हेल्लो दोस्तो नमस्कार कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप लोग बढ़िया होंगे। आज हम बात करने वाले है कि, बिटकॉइन में निवेश कैसे करें? बिटकॉइन क्या है? Bitcoin Meaning in hindi. बिटकॉइन से संबंधित सभी प्रश्नों का जवाब देने वाला हूँ। बिटकॉइन के बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आपको इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़ना होगा।
Bitcoin का टॉपिक इस समय काफी चर्चा में है और साथ ही ट्रेंडिंग में भी| हालांकि बिटकॉइन की चर्चा तीन चार साल पहले से ही हो रही है| बस तब फर्क इतना था कि, तब इसकी चर्चा विदेशों में होती थी परंतु अब हमारे इंडिया में भी वर्तमान समय में बिटकॉइन के बारे में अधिकतर लोग जानने लगे हैं|
और जो लोग इसके बारे में नहीं जानते हैं, वह इंटरनेट पर इसके बारे में कई सवाल सर्च करते हैं| जैसे कि बिटकॉइन क्या होता है?,बिटकॉइन में निवेश कैसे करें? Bitcoin Kaise Kamate Hai?, Bitcoin ki Value Kya Hai तथा इसी प्रकार के अन्य सवाल|
जैसा कि, आप जानते हैं कि, हर देश में व्यापार करने के लिए Currency का इस्तेमाल होता है और दुनिया में जितने भी देश हैं, उन सभी की अपनी-अपनी खुद की करेंसी है| जिस प्रकार हमारे इंडिया में बिजनेस करने के लिए या लेनदेन करने के लिए Indian Rupee का इस्तेमाल किया जाता है|
उसी प्रकार अमेरिका में Dollar और यूनाइटेड किंगडम में Pound Currency का इस्तेमाल होता है और इसी प्रकार इंटरनेट पर भी एक करेंसी पिछले काफी सालों से छाई हुई है, जिसे Bitcoin कहा जाता है|
बिटकॉइन का इस्तेमाल Online Transaction करने के लिए किया जाता है, तो अगर आप यह जानना चाहते हैं कि Bitcoin me Investment Kaise kare? तो इस आर्टिकल को ध्यानपूर्वक पढ़ें, क्योंकि इस आर्टिकल में आपको Bitcoin Related info मिलेगी|
बिटकॉइन क्या है – What is Bitcoin meaning in hindi?
“बिटकॉइन” इंटरनेट पर इस्तेमाल होने वाली एक Virtual Currency है| बिटकॉइन को Digital Currency के नाम से भी जाना जाता है, क्योंकि इसे इंटरनेट पर डिजिटली तौर पर यूज किया जाता है| यह बाकी अन्य सभी करेंसी से बिल्कुल अलग होती है और इसकी दिलचस्प बात यह है कि, आप बिटकॉइन करेंसी को ना तो देख सकते हैं ना ही आप इसे छू सकते हैं,क्योंकि यह Online Digitally store होती है और इसका लेनदेन भी ऑनलाइन ही होता है|
मतलब कि आप इसे बैंक अकाउंट में स्टोर नहीं कर सकते, ना ही आप इसे अपने रोजाना के लेन-देन में इस्तेमाल कर सकते हैं| आप बिटकॉइन करेंसी का इस्तेमाल ऑनलाइन ही कर सकते हैं| आपको बता दें कि, यह एक डिजिटल करेंसी होती है, परंतु इसका इस्तेमाल आप पैसे की तरह ही ऑनलाइन लेनदेन करने के लिए कर सकते हैं|
बिटकॉइन का आविष्कार किसने किया?
साल 2008 में Satoshi Nakamoto नाम के व्यक्ति ने बिटकॉइन करेंसी का आविष्कार किया था और साल 2009 आते आते ही इसे Global Payment के तौर पर जारी किया गया और तब से ही यह लगातार पूरी दुनिया में काफी लोकप्रिय हो रहा है|
बिटकॉइन करेंसी को कंट्रोल कौन करता है?
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बिटकॉइन करेंसी को कंट्रोल करने के लिए कोई भी Government Authority या किसी भी प्रकार की बैंक नहीं है| कहने का मतलब है कि, बिटकॉइन करेंसी का मालिक कोई भी नहीं है| जैसे हम इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं और इंटरनेट का कोई मालिक नहीं है, उसी प्रकार बिटकॉइन भी है जिस व्यक्ति के पास बिटकॉइन होता है, वह इसे भौतिक तौर पर चीजों की खरीदी बिक्री करने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता है|
बल्कि इसका इस्तेमाल ऑनलाइन किया जाता है,ऑनलाइन पेमेंट करने के अलावा आप बिटकॉइन का इस्तेमाल दूसरी करेंसी मे एक्सचेंज करने के लिए भी कर सकते हैं| अगर आपको बिटकॉइन को अपने बैंक अकाउंट में लेना है, तो आप किसी अन्य करेंसी में चेंज करके इसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करवा सकते हैं|
बिटकॉइन का उपयोग क्या है?
Bitcoin virtual currency का इस्तेमाल हम ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए या फिर किसी भी प्रकार के ऑनलाइन ट्रांजैक्शन को करने के लिए करते हैं| यह p2p network पर आधारित है, जिसका मतलब होता है कि, लोग एक दूसरे के साथ सीधे बिना किसी भी बैंक, क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या फिर किसी कंपनी के माध्यम से आसानी से भुगतान कर सकते हैं|
जब हम अपने डेबिट कार्ड का या फिर क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके कोई पेमेंट करते हैं, तो हमें पेमेंट करने के लिए 2 से 3 प्रतिशत का चार्ज चुकाना पड़ता है, परंतु बिटकॉइन के मामले में ऐसा कुछ भी नहीं होता है, क्योंकि इसके द्वारा लेनदेन करने में किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं करता है और इसीलिए यह काफी लोकप्रिय है, साथ ही बिटकॉइन चोरी होने का खतरा भी ज्यादा नहीं होता है, जिसके कारण लोग इसे अधिक पसंद कर रहे हैं|
बिटकॉइन के फायदे क्या है – Benefits of Bitcoin
जब आप बिटकॉइन का इस्तेमाल करके खरीदी या बिक्री करते हैं तो आपको कम Charge चुकाना पड़ता है| इसके साथ ही बिटकॉइन करेंसी को आप ऑनलाइन पूरे वर्ल्ड में कहीं पर भी खरीद या फिर बेच सकते हैं और यह काम आप बड़ी ही आसानी से कर सकते हैं|
बिटकॉइन के अंदर आप लंबे समय तक के लिए निवेश कर सकते हैं, क्योंकि बिटकॉइन लगातार Grow कर रहा है। अन्य करेंसी की जगह बिटकॉइन करेंसी में सरकार आपके ऊपर नजर नहीं रख सकती, क्योंकि यह करेंसी ना तो दिखाई देती है ना ही यह नगद तौर पर होती है| यह एक वर्चुअल करेंसी होती है और यह ऑनलाइन ही काम करती है| इसीलिए कई लोग इसका इस्तेमाल गलत कामों के लिए भी करते हैं|
बिटकॉइन अकाउंट कैसे बनाएं – Bitcoin Account Create
नीचे हम आपको Bitcoin account बनाने के लिए एक बहुत ही फेमस एप्लीकेशन के बारे में जानकारी दे रहे हैं| आप इस एप्लीकेशन पर बिटकॉइन अकाउंट बना सकते हैं और बिटकॉइन खरीद सकते हैं तथा उसे बेच भी सकते हैं| इस एप्लीकेशन का नाम Zebpay है| आइए जानते हैं कि Zebpay par Bitcoin account kaise banaye.
1: सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर zebpay application को सर्च करना है और उसे अपने स्मार्टफोन में download करना है|
2: डाउनलोड करने के बाद आपको इस एप्लीकेशन को ओपन करना है और फिर आपको अपना mobile number enter करके accept and proceed वाली बटन पर क्लिक करना है|
3: जब आप Accept & proceed वाली बटन पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक verification OTP आएगा, आपको उसे वेरीफाई करवाना है|
4: OTP verify करवाने के बाद आप अपने बिटकॉइन अकाउंट का जो भी pin रखना चाहते हैं, वह इंटर करना है| यह पिन चार अंकों का होना चाहिए|
5: पिन सेट करने के बाद अगली प्रक्रिया में आपसे आपका email address मांगा जाएगा| आपको अपना सही Email Adress डालना है और फिर enter वाली बटन दबानी है|
6: जब आप ईमेल आईडी डालकर इंटर वाली बटन दबाएंगे, तो उसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक confirmation link जाएगा| आपको उस लिंक के ऊपर क्लिक करना है|ऐसा करने से आपकी email id verify हो जाएगी|
7: ईमेल आईडी वेरीफाई होने के बाद अगली प्रक्रिया में आपको अपना पैन कार्ड, बैंक अकाउंट डिटेल और आधार कार्ड जैसी जानकारी को वेरीफाई करवाना है| इन जानकारियों को वेरीफाई होने में 4 दिन का समय लग जाता है, वही बैंक अकाउंट को वेरीफाई होने में 7 दिन का समय लग जाता है|
इस प्रकार आपका अकाउंटेंट Zebpay पर बन जाता है| इसके बाद आप इसके द्वारा बिटकॉइन खरीद सकते हैं और Bitcoin online sale भी कर सकते हैं|
बिटकॉइन से संबंधित FAQ
– बिटकॉइन की इंडिया में क्या वैल्यू है?
बिटकॉइन की वैल्यू हर समय चेंज होती रहती है| इसीलिए Bitcoin Latest Value जानने के लिए आप इंटरनेट का सहारा ले सकते हैं|
– बिटकॉइन क्या है?
बिटकॉइन एक वर्चुअल करेंसी है| इसका इस्तेमाल ऑनलाइन लेनदेन के लिए किया जाता है| इसे आप छू नहीं सकते, ना ही इसे आप देख सकते हैं|
– बिटकॉइन का आविष्कार कब हुआ?
साल 2009 में बिटकॉइन का आविष्कार “सतोशी नाकामोतो” ने किया|
– बिटकॉइन खरीदने के लिए कौन सा डॉक्यूमेंट चाहिए
Bitcoin खरीदने के लिए आधार कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक अकाउंट डीटेल्स,फोन नंबर, पैन कार्ड जैसे डॉक्यूमेंट की आवश्यकता पड़ती है|
– बिटकॉइन कहां से खरीदें
हमारे इंडिया में Bitcoin खरीदने के लिए दो पॉपुलर वेबसाइट है,जो इस प्रकार है|Zebpay.com, unocoin.com.
– बिटकॉइन कहां बेचे?
Zebpay.com, unocoin.com इन दोनों वेबसाइट पर आप बिटकॉइन बेच सकते हैं|
Conclusion
तो साथियों लेख को पढ़कर आपको “Bitcoin क्या है?” “बिटकॉइन में निवेश कैसे करें” के विषय में पूरी जानकारी हासिल हुई होगी! पोस्ट पसंद आई तो शेयर कर दोस्तों तक जरुर पहुचायें