आपका नाम पर आपके परिवार में किसी व्यक्ति को फोन कॉल आ रही है, और आपके नाम से सिम कार्ड भी लिया हुआ है, लेकिन आप नहीं जानते कि सिम कार्ड कैसे आपका नाम पर लिया गया है और आपका नाम से सिम लेकर फर्जी बड़ा किया जा रहा है, तो ऐसे में आप सबसे पहले यह चेक करें aapke naam par kitne sim hai . Know mobile number connections in your name .
आपका नाम पर कितने सिम हैं यह पता करके जो सिम कार्ड आपका नहीं है उसे ब्लॉक करवा दें, ऐसा करने पर आपके ऊपर कोई आरोप नहीं आएगा, आपका नाम पर कितने सिम है, यह आप अपने मोबाइल के माध्यम से ही चेक कर सकते हैं तथा आपको कोई सिम फर्जी लग रही है उसे ब्लॉक भी करवा सकते हैं, Aapke Naam Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare? और फर्जी सिम बंद कैसे करवाए यह सभी जानकारी आप इस लेख में पढ़ने वाले हैं।
Aapke Naam Par Kitne Sim Hai Kaise Pata Kare?
कभी-कभी ऐसा होता है, एक सिम खरीदने के बाद रिचार्ज समाप्त होने पर हम दूसरी सिम खरीद लेते हैं तथा पहली सिम को ब्लॉक नहीं करवाते और ऐसा करते-करते हमारे पास बहुत सारी सिम आ जाती हैं और बंद नहीं होती वह सिम आपका नाम पर एक्टिव रहती हैं और वह सिम किसी दूसरे व्यक्ति के पास जाने से आपका नाम पर फ्रॉड हो जाता है, इससे बचने के लिए आप आपका नाम पर कितने सिम है यह पता करें और जो सिम आपकी नहीं है या आप नहीं चलाते हैं उसे तुरंत ब्लॉक करवा दे, सबसे पहले आपका नाम पर कितने सिम है यह पढ़िए।
कितने सिम कार्ड आपके नाम पर एक्टिव है जानने की प्रक्रिया
संचार साथी पोर्टल के माध्यम से कोई भी व्यक्ति फ्री में यह पता कर सकता है कि आपका नाम पर कितने सिम चल रहे हैं, आपका नाम पर कितने सिम है यह जानकारी यहां लिस्ट में स्टेप बाय स्टेप लिखी है।
- Step 1: सबसे पहले आपको गूगल पर जाना होगा
- Step 2: sanchar Sathi portal वेबसाइट या TAFCOP लिखकर सर्च करना होगा!
- Step 3: वेबसाइट का मुख्य पृष्ठ ओपन होने के बाद Know mobile connections in your name के विकल्प पर क्लिक करना होगा
- Step 4: अब नया पेज खुलेगा
- Step 5: यहां सबसे पहले जो नंबर आपके पास है उसे नंबर को दर्ज करें
- Step 6: फिर आपके पास जो एक्टिव सिम है इस नंबर पर एक Oto आएगा उसे दर्ज करें
- Step 7: OTP दर्ज करने के बाद Login पर क्लिक करें
- Step 8: आपके नाम पर कितने सिम है अब आप देख सकते हैं
आपके नाम पर कितना सिम रजिस्टर्ड है जानने के लिए ये वीडियो पुरा देखें 👇
एक नाम पर कितने सिम चल रहे हैं ? पता करने वाली वेबसाइट का नाम क्या है?
सिम कार्ड के बारे में कोई भी जानकारी प्राप्त करने के लिए आपको संचार साथी पोर्टल पर जाना होगा, एक नाम पर कितने सिम चल रहे हैं, पता करने वाली वेबसाइट का नाम tafcop.sancharsaathi.gov.in यह है।
सिम बंद कैसे करवाए?
सिम बंद करवाने के दो तरीके हैं पहला तरीका जी सिम को आप बंद करवाना चाहते हैं और जिस कंपनी की सिम है सीधे उसी कंपनी के नजदीकी ऑफिस पर जाएं वहां जाकर आप आधार कार्ड के माध्यम से सिम बंद करवा सकते हैं दूसरा तरीका ऑनलाइन संचार साथी वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर जाने के बाद मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी लिखकर लॉगिन कर ले, अब आपका नाम पर जितने सिम है सभी निकल आएंगे जो सिर्फ आप बंद करना चाहते हैं उस सिम को सेलेक्ट करके not required या this is not my number को सेलेक्ट करें और सबमिट कर दें उसके बाद वह सिम बंद हो जाएगी।
सिम बंद हो जाने के बाद एक्टिव कैसे करें?
एक बार सिम बंद हो जाने के बाद उसको दोबारा ओपन नहीं किया जा सकता है हालांकि सिम बंद होने के पश्चात तुरंत सिम एक्टिव करने की रिक्वेस्ट आप कर सकते हैं,
एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति कितने सिम कार्ड ले सकता है?
एक आधार कार्ड पर एक व्यक्ति जो सिम तक ले सकता है लेकिन जम्मू और कश्मीर राज्य के नागरिक सिम से अधिक नहीं ले सकते हैं हालांकि भारत के अन्य राज्य के सभी लोग 9 सिम तक खरीद सकते हैं,
अंतिम शब्द
अगर आपको नहीं पता है कि आपका नाम पर कितने सिम है तो आप तुरंत पता करें और जो सिम आप नहीं चला रहे हैं और एक्टिव है, तो उसे तुरंत ब्लॉक करवा दें आपका नाम पर कितने सिम है तथा ब्लॉक कैसे करें,aapke naam par kitne sim hai यह जानकारी हमने इस लेख में दी है उम्मीद है, जानकारी पसंद आई होगी यदि कोई सवाल है तो कमेंट में आप पूछ सकते हैं लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।
FAQ सवाल जवाब
प्रश्न – आपका नाम पर किसी ने गलत तरीके से सिम ले लिया है तो क्या करें?
यदि आपके नाम पर गलत तरीके से सिम ले लिया गया है सबसे पहले आप यह पता करें सिम लेने वाला व्यक्ति कौन है उसके बाद उसके नाम पर कंप्लेंट करें, यदि आपको यह पता नहीं कि आपका सिम को किसने खरीदा है तो आप उसे सिम क बंद करवा दें,
प्रश्न – किसी भी सिम को बंद करवाने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी?
सिम को खरीदते समय आईडेंटिटी वेरीफिकेशन किया जाता है आधार कार्ड के माध्यम से भारत में सभी सिम आधार कार्ड के माध्यम से ही खरीदी जाती हैं तो सिम बंद करवाने के लिए भी आधार कार्ड की ही आवश्यकता होगी,
प्रश्न – JIO, AIRTEL, BSNL , VI सिम को बंद करवाने के लिए कहां जाना होगा?
किसी भी कंपनी का सिम बंद करवाने के लिए आपको कंपनी के दफ्तर पर जाने की आवश्यकता होगी, हालांकि फ्रॉड कॉल की कंप्लेंट ऑनलाइन भी आप कर सकते हैं,
प्रश्न – SIM कंपनी का नजदीकी ऑफिस कैसे पता करें?
आपके पास जिस कंपनी का सिम है, उस कंपनी का नाम गूगल पर सर्च करके नजदीकी ऑफिस का पता लगा सकते हैं, दूसरा तरीका यह है जिस कंपनी का आप सिम इस्तेमाल कर रहे हैं उसकी ऑफिशल एप्लीकेशन डाउनलोड करें वहां से लोकेशन के माध्यम से नजदीकी सिम कंपनी के ऑफिस पर आप जा सकते हैं,
प्रश्न – सिम बंद होने की पूरी प्रक्रिया होने में कितना समय लगता है?
यदि आप कोई सिम बंद करवाने के लिए प्रक्रिया करते हैं तब उस सिम को बंद होने में 24 घंटे तक का समय लग सकता है,
प्रश्न – एक व्यक्ति अधिकतम कितनी सिम कार्ड खरीद सकता है?
भारत में सिम पर एक कानून बनाया गया है जिस पर यह नियम है भारत के सभी नागरिक 9 सिम से अधिक नहीं खरीद सकते हालांकि जम्मू और कश्मीर में 6 सिम से अधिक पर ही रोक लगा दी गई है,