PM Mudra Yojna (PMMY) क्या है? PM Mudra Yojna के द्वारा 10 लाख तक Loan कैसे ले?
दोस्तो आपका बहुत बहुत स्वागत है मेरे वेबसाइट https://technorashi.in/ पर दोस्तो क्या हाल चाल है आपके मुझे कमेंट करके जरूर बताये। PM Mudra Yojna क्या है, PM Mudra योजना के द्वारा 10 लाख तक Loan कैसे ले,आज की इस पोस्ट में जानेंगे।
PM Mudra Yojna (PMMY)– दोस्तों यदि आप चाहते हो अपना नया बिजनेस शुरू करना और यदि आपके पास पैसे नहीं है, बैंक वाले आपको लोन नहीं दे रहे हैं तो तो मैं आपको एक योजना के बारे में बताने वाला हूं जिसका नाम पीएम मुद्रा योजना है। आप पीएम मुद्रा योजना के द्वारा ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं। इस योजना के द्वारा आप बिना Gaurantee और Security Deposit के ₹1000000 का लोन ले सकते हैं।
दोस्तों यदि आप बैंक से लोन लेते हैं तो आपको बैंक से जल्दी लोन नहीं मिलता है। यदि आपको बैंक से लोन मिलता भी है तो आपको Gaurantee और Security Deposit की जरूरत पड़ती है। इन सभी चीजों को देखते हुए जो अपना नया बिजनेस शुरू करना चाहता है उसके लिए भारत सरकार ने पीएम मुद्रा योजना लाया है। इस योजना के द्वारा आप ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं।
PMMY का पूरा नाम
PMMY का पूरा नाम Pradhanmantri Mudra Yojna ( प्रधानमंत्री मुद्रा योजना) है। इसे PMMY के नाम से भी जाना जाता है।
MUDRA का पूरा नाम
इसका पूरा नाम Micro Units Development & Refinance Agency Ltd. है। इसका मतलब छोटे छोटे जगह और परिवार को आत्मनिर्भर बनाना उनको रोजगार का अवसर प्रदान करना जिसके लिये उन्हें Loan देना है। इस प्रकार हर कोई अपना नया Business शुरू कर सके।
PM Mudra Yojna (PMMY) क्या है?
हमारे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के द्वारा पीएम मुद्रा योजना की शुरुआत 8 अप्रैल 2015 को हुई थी। इस योजना के अंतर्गत आप अपने नए बिजनेस शुरू करने के लिए 50000 से लेकर 1000000 रुपए तक का लोन बिलकुल आसानी से ले सकते हैं।
PM Mudra Yojna के विशेषताएं
यदि आप किसी बैंक से लोन लेने जाते हैं तो आपको बहुत सारा peper work करना पड़ता है। बैंक से लोन लेने के लिए आपको गारंटर और सिक्योरिटी डिपाजिट करना होता है। पीएम मुद्रा योजना के अंदर आप 50000 से लेकर 1000000 रुपये तक का लोन बिना कोई गारंटी और सिक्योरिटी डिपॉजिट पर ले सकते हैं। पीएम मुद्रा योजना के लिए आवेदन आप घर बैठे ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीके से कर सकते हैं।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लिये आवेदन कैसे करे
शौचालय योजना के लिये आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लिये आवेदन कैसे करे
प्रधानमंत्री आयुष्मान योजना के लिये आवेदन कैसे करे
PM Mudra Yojna के प्रकार
हमें हमारे जरूरतों के हिसाब से पीएम मुद्रा योजना को मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है। आवश्यक लोन रुपए के हिसाब से मुख्यतः तीन भागों में बांटा गया है।
1):- Shishu
इसके अंतर्गत आप ₹50000 तक का लोन ले सकते है।
2):- Kishore
इसके अंतर्गत आप ₹50000 से ₹500000 तक का लोन ले सकते है।
3):- Tarun
इसके अंतर्गत आप ₹500000 से ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं।
नोट :-
यदि आप Shishu के अंतर्गत ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको कोविड-19 के कारण भारत सरकार के द्वारा 2% की सब्सिडी मिलेगी, जो अगले 12 महीने तक उपलब्ध रहेगी।
यदि आप kishore के अंतर्गत ₹500000 का लोन लेते हैं तो आपको इसमें कोई भी प्रोसेसिंग फीस देने की आवश्यकता नही होगी। processing fees बिल्कुल निशुल्क है।
यदि आप Tarun अंतर्गत 1000000 का लोन लेते हैं तो आपको इसमें प्रोसेसिंग फीस करीब 0.5% देनी होगी।
PM Mudra Yojna (PMMY) के लिए योग्यता
इस योजना के लिए कोई विशेष योग्यता की जरूरत नहीं है। यदि आप अपना नया बिजनेस या अपने पुराने बिजनेस को Next Level पर ले जाना चाहते हैं तो इसके लिए पीएम मुद्रा योजना से आप ₹1000000 तक का लोन ले सकते हैं। इसके लिए आपको सारे दस्तावेज देने होंगे और आपको अपने बिजनेस के बारे में पूरा बताना होगा। आपको उस bussiness का अनुभव होना चाहिए।
नोट – इस योजना के अंतर्गत आपको कृषि loan (Agriculture Loan) खेती के लिये नही मिलेगा,क्योंकि भारत सरकार ने पहले से खेती के लिये बहुत सारी योजना चला रखी है। इस योजना में कृषि लोन को छोड़कर किसी भी बिजनेस के लिए लोन ले सकते हैं।
PM Mudra Yojna (PMMY) के लिये जरूरी दस्तावेज
इस योजना के लिए आवेदन करने के लिए कुछ आपको आवश्यक दस्तावेज देना जरूरी है।
1. Mudra Yojna Form
2. Aadhar Card
3. Adress Proof
4. New Passport Size Photo
5. Bank Statement (Last Months)
6. Ownership Proof of Residence Office
7. Proof of qualifications
8. Proof of continuity of business
9. Trade Reference
10. 2 years ITR file Details
PM Mudra Yojna(PMMY) ब्याज दर
इस योजना के अंतर्गत कोई Fix interest rate नही है,हर बैंक के लिये यह अलग अलग हो सकता है। सामान्यतः इस लोन की ब्याज दर 8-9% तक हो सकती है।
जैसा कि मैंने पहले आपको बताया यदि आप shishu के अंतर्गत ₹50000 का लोन लेते हैं तो आपको भारत सरकार द्वारा Covid-19 के कारण 2% का सब्सिडी मिलेगा जो अगले 12 महीने तक उपलब्ध रहेगा।
Loan चुकाने करने का समय
इस योजना के अंतर्गत लोन चुकाने का समय 1 वर्ष से लेकर 5 वर्ष तक का रहता है। इस वर्ष के बीच आप अपने बिजनेस के लाभ निकाल कर इस लोन को चुका सकते हैं।
PM Mudra Yojna (PMMY) के लिए आवेदन कैसे करे
आप किसी भी बैंक से जाकर मुद्रा लोन ले सकते हैं मुद्रा लोन की सुविधा लगभग सभी बैंकों में उपलब्ध है। इस योजना द्वारा लोन लेने के लिए 2 तरीका है। पहला तरीका आप सीधे बैंक में जाकर मुद्रा योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं। दूसरा तरीका आप ऑनलाइन पीएम मुद्रा योजना की ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। पीएम मुद्रा योजना के आवेदन करने के लिए आपके पास जरूरी दस्तावेज जरूर होना चाहिए।
मुद्रा योजना के लिए आवेदन कैसे करें सब कुछ समय आपको Step By Step बताने वाला हूं।
इसके लिए सबसे पहले मुद्रा योजना के ऑफिशियल वेबसाइट https://site.udyamimitra.in/Login/ कर जाना होगा तथा यहां पर आपको सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
दोस्त पीएम मुद्रा योजना के आवेदन के लिए बहुत ही लंबी प्रक्रिया है जो मैं आपको इस पोस्ट में अच्छे से नहीं समझा पाऊंगा तो इसके लिए मैं आपको नीचे एक वीडियो दिखाई दे रही होगी उस पर क्लिक करके आप मुद्रा योजना के आवेदन की प्रकिया समझ पायेगा।
दोस्तों मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह पोस्ट जरूर पसंद आया होगा। यदि तो उसको आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें। आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूले धन्यवाद।
Dukaan ke liye