TV TRP क्या है How To Check – TRP full Form in hindi

हेलो दोस्तों नमस्कार! आशा करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत बहुत स्वागत करता हूं। दोस्तों अगर आप टीवी या न्यूज़ देखते हैं तो आपने टीआरपी का नाम जरूर सुना होगा। आज की इस पोस्ट में “TV TRP क्या है How To Check – TRP full Form in hindi” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। दोस्तों आपको पता होगा इंडिया में 200+ TV Channels से भी ज्यादा टीवी चैनल्स है। ऐसे में पॉपुलर चैनल का पता लगाना जरूरी है। पॉपुलर चैनल का पता टीआरपी के माध्यम से लगाया जाता है। What is TRP in Hindi व्हाट इज टीआरपी इन हिंदी। TRP full name टीआरपी फुल नेम, के बारे में सब कुछ जानेंगे।

दोस्तों 200+ TV Channels से भी ज्यादा चैनल होने की वजह से हमारे घर में सभी परिवार के सदस्यों का मन पसंदीदा (Favourite) चैनल होता है। किसी का द कपिल शर्मा शो, क्रिकेट, सीरियल, न्यूज़ देखना पसन्द करता है। ऐसे में हमें जानना जरूर जानना चाहिए कि किस चैनल की Popularity सबसे ज्यादा है। जिस भी TV Channel की Popularity सबसे ज्यादा होगी उस चैनल की टीआरपी सबसे ज्यादा होती है। टीआरपी कैसे चेक करें How to Check TRP in hindi हाऊ टू चेक टीआरपी इन हिंदी। टीआरपी कैलकुलेटर (TRP Calculator) के माध्यम से न्यूज़ चैनल टीआरपी चेक कर सकते हैं। How to calculate TRP in Hindi. TRP formula से TRP चेक किया जा सकता है। BARC TRP क्या है आगे जानेंगे।

टीआरपी (TRP) क्या होता है – TRP Full Form in Hindi

TRP का Full Form ” “Television Rating Point” है। यह एक ऐसा Tool है जिसके माध्यम से यह पता लगाया जा सकता है कि कौन सा चैनल को सबसे ज्यादा लोग पसंद कर रहे हैं। टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट के जरिए पता लगाया जा सकता है कौन से चैनल को कितने समय के लिए तथा कितनी बात हफ्तों में दिनों में महीनों में देखा जा रहा है।

चैनल की रेटिंग चेक करने के लिए टीआरपी यानी टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट का सहारा लेना पड़ता है। अगर बात करें कुछ Top Rating TV Show तथा Serial की तो दूरदर्शन (Doordarshan) पर आ रहा Shri Krishna सबसे ज्यादा है 5 Rating इसको मिला है। वही बात करें Star Plus पर प्रसारित Mahabharat Serial को 3.2 रेटिंग मिला है जो कि दूसरे नंबर पर है। इस प्रकार इस रेटिंग का पता लगाने के लिए टेलीविजन रेटिंग प्वाइंट तकनीक का सहारा लेना पड़ता है।

टीआरपी कैसे चेक करते हैं – how to calculate TRP in Hindi

किसी टीवी चैनल का रेटिंग पता लगाने के लिए People’s Meter तकनीक का इस्तेमाल किया जाता है। यह ऐसा तकनीक है जो फ्रीक्वेंसी (Frequency) की मदद से यह पता लगा लेता है कि कौन सा चैनल कितनी बार देखा जा रहा है तथा कितनी बार Ads आ रहा है सब कुछ एनालाइज (Analyze) करके दिखा देता है।

TV TRP क्या है How To Check - TRP full Form in hindi
What is TRP in Hindi

यह People’s Meter एक एक सेकंड का डाटा सूचना Monitoring Team (Indian television Audience Measurement) को देता है। और ये टीम इस प्रकार पता लगा लेती है कि कौन सी चैनल की रेटिंग कितनी है तथा कौन सा टीवी सीरियल का सबसे ज्यादा रैकिंग है।

अगर आप एक Blogger या YouTuber है तो आपने YT Studio तथा Google Analytics की मदद से आपके पोस्ट को कितने लोगों ने कहां कहां से पढ़ा, Impression,Ads सब कुछ मालूम हो जाता है। YT Studio के द्वारा किसी वीडियो पर कितने Views, Real time, Ads, Audience watch Time Average तथा Revenue, Subscriber सबकुछ टाटा पता लग जाता है।

TRP कम या ज्यादा होने से TV Channel पर Effect क्या पड़ता है

TV TRP क्या है How To Check – TRP full form in hindi” आपको पता चल गया होगा। टीआरपी का मतलब चैनल की पापुलैरिटी से है। टीआरपी यानी टेलीविजन रेटिंग पॉइंट कम या ज्यादा होने से चैनल के Income पर सबसे ज्यादा इफेक्ट पड़ता है।

जिस चैनल की टीआरपी सबसे ज्यादा होगी उस चैनल की इनकम भी सबसे ज्यादा होगी। क्योंकि सभी चैनल एडवरटाइजमेंट (Advertisement) यानी प्रचार से कैसे कमाते हैं। जिस चैनल की टीआरपी सबसे ज्यादा होगी उस चैनल को एडवरटाइजमेंट कंपनी ज्यादा पैसे देगी। चैनल की Popularity या टीआरपी तभी अच्छी होगी जब उस चैनल पर सीरियल, शो तथा  न्यूज़ का टीआरपी ज्यादा हो। TRP के आधार पर ही प्रति ऐड (Per Ads) शुल्क तय किया जाता है। BARC TRP में सभी Channel का Analysis किया जाता है यह एक संस्था है।

चलिए उदाहरण देकर आपको समझाता हूं अभी हाल ही में रामानंद सागर द्वारा बनाया गया रामायण को दूरदर्शन पर दोबारा प्रसारित किया गया जो टीवी चैनल के पिछले सभी रिकॉर्ड को तोड़ दिया। मैं आपको बताना चाहूंगा दोबारा रामायण को प्रसारित कोरोना के कारण Lockdown में प्रसारित किया गया था ताकि सभी लोग घर में रहकर रामायण का आनंद ले सकें।

रामायण सीरियल की टीआरपी का टक्कर अभी तक कोई भी सीरियल नहीं कर पाया है। इस बात की पुष्टि खुद प्रसार भारती के CEO शशि शेखर ने Tweet के माध्यम से दी। इसका मतलब यह हुआ यदि रामायण को सोनी टीवी चैनल पर प्रसारित किया जाता तो सोनी टीवी की टीआरपी उन दिनों बढ़ जाती। यानी सीधा सीधा अर्थ यह है टीवी चैनल की टीआरपी चैनल पर प्रसारित होने वाले सीरियल पर भी निर्भर करता है।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “TV TRP क्या है How To Check – TRP full Form in hindi” जरूर पंसद आया होगा। How To Check TRP in Hindi के बारे में पता चल गया होगा।

दोस्ती यदि मेरी लेख आपको पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम में जरूर शेयर करें तथा आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें मैं आपके कमेंट जरूर Reply करूंगा।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment