Aadhar card mein mobile number link kaise kare

 

भारत में प्रत्येक नागरिक का अलग-अलग Aadhar card बना हुआ है और भारतीय नागरिक को आधार कार्ड बनवाना जरूरी है, बिना Aadhar card के बैंक में खाता नहीं खुलवा सकते, बिना आधार कार्ड के मोबाइल के लिए नया Sim नहीं खरीद सकते, तथा बिना आधार कार्ड के आप कोई भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते, लेकिन जितना आधार कार्ड का होना जरूरी है उतना ही जरूरी आधार कार्ड में mobile number का लिंक होना है। Aadhar card mein mobile number link kaise kare?

यदि आपके आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो आप सरकारी योजनाओं के लिए आवेदन नहीं कर सकेंगे तथा बैंक में खाता नहीं खुलवा सकेंगे, तो अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना है किसी सरकारी योजना का लाभ लेना है, लेकिन आपका आधार कार्ड में mobile number link नहीं है, आपको नहीं पता Aadhar card mein mobile number link kaise kare तब इस लेख को पढ़िए। इस लेख में आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने के तरीके बताए हैं।

Aadhar card mein mobile number link kaise kare

यहां इस लेख में आधार कार्ड से mobile number link करने के दो तरीके बताएं हैं, आप दो माध्यम से Aadhar card से mobile number link कर सकते हैं।

  • पहला तरीका – UIDAI Website
  • दूसरा तरीका – IPPB

चलिए इन दोनों तरीकों को विस्तार से समझते हैं और जानते हैं आधार कार्ड से mobile number link कैसे किया जाता है।

पहला तरीका – UIDAI Website से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें

UIDAI Website सरकारी website है इस website पर आधार कार्ड से संबंधित सभी काम online किए जाते हैं जैसे कि आधार कार्ड में नाम बदलना, Aadhar card में जन्मतिथि सही करना, इसके अलावा आप आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कौन सा लिंक है, यह भी check कर सकते हैं और आधार कार्ड में mobile number link नहीं है, तो आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक कर सकते हैं Aadhar card से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया step by step पढ़िए।

  • सबसे पहले आपको अपने mobile में internet चालू करके Google को open करना है, Google open करके search bar में uidai लिखकर search करना है अब सरकार की official website आपके सामने निकल आएगी इस वेबसाइट को click करके ओपन कर लें।

  • UIDAI Website open होने के बाद सबसे पहले इस website पर आपसे भाषा पूछी जाएगी आप इस website को किस भाषा में चलना चाहते हैं Hindi या English जो आपकी भाषा है भाषा पर click कर दें।

  • भाषा को select करने के बाद automatically आप सरकारी official udiai website के home page पर आ जाएंगे। Website के home page पर आने के बाद आपको scroll करके Get Adhar के section में आना है, इस section में आपको book an appointment का एक Option मिलेगा,
  • अब आप book an appointment के option पर क्लिक करें।

  • Book An Appointment पर click करने के बाद आप इस पेज पर आ जाएंगे जो आप ऊपर photo में देख रहे हैं यहां पर आने के बाद आप दो विकल्प मिलेंगे आपको पहले वाले विकल्प में सबसे पहले Location Select करना है तो इसके लिए Select बटन पर क्लिक करें।

  • Select बटन पर click करने के बाद आपके क्षेत्र में जो सरकारी जन सेवा केंद्र है उनकी location के साथ में उनके नाम आपके यहां लिखें, मिलेंगे अब यहां पर आपको अपने क्षेत्र के अनुसार कोई जन सेवा केंद्र select कर लेना है।

  • Location select कर लेने के बाद proceed to book appointment पर क्लिक करना है।

  • अब आपके सामने इस तरह से page open होगा जो आप ऊपर photo में देख रहे हैं यहां आने के बाद आपको सबसे पहले adhar update के option को select कर लेना है उसके बाद आपको अपना mobile number लिखना है मोबाइल नंबर के बाद captcha code दर्ज करना है।

  • Mobile number और captcha code दर्ज करने के बाद थोड़ा scroll करना है scroll करने के बाद आपको generate OTP के विकल्पों पर कर देना है अब आपके mobile number पर OTP आएगा उस OTP को आप दर्ज कर दें।

  • Otp आने के बाद mobile number के नीचे खाली box में लिख देना है OTP लिखने के बाद verify OTP पर click करें।

  • OTP verify होने के बाद पहला page इस तरह से दिखाई देगा जो आप ऊपर photo में देख रहे हैं अब आप पूरी तरह से UIDAI की website को login कर चुके हैं अब आपके mobile number Aadhar Card से लिंक करने के लिए apply करना है सबसे पहले आप resident select करें,
  • Resident select करने के बाद appointment type में update select करना है
  • इसके बाद नीचे आपको अपना Aadhar number लिखना है,
  • Number के बाद जो Aadhar card पर आपका नाम लिखा हुआ है वही नाम English में लिखना है।
  • नाम के बाद date of birth दर्ज करनी है
  • Appointment verification type ऐसे ही रहने दे और अपना state चुने तथा साथ में City भी select कर ले उसके बाद सेवा केंद्र select करके next पर क्लिक करें।

  • Next पर click करने के बाद नया page open होगा यहां पर आपको appointment किस लिए लेना है विकल्प select करना है जैसे कि हम यहां आधार से mobile number link कर रहे हैं तो आपके मोबाइल नंबर को ठीक करना है तथा next पर क्लिक कर देना है।

  • Next पर क्लिक करने के बाद फिर से नया page load होगा और इस नए पेज में आपको appointment की date और time को select करना है जिस time आप सेवा केंद्र पर जा सकते हैं उस समय को आप select करें और जिस दिन आप जा सकते हैं उसे दिन की date को select कर ले तथा next पर click कर दें।

  • अब आपके सामने appointment details आएगी जो आपने अभी दर्ज की है सभी जानकारी सही से दर्ज होने के बाद आपको इस form को submit करना है submit पर क्लिक करने के बाद आपको एक मैसेज दिखाई देगा जिसमें आपसे पूछा जाएगा are you sure तो आपको Ok कर देना है।

  • आखिर में आपको form submit करने के लिए mobile number updation fees करनी है यह फीस आप ऑनलाइन माध्यम से pay कर सकते हैं।

Fees online pay करने के बाद आपका appointment book हो जाएगा अब आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक के लिए आवेदन हो चुका है, लेकिन अभी भी आपका मोबाइल नंबर आधार कार्ड से link नहीं होगा जब तक आपका biometric के माध्यम से verification ना हो जाए तो verification करने के लिए आपको उस Date और Time पर सेवा केंद्र पर पहुंचना है जो आपने Form सबमिट करते समय Select किया था और सेवा केंद्र पर जाकर आपको अपना appointment दिखाकर तुरंत biometrics एस के माध्यम से verification complete कर लेना है उसके बाद 24 से 48 घंटे के अंदर आपका मोबाइल नंबर Aadhar card से लिंक हो जाएगा।

UIDAI Website की मदद से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर link करने के लिए आपको पूरी प्रक्रिया Online करनी होती है लेकिन आप Ofline आधार कार्ड से Mobile नंबर लिंक करवाना चाहते हैं तब आप दूसरा तरीका पढ़िए।

दूसरा तरीका – IPPB ( India Post Payments Bank ) से आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करें

India post payment Bank के माध्यम से आप आधार कार्ड से mobile number link करवा सकते हैं इसकी प्रक्रिया जानने के लिए आगे लेख पढ़िए।

 

  • इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक के माध्यम से आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए सबसे पहले आपको Google में जाकर India post payment Bank की official website का नाम ippbs लिखकर Search करना है और पहले Website को क्लिक करके Open कर लेना है।

  • India post payment Bank की official website open होने के बाद कुछ इस तरह से दिखाई देगी जो आप ऊपर Photo में देख रहे हैं यहां पर आने के बाद आपको Left side में Three Line पर Click करना है।

  • Three line पर Click करने के बाद इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक वेबसाइट का navigation bar open होगा इस navigation bar में आपको service request के विकल्प पर Click करना है।

  • Service request विकल्प पर क्लिक करने के बाद दो नए विकल्प ओपन होंगे पहला IPPB Customer दूसरा Non – IPPB CUSTOMER तो यहां पर IPPB CUSTOMER पहले वाले विकल्प पर क्लिक करना है

  • अब India post payment bank website पर नया page open होगा यहां नए page पर आकर बहुत सारे विकल्प मिलेंगे आपको mobile number update करवाने के लिए या link करवाने के लिए Aadhar mobile number update के विकल्प को Select करना है और Scroll करके नीचे आना है।

  • अब आपको इस Form को पूरा अच्छे से Fill करना है, सबसे पहले आप Salutation को चुने, इसके बाद अपना First नाम और Last नाम लिखें तथा जो आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर करवाना है उस मोबाइल नंबर को लिखें अपनी एक email ID लिखें आधार कार्ड में जो आपका address है उस पूरे address को लिखें आपके area का जो pin code है पिन कोड को यहां दर्ज कर देता था जो सबसे नजदीकी post office है उसे पोस्ट ऑफिस का नाम Select कर ले

  • Post office का नाम select करने के बाद division resign circle State automatically select हो जाएगा आपको अब यहां पर I agree to terms and condition को tik mark करके captcha code दर्ज करना है captcha code दर्ज करने के बाद submit पर click कर दें

Form Submit करने के बाद India post payment website पर आपका appointment book हो जाएगा अब आपके दिए हुए address पर तीन से चार दिन में सरकारी कर्मचारी पोस्ट ऑफिस से आपके घर पर आएगा, और आपसे आधार कार्ड की मांग करेगा आपको आधार कार्ड देना है तथा biometrics से finger लगाकर verification करना है वेरिफिकेशन हो जाने के बाद आपका आधार कार्ड से मोबाइल number link कर दिया जाएगा।

किसी भी बैक का बैलेंस यहां से चेक करें?

इन दो तरीकों से आप online आवेदन करके आधार कार्ड में mobile number link करवा सकते हैं यदि आपके बिना मोबाइल में Form Fill किए आधार से नंबर लिंक करना है तब आप नीचे लिखे हुए Steps पढ़िए।

  • आधार कार्ड से mobile number link करने के लिए सबसे नजदीकी CSC centre पर जाएं।
  • वहां जाने के बाद आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक या update करवाना है बोले,
  • उसके बाद अपना आधार कार्ड CSC centre पर जमा करें तथा biometric से finger लगाकर e verification complete करें
  • Verification होने के बाद आपके नए mobile number पर message आएगा उसे message को forward करें उसके बाद आपका mobile number Aadhar card से link हो जाएगा,
  • पूरी प्रक्रिया हो जाने के बाद CSE centre पर आपसे ₹100 का भुगतान करने के लिए कहा जाएगा
  • भुगतान करने के बाद आपको एक slip दी जाएगी जिसमें आपका नया mobile number तथा Date लिखी होगी उसको आप अपने साथ रखें,
  • अब आपका 24 से 48 घंटे में mobile number Aadhar से लिंक हो जाएगा।

आधारकार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के फायदे

यदि आपका आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है तब आप किसी भी सरकारी योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं बैंक में अकाउंट खुलवा सकते हैं तथा जन सेवा केंद्र से पैसे निकाल सकते हैं,

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक है कैसे चेक करें?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए अपने आवेदन करवा दिया है अब आप देखना चाहते हैं आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक हुआ है या नहीं तो आप यह प्रक्रिया पढ़िए।

  • सबसे पहले गूगल में सर्च करके UIDAI की Government website को open कर लें
  • वेबसाइट पर जाने के बाद gate Aadhar Section में चेक Aadhar status के विकल्प पर क्लिक करें
  • नया page open होगा नया page में verify email mobile के विकल्प पर click करें।
  • अब Aadhar card number दर्ज करें तथा जो mobile number link करवाया है उस मोबाइल नंबर को लिखें तथा captcha code दर्ज करके submit पर क्लिक कर दें,

Submit करने के बाद आपके आधार कार्ड का status आपको दिखाई देगा जो number आपने लिंक करवाया है यदि आधार से link हो चुका है तो आपके mobile number के last के तीन अक्षर लिखे हुए दिखाई देंगे।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक होने में कितना समय लगता है?

जन सेवा केंद्र पर जाकर ऑनलाइन आप आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए आवेदन करते हैं तब आपका आवेदन होने के बाद 24 से 48 घंटे का समय आधार कार्ड से मोबाइल नंबर को लिंक होने में लगेगा, कभी-कभी यह समय server down के कारण अधिक भी हो सकता है।

आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए कितनी फीस लगती है?

आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक करवाने के लिए या आधार कार्ड में मोबाइल नंबर बदलवाने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से आपको ₹100 की फीस का भुगतान करना होगा।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से हमने Aadhar card mein mobile number link kaise kare? आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने की प्रक्रिया को समझाया है, उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी आधार कार्ड से मोबाइल नंबर लिंक करने में कोई समस्या आ रही है या सरकारी योजनाओं से संबंधित कोई सवाल आपको हमसे पूछना है कमेंट करके पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment