नमस्कार दोस्तों हमारे वेबसाइट में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। मित्रों आज के इस आर्टिकल में हम लोग सीखेंगे “QR code क्या होता है“?
दोस्तों आप सभी ने shopping malls, retailer shops, gym, hotels and restaurants,etc में QR code से पेमेंट जरूर किया होगा। या ऑनलाइन बात करें तो web WhatsApp या अन्य बहुत सारी वेब साइट्स में यह देखने को मिलता है। आप में से बहुत लोग इसे इस्तेमाल भी की होंगे। पर क्या आप में से किसी ने भी यह सोचा है कि यह क्या है और इसे कैसे बनाया जाता है? दोस्तों Phone pe, Google Pay, Paytm, Airtel payment Bank,etc जैसे कई ऐसी कंपनियां हैं जो QR code का इस्तेमाल करती हैं और आप उनके QR code को स्कैन Scan Payment करते हो। आप जहां पर स्कैन करते हैं वहां पर एक black and white में square shape का आकृति बना हुआ होता है। उस आकृति को ध्यान से देखने पर आप पाएंगे कि उसके तीनों कोणों में एक 1 स्क्वायर बना हुआ होता है। इसी आकृति को हम लोग qr-code कहते हैं। दोस्तों QR code में हम text, numbers and urls Store कर सकते हैं।
QR code क्या होता है? QR code का full form क्या होता है?
QR code का full form ‘Quick Response Code‘ होता है। दोस्तों क्यूआर कोड भी एक barcode ही है। लेकिन अगर यह एक बार कोड है फिर यह बारकोड से भिन्न कैसे हैं? यह सवाल आप सभी के मन में जरूर आ रहा होगा। यह जो क्यूआर कोड है वह 2D बारकोड है। या यूं कहें कि यह टू डाइमेंशनल बारकोड है। और आप जो साधारण सीधी रेखा वाले बारकोड देखते हैं वह वन डाइमेंशनल बारकोड होता है। बारकोड में ज्यादा इंफॉर्मेशन को स्टोर नहीं किया जा सकता है। यहां पर बहुत ही कम टेक्स्ट और नंबर को स्टोर किया जा सकता था। लेकिन क्यूआर कोड में इसके मुकाबले बहुत ही ज्यादा मात्रा में डाटा को स्टोर किया जा सकता है। क्यूआर कोड बारकोड के मुकाबले बहुत ही ज्यादा बेहतर है। बारकोड को अगर आप इस तक स्कैन करते हैं तो उसे सिर्फ आप सीधी तरह से स्कैन कर पाएंगे। लेकिन क्यूआर कोड में ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। क्यूआर कोड को आप किसी भी दिशा से स्कैन करेंगे तो वह काम करेगा। अगर मैं इसे सीधे शब्दों में कहूं तो क्यूआर कोड में आप बारकोड के मुकाबले 100 गुना ज्यादा डाटा स्टोर कर सकते हैं। QR code में हम text, numbers and urls Store कर सकते हैं। दोस्तों BarCode में एक और बहुत ही बड़े परेशानी आती है।जो भी बारकोड होता है अगर मान लीजिए उसमें थोड़ा सा स्क्रैच लग जाता है। फिर आप देखोगे कि वह स्कैन नहीं लेता है। कई बार ऐसा देखा गया है की बारकोड थोड़ा सा डैमेज होने पर स्कैन नहीं होता है। लेकिन यहां पर क्यूआर कोड इसके मुकाबले बेहतर माना जाता है क्योंकि क्यूआर कोड अगर जरा सा घिस भी जाए तो यह स्कैन ले लेता है।
QR code कहां इस्तेमाल किया जाता है?
Text, numbers and urls Store करने की क्षमता इसे बहुत ही उपयोगी बना देता है। और आम जिंदगी में हम इसके कई जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं। वैसे तो दोस्तों आप इसे अपने मनचाहे स्थानों पर इसका प्रयोग कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको बताऊंगा कि आप इसे कहां-कहां इस्तेमाल कर सकते हैं? जैसा कि हमने पहले भी आपको बताया है कि QR code Text, numbers and urls Store कर सकता है। इसी वजह से आप इसे कई जगहों पर साधारण सा इस्तेमाल करते पाएंगे। जैसे – shopping malls payment slip, visiting cards, Aadhar card, web WhatsApp, etc. दोस्तों इसे और भी कई जगह पर इस्तेमाल किया जाता है। इनमें से कुछ कहना मैं आपको बता दूं। जैसे- Phone pe, Google Pay, Paytm, Airtel payment Bank, etc।
QR code में URL भी store करने की क्षमता है। यही कारण है कि आप चाहें तो इसे और भी जगहों पर इस्तेमाल कर सकते हैं जैसे कि आप QR code के मदद से अपनी वेबसाइट या एप्लीकेशंस को भी प्रमोट कर सकते हैं। मान लीजिए आप एक दुकान के मालिक हैं और आपकी कोई वेबसाइट या एप्लीकेशन है। और आप चाहते हैं कि आपकी हर एक ग्राहक को आपके वेबसाइट और एप्लीकेशंस के बारे में पता चले। तो आप यहां पर क्यूआर कोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जब भी आपके पास कोई भी ग्राहक कोई भी प्रोडक्ट को खरीदने आएगा। तो आप रसीद के साथ इस क्यूआर कोड को भी प्रिंट करें। और उस QR code में अपने वेबसाइट या एप्लीकेशन का यूआरएल भी आए। सर जब भी आपका कोई भी ग्राहक उसके बार कोड को स्कैन करेगा उसे वहां पर आपके एप्लीकेशन की डाउनलोड लिंक के साथ-साथ आपकी वेबसाइट की भी लिंक मिल जाएंगी। इस तरह से आप क्यूआर कोड का इस्तेमाल करके अपने ग्राहकों को अपने वेबसाइट और एप्लीकेशन के बारे में बता सकते हैं।
QR code कैसे बनाया जाता है?
दोस्तों आप चाहें तो अपनी खुद की क्यूआर कोड बना सकते हैं। इंटरनेट में ऐसे बहुत सारे वेबसाइट्स और एप्लीकेशंस भरे पड़े हैं। जिनके मदद से आप अपनी qr-code बना सकते हैं। और उसे इस्तेमाल भी कर सकते हैं। QR code बनाने वाले कुछ एप्लीकेशंस के लिस्ट में नीचे दे दे रहा हूं। आप चाहे तो उन्हें डाउनलोड करके अपनी खुद की क्यूआर कोड बना सकते हैं।
निम्नलिखित के QR code बनाने वाले application का प्रयोग करके आप अपनी खुद की QR code बना सकते हैं:
- QR Maker
- QR Code Generator | QR Scanner | Creator | TIGER
- QR Code Generator – QR Code Creator & QR Maker
- QrCode generator: QR code Scanner – QR code Reader
- QR Generator Pro – QR Creator & Barcode Generator
दोस्तों एप्लीकेशंस के साथ-साथ बहुत सारी ऐसी वेबसाइट्स भी हैं। जिनके मदद से आप अपने क्यूआर कोड को जनरेट कर सकते हैं। जी हां दोस्तों आपने बिल्कुल सही पड़ा आप भी बिना किसी एप्लीकेशन को डाउनलोड किए भी अपने क्यूआर कोड को जनरेट कर सकते हैं। जिनमें से कुछ वेबसाइट की लिंक में नीचे दे दे रहा हूं आप वहां जाकर अपने क्यूआर कोड जनरेट कर सकते हैं।
निम्नलिखित वेबसाइट पर जाकर आप अपने qr-code को जनरेट कर सकते हैं:
- htt.beaconstac.com/qr-code-generator
- https://www.qr-code-generator.com/
- https://www.qrcode-monkey.com/
- https://scanova.io/design-qr-code-generator.html
- https://www.the-qrcode-generator.com/
तो दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल कैसा लगा? हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर अच्छा लगा हो तो इसे अपने मित्रों के साथ शेयर जरूर करें। और इसी तरह की कमाल की जानकारियां प्राप्त करने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहें।