Jan dhan yojana का बैलेंस मोबाइल में कैसे चेक करें – Jan Dhan खाता खोले मोबाइल में

नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट पर आपका बहुत-बहुत स्वागत है और आज की इस आर्टिकल मैं हम आपको बताने वाले हैं कि “प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए खाते का बैलेंस कैसे चेक करें? तो दोस्तों इस विषय में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें। इस आर्टिकल में जन धन योजना के तहत खोले गए खातों की बैलेंस चेक करने के अतिरिक्त और भी कई महत्वपूर्ण जानकारियां दी गई हैं। जो आपके लिए लाभप्रद साबित हो सकता है। चलिए सबसे पहले यह जान लेते हैं कि प्रधानमंत्री जनधन योजना क्या है? Jan Dhan Yojana Kya Hai?

प्रधानमंत्री जनधन योजना (PMJDY) क्या है?

प्रधानमंत्री जनधन योजना का सबसे बड़ा लक्ष्य है समाज में पिछड़े एवं कम आय वाले लोगों को फाइनेंशियल सर्विसेस प्रोवाइड कराना। इसका अहम मकसद गरीब एवं निम्न आय वाले लोगों को लोन मुहैया कराना है। प्रधानमंत्री जनधन योजना की घोषणा श्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त 2014 को की और इसका शुभारंभ 28 अगस्त 2014 को किया था।”Jan Dhan Yojana account opening online” पूरी जानकारी जानेंगे।

प्रधानमंत्री जनधन योजना का उद्देश्य

बैंकिंग सुविधाएं – इस योजना का सबसे बड़ा उद्देश्य यह है कि देश के सभी नागरिकों को बैंकिंग सुविधाएं उपलब्ध कराना है। और सभी परिवारों का बैंक खाता होना चाहिए। एक परिवार में कम से कम 2 सदस्यों का बैंक खाता खोलने का लक्ष्य रखा गया है। देश में करीब 8 करोड़ शहरी एवं ढाई करोड़ ग्रामीण आबादी के पास अपना बैंक अकाउंट नहीं है। इस योजना में उन लोगों को शामिल कराया गया है। जिनके पास एक भी बैंक खाता नहीं है।

मोटो सेंटेंस – “मेरा खाता, भाग्य विधाता”

प्रधानमंत्री जनधन योजना के लाभ

अगर गरीब किसानों के पास अपना जनधन योजना खाता रहेगा। तब वह साहूकार के वजह बैंक से कर्ज ले पाएगा। और उसे साहूकार के जाल से मुक्ति मिलेगी। आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बैंकिंग सुविधा पहुंचाना ही इस योजना का मुख्य उद्देश्य था।

PM Jan Dhan Yojana apply

जन धन योजना में क्या-क्या सुविधाएं हैं?

1. जीवन बीमा:  प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत खाताधारकों को ₹30000 का न्यूनतम बीमा दिया जाएगा और एक लाख का दुर्घटना बीमा इसके साथ दिया जाएगा।

2. Overdraft : खाता खोलने के 6 महीने के बाद खाताधारक जब चाहे अपने अकाउंट से ₹5000 निकाल सकता है। भले ही उसके खाते में पैसे हो या ना हो। लेकिन बाद में यह पैसे लौटाने होंगे।

3. Zero balance account : जनधन योजना द्वारा खोले गए खाता बिल्कुल फ्री खुलेगा। इस खाते में जीरो बैलेंस होने के बावजूद भी किसी भी प्रकार का कोई भी चार्ज नहीं कटेगा।

4. एटीएम कार्ड की सुविधा: अन्य बैंक के कार्ड के तरह ही इस बैंक के खाताधारकों को एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। फिर वह उस कार्ड के माध्यम से पैसे निकाल पाएंगे। यहां पर खाताधारकों को रुपए डेबिट कार्ड दिया जाएगा।

PM Jan Dhan Yojana account check online

5. पैसे भेजने की सुविधा: सरकार की ओर से किसी भी प्रकार की राशि सीधे लोगों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इसमें बीच में कोई भी नेता मंत्री या कोई भी तीसरा इंसान नहीं होगा। जो भी पैसे एक खाताधारक को मिलने चाहिए वह उसे पूरे मिलेंगे। इस खाता का यही उद्देश्य है कि कोई भी तृतीय व्यक्ति बीच में ना आए और खाताधारकों को पूर्ण रूप से लाभ प्राप्त हो।

दोस्तों अब हम लोग जान लेंगे की जन धन योजना द्वारा खोले गए खाता का बैलेंस कैसे चेक किया जाए?

जन धन योजना बैंक खाता का बैलेंस कैसे चेक करें?

  • जनधन योजना के खाते के बैलेंस को चेक करने के लिए हम Pmfs के वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसका लिंक मैंने नीचे दे दिया है आप वहां क्लिक करके उस वेबसाइट पर जा सकते हैं:

वेबसाइट लिंक

  • Know your payments option पर click करना है।
  •  उसके बाद आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा उसे अच्छी तरीके से भरें।
  •  उसके बाद एक कैप्चा भरना होगा।
  • कैप्चा भरने के बाद सर्च ऑप्शन पर क्लिक करना है।

फिर आपको वहां पर सभी Transaction दिख जाएंगे। आपके खाते में कितने रुपए हैं कहां से आए हैं। सब कुछ आप देख पाएंगे।

PM Jan Dhan Yojana SBI account online opening form

दोस्तों इसके अलावा एक और तरीका है जिसके माध्यम से आप अपने जन धन योजना वाले बैंक अकाउंट के बैलेंस को देख सकते हैं। जी हां दोस्तों मैं बात कर रहा हूं फोन करके या मिस कॉल करके बैलेंस कैसे चेक किया जाए? आप चाहें तो अपने जन धन योजना के बैंक के बैलेंस को एक मिस कॉल देकर चेक कर सकते हैं। तो चलिए दोस्तों एक एक करके सभी बैंकों के विषय में देख लेते हैं। jan dhan yojana balance check online.

1. HDFC Bank

अगर आपको एचडीएफसी बैंक का बैलेंस चेक करना है। तो आप 18002703333 पर फोन करके पता कर सकते हैं। लेकिन यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि यह नंबर आपके बैंक अकाउंट के साथ लिंक हो।

2. Axis Bank

अगर आपको एक्सिस बैंक का बैंक बैलेंस चेक करना है तो आप 18004195959 पर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करके। अपने खाता में जमा राशि के बारे में पता कर सकते हैं।

3. ICICI BANK

इस बैंक के बैलेंस को चेक करने के लिए आपको 022 3025 6767 पर कॉल करना है। इस नंबर पर कॉल करके ही आप अपने बैंक बैलेंस जान पाएंगे।

4. Yes Bank

Yes Bank से जुड़े जनधन खाता की बैलेंस चेक करने के लिए आपको जीरो 9923920000 पर फोन करना है। यहां पर आपको ध्यान देना है कि आप उसी नंबर से फोन करें जो आपके यस बैंक के खाते से लिंक हो।

5. Federal Bank

Federal Bank balance check करने के लिए 8431900900 पर फोन करना है। ऐसा करने से आप फेडरल बैंक में खोले गए जनधन खाता के बैलेंस को देख पाएंगे।

6. Kotak Mahindra Bank

दोस्तों आप चाहे तो कोटक महिंद्रा बैंक के बैलेंस को भी चेक कर सकते हैं। उसके लिए बस आपको 18002740110 पर फोन करना है।

7. Karnataka Bank

Karnataka Bank में खोले गए जन धन योजना खाता के बैलेंस को चेक करने के लिए 1800 425 1445 पर फोन करना है।

8. Indusland Bank

इस बैंक के बैलेंस को चेक करने के लिए 18002741000 पर फोन करना होगा। उसके बाद आप इसका बैलेंस देख पाएंगे।

9. Dhanlaxmi Bank

Dhanlaxmi Bank मैं खोले गए जन धन योजना बैंक अकाउंट के बैलेंस को देखने के लिए 0806 7747 700 फोन करना होगा।अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से फोन करना है।

10. ING Vysya Bank

इस बैंक के बैलेंस को चेक करने के लिए SMS करना होगा। 9971056767 / 5676788 पर BAL लिखकर अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करें।

 

Jan Dhan Yojana online form

जनधन योजना कौन-कौन से बैंक से कर सकते हैं?

इसके अलावा एक और बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी मैं आप सभी के साथ साझा करना चाहूंगा। ऐसे कौन कौन से बैंक हैं जो जनधन योजना खाता खोलने की अनुमति देता है। आगे हम लोग यह भी जानेंगे कि क्या प्राइवेट सेक्टर के बैंक्स भी यह सुविधाएं प्रदान करती हैं या नहीं।

जी हां दोस्तों इसे साधारण शब्दों में जाने तो जितने भी सरकारी बैंक्स हैं वह इस योजना के तहत सभी व्यक्तियों के लिए जनधन खाता खुलवा रही हैं। लेकिन इस मामले में प्राइवेट बैंक्स को भी कम ना आंका जाए क्योंकि कुछ प्राइवेट बैंक्स ऐसे भी हैं, जो इस योजना में भाग ले रहे हैं। और सभी के लिए जनधन खाता खुलवा रहे हैं। यहां पर ऐसे कौन कौन से प्राइवेट बैंक्स हैं जो यह काम कर रहे हैं उनकी लिस्ट मैं यहां नीचे दे दे रहा हूं आप वहां से पढ़ सकते हैं।

List of all private banks that provides Jan dhan Yojana khata

  • HDFC Bank
  • Axis Bank
  • ICICI Bank
  • Yes Bank
  • Federal Bank
  • Kotak Mahindra Bank
  • Karnataka Bank
  • Induslnd bank
  • Dhanlaxmi Bank
  • ING Vysya Bank

jan dhan account passbook

 

तो दोस्तों ऊपर दिए गए सभी बैंक्स जनधन योजना खाता खुलवा रही है। आप चाहे तो अपने लिए भी जनधन योजना के खाते इन बैंक्स के माध्यम से खुलवा सकते हैं। प्राइवेट बैंक्स होने के बावजूद यह बैंक्स कुछ शर्तों पर zero balance खाता खुलवा रही हैं।

तो दोस्तों इसी तरह से आप अपने जनधन योजना के खाते के बैलेंस को चेक कर सकते हैं। आशा करता हूं Jan Dhan Yojana के बारे में अब आपको किसी भी प्रकार का परेशानी नहीं होगा। दोस्तों आपको हमारे द्वारा दी गई यह जानकारी कैसी लगी आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों या परिवार जनों के साथ शेयर जरूर करें। ताकि वे भी अपने जनधन योजना के तहत खोले गए खाते का बैलेंस चेक कर पाए।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment