हेलो दोस्तो नमस्कार कैसे है आप लोग उम्मीद करते है आप लोग अच्छे होंगे, आज इस पोस्ट में जानेंगे कि ” Bolkar Call Kaise Lagaye?” “सिर्फ नाम बोलकर Call कैसे करें?” मुँह से कॉल कैसे लगाएं? दोस्तो जैसे-जैसे टेक्नोलॉजी का विकास होते जा रहा है, वैसे वैसे ही हमें रोजाना नई नई टेक्नोलॉजी प्राप्त हो रही है और बढ़ती हुई टेक्नालॉजी के कारण अब हमारे ऐसे कई काम हैं, जो बड़ी ही आसानी से हो जाते हैं और उसी में से एक काम है किसी को फोन कॉल करना|
पहले हमें किसी को भी जब फोन कॉल करना होता था, तो हमें अपने फोन को अपने हाथ में लेकर उसका नंबर डायल करना पड़ता था और फिर कॉलिंग वाली बटन दबाने के बाद ही सामने वाले व्यक्ति को कॉल जाता था, परंतु अब इंटरनेट पर ऐसी कई सर्विस आ गई है, जिसका इस्तेमाल करके आप bolkar call कर सकते हैं|
इसके लिए आपको अपने फोन को बार-बार छूने की आवश्यकता भी नहीं पड़ेगी| कई बार ऐसा होता है कि हमारे हाथ गंदे होते हैं और उसी टाइम हमें किसी को कॉल करना होता है, ऐसी अवस्था में आप बोलकर सामने वाले व्यक्ति को कॉल लगा सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं| अगर आप यह जानना चाहते हैं कि bolkar call Kaise lagaye तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी के बारे में पूरी जानकारी देंगे|आइए जानते हैं कि bolkar call lagane ka tarika kya hai.
बोलकर कॉल कैसे लगाएं? – Bolkar Call Kaise lagaye
Mobile से बोलकर किसी को भी कॉल करने के लिए आपको जिस चीज का इस्तेमाल करना है उसका नाम Google Assistant है| आपको बता दें कि, अधिकतर स्मार्टफोन में गूगल असिस्टेंट पहले से ही inbuilt आता है और अगर आपके स्मार्टफोन में Google assistant, inbuilt नहीं है, तो आप इसे प्ले स्टोर से डाउनलोड भी कर सकते हैं और इसकी सहायता से आप बोलकर किसी भी व्यक्ति को फोन कोल लगा सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं|
Google Assistant से बोलकर फोन कॉल कैसे लगाएं?
गूगल असिस्टेंट की सहायता से बोलकर किसी को भी फोन को लगाने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को follow करें|
1: गूगल असिस्टेंट की सहायता से bolkar kisi ko bhi call करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल असिस्टेंट को open करना है| इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन की home वाली बटन को कुछ देर दबाकर रखना है| ऐसा करने पर Google Assistant open हो जाएगा|
2: गूगल असिस्टेंट ओपन होने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन के कांटेक्ट लिस्ट में से एक व्यक्ति का नाम बोलना है| इतना करने पर ऑटोमेटिक ही आपके स्मार्टफोन से उस व्यक्ति के फोन नंबर पर call जाने लगेगी|
3: उदाहरण स्वरूप अगर आपके पिताजी का नाम आपके मोबाइल फोन के कांटेक्ट लिस्ट में Raj Kishor singh के नाम से Save है, तो आपको गूगल असिस्टेंट पर कहना है Call Raj Kishor singh आपके सिर्फ इतना कहते ही गूगल असिस्टेंट कॉल करने के लिए Active हो जाएगा।
और इसके बाद वह आपके स्मार्टफोन में Save राज किशोर सिंह के नाम के फोन नंबर पर कॉलिंग करने के लिए आपसे पूछेगा| ऐसे में अगर आप हां करते हैं तो गूगल असिस्टेंट कॉलिंग करना चालू कर देगा और अगर आप ना करते हैं तो यह कॉलिंग नहीं करेगा|
इस प्रकार आप गूगल असिस्टेंट की सहायता से अपने voice command के द्वारा किसी भी व्यक्ति के फोन नंबर पर automatic call लगवा सकते हैं और उससे बात कर सकते हैं| इसके अलावा आपको बता दें कि, आप गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल अन्य कई कामों के लिए भी कर सकते हैं|
Google Assistant के अन्य फीचर
हम आपको बता दें कि गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल सिर्फ बोलकर कॉलिंग करने तक ही सीमित नहीं है, बल्कि इसका इस्तेमाल आप अन्य कई कामों को करने के लिए भी कर सकते हैं| जैसे आप इसका इस्तेमाल करके ऑटोमेटिक ही अपने पसंद के व्यक्ति को Voice Command के जरिए मैसेज भेज सकते हैं|
इसके अलावा गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करके आप कैब भी बुक कर सकते हैं, साथ ही अपने आसपास के एरिया में मौजूद होटल, रेस्टोरेंट, जिम, डांस क्लब, सिनेमा हॉल, मेडिकल स्टोर, हॉस्पिटल इत्यादि चीजों के बारे में भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं, वह भी सिर्फ अपने वॉइस कमांड का इस्तेमाल करके|Google Assistant आपके द्वारा दिए गए command को प्रोसेस करके आपको रिजल्ट प्रदान करता है|
Vo Caller- Voice Dialer से बोलकर कॉल कैसे लगाएं
अगर आप गूगल असिस्टेंट के अलावा किसी अन्य तरीके का इस्तेमाल करके बोल कर फोन कोल लगाना चाहते हैं| इसके लिए आपको एक application की सहायता लेनी पड़ेगी| इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करके आप किसी भी व्यक्ति को बोलकर फोन कॉल लगा सकते हैं| इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करने की प्रोसेस हम आपको नीचे स्टेप बाय स्टेप बता रहे हैं|
1: bolkar phone call karne ke liye आपको सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिखाई दे रहे search box में आपको Vo Caller- Voice Dialer लिखना है, उसके बाद सर्च वाली बटन दबानी है| ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी|
उसके बाद install वाली बटन दबाकर आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है और फिर इसे ओपन करना है| आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|
2: एप्लीकेशन ओपन होने के बाद एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी, जिसे आपको Allow कर देना है|बस इतना करते ही आपका काम हो जाता है|
इसके बाद आपको इस एप्लीकेशन में एक Mic वाला विकल्प दिखाई देगा, आपके उसको ऊपर क्लिक करना है और फिर जिस किसी भी व्यक्ति को आपको फोन लगाना है उसका नाम आपको लेना है और कॉल कहना है|
उदाहरण के स्वरूप अगर आप अपने स्मार्टफोन के कांटेक्ट लिस्ट में सेव Ajay Verma को कॉल लगाना चाहते हैं, तो आपको कहना है call Ajay Verma.
3: जब कभी भी आपको इस एप्लीकेशन के जरिए किसी कभी कॉल करना हो, तो आपको अपने स्मार्टफोन की power वाली बटन को दो बार जल्दी से दबाना है| ऐसा करने से इस एप्लीकेशन का माइक आपके सामने आ जाएगा| इसके बाद आपको जिस किसी भी व्यक्ति को कॉल करना है, उसका नाम लेना है,जिसके बाद कॉलिंग होने लगेगी|
ये भी पढ़े – अपने नाम की रिंगटोन कैसे बनाये?
Conclusion:
हमने इस आर्टिकल में आपको “bolkar call kaise kare” इसके बारे में जानकारी प्रदान की, साथ ही बोलकर कॉलिंग करने के लिए हमने आपको 2 तरीकों के बारे में भी बताया|अगर आपको इस आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल पूछना है, तो आप कमेंट बॉक्स के माध्यम से अपना सवाल पूछ सकते हैं| हम जल्द से जल्द आपके सवालों का जवाब देने का प्रयास करेंगे|