Gmail id Ka Password Change Kaise pata दोस्तो mail id का Password आपको ऐसा रखना चाहिए जो दूसरा कोई व्यक्ति याद न कर पाए, अगर किसी को आपके Gmail id का Password मिल जाता है तो आपके फ़ोन से सभी फोटो को दूसरे फ़ोन में लिया जा सकता है पूरा फ़ोन Hack क्या जा सकता हैं, इसलिए आप अपना ऐसा Strong password बनाए ताकि दूसरे लोग अंदाजा न लगा सके,
लेकिन कभी कभी ऐसा होता है की हम अपना खुद Gmail id का password बना कर भूल जाते है, हमें याद नहीं रहता Gmail id का पासवर्ड क्या था, तो ऐसे में हमें Gmail id का Password Change करना पढता है, तो अगर आपको किसी Gmail id का Password Change करना है तो आप इस लेख को पढ़िए इस लेख में Gmail id Ka Password Change Kaise Kare इसकी जानकारी दी गई हैं,
Gmail id Ka Password Change Kaise Kare
Gmail id का Password बदलने के लिए आपको अपने फ़ोन के Gmail Application में जाना होगा, इसके बाद आप Gmail id का Password बदलने के लिए यह प्रिक्रया अपना सकते हैं,
- Gmail id का Password बदलने के लिए आप सबसे पहले अपने Phone के Gmail App में जाए,
- अब आप अपनी Profile Icon पर क्लिक करें,
- Manage Your Google Account पर क्लिक करें,
- इसके बाद नया Page खुलने पर Security Section में जाए,
- अब Scroll करने पर Password का Option मिलेगा इसके ऊपर क्लिक कर दें,
- अगर आपके Phone के HOme Screen पर कोई Lock है उसे Unlock करें,
- इसके बाद आप नया Password लिख सकते हैं,
- नया Password लिखने के बाद Change Password पर Click कर दें,
- अब Password Changed Successfully लिख कर आ जायगा,
- आपका पासवर्ड बदल चूका है,
यदि आप अपने फ़ोन में किसी App का Account बना रहे है और आपको Gmail id का पासवर्ड लिखना है याद नहीं है, तो आप Gmail id का password Forget कर सकते है, Forget करने की प्रिक्रया आगे पढ़िए।
Gmail ID Ka Password Forget Kaise Kare
आप जिस Application का Account बनाते समय Password को डाल रहें है, वही पर आपको Forget लिखा हुआ मिल जायगा आप उस Forget Option पर क्लिक कर दें, इसके बाद आप अपने मोबाइल नंबर को लिखे Otp आएगा उसको दर्ज कर दें, इसके बाद आप Google Gmail ID Ka Password Forget कर सकते है और नया password लिख सकते है,
Gmail id का Password क्या रखना चाहिए ?
जीमेल आईडी का पासवर्ड ऐसा रखना चाहिए जो दूसरे लोग अंदाजा ना लगा सके और आपकी जीमेल आईडी को hack ना कर सकें यदि आप अपने फोन को सुरक्षित रखना चाहते हैं तो जीमेल आईडी का पासवर्ड कठिन बनाएं जीमेल आईडी में आप अपने नाम के शुरू के आखिर के अक्षरों को जोड़ें तथा आप अपने मोबाइल के शुरू के आखिर के अक्षरों को जोड़ सकते हैं इस तरह से सब कुछ मिलाकर जीमेल आईडी का पासवर्ड बनाएं, ताकि दूसरे लोग आपकी जीमेल आईडी का पासवर्ड पता ना लगा सके।
Gmail id का Password न भूले इसके लिए क्या करना चाहिए ?
यदि आप अपनी Gmail id का पासवर्ड हमेशा याद रखना चाहते हैं तो इसके लिए आप निम्न तरीकों को अपना सकते हैं।
पहला तरीका आप अपनी Gmail id को किसी नोटबुक में लिखकर रख सकते हैं।
यदि आपके पास नोटबुक नहीं है तो आप अपने मोबाइल में ही गूगल डॉक्स में जाकर ईमेल आईडी का पासवर्ड लिख सकते हैं।
दूसरा तरीका Gmail id का पासवर्ड आप किसी चीज के नाम पर रखें ताकि आपको याद रहे, जैसे कि आप अपनी बाइक के नंबर लिख सकते हैं, आप अपने नाम के आखिर के कुछ अक्षर लिख सकते हैं इस तरह से आप उन चीजों को मिलाकर Gmail id का पासवर्ड बनाएं जो आपको याद रह सके।
तीसरा तरीका यदि आपको कुछ याद नहीं रहता है, तो आप अपने दोस्त को भाई को बहन को मां को पिता जी को किसी को भी अपना Gmail id का पासवर्ड बता सकते हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर आप उनसे पता कर सकें।
निष्कर्ष
अगर आप अपनी Gmail Id का Password भूल चुके हैं तो इस लेख को पढ़कर आप नया Password बना सकते हैं तथा पासवर्ड बदल सकते हैं Password बदलने की पूरी प्रक्रिया इस लेख में मैंने बताई है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि आपने यह लेख यहां तक पढ़ा है तो अब Gmail Id से संबंधित सवालों के जवाब भी जरूर पढ़ें।
FAQ – Gmail से जुड़े महत्ब्पूर्ण सवाल जबाव
प्रश्न – Gmail क्या होती हैं ?
उत्तर अपने अपने फोन में देखा होगा एक एप्लीकेशन फोन के साथ में आता है जिसका नाम Gmail होता है यह एक सर्विस प्रोवाइडर है जो हम ईमेल आईडी बनाते हैं उसी को यह अपने सर्विस पर रखता है और ईमेल भेजने का तथा ईमेल प्राप्त करने का काम करता है।
प्रश्न – Gmail Id क्या होती हैं ?
उत्तर Gmail एप्लीकेशन के अंदर हम जो नाम लिखकर एक ईमेल क्रिएट करते हैं बनाते हैं उसी को जीमेल आईडी कहा जाता है जीमेल आईडी एक नाम होता है जिसके माध्यम से हम संदेश भेज सकते हैं तथा प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न – Email Id क्या होती हैं ?
उत्तर Email यह भी एक सर्विस प्रोवाइडर एप्लीकेशन है जो जीमेल की ही तरह होता है इस एप्लीकेशन में आप अपनी ईमेल आईडी क्रिएट कर सकते हैं तथा इससे भी संदेश भेज सकते हैं तथा संदेश प्राप्त कर सकते हैं ईमेल आईडी के माध्यम से आप दूसरे व्यक्ति को वीडियो पीडीएफ फाइल फोटो कुछ भी भेज सकते हैं तथा कुछ भी प्राप्त कर सकते हैं।
प्रश्न Email क्या होती हैं ?
उत्तर Email ID जीमेल एप्लीकेशन के अंदर नाम लिखकर जो हम आईडी बनाते हैं उसी को जीमेल आईडी कहा जाता है तथा कुछ लोग इसे ईमेल आईडी भी कहते हैं यही एक ईमेल आईडी होती है जीमेल आईडी तथा ईमेल आईडी दोनों एक ही होती हैं आप इसको ध्यान में रखें।