Masked Aadhar क्या है? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें 2020, दोस्तों जैसा कि पता है कि आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है और आधार कार्ड का उपयोग लगभग हर सरकारी कामों में अनिवार्य हो गया है। अगर आपको बैंक में खाता खुलवाना हो या ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना हो या राशन कार्ड बनवाना हो या किसी भी योजना का लाभ लेना हो तो आपको आधार कार्ड देना अनिवार्य होता है। अपने दोस्तों सिंपल आधार कार्ड अपने डाउनलोड किया होगा, डाउनलोड करने के बारे में जानते होंगे लेकिन यह Masked Aadhar क्या है? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें 2020, चलिए इसी के बारे में आज हम जानेंगे तो चलिए शुरू करते हैं।
दोस्तों हम आधार कार्ड को हर जगह देते हैं लेकिन सुरक्षा की दृष्टि से UIDAI ने एक फीचर चलाया है, जिसके मदद से आप अपने आधार नंबर को छुपा कर रख सकते हैं। इस प्रकार छुपा हुआ आधार नंबर ही Masked Aadhar कहा जाता है। आधार नंबर और मोबाइल नंबर से किसी का बैंक अकाउंट खाली हो सकता है कोई भी मिस यूज कर सकता है, इसलिए आप अपने आधार नंबर को छुपा कर रख सकते हैं इसलिए आप Masked Aadhar को डाउनलोड कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में जानेंगे कि Masked Aadhar को कैसे डाउनलोड करें।
Masked Aadhar क्या है?
Masked Aadhar बिल्कुल Regular Aadhar की तरह होता है। Regular और Masked Aadhar में सिर्फ अंतर यह होता की Masked Aadhar में आधार नंबर के लास्ट के 4 डिजिट दिखाई देते हैं, लेकिन Regular आधार कार्ड में आपको 12 डिजिट दिखाई देते हैं। Masked Aadhar कार्ड में नाम,पता तथा जन्मतिथि रेगुलर आधार कार्ड की तरह ही दिखता है, सिर्फ आधार नंबर यहां पर छुपा हुआ होता है। इस प्रकार आपका आधार कार्ड पूरी तरीके से सुरक्षित रहता है।
Masked Aadhar कैसे डाउनलोड करें?
आधार कार्ड से संबंधित ये भी पढ़े👇
आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करे।
सिर्फ नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें।
बिना OTP के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
बिना आधार नंबर के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर और पता कैसे बदले।
मैंने पहले आपको बता चुका हूं रेगुलर आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें उसी प्रकार से आप Masked Aadhar भी डाउनलोड कर सकते हैं, सिर्फ कुछ स्टेप अलग है जो आगे इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं तो चलिए शुरू करते हैं।
Step 1):- सबसे पहले आपको UIDAI के वेबसाइट https://www.uidai.gov.in/ को ओपन करना है तथा Download Aadhar Card वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
Step 2):- अब आप यहां से अपने
Aadhaar Number, Enrolment ID (EID) और Virtual ID (VID) इन तीनों विकल्प से आप अपना Masked Aadhar डाउनलोड कर सकते हैं। जिस विकल्प से आपको आधार कार्ड डाउनलोड करना है उस विकल्प को आप चुन लीजिए यहां पर में आधार नंबर चुन लेता हूं।
Step 3):- अब आपको अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करना है।
Step 4):- उसके नीचे आपको एक ऑप्शन I Want A Masked Aadhaar आप उस पर क्लिक कर देना है। यही एक स्टेप है जो रेगुलर आधार कार्ड से अलग है।
Step 5):- अब आपको नीचे कैप्चर कोर्ट को भर देना है उसके बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है, Send OTP पर क्लिक करने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा उस ओटीपी को डालकर वेरीफाई कर लेना है।
Step 6):- ओटीपी को वेरीफाई करने के बाद अब आपका आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा। यहां पर दोस्तों जिस प्रकार से रेगुलर आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं तो पीडीएफ फाइल ओपन करने के लिए एक पासवर्ड की जरूरत होती है उसी प्रकार आपको यहां पर Masked Aadhar को डाउनलोड करने के लिए भी आपको पासवर्ड बनाना होगा। आपको पासवर्ड बनाना नहीं आता है तो चली मैं आपको बता देता हूं कि आप आधार कार्ड के पीडीएफ को डाउनलोड करने के लिए पासवर्ड कैसे बनाएंगे।
Aadhar Card डाउनलोड के लिये PDF ओपन पासवर्ड कैसे बनाये?
आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए पीडीएफ पासवर्ड बनाने के लिए शुरुआती के चार अक्षर Capital में तथा जन्मतिथि डालना है। मेरा नाम KANHAIYA है और मेरा जन्म तिथि 1/1/1993 अब मेरा पासवर्ड क्या होगा मेरा पासवर्ड शुरुआती के 4 कैपिटल अक्षर KANH और जन्म तिथि 1993 इस प्रकार मेरा पासवर्ड KANH1993 होगा। इस पासवर्ड डालकर मैं अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर लूंगा। इस तरीके से आपको भी पासवर्ड बनाना होगा।
Masked Aadhar कहाँ कहाँ पर Acceptable है?
मार्क्स आधार होटल, ट्रेन, फ्लाइट तथा ऑनलाइन ट्रांजैक्शन के लिए Masked Aadhaar Acceptable केवल है,लेकिन किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो आपको रेगुलर आधार कार्ड देना पड़ेगा।
दोस्तों इस प्रकार से मैंने आपको बताया Masked Aadhar क्या है? Masked Aadhaar कैसे डाउनलोड करें 2020, यदि आप कोई जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें। यदि मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।