हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में “SBI Bank Account Balance Check Online | बैंक बैलेंस चेक करें” , के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं।
SBI देश का सबसे बड़ा बैंक है जहां पर करीब 24000 शाखा के साथ करोड़ों लोग जुड़े हुए। यही कारण है कि SBI Bank में सबसे ज्यादा भीड़ इकट्ठा होता है। इसलिए हमें बैंक में जाकर बैलेंस चेक करने में बहुत परेशानी होती है। Bank Balance Check करने के लिए लंबी लाइन में लगना पड़ता है।
दोस्तों आज की इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आपको बैंक में जाकर बैलेंस पता करने की जरूरत नही पड़ेगी। क्योंकि इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूँ, SBI Bank Account Balance Check Online | बैंक बैलेंस चेक करें ,घर बैठे अपने मोबाइल से चेक कर सकते है। सिर्फ आप अपने मोबाइल से एक Miss Call देकर अपने बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी ले सकते हैं।
SBI Bank Account Balance Check Online
SBI Account का बैंक बैलेंस घर बैठे पता करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ Link होना जरूरी है।
ये भी पढ़े
सभी बैंक का बैलेंस यहां से चेक करें।
बिना ATM के ATM मशीन से पैसे कैसे निकाले?
आधार कार्ड को पैन कार्ड के साथ कैसे लिंक करें?
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर कैसे बदले?
आधार कार्ड मोबाइल से डाउनलोड कैसे करें?
SBI Account के साथ मोबाइल नंबर कैसे लिंक करें?
यदि आपका Bank Account में मोबाइल नंबर रजिस्टर नहीं है तो नीचे बताए गए तरीके का पालन करें।
1. By Bank Branch
#1. सबसे पहले अपने SBI बैंक ब्रांच जाए।
#2. KYC form प्राप्त करें।
#3. KYC form को अच्छे से भरे तथा मोबाइल नंबर भरे।
#4. ID Proof के साथ जमा करें।
#5. इस प्रकार आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक खाते के साथ लिंक हो जाएगा।
2. By Net Banking
#1. सबसे पहले एसबीआई के अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। इसके बाद personal banking में जाकर Login पर क्लिक करें।
#2. अपना ID और Password डालकर login करें।
#3. इसके बाद personal detail विकल्प को चुने।
#4. इसके बाद यहां से आप अपने मोबाइल नंबर को update या Reset कर सकते हैं।
SBI Bank बैलेंस के लिए Miss Call & SMS service को Active कैसे करें?
SBI Bank Balance मोबाइल से Miss Call के जरिए चेक करने के लिए सबसे पहले आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से एक SMS करना होगा।
Type करें
REG<space>Account No
और फिर 09223488888 पर भेजे।
SMS करने के बाद इस प्रकार आप अपने मोबाइल से मिस कॉल देकर बैंक बैलेंस की पूरी जानकारी दे सकते हैं।
SBI Bank Account Balance Check Online | बैंक बैलेंस चेक करें
दोस्तो SBI Bank Account Balance Check करने के बहुत सारे तरीके हैं। जिसके द्वारा आप SBI Bank Account Balance Check Online कर सकते हैं। यहां हम सभी तरीकों के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं इसलिए आप पोस्ट में आखरी तक जरूर बने रहें।
SBI Bank Account Balance Check करने के तरीके
1. Miss Call Number Bank Balance
दोस्तों आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर (Activated Sms or Miss Call service) से miss call देकर बैंक बैलेंस चेक कर सकते है। नीचे आपको Account Balance तथा Mini Statement दोनों के नंबर दिए गए हैं।
Bank Balnace
9223766666
Mini Statement
09223866666
2. SMS Banking
दोस्तों आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से SMS करके SBI Account Balance तथा अंतिम 5 Transaction के बारे में पता कर सकते हैं।
Account Balnace
टाइप करें
BAL और फिर 09223766666 पर भेज दे।
Last 5 Transaction
Mini statement जानने के लिए अपने रजिस्टर्ड मोबाइल में टाइप करें
MSTMT और 09223866666 पर भेज दे।
3. SBI Bank Balance Enquiry मोबाइल App
दोस्तों इस SBI के official App के जरिए आप अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।
इसके लिए ये App डाउनलोड करें
Yono SBI
SBI Anywhere
इन दोनों एसबीआई official App के जरिए ऑनलाइन बैंक अकाउंट बैलेंस चेक कर सकते हैं।
4. SBI USSD Code
इसके लिए आपको अपनी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से –
1. *99*41# कोड को डायल करें।
2. अब balance enquiry को select करें।
3. फिर अपना UPI Pin दर्ज करें।
4. अब आपका बैलेंस दिखाई देगा।
5. SBI Net Banking
SBI Net Banking के जरिए आप अपने बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, Debit Card service, Credit Card Service तथा अन्य सभी SBI Account के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। SBI Net Banking के जरिए बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?, इसके लिए नीचे बताए गए तरीके का पालन करें।
1. सबसे पहले SBI के अधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। Personal Banking में जाकर Login वाले विकल्प पर क्लिक करें।
2. अपना User ID और Password दर्ज करके लॉगिन करें।
3. अब आप Account Summary में जाकर अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं तथा मिनी स्टेटमेंट भी चेक कर सकते हैं।
6. By ATM
आप Yono SBI Cash के जरिए आप बिना ATM के ATM machine से पैसे निकाल सकते हैं। ATM से बैंक बैलेंस चेक करने के लिए नजदीकी ATM machine पर पहुंचे।
1. अब आप अपना Debit Card एटीएम मशीन में स्वाइप करें।
2. अपना 4 अंकों का गोपनीय PIN दर्ज करें।
3. Bank Enquiry विकल्प को चुनें।
4. अब आपका बैंक बैलेंस एटीएम मशीन स्क्रीन पर दिखाई देगा।
7. SBI Toll Free Number
अपने बैंक खाते के बारे में अधिक जानकारी के लिए आप बैंक द्वारा जारी की गई टोल फ्री नंबर 1800 425 3800 पर Call करें।
SBI Toll Free Number पर आप कॉल करके अपने बैंक बैलेंस तरह मिनी स्टेटमेंट तथा डेबिट कार्ड तथा अन्य जानकारी ले सकते हैं।
Conclusion
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको SBI Bank Account Balance Check Online | बैंक बैलेंस चेक करें, के बारे में पूरी जानकारी मिल गया होगा।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।
Hii
Ok
Bay
Balance check
Not working