हेलो मेरे मित्रों! कैसे हैं आप लोग उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में “Saving Account (बचत खाता) क्या होता है“? के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। दोस्तों यदि आप किसी बैंक में खाता खुलवाये हैं या खाता खुलवाने जा रहे हैं। आपको पता होना चाहिए सेविंग अकाउंट तथा करंट अकाउंट क्या होता है। हालांकि बैंक के अकाउंट बहुत प्रकार के होते हैं लेकिन इनमें सबसे ज्यादा सेविंग अकाउंट (बचत खाता) और करंट अकाउंट (चालू खाता) लोगों के द्वारा खुलवाए जाते है। सेविंग अकाउंट को बचत खाता भी कहते हैं। व्हाट इज सेविंग अकॉउंट इन हिंदी What is Saving Account Hindi. Difference Between Saving Account & Current Account. Chalu khata kya hota hai? Saving Account Interest in hindi.
सेविंग अकाउंट तथा करंट अकाउंट में कोई खास अंतर नहीं है। फिर भी कुछ थोड़ा बहुत अंतर है जिसके वजह से इसे Categories किया गया है। आज लगभग सभी के पास एक बैंक खाता जरूर है चाहे खाते में पैसे हो या ना हो। यह सपना प्रधानमंत्री जनधन योजना के कारण संभव हो पाया है। benefits of saving account तथा Saving Account meaning in hindi सब कुछ इस पोस्ट में जानेंगे। आज लगभग सभी भारतवासी के पास अपना खुद का एक बैंक खाता है।
बचत खाता क्या है – What is Saving Account Hindi
सेविंग अकाउंट को बचत खाता के नाम से भी जाना जाता है। सेविंग अकाउंट खुलवाने तथा रखने के बहुत सारे फायदे हैं। सेविंग अकाउंट या बचत खाता पर आपको वार्षिक ब्याज मिलता है। बचत खाता हर कोई आम आदमी या गरीब आदमी खुलवा सकता है। सेविंग अकाउंट या बचत खाता के क्या फायदे हैं चलिए जान लेते है। Benefits of Saving Account Hindi. What is Saving Account Hindi. Bachat khata kya hota hai.
Saving Account (बचत खाता) और Current Account (चालू खाता) में अंतर
- Saving Account (बचत खाता) आम आदमी, स्टूडेंट तथा गरीब के लिए बेहतर है, जबकि Current Account (चालू खाता) बिजनेसमैन, व्यापारी के लिए बेहतर है।
- बचत खाता आम आदमी अपने बचे हुए पैसे को रखता है, जबकि चालू खाता व्यापारियों तथा संस्थान के लिए होता है जो रोजाना का लेनदेन करते हैं।
- Saving Account में आपको 3% से 6% वार्षिक ब्याज मिलता जबकि Current account में कोई भी ब्याज आपको नहीं मिलता है।
- सेविंग अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की लिमिट होती है जबकि करंट अकाउंट में ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की कोई लिमिट नहीं होती है। क्योंकि चालू खाता में बड़े लेन-देन के लिए इस्तेमाल किया जाता है।
- सेविंग अकाउंट में आप को कम से कम बैलेंस रखना पड़ता है जबकि Current Account में आप को अधिकतम बैलेंस रखना पड़ता है।
सेविंग अकाउंट में पासबुक मिलता है जबकि current account (चालू खाता) में आपको पासबुक नहीं मिलता है।
Saving Account (बचत खाता) के फायदे तथा नुकसान
- सेविंग अकाउंट निजी कामों के लिए ज्यादातर इस्तेमाल किए जाते हैं। बचत खाते से आप 1 दिन में 5 बार निकासी तथा जमा लेनदेन कर सकते हैं। अगर आप 1 दिन में 5 बार से ज्यादा निकासी तथा जमा करते हैं तो आपको इसके लिए मामूली एक्स्ट्रा बैंक चार्ज देने होंगे।
- सेविंग अकाउंट यानी बचत खाता पर आपको वार्षिक 4% का ब्याज मिलता है। जबकि यह वार्षिक ब्याज करंट खाता या फिर चालू खाता पर नहीं मिलता है। कुछ प्राइवेट बैंक सेविंग अकाउंट पर आपको 6% तक वार्षिक ब्याज देती है। लेकिन उनकी कुछ शर्ते होती है जैसे बैंक खाते में कम से कम ₹100000 होने चाहिए।
- बचत खाता में आपको निकासी तथा जमा करने के लिए ATM और नेट बैंकिंग सुविधा बिल्कुल फ्री मिलता है। यह सुविधा आपको 1 दिन में 5 बार लेन देन पर फ्री मिलता है। यदि आप 1 दिन में 5 बार से ज्यादा लेनदेन करते हैं तो आपको कुछ अतिरिक्त बैंक शुल्क देना होगा।
- बचत खाता के अंतर्गत आपको मिलने वाले Debit Card या ATM Card तथा Credit Card से अगर आप कमर्शियल शॉपिंग वेबसाइट से ऑनलाइन शॉपिंग करते हैं तो आपको 10% का छूट मिलता है।
- बचत खाता खुलवाने के लिए आपको निश्चित राशि देना होता है। निश्चित राशि आप को बरकरार रखना पड़ता है। यह निश्चित राशि ₹100 से लेकर ₹1000 के बीच हो सकती है। लेकिन आजकल बहुत सारे बैंक आपको जीरो बैलेंस पर खाता खोलने की सुविधा दी है।
- इस खाते में आपको ऑनलाइन की सभी सुविधा जैसे ATM, नेट बैंकिंग, पासबुक, चेकबुक, क्रेडिट कार्ड इत्यादि मिलता है। इन सभी सुविधाओं की मदद से आप चंद मिनट में ऑनलाइन Transaction कर सकते हैं।
- RBI के निर्देशानुसार बचत खाता में आप शून्य बैलेंस नहीं रख सकते हैं। लेकिन SBI एक ऐसी बैंक है जहां आप जीरो बैलेंस रख सकते हैं।
उम्मीद करता हूं आपको यह मेरी आर्टिकल “Saving Account (बचत खाता) क्या होता है“? पसंद आई होगी। What is Saving Account Hindi. Difference between Saving Account & current account. के बारे में पूरी जानकारी पता लग गया होगा। दोस्तो यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ WhatsApp, Twitter, Facebook, Instagram,Telegram में शेयर जरूर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप बस नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें। मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद।