IFSC coda का पूरा नाम Indian Financial System Code होता है, यह code सभी Bank का अलग-अलग होता है, इस कोड का उपयोग digital payment application में account बनाने के लिए किया जाता है, तथा एक account से दूसरे account में पैसे transfer पर IFSC code की आवश्यकता होती है. आज हम जानेंगे kisi bhi bank ka ifsc code kaise nikale.
यदि आप घर पर हैं तब IFSC code आप अपने bank account के किताब पर देख कर आसानी से पता लगा सकते हैं, लेकिन आपकी आपके पास passbook उपलब्ध नहीं है या check book भी उपलब्ध नहीं है और आप IFSC code का पता करना चाहते हैं तो आप आसानी से कर सकते हैं इसके लिए आप इस लेख को पढ़िए।
kisi bhi bank ka ifsc code kaise nikale
सभी bank account के ग्राहक को अलग-अलग passbook दी जाती है और सभी के passbook पर check book पर Bank का IFSC code लिखा होता है। यदि आपके पास bank account की किताब उपलब्ध है तो आप first page पर ही देख सकते हैं IFSC code लिखा होगा, यदि आपके पास check book है तब check book के सभी pages पर IFSC code लिखा हुआ होगा, लेकिन आपकी passbook नहीं है cheque book भी नहीं है तब आप IFSC code पता करना चाहते हैं तो आप kisi bhi Bank ka IFSC code online kaise pata Karen पढ़िए।
kisi bhi Bank ka IFSC code online kaise pata Karen
किसी भी website का IFSC code online check करने के लिए आपको IFSC code checker website पर जाना होगा, IFSC code check करने के लिए बहुत सारी website है जिस पर जाकर आप IFSC code का पता लगा सकते हैं, आगे website से IFSC code पता लगाने के बारे में जानकारी लिखी है, आप इसे पढ़ें और इन सभी steps को follow करके website की मदद से किसी भी Bank का IFSC code का पता कर सकते हैं।
- सबसे पहले आप अपने mobile में या laptop में Google या Chrome को open करें,
- Google या Chrome को open करने के बाद search bar में IFSC code finder type करके enter करें,
- Enter करते ही बहुत सारी website search result में आ जाएंगे सबसे पहले website bankbazaar.com दिखाई देगी इस पर click करें और website को open कर लें,
- Bankbazaar.com website पर आने के बाद IFSC code checker tool पर आप आ जाएंगे यहां आने के बाद आपको सबसे पहले अपनी Bank को select करना है,
- Bank select करने के बाद अपना state चुने जी state के आप निवासी हैं जैसे उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, हरियाणा, बिहार, आदि. को select करें,
- State select करने के बाद district select करें आप जिस जिले की बैंक का आईएफएससी कोड पता करना चाहते हैं उस जिले को select करें,
- जिले को select करने के बाद अब branch को चुने branch यानी City जिस City की Bank का आप IFSC code पता करना चाहते हैं उस शहर का नाम चुने और search पर click कर दें,
Search पर click करने के बाद एक second से भी कम समय में bankbazaar website आपको आपकी Bank का IFSC code बता देगा,
IFSC code batane wali website ke naam
Google पर बहुत सारी website है, जो किसी भी Bank का कुछ ही second में IFSC code बता सकती हैं, लेकिन उनमें से कुछ ऐसी website है जो सही IFSC code की जानकारी नहीं देती है, इसलिए यहां list में हमने उन सभी website के नाम लिखे हैं, जिनकी मदद से कुछ ही second में आप अपनी Bank का IFSC code पता लगा सकते हैं। वेबसाइट के नाम के साथ में हमने यहां पर सभी website के link भी दिए हैं जिस पर click करके हम direct उन website पर जा सकते हैं और IFSC code का पता लगा सकते हैं।
- Bankbazaar.com
- Link – https://www.bankbazaar.com/ifsc-code.html
- ifsccodebank.com
- Link – https://www.ifsccodebank.com/
- policybazaar.com
- Link – https://www.policybazaar.com/ifsc/
- ifsc.bankifsccode.com
- Link – https://ifsc.bankifsccode.com/
- Economictimes.indiatimes.com
- Link – https://economictimes.indiatimes.com/wealth/ifsc-bank-code
- paytm.com
- Link – https://paytm.com/tools/ifsc-code/
- India.com
- Link – https://www.india.com/ifsc-code/
- ifsccodefinder.org
- Link – https://ifsccodefinder.org/
- bankifsccode.com
- Link – https://bankifsccode.com/
- rbi.org.in
- Link – https://www.rbi.org.in/Scripts/IFSCMICRDetails.aspx
- livemint.com
- Link – https://www.livemint.com/ifsc-code/
- news.abplive.com
- Link – https://news.abplive.com/ifsc/ifsc-bank-code.html
- india.com
- Link – https://www.india.com/ifsc-code/
- icicibank.com
- Link – https://www.icicibank.com/internet-banking/fund-transfer/ifsc-code
ifsc code check karne ka tarika
IFSC code पता करने के लिए आप हमारी बताई गई list में से किसी भी website को click करके open करें, website open करने के बाद अपनी Bank का नाम select करें अपने state का नाम चुने तथा branch select करके search पर click कर दें, इतना करने के बाद आपको IFSC code पता चल जाएगा IFSC code पता करने के और भी तरीके हैं जो आगे लिखे हैं।
IFSC code पता करने के तरीके
Bank Passbook से IFSC code पता करें।
जब कोई व्यक्ति Bank में अपना खाता खुलवाने जाता है, तब खाता खोलने पर Bank की तरफ से एक किताब दी जाती है, जिसे passbook कहते हैं, उस passbook पर Bank का IFSC code लिखा हुआ होता है, सभी Bank का अलग-अलग IFSC code होता है, लेकिन एक Bank का सभी ग्राहक का IFSC code एक जैसा ही होता है तो यह सबसे आसान तरीका है यदि आपके पास Bank की passbook उपलब्ध है तो आप Bank के passbook पर first page पर देख सकते हैं IFSC code लिखा हुआ मिल जाएगा,
Phonpe App से IFSC code पता करें।
Online transaction करने के लिए phonepe application का आप इस्तेमाल करते हैं, आपके mobile में पहले से phonepe application का account बना है आपको IFSC code पता करना है तो आप phonepe application से पता कर सकते हैं, phonepe application open करें profile icon पर click करें account में जाएं वहां पर account number और IFSC code लिखा मिल जाएगा,
Conclusion
उम्मीद है कि आपको kisi bhi bank ka ifsc code kaise nikale ये जानकारी समझ आ गई होगी। IFSC code खाताधारक को पता होना चाहिए, यदि आप online direct bank account number से अपने account में money transfer करवाना चाहते हैं तब आपको आईएफएससी कोड की आवश्यकता होगी या किसी application का account बनाना है तब भी आपको IFSC code की आवश्यकता हो सकती है इसलिए IFSC code पता करके रखें IFSC code कैसे पता करें इसकी जानकारी इस लेख में दी है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी लेख पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद।