Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020 दोस्तों यदि आपके पास एटीएम कार्ड नहीं है तो फिर भी आप बिना एटीएम के पैसे निकाल सकते हैं। दोस्तों पहले आपको अपने खाते से पैसे निकालना होता तो आपको बैंक ब्रांच जाना पड़ता था और घंटों लाइन में लग कर इंतजार करना पड़ता था। लेकिन अब बैंक के नियम में बहुत सारे बदलाव हो गए हैं अब आप बिना ATM या Debit Card के ATM मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
अब सभी बैंक अपना एटीएम मशीन लगा चुकी है अब कुछ मिनटों में पैसे निकाल सकते हैं। लेकिन अब आप बिना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं।
बिना ATM या Debit कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के फायदे
बिना एटीएम या डेबिट कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकालने के बहुत सारे फायदे हैं। बिना एटीएम के पैसे निकालना cardless cash प्रकिया हो जाता है जो आपके लिए बहुत ही ज्यादा सुरक्षित है।
1. अब आपको ATM card को लेकर कहीं जाने की जरूरत नहीं होगी ।अगर आप कहीं घूमने जाते हो तो आपको डेबिट कार्ड या एटीएम कार्ड रखने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
2. अगर आप 4 अंकों का डेबिट कार्ड पिन भूल जाते थे तो अब आपको पैसे निकालने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आप डेबिट कार्ड या एटीएम पिन भूल जाते हैं तो भी आप बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकाल सकते हैं।
3. अगर आप कहीं घूमने गए हो एटीएम कार्ड गुम हो गया फिर भी आप bina ATM card ke paise nikal सकते हैं।
4. एटीएम कार्ड रखने से बहुत सारे धोखाधड़ी और आपका बैंक खाता खाली होने का डर बना रहता है। इसलिए आप बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसे निकाल सकते हैं, यह बिल्कुल सुरक्षित प्रक्रिया है।
5. बिना एटीएम कार्ड या डेबिट कार्ड के पैसे निकालने में कोई भी धोखाधड़ी की सवाल नहीं होता है। यह बिल्कुल पूरी तरीके से सुरक्षित प्रक्रिया है।
6. Cardless cash प्रक्रिया के द्वारा प्रतिदिन आप सिर्फ 20000 रुपये निकाल सकते हैं।
Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020
Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020 बहुत आसान तरीका है। SBI तथा ICICI बैंक ने cardless cash यानी बिना ATM कार्ड के या डेबिट कार्ड के ATM मशीन से पैसे बहुत ही आसान तरीके से निकाल सकते हैं। आज इस पोस्ट में हम बताने वाले हैं कि आप Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020 चलिए शुरू करते हैं।
बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने का तरीका SBI तथा ICICI बैंक ने cardless cash तरीका निकाला है। जिसमें आपको SBI तथा ICICI बैंक का मोबाइल बैंकिंग ऐप को डाउनलोड करना होगा। उसके बाद आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो मैं आपको आगे मैं बताने जा रहा हूं।
SBI बैंक में Bina ATM ke paise kaise nikale 2020
एसबीआई बैंक खाता धारक एसबीआई के official मोबाइल एप Yono SBI के द्वारा कार्डलेस कैश निकाल सकते हैं। यदि अभी तक आपने Yono SBI एप को डाउनलोड नहीं किया है तो सबसे पहले आप Yono SBI को यहां पर क्लिक करके डाउनलोड करें।
इसके बाद यदि आपके पास मोबाइल बैंकिंग सर्विस पहले से है तो यहां सबसे पहले आप लॉगिन करें। अगर यदि आपके पास बैंकिंग सेवा नहीं है तो बैंक ब्रांच जाकर सबसे पहले इंटरनेट बैंकिंग तथा मोबाइल बैंकिंग की सुविधा शुरू करवाएं।
Yono SBI ऐप्प को ओपन करें तथा लॉगिन करें उसके बाद Yono Cash ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
YONO cash ऑप्शन सेलेक्ट करने के बाद एटीएम ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
राशि (जो पैसा निकालने है) तथा पिन दर्ज करें और आपके मोबाइल पर एक OTP आएगा उसे सुरक्षित अपने पास रखें।
इसके बाद अपने नजदीकी SBI ATM मशीन पर जाकर पिन तथा ओटीपी को दर्ज करके कैसे निकाले।
ध्यान रहे कि ओटीपी सिर्फ 24 घंटे के लिए वैलिड होगा। 24 घंटे से पहले आपको पैसे निकालना अनिवार्य है इसलिए जब आपको पैसा निकालना हो तभी आप ओटीपी को जनरेट करें।
कार्डलेस कैश की प्रतिदिन लिमिट ₹20000 हैं।
ICICI बैंक में Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020
ICICI बैंक खाताधारकों को बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए सबसे पहले ICICI का official imobile ऐप को डाउनलोड करना होगा। दोस्तों imobile ऐप को डाउनलोड करने के लिए यहां पर क्लिक करें।
imobile ऐप में सबसे पहले रजिस्ट्रेशन करें, यह बहुत ही ज्यादा आसान तरीका है। यदि आपको कोई परेशानी रजिस्ट्रेशन करने में होती है तो आप डायरेक्ट बैंक ग्राहक सेवा से बात कर सकते हैं।
इसके बाद imobile ऐप को ओपन करें तथा service ऑप्शन को चुने।
इसके बाद cardless cash withdraw ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
इसके बाद सबसे पहले राशि डालें यानी जितना पैसा आपको निकालना है वह पैसा आप यहां पर डालें। उसके बाद आप एक अस्थाई पिन बनाएं इसे याद जरूर रखें।
अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा इस ओटीपी को भी याद जरूर रखें।
बिना एटीएम कार्ड के पैसे निकालने के लिए सबसे पहले आप नजदीकी ICICI एटीएम मशीन पर जाएं और वहां पर cardless cash withdraw ऑप्शन को चुने।
फिर आप अपना अस्थाई पिन डालें जो आपने खुद से बनाए थे तथा ओटीपी डाले जो आपके मोबाइल पर आया हुआ था।
एटीएम पिन तथा OTP वेरीफाई होने के बाद आप पैसे निकाल सकते हैं। इस तरीके से आप बिना एटीएम कार्ड के आईसीआई बैंक में पैसे निकाल सकते हैं।
ये भी महत्वपूर्ण आर्टिकल जरूर पढ़ें
किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें ऑनलाइन
ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कैसे कमाये
दोस्तों मैंने आज इस पोस्ट में Bina ATM card ke paise kaise nikale 2020 जिसमें मैंने एसबीआई तथा आईसीआईसी बैंक में बिना एटीएम कार्ड के पैसा निकालने का तरीका बताया है। दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें। यदि आपको कोई परेशानी आती है तो आप मुझे कमेंट करें धन्यवाद।