हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आप लोग का Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में बैंकिंग से सम्बंधित “बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें Hindi – सही तरीका” के बारे में जानकारी देने वाला हूँ।
दोस्तो यदि पहली बार बैंक चेक भर रहे है तो आप इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। आपकी छोटी सी गलती से आपका बैंक चेक (Bank Cheque) रिजेक्ट या बाउंस हो सकता है। आप लोगों को पता होगा बैंक चेक कैशलेस पेमेंट करने का सबसे पुराना तरीका है।
ये भी पढ़े
- किसी भी बैंक का बैलेंस चेक करें।
- Credit Card क्या है कैसे बनाएं जाने
- KYC क्या है क्यों भरवाया जाता है जाने
- SBI Customer Care 24X7 Toll Free
- SBI Bank Balance कैसे चेक करें
अगर आपको किसी व्यक्ति को पेमेंट करना है तो आप सिर्फ बैंक चेक (Bank Cheque) भर कर दे दीजिए। आपके बैंक खाते से बैंक चेक पर भरी हुई रकम उस व्यक्ति के अकाउंट में ट्रांसफर हो जाएगा। हालांकि दोस्तों वर्तमान में कैशलेस पेमेंट करने की बहुत सारी तकनीक आ गई है मगर फिर भी बैंक चेक (Bank Cheque) भरने का क्रेज अभी तक काम नहीं हुआ है। आज भी लोग बैंक चेक का इस्तेमाल करते हैं। इसलिए आज की इस पोस्ट में “बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें Hindi – सही तरीका” बताने वाला हूँ।
बैंक चेक क्या है – What is Bank Cheque
बैंक चेक एक कागज है लेकिन इसकी value ठीक नोट की तरह है। बैंक चेक (Bank Cheque), बैंक द्वारा अकाउंट होल्डर को दिए जाने वाला वह साधन है जिसके जरिए ग्राहक किसी दूसरे व्यक्ति को सीधे कैश ना देकर भुगतान कर सकता है।
बैंक चेक के प्रकार – Types of Bank Cheque
बैंक चेक का वर्गीकरण स्थान, Gaurantee भुगतान तथा मूल्यों के आधार पर किया जाता है। परंतु बैंक चेक (Bank Cheque) मुख्यतः चार प्रकार के होते हैं। जैसे Crossed Cheque,Open Cheque,Order Cheque,Bearer Cheque.
1. Crossed Cheque – क्रॉस्ड चेक
Crossed Cheque की पहचान चेक के ऊपर बाएं तरफ दो समांतर रेखाएं खींची हुई होती है। Crossed Cheque द्वारा भुगतान किसी विशेष व्यक्ति या संस्थान के नाम पर भरा जाता है। इस प्रकार के बैंक चेक (Bank Cheque) का भुगतान नगद में नहीं होता है।
Bank Cheque में ऊपर बाएं तरफ कॉर्नर पर दो समांतर लाइन खींच दी जाती है जिनके बीच & Co., Not Negotiable Account Payee लिख जाता है, कभी कभी नहीं भी लिखा जा सकता है फिर भी चलेगा।
2. Bearer Bank Cheque – धारक चेक
Bearer Cheque को “धारक चेक” भी कहते है। इस चेक के द्वारा भुगतान नगद में होता है। किसी व्यक्ति को यह चेक देते वक्त पीछे हस्ताक्षर की जरूरत भी नहीं पड़ती है इसलिए यह चेक risky हो सकता है।
इस चेक को बैंक खाता धारक के प्रतिनिधि बैंक जाकर नगद में पैसे clear कर सकता है। इसके लिए कोई पहचान पत्र देने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। अगर आप इस चेक को भूल जाते हो तो इस चेक को कोई भी बैंक में जाकर Clear करवा सकता है। इसके लिए किसी प्रकार के पहचान की जरूरत नहीं पड़ती है इसलिए यह चेक Risky हो सकता है।
3. Open Cheque – खुला बैंक चेक
Open Cheque वह चेक है जिसे आप बैंक में देने पर बिना किसी इंतजार के नगद राशि मिल जाते है। ओपन चेक को Clearance करवाने में समय नहीं लगता है। यह बैंक में जाकर तुरंत काउंटर पर देने पर तुरंत Clear हो जाता है और आपको नगद में पैसे मिल जाते हैं।
Open Cheque धारण करने वाला व्यक्ति पीछे हस्ताक्षर करके किसी अन्य व्यक्ति को यह Cheque Authorize कर सकता है। Authorize व्यक्ति इस चेक को बैंक में जाकर Clear करवा सकता है। Open Cheque, Clear करवा कर नगद में पैसे ले सकते है या अपने बैंक खाते में transfer करवा सकता है।
4. Order Check – आदेश बैंक चेक
Order Cheque में ‘Bearer’ शब्द को काटकर Order शब्द जोड़ दिया जाता है, इसलिए यह Order Cheque कहलाता है। यह चेक open cheque की तरह होता है जिसे आप बैंक में जाकर काउंटर पर तुरंत Clear करवा सकते हैं। Order Check धारण करने वाला व्यक्ति चेक को दूसरे व्यक्ति को Cheque के पीछे हस्ताक्षर करके Authorize कर सकता है।
बैंक चेक का वर्गीकरण – Classification of Cheque
जगह के आधार पर
जगह के आधार पर बैंक चेक मुख्यतः तीन प्रकार के होते हैं।
1. स्थानीय बैंक चेक – Local Cheque
स्थानीय बैंक चेक में City K का चेक City K में ही Clear होगा। इसलिए इसे स्थानीय बैंक चेक (Bank Cheque) बोलते हैं।
जैसे मैंने आपको बैंक चेक भर कर दिया तो आप उस चेक को clear कराने के लिए उसी शहर के संबंधित ब्रांच में जाना होगा। अगर आप किसी दूसरे शहर में बैंक चेक को clear करवाने के लिए ले जाते हो तो आपको extra bank charge देना पड़ेगा।
2. बाहरी बैंक चेक – Outstation Bank Cheque
यदि आप स्थानीय बैंक (Local cheque) चेक को किसी दूसरे शहर में clear करवाते हैं तो उसे बाहरी बैंक चेक करते हैं। इसके लिए बैंक फिक्स charge आपसे लेती है। (No extra charge)
3. At Par Cheque
यह ऐसा चेक है जिसको आप पूरे देश में संबंधित बैंक ब्रांच में clear करवा सकते हैं। इसके लिए आपको कोई additional bank charge नहीं देना होगा।
बैंक चेक (Bank Cheque) के प्रकार – मूल्य के आधार पर
मूल्य के आधार पर तीन प्रकार के बैंक चेक होते हैं।
1. साधारण मूल्य बैंक चेक – Normal Value Bank Cheque
1 लाख से कम मूल्य वाले इस्तेमाल में आने वाले चेक साधारण मूल्य बैंक चेक (Bank Cheque) कहलाता है।
2. ऊंचे मूल्य बैंक चेक – High Value Bank Cheque
1 लाख से ऊपर मूल्य वाले इस्तेमाल में आने वाले चेक ऊंचे मूल्य बैंक चेक (Bank Cheque) कहलाता है।
3. उपहार बैंक चेक – Gift Bank Cheque
अपने प्रिय मित्रों या जनों को उपहार स्वरूप दिए जाने वाले चेक को उपहार बैंक चेक (Bank Cheque) कहते हैं। इस cheque की राशि ₹100 से लेकर ₹10000 तक हो सकती है।
बैंक चेक के प्रकार – Gaurantee भुगतान के आधार पर
1. Self Check
सेल्फ चेक में अकाउंट होल्डर स्वयं प्रत्यक्ष रूप से बैंक में जाकर भुगतान के लिए जमा करता है। भुगतान पाने वाले के नाम पर जगह ‘self’ लिखा जाता है।
2. आगे की तारीख बैंक चेक Post Dated Bank Cheque (PDC)
आगे की तारीख वाले बैंक चेक (Bank Cheque) में भुगतान सिर्फ अंकित तारीख या उससे आगे वाले तारीख में हो सकता है। क्योंकि यह cross किया हुआ एक bearer बैंक चेक होता है।
3. पीछे वाले तारीख बैंक चेक – Ante Dated Cheque (ADC)
यह पीछे के तारीख वाला चेक होता है यानी यह चेक बैंक में जमा करने से पहले का तारीख होता है। इस चेक को अंतिम तिथि से 3 महीने पूरे होने तक clear करवा सकते है।
4. Stale Cheque – काल बाधित बैंक चेक
हर चेक पर अंकित अंतिम तिथि के 3 महीने के अंदर clear करवाने का नियम है। यदि ये तिथि पार हो जाती है तो इसे ‘Stale Cheque’ कहते है। काल बाधित हो जाने पर चेक बैंक द्वारा स्वीकार्य नही किया जाता है। चलिये बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें Hindi – सही तरीका जाने।
बैंक चेक (Bank Check) कैसे भरें Hindi – सही तरीका
अगर आप पहली बार बैंक चेक भर रहे है तो सही तरीका क्या है उसको पहले समझ लीजिए। क्योंकि आपकी छोटी सी गलती से आपके बैंक चेक को clearance नही मिलेगा। बैंक चेक (Bank Check) कैसे भरें Hindi – सही तरीका के लिए नीचे बताये गए तरीके का पालन करें।
DATE :- चेक पर सबसे ऊपर दाएं तरफ कोने में आपको Date नजर आएगा, उसमे वह तारीख डाले जिस दिन आप चेक भर रहे है। आप चाहे तो आगे की तारीख भी डाल सकते है जिस तारीख के बाद आप भुगतान करना चाहते है।
PAY :- इसमें आपको उस person का नाम लिखना है जिसे आप भुगतान करना चाहते है। उसका नाम उसके बैंक खाता में अंकित नाम से match करवा कर भरे ताकि आगे कोई समस्या ना खड़ा हो।
RUPEES :- इसमें आपको वो धनराशि शब्दो मे लिखना है जो आप भुगतान करना चाहते है। ध्यान दे पूरी धनराशि लिखने के बाद only जरूर लिखे ताकि जिससे आगे कोई छेड़खानी चेक के साथ ना करे।
SIGNATURE :- चेक भरने में सबसे जरूरी और महत्वपूर्ण आपका signature है। आपको signature हूबहू वैसे ही करना है जो आपके बैंक खाते में है।
चेक भरते समय ध्यान देने वाले जरूरी बातें
- चेक पर कहीं भी overwriting ना करें।
- चेक पर कहीं भी कट पिट ना करें
- चेक में किये हुए signature आपके बैंक खाते से match होंना चाहिए।
- जितने पैसे आपके खाते में है उससे ज्यादा रकम चेक पर ना भरे।
- चेक भरते समय ऊपर बाए तरफ दो तिरछी लाइन खींचकर बीच मे “A/C Payee” लिख दे। यह लिखने से आप जिसके नाम से चेक काटे है सिर्फ उसी के बैंक खाता में भुगतान होगा।
इस प्रकार आप चेक भरते समय इन सभी बातों का ध्यान देंगे तो आपका चेक कभी भी reject या बाउंस नही होगा। बैंक चेक (Bank Cheque) कैसे भरें Hindi – सही तरीका यह है।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूं आप लोगों को “बैंक चेक (Bank Check) कैसे भरें Hindi – सही तरीका” के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।