की ऑप्शन पर क्लिक कर देना है और इस प्रकार से आपको अपने कंप्यूटर में विंडोज 11 को इंस्टॉल कर पाएंगे |

 

निष्कर्ष

 

हमने इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताया है कि “Windows 11 Download कैसे करें” इसके अलावा भी हमने आपको काफी ज्यादा जानकारी प्रदान की है जिससे कि अगर आपने हमारी यह पोस्ट ध्यान से पूरी पढ़ी है तो आपको Windows 11 download के बारे में पूरी जानकारी मिल पाएगी |

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment