LIC Policy Status Check Kaise Kare Online

मित्रो नमस्ते !! आशा करते है आप सभी ठीक होंगे! मित्रो आज इस पोस्ट में LIC Policy Status Check करने के बारे में बताने वाला हूँ. आज के दौर में हर कोई LIC यानी भारतीय जीवन बीमा निगम का नाम सुना और LIC Plan लिया होगा। अगर आप LIC Policy लिए है तो कैसे आप बिना रजिस्ट्रेशन के इसका LIC Policy Status जांच सकते है, यही आगे जानेगे।

LIC Policy Status Check कैसे करें?

मित्रो LIC Policy हर वर्ग के लोगो के लिए एक ऐसा प्लान है जहाँ आप कम पूजी लगाकर अधिक मुनाफा पा सकते है। साथ ही साथ एलआईसी पालिसी आपको मुनाफा के अलावा आय टैक्स ( IncomeTax) में भी छूट मिलता है। यही कारण है कि देश के लाखों लोग भारतीय जीवन बीमा निगम से जुड़े हुए है। अगर आपने LIC का कोई भी प्लान लिया है तो आप उसकी क़िस्त डिटेल्स status बिना रजिस्ट्रेशन नंबर के, मोबाइल से SMS के जरिये तथा अन्य ऑनलाइन तरीके से Check कर सकते है। चलिए सीखते है How to check LIC Policy Status Online.

LIC Policy Status Check करना क्यों है जरूरी?

मित्रो LIC Policy का Premium का भुगतान मंथली, त्रैमासिक व वार्षिक किया जाता है ,ऐसे स्थिति में अगर Premium का भुगतान करना भूल जाता है तो Status Check करके सही जानकारी मिल जाता है व प्रीमियम का सही समय पर भुगतान कर सकते है।

साथ ही साथ अगर आपके policy में कोई बदलाव या दस्तावेज missing रहता है तो status के जरिये जानकारी मिल जाती है जिससे Policy Laps होने की समस्या नही आती है।

LIC एजेंट कैसे बने और खूब पैसा कैसे कमाए?

नए यूजर लोग LIC Policy Status Check कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की आधिकारिक वेबसाइट को Open होगा।
  • इसके बाद आपको बाये साइड कोने पर तीन लाइन पर क्लिक करके customer service पर click करना होगा। उसके बाद policy status वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
LIC Policy Status Premium Check
LIC Policy Status Check

 

  • इसके बाद New User के लिए LIC Policy Status Check करने के लिए Guidelines मिलेगा जिसे आप पढ़ समझ सकते है।
  • इसके बाद Click on OK सेक्शन मिलेगा जिसमे आपको Sign up का विकल्प मिलेगा उस पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जिसमें आपको lic policy number, किस्तो की संख्या, जन्मतिथि, मोबाइल नंबर, प्रीमियम धनराशि,जेंडर, आदि जानकरी दर्ज करनी है।

 

LIC Policy Status New Users!!
Lic policy status check new user
  • लास्ट में आपको email व मोबाइल नंबर पर otp आएगा जिसे दर्ज करके verified कर कर लेना है , इस प्रकार आपका खाता खुल जायेगा।
  • इस प्रकार अपना यूजर id या मोबाइल नंबर और पासवर्ड या otp डालकर अपना LIC Policy Status चेक कर सकते है।

LIC Customer Care से Phone Call पर Policy Status चेक Kaise Kare?

मित्रो LIC अपने ग्राहकों के लिए हर संभव संपर्क सूत्र स्थापित किये है आप email , messaging के अलावा Call center service के माध्यम से भी अपने policy status , premium ,क़िस्त व अन्य बदलवा की जानकारी ले सकते है। दोस्तो LIC Customer Care सेवा आपको 24X7 रहता है ग्राहक BSNL या MTNL नंबर से 1251 डायल करके जानकरी ले सकता है।

All Bank Account Balance Check Kaise Kare

मित्रो अगर आपके पास BSNL या MTNL नंबर नही है तो आप अन्य नंबर से भी कॉल करके स्टेटस जानकरी कर सकते है उसके लिए सिर्फ आपको 1251 के पहले आपको अपना City Code डायल करना होगा जिससे आप अपने क्षेत्र का जानकरी ले सकते है।

बिना रजिस्ट्रेशन के LIC Policy Status चेक कैसे करें?

  • LIC Policy Status आप बिना रजिस्ट्रेशन के SMS के जरिये जानकरी ले सकते है। इसके लिए आपको अपने LIC में पंजीकृत मोबाइल नंबर से ASKLIC STAT लिखकर 56767877 पर SMS करना होगा।
  • अक्सर ग्राहक अपनी प्रीमियम का भुगतान देय तिथि भूल जाता है । ऐसे स्थिति में अंतिम देय प्रीमियम तिथि जानने के लिए अपने पंजिकृत मोबाइल नंबर से ASKLIC<Policy Number>ANNPD लिखकर 56767877 पर SMS कर देना है।
  • वार्षिक धनराशि की जानकारी के किये अपने एलआईसी पंजीकृत मोबाइल नंबर से ASKLIC<POLICY NUMBER>AMOUNT लिखकर 56767877 पर SMS भेज देना है।
  • LIC ग्राहक प्रमाण पत्र की पूछताछ करने हेतु अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर से ASKLIC<POLICY NUMBER>ECDUE लिखकर 56767877 पर SMS सेंड कर देना है।
  • किसी अन्य प्रीमियम की जानकारी के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर से ASKLIC PREMIUM लिखकर 56767877 पर भेज देना है।
  • Bonus Amount की पूछताछ के लिए पंजीकृत नंबर से ASKLIC BONUS लिखकर 56767877 पर SMS भेज देना है।
  • LIC की loan संबंधी जानकारी के लिए अपने रजिस्टर्ड फोन नंबर से ASKLIC LOAN लिखकर 56767877 पर SMS सेंड कर देना है।
  • Revival amount के लिए रजिस्टर्ड नंबर से ASKLIC REVIVAL लिखकर 56767877 पर SMS भेज देना है।
  • अपना Name डिटेल्स के लिए पंजीकृत नंबर से ASKLIC<POLICY NUMBER>NOM लिखकर 56767877 पर SMS भेजना है।
  • Cheque bounce होने पर Cheque Return की जानकारी के लिए पंजीकृत नंबर से ASKLIC<POLICY NUMBER>CHQRET लिखकर 56767877 पर SMS सेंड कर देना है।

LIC Policy Status Check By SMS कैसे करें?

LIC Policy Status आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से ASKLIC<POLICY NUMBER>STAT लिखकर 56767877 या 9222492224 पर SMS भेज देना है। इस प्रकार आपके मोबाइल स्क्रीन पर policy premium details आ जायेगा।

निष्कर्ष

मित्रो इस आर्टिकल में हम लोग जाने की आप बिना रजिस्ट्रेशन के, SMS से ,LIC Customer Care Number से LIC Policy Status Check कैसे करते है। न्यू यूजर भी अपना LIC पॉलिसी स्टेटस कैसे चेक करें ये भी सीखे। दोस्तो उम्मीद करता हूँ आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा। धन्यवाद!!🙏🙏

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment