मित्रो नमस्ते !! आशा करते है आप सभी ठीक होंगे! मित्रो आज इस पोस्ट में “बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन” “Bachho Ka Aadhar Card Kaise Banaye Online” मित्रों क्या आप जानते है 5 बर्ष या 6 बर्ष के बच्चों का आधार बनाने की पक्रिया क्या है? क्या क्या दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी , सारे प्रश्नों का उत्तर आर्टिकल के माध्यम से आपको समझाने का पूरा प्रयास करूंगा.
दोस्तो आपको जैसा कि पता है देश का नागरिक होने के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण पहचान पत्र है। कोई भी बीमा , स्कूल में एडमिशन लेना हो, किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो उसके लिए आधार कार्ड अहम दस्तावेज जरूरी है। ऐसी स्तिथि में जानना जरूरी है “Bachho ka Aadhar card kaise banaye online”.
Bachcho ka Aadhar Banwane ke Liye Documents
5 साल से कम उम्र के बच्चे व 5 से 15 साल के बच्चे का आधार कार्ड बनवाने के लिए अलग अलग दस्तावेज लगेंगे, नीचे लिस्ट में वर्णित है।
5 साल से कम आयु के लिए
बच्चे का मूल जन्म प्रमाण पत्र
माता पिता में किसी एक का आधार कार्ड
उपरोक्त दोनों दस्तावेज का Original Copy सत्यापन के लिए ले जाना होगा।
5 से 15 साल के बच्चे के लिए
- बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र एवं इसके अलावा अन्य प्रमाण पत्र पहचान के लिए देना होगा जैसे school का पहचान पत्र, बोनाफाइड सर्टिफिकेट,
- माता पिता का आधार कार्ड
- राजपत्रित अधिकारी/तहसीलदार द्वारा जारी किया गया पहचान पत्र जिसपर बच्चे का फोटो हो।
बच्चों के आधार बनवाने के लिए फीस व शुल्क
- बच्चो के आधार कार्ड बनवाने के लिए कोई शुल्क नही लगता है। लेकिन किसी किसी प्राइवेट संस्था पर जाकर आधार कार्ड बनवाने में 50 रुपया का शुल्क लगता है।
- इसके अलावा अगर आप भविष्य में अपने आधार कार्ड का Biometric update करवाते है तो 100 रुपये का शुल्क देना होगा।
आधार कार्ड में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है जाने
Child Aadhaar Card Online Apply Kaise Kare?
अपने बच्चे का आधार कार्ड ऑनलाइल बनवाने के किये following steps को ध्यान से समझे .
- सबसे पहले आपको आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट UIDAI को खोलना होगा. इसके लिए Browser में Type करे UIDAI सर्च करें।
- इसके बाद आपको Get Aadhaar वाले section में Book Appointment का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आप click करें।
- इसके बाद Aadhaar Child Enrollment के लिए Appointment Book करना होगा।
Apointment Booking ‘आधार सेवा केंद्र लोकेशन, तारीख और समय अपने फ्री टाइम के अनुसार चयन कर लेना है, इसकी रसीद का प्रिंट निकाल लेना है। - इसके बाद आपको चयनित तारीख, समय, लोकेशन और रसीद लेकर बच्चे को आधार सेवा केंद्र पर लेना जाना होगा जहां पर Biometric लिया जाएगा।
इस प्रकार आपके बच्चे का आधार कार्ड बन जायेगा जिसे आप 7 दिन तक अंदर डाउनलोड कर सकते है, या PVC वाला आधार कार्ड आर्डर कर सकते है।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक कैसे करें?
Bachcho ka aadhar card kaise banaye Offline
ऑफलाइन बच्चो का आधार कार्ड बनवाने के लिए निम्नलिखित स्टेप को follow करें।
- सबसे पहले अपने बच्चे को लेकर नजदीकी आधार सेवा केंद्र पर जाना होगा।
- इसके बाद counter से आधार सेवा संचालक महोदय से child aadhar के लिए farm प्राप्त करें।
- इसके बाद फार्म को सावधानी पूर्वक भरे।
अब फार्म के साथ उपरोक्त बताये गए ID Proof को Attach करे। - इसके बाद आपको फार्म और id proof को संचालक महोदय को देना होगा। फिर बच्चे का Biometric लिया जाएगा, उसके बाद आपको एक रसीद प्राप्त होगा।
- अंत मे आप इस रसीद पर enrollment number होगा जिसे uidai साइट पर जाकर Download Aadhar पर क्लिक करके रसीद पर दिए गए enrollment number से कम से कम 7 दिन के भीतर डाउनलोड कर सकते है।
“India Post Door Step Service” से बच्चों का आधार कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाएं?
- सबसे पहले आपको india post की ऑफिसियल वेबसाइट post info service request वाला पेज को open कर लेना है।
- इसके बाद आपके सामने एक फार्म ओपन हो जाएगा जिसमे आपको अपने बच्चे का नाम, एड्रेस, ईमेल, मोबाइल नंबर,पिन कोड दर्ज करना है।
- उसके फार्म में select service पर click करके IPPB – Aadhar services का विकल्प चुने और select sub category में UIDAI – Child (0-5 years) Aadhar enrollment विकल्प चुने।
- इसके बाद request otp पर क्लिक करके फार्म सबमिट करें, सबमिट करते ही डाले गए मोबाइल नंबर पर otp प्राप्त होगा।
- OTP को दर्ज करके सबमिट करें, उसके बाद आपको Successful Submitted दिखेगा और Reference Number मिलेगा जिसे note कर ले।
- Click to track your request का विकल्प ऊपर दिखाई देखा जिस पर क्लिक करके Reference number डाल कर अपने Application को track status देख सकते है।
- अगले 2 दिन के भीतर working day में आपके घर पर adress और नंबर से contact करके एक service person,india post की तरफ से आपके घर आएगा. जो आपका वेरिफिकेशन करेगा दस्तावेज लेगा।
- इस प्रकार अगले 7 दिन के भीतर आपका आधार कार्ड ready का मैसेज मिल जाएगा ,फिर अपना enrollment number डालकर डाउनलोड कर सकते है। ओरिजिनल कॉपी आपके अड्रेस पर 7 दिन के भीतर by post आपके घर आ जायेग।
प्रश्न/उत्तर मन की
प्रश्न– क्या जन्म प्रमाण पत्र आधार कार्ड के लिए पर्याप्त है?
उत्तर – 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के आधार कार्ड बनवाने के लिए जन्म प्रमाण पत्र पर्याप्त है, परंतु 5 वर्ष से 15 वर्ष तक के बच्चों का आधार कार्ड के लिए जन्म प्रमाण पत्र के अतिरिक्त पहचान व पता का प्रमाण पत्र अनिवार्य है।
प्रश्न – क्या माता पिता दोनों का आधार कार्ड के लिए उपस्थिति अनिवार्य है?
उत्तर – नही, माता पिता में से कोई एक आवश्यक दस्तावेज के साथ उपस्थित होना आवश्यक है।
प्रश्न – क्या बच्चे का आयु 15 वर्ष पूर्ण हों जाने के बाद Biometric कराना जरूरी है?
उत्तर – हाँ, ये निशुल्क है व कुछ मिनटों में हो जाता है। जिसमे बोइमेट्रिक और फोटोग्राफ जमा होगा।
प्रश्न– क्या बच्चो के आधार कार्ड का कोई आयु सीमा है?
उत्तर – नही।
निष्कर्ष
दोस्तो आज की इस आर्टिकल में हम लोगो ने जाना “बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनाएं ऑनलाइन पक्रिया ,दस्तावेज” bachcho ka aadhar card kaise banaye online” दोस्तो आशा करता हूँ आपको मेरा आर्टिकल पसंद आया होगा लाइक शेयर जरूर करें धन्यवाद.