maiya samman yojana online avedan kaise kare

भारत में महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए सरकार की तरफ से पूरी कोशिश की जा रही है, सरकार समय-समय पर महिलाओं के लिए अलग-अलग योजनाएं लेकर आ रही है, उसी में से एक maiya samman yojana है, झारखंड की महिलाओं के लिए झारखंड की सरकार ने शुरू की है, इस योजना के तहत महिलाओं को प्रति महा वित्तीय सहायता करने के लिए सीधे अकाउंट में पैसे भेजे जाते हैं, ताकि महिलाएं अपने जरूरी खर्चो को पूरा कर सकें।

अपने स्वास्थ्य के लिए खर्च कर सके, यदि कोई अपने हिसाब से खर्च करना चाहे, तो कर सकें, झारखंड की सरकार ने महिलाओं को पूरी आजादी दी है, कि आप इस पैसे का इस्तेमाल अपने हिसाब से खर्च कर सकती हैं अभी आपने maiya samman yojana में आवेदन नहीं किया है, तो जल्द से जल्द आप आवेदन करवा दीजिए, ताकि आपको भी महीने में वित्तीय सहायता प्राप्त हो सके, maiya samman yojana online avedan kaise kare जानने के लिए आप इस लेख को पढ़िए।

इस लेख में Maiya Samman Yojana Online Apply करने की प्रक्रिया जानने के साथ में यह भी जानेंगे कि Maiya Samman Yojana Apply करने के लिए क्या-क्या दस्तावेज की आवश्यकता होगी तथा आवेदन करने के बाद क्या लाभ मिलेगा सबसे महत्वपूर्ण बात Maiya Samman Yojana का लाभ किसको मिलेगा क्या पुरुष Maiya Samman Yojana का लाभ ले सकते हैं के बारे में जानकारी देंगे पढ़ना शुरू कीजिए।

Maiya Samman Yojana क्या है?

भारत के राज्य झारखंड में झारखंड की सरकार ने महिलाओं की मदद करने के लिए एक योजना निकाली है जिसके तहत झारखंड की महिलाओं को पैसे देकर उनकी सहायता की जाएगी इस योजना का नाम Maiya Samman Yojana है,

Maiya Samman Yojana किसके लिए हैं?

Maiya Samman Yojana खासकर महिलाओं के लिए है इस योजना का लाभ उस महिलाओं को मिलेगा जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है, जो गरीबी रेखा में आती हैं, जिनके घर पर कोई रोजगार नहीं है, जिसका कोई कमाने वाला नहीं है, या जिनकी कमाई बहुत कम है, उन महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा मैया सम्मान योजना का लाभ देने के लिए सरकार ने उम्र भी निर्धारित की है 20 वर्ष से अधिक की महिलाएं मैया सम्मान योजना के लिए आवेदन कर सकती हैं।

50 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाएं Maiya Samman Yojana के लिए आवेदन नहीं कर सकती यदि आप 20 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम आयु की है तो आप जल्द से जल्द मैया सम्मान योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आवेदन कर दीजिए। आवेदन करने की प्रक्रिया इस लेख में बताएंगे।

Maiya Samman Yojana का मुख्य उद्देश्य

  • इस योजना के तहत महिलाओं को आर्थिक स्थिति की मदद मिल सके इसलिए इस योजना को शुरू किया गया है।
  • महिलाएं आत्मनिर्भर बन सके इसलिए भी मैया सम्मान योजना को शुरू किया गया है।
  • मैया सम्मान योजना का उद्देश्य महिलाओं को मदद करना है।
  • मैया सम्मान योजना के तहत महिलाओं को एक निर्धारित समय पर निर्धारित किए गए पैसे उनके बैंक अकाउंट में भेजे जाएंगे जिसका इस्तेमाल वह अपने निजी खर्च के लिए कर सकती हैं।

Maiya Samman Yojana आवेदन करने के लिए जरूरी दस्तावेज क्या-क्या चाहिए?

  • आधार कार्ड
  • पैन कार्ड
  • बैंक अकाउंट की पासबुक
  • आय प्रमाण पत्र
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • ईमेल आईडी
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • आधार कार्ड की फोटो कॉपी
  • बैंक अकाउंट की फोटो कॉपी
  • तथा मैया सम्मान योजना आवेदन फॉर्म

Maiya Samman Yojana में आवेदन करने के लिए आपके पास यह सभी दस्तावेज होने चाहिए जो यहां लिस्ट में लिखे हैं आपको यह सभी दस्तावेज जमा करने होंगे उसके बाद ही आप आवेदन कर पाएंगे।

Maiya Samman Yojana Online Avedan Kaise Kare

Maiya Samman Yojana के लिए आप Online तथा ऑफलाइन दोनों तरीके से आवेदन कर सकते हैं ऑफलाइन आवेदन करने के लिए आपको अपने जिले के ग्राम पंचायत या तहसील में जाना होगा वहां पर जाकर आप आसानी से आवेदन कर सकते हैं यहां पर मैं आपको Maiya Samman Yojana Online आवेदन करने की प्रक्रिया बताऊंगा आप स्वयं घर बैठे ऑनलाइन आवेदन करना चाहती हैं तब आप यह प्रक्रिया ध्यान से पढ़िए।

  • Maiya Samman Yojana में आवेदन करने के लिए सबसे पहले झारखंड की ऑफिशियल Maiya Samman Yojana की वेबसाइट पर जाना है,
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको registration करना होगा,
  • Registration करना बहुत ही आसान है, Mobile Number, Password डालकर आपको registration कर लेना है।
  • Registration Complete होने के बाद आपको Website पर दोबारा Login हो जाना है।
  • Maiya Samman Yojana झारखंड की Website पर Login हो जाने के बाद आपको आवेदन विकल्प पर Click करना है।
  • अब आपको एक Form मिलेगा उसको पूरा भरना है,
  • Form कुछ इस तरह से भरना है
  • सबसे पहले जिसका आप आवेदन करना चाहते हैं उसका नाम लिखें,
  • आवेदिका के पिता का नाम लिखें,
  • अब आपको अपना पता Address लिखना है,
  • जिस स्थान पर आप रहते हैं, उस स्थान का नाम और आपको अपने मोहल्ले का नाम लिखना है,
  • आपका शहर का जो थाना है, जो सबसे नजदीकी आपका थाना है उसको लिखना है,
  • आपको अपने शहर का नाम तथा अपने जिले का नाम लिखना है,
  • उसके बाद Aadhar Card संख्या में आने के बाद आपको Aadhar Card से देखकर सभी Number को Box में लिखना है,
  • Adhar card के बाद खाता संख्या में आपको अपने Bank Account के खाता Number को लिखना है,
  • यदि आपका Aadhar Card Bank Account से जुड़ा हुआ है, तो आप हां Box पर क्लिक करें, यदि आपका Aadhar Card Bank Account से Link नहीं है तब आप नहीं पर Tick करें,
  • अब आपको अपनी बैंक का नाम लिखना है, बैंक का पूरा नाम लिखें, जैसे बैंक ऑफ़ बड़ौदा, या स्टेट बैंक आफ इंडिया जिसमें भी आपका खाता है खुला है उसका पूरा नाम लिखें,
  • Bank Account का नाम लिखने के बाद आपको अपनी Bank का IFSC Code लिखना है
  • IFSC Code आपके Bank Account के किताब पर लिखा हुआ होगा वहां से देखकर लिख सकते हैं,
  • उसके बाद आपको Ration card संख्या में राशन कार्ड से देखकर नंबर लिख देना है,
  • यदि आपका Pan card कार्ड बना हुआ है, तो आपको पैन कार्ड नंबर भी दर्ज करना है,
  • फिर नीचे आने पर आपको आयु लिखा हुआ मिलेगा आयु में आपको अपनी उम्र लिखनी है, जितने उम्र के आप हैं उतनी उम्र आप लिख दें,
  • आयु लिखने के बाद आपको जन्मतिथि लिखनी है, आपका जिस तारीख को जन्म हुआ था, वह लिखता है जैसे 01/01/2000 जन्मतिथि में आपको तारीख महीना और साल सभी लिखना है।
  • इस Form में आपको आवेदिका का कोई पहचान चिह्न भी बताना है
  • यदि कोई आपकी पहचान है जैसे कि आप अपाहिज हैं व्यंग है तो उस तरह की कोई भी आपको पहचान लिखनी है नहीं है तो ना लिखें,
  • जिसका Form आवेदन करना चाहते हैं या आप खुद आवेदिका है तो आप अपना Mobile Number लिखें,
  • आवेदिका विवाहित है या नहीं यह भी पढ़कर आप Tick कर दें,
  • यदि आप विवाहित हैं तो हां पर Tick करें, यदि आपकी शादी नहीं हुई तो आप नहीं पर Tick करें,
  • अब आपको Scroll करके नीचे आना है और आपको कुछ बहुतविकल्पीय Tick करना है, इसमें आपको Aadhar कार्ड, मतदाता, पहचान पत्र, पैन कार्ड, राशन कार्ड, जो भी आपका दस्तावेज है, उसको पढ़कर उसके आगे आपको सही वाला Tick कर देना है, यदि इसमें से कोई दस्तावेज आपके पास नहीं है तो आप उसको नहीं यानी के गलत Tick कर देना है।
  • अब आपको कुछ दस्तावेज को Upload करने के लिए कहा जाएगा, जिस दस्तावेज को Upload करने के लिए कहा जाए आप उसको Upload कर दें,
  • और Form को दोबारा से पढ़कर सही होने पर Submit कर दें, सबमिट करने पर भैया सम्मान योजना के लिए आवेदन हो जाएगा।

निष्कर्ष

इस लेख के माध्यम से maiya samman yojana online avedan kaise kare को आवेदन कैसे करें की जानकारी देनी की कोशिश की है उम्मीद है जानकारी पसंद आई होगी यदि कोई योजना से संबंधित कोई सवाल है तो आप कमेंट करके पूछ सकते हैं।

Frequently Asked Questions

प्रश्न – मैया सम्मान योजना किस राज्य के लिए हैं?

मैया सम्मान योजना झारखंड राज्य की महिलाओं के लिए है।

प्रश्न – मैया सम्मान योजना आवेदन करने के लिए ऑफिशल वेबसाइट का नाम क्या है?

मैया सम्मान योजना के ऑफिसियल वेबसाइट का नाम mmmsy.jharkhand.gov.in है।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment