Graphics Card Kya Hai? Graphics Card कैसे काम करता है

नमस्कार दोस्तों आप सभी का स्वागत है हमारे इस वेबसाइट Techno Rashi में जहां पर आप को मिलती है नई-नई जानकारियां। तो चलिए दोस्तों जानते हैं आज के इस आर्टिकल में हम लोग “Graphics Card Kya Hai? Graphics Card कैसे काम करता है“? के बारे में सीखने वाले हैं। आज का जो टाइम है वह टेक्नोलॉजी का टाइम है। मतलब काफी सारे चेंजिंग आ रहे हैं और हर दिन कुछ न कुछ नया आ ही रहा है। तो आपको एक से बढ़कर एक कंप्यूटर सिस्टम मार्केट में मिलते हैं। अगर आप एक नया कंप्यूटर या लैपटॉप लेने जाते हैं। तो आपने देखा होगा की हाई Graphics Card वाले लैपटॉप साधारण लैपटॉप के मुकाबले थोड़े महंगे होते हैं। हालांकि ग्रैफिक्स तो सभी कंप्यूटर्स में होते ही हैं। लेकिन इसमें ना मेमोरी का डिफरेंस आ जाता है। अगर आप साधारण ग्रैफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप या कंप्यूटर खरीदते हैं तो आपको काफी सस्ता में मिल जाता है। लेकिन यदि आप 2GB या 4GB या उससे भी ज्यादा मेमोरी का ग्रैफिक्स कार्ड वाले लैपटॉप खरीदते हैं तो आपको काफी महंगा पड़ेगा। तो क्या आप इस महंगाई का वजह जानना चाहते हैं। कि आखिर High Graphics Card वाले लैपटॉप या कंप्यूटर की कीमत इतनी ज्यादा क्यों होती है? ग्रैफिक्स कार्ड का लैपटॉप या कंप्यूटर में क्या काम होता है? तो दोस्तों आज के हमारे इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको सिखाएंगे कि “Graphics Card क्या है? Graphics Card कैसे काम करता है“? ग्रैफिक्स कार्ड का लैपटॉप या कंप्यूटर में क्या काम करता है? इसकी संपूर्ण जानकारी आपको मिल जाएगी।

Graphics card Kya Hai?

तो चलिए दोस्तों जान लेते हैं Graphics card Kya Hai? Graphics card ना बेसिकली इलेक्ट्रॉनिक कार्ड या हार्डवेयर कॉम्पोनेंट होता है। जो आपके कंप्यूटर या लैपटॉप के अलावा स्मार्टफोन में भी होता है। कंपनी के तरफ से लैपटॉप या कंप्यूटर के मदरबोर्ड में पहले से ही इनबिल्ट एक ग्राफिक कार्ड लगा हुआ रहता है। अगर आप चाहे तो बाजार से External Graphics Card लगा सकते हैं। हालांकि स्मार्ट फोन में ग्रैफिक्स कार्ड नहीं लगाया जा सकता है। क्योंकि स्मार्टफोन में अलग से कार्ड लगाने की कोई भी slot नहीं दी जाती है। लेकिन कंप्यूटर में आपको यह ऑप्शन मिल जाता है। आप चाहे तो बाहर से Graphics Card लगा सकते हैं। कंप्यूटर या लैपटॉप में यह काम करना बहुत ही आसान होता है क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप के मदरबोर्ड में पहले से ही slot बने होते हैं। जहां पर आप अपने ग्रैफिक्स कार्ड को लगा सकते हैं। तो दोस्तों अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि Graphics Card क्या होता है।

Graphics card कैसे काम करता है?

दोस्तों अब यह जानते हैं कि “Graphics Card कैसे काम करता है“? क्योंकि आजकल किसी भी कंप्यूटर को ले लीजिए उसमें Graphics Card का होना अनिवार्य है। किसी भी कंप्यूटर में हाई ग्रैफिक्स कार्ड होना जरूरी हो गया है। क्योंकि सभी लोग अपने लैपटॉप या कंप्यूटर में गेमिंग करने के शौक रखते हैं। और इसके लिए इस कार्ड का होना बहुत ही आवश्यक है। अगर आपको गेमिंग का बहुत शौक है। और इसके अलावा आप अपने लैपटॉप में वीडियो एडिटिंग भी करते हैं। और वीडियो एडिटिंग के बड़े सॉफ्टवेयर को अपने लैपटॉप या कंप्यूटर पर चलाना चाहते हैं। या फिर कोई वीएफएक्स इफेक्ट बनाना चाहते हैं। तो इसके लिए कंप्यूटर में ग्रैफिक्स कार्ड का होना अनिवार्य है। दोस्तों वैसे तो आपको पता ही होगा कि Graphics Card हर कंप्यूटर या लैपटॉप में होता ही है। लेकिन वह साधारण ग्रैफिक्स कार्ड होता है। जो कि किसी वीडियो को अच्छे से चला सकते हैं और आप चाहे तो उसमें छोटे-मोटे गेम्स भी खेल सकते हैं। लेकिन अगर आप चाहोगे कि आपको वीडियो एडिटिंग करना है। बड़े-बड़े गेम्स के मजे लेने हैं फिर आपको अलग से ग्रैफिक्स कार्ड लगाने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि इस साधारण Graphics Card में बड़े-बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर अच्छे गेम नहीं खेल सकते हैं। तो सबसे बड़ी बात यह है कि बड़े सॉफ्टवेयर आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इंस्टॉल नहीं होंगी अगर आपके पास हाई क्वालिटी वाले Graphics Card नहीं है। अगर कोई सॉफ्टवेयर या फिर गेम इंस्टॉल हो भी जाता है तो वह ठीक से काम नहीं करेगा। और आपका लैपटॉप या कंप्यूटर हैंग होना शुरू हो जाएगा। कारण यही होता है कि उसमें साधारण ग्रैफिक्स कार्ड होते हैं।

Graphics Card for PC

और इसके मुकाबले जब आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में हाई Graphics Card होते हैं तो वहां आपके वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर या फिर गेम्स को बड़े ही आराम से अच्छे तरीके से चला सकते हैं। साधारण भाषा में अगर हम आपको बताएं तो ग्रैफिक्स कार्ड आपके Computer में चल रहे वीडियोस, गेम्स, या वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को रन करने में काम आता है। चलो तो अब आप जान गए होंगे कि ग्रैफिक्स कार्ड क्या है? और यह ग्रैफिक्स कार्ड किस तरीके से काम करते हैं? और इसके अलावा हम आपको बता दें कि बिना ग्रैफिक्स कार्ड के लैपटॉप गेम चलाना उचित नहीं है।

अगर आप गेम खेल रहे हैं और आपका Game हैंग हो रहा है या लैग हो रहा है। तो आपको समझ जाना चाहिए कि आपके लैपटॉप या कंप्यूटर में इनबिल्ट ग्रैफिक्स कार्ड लगा हुआ है। आप चाहें तो इसे अपग्रेड कर सकते हैं।

Types of Graphics Card

वैसे तो दोस्तों दो तरह के ग्रैफिक्स कार्ड होते हैं।

1. Inbuilt graphics card
2. External graphics card

1. Inbuilt graphics card

Inbuilt graphics card की बात करें तो यह आपके मदरबोर्ड के साथ ही लगा हुआ रहता है। और यह साधारण काम कर सकता है। जैसे की वीडियो प्ले करना या फिर छोटे-मोटे गेम्स खेलना। इन ग्रैफिक्स कार्ड की मदद से आप छोटे-मोटे Video Editing Software भी चला सकते हैं जैसे कि filmora, Sony Vegas Pro, etc.

2. External graphics card

लेकिन अगर आप अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में हाई क्वालिटी गेम्स खेलना चाहते हैं। या फिर बड़े-बड़े वीडियो एडिटिंग सॉफ्टवेयर को इस्तेमाल करना चाहते हैं। फिर आपको external graphics card की जरूरत जरूर पड़ने वाली है।

NVIDIA Graphics Card for Laptop
Nvidia graphics Card

उदाहरण के तौर पर मैं आपको कुछ ग्रैफिक्स कार्ड के नाम बता दे रहा हूं आप चाहे तो इन्हें अपने कंप्यूटर्स में लगा सकते हैं। आपके मदरबोर्ड के Configuration के हिसाब से जो भी Graphics Card सूट होगा आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं।

1. Nvidia graphics card
2. AMD graphics card
3. Intel graphics card

दोस्तो आशा करता हूं आपको हमारा यह आर्टिकल “Graphics Card Kya Hai? Graphics Card कैसे काम करता है“? पढ़कर मजा आया होगा। और आपको कुछ नया सीखने का मौका मिला होगा। इसी तरह के और भी कमाल के आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें। अगर आपको हमारा ही आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment