सिर्फ बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

वैसे तो बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं लेकिन आज हम आपको “सिर्फ बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?” बताने वाले हैं जो तरीका शायद ही आपको पहले मालूम हो।

इंटरनेट के जमाने में ऑनलाइन अपने मोबाइल से ही बैंक बैलेंस चेक करने के कई तरीके हैं। आप या तो फोन Pe, Google pay जैसा ऐप डाउनलोड कर सकते हैं, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से मिस कॉल कर सकते हैं।

यहां तक कि आप अपने बैंक खाते में प्राप्त पैसे की जानकारी को सिर्फ अपने बैंक अकाउंट नंबर के जरिए चेक कर सकते हैं। जी हां सही सुना आपने और कौन-कौन यह चेक कर सकता है और इसके लिए क्या आवश्यक शर्तें हैं आइए विस्तार से जानते हैं।

Bank account se bank balance check करने के लिए जरूरी चीजें

  • एक Laptop या smartphone 
  • एक secure browser जैसे Google Chrome
  • और इंटरनेट

अगर यह तीनों ही चीजें अभी आपके पास उपलब्ध है तो आइए स्टेप बाय स्टेप जानते हैं।

सिर्फ बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें? step by step?

  • अगर आप मोबाइल का प्रयोग कर रहे हैं तो अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें
  • अब यहां से pfms सर्च करें।
  • अब रिजल्ट में एक वेबसाइट आएगी pfms.nic.in और नीचे आपको know your payment का option मिलेगा
  • आप इस ऑप्शन पर Tap करें।
  • अब आगे बढ़ने से पहले ऊपर दिए गए 3 डॉट्स पर क्लिक करें और यहां से Desktop site के चेक बॉक्स पर Tick ✅कर दें।
  • अब आप इस वेबसाइट को डेस्कटॉप वर्जन में भी एक्सेस कर सकते है।
  • तो यहां पर सबसे पहले दिए गए कॉलम में  बैंक नाम दर्ज करना है। फिर आपको नीचे अपने बैंक का अकाउंट नंबर यहां पर सही सही टाइप करना है। अब एक दोबारा अकाउंट नंबर को टाइप कर इसे कन्फर्म करें।
  • नीचे आपको एक कैप्चा कोड दिखाई देगा इस कैप्चा को ध्यान से भर लीजिए। अब अंत में search के बटन पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही नए पेज में आपको सफलतापूर्वक आपको अपने अकाउंट का बैलेंस दिखाई देने लग जाएगा।

 

दोस्तों यहां ध्यान देने वाली बात है कि यहां पर दिखाई दिया अमाउंट वह पैसा होता है जो सरकारी योजना के तहत आपके खाते में भेजा जाता है। तो अगर कोई सरकारी पैसा आपके खाते में आता है तो उसकी जानकारी आप publicly यहां से ले सकते है।

Update:- वर्तमान में यह ट्रिक काम कर रही है लेकिन अब आपके पास बैंक अकाउंट के साथ-साथ अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर भी होना चाहिए तभी आप यह कर सकते है।

क्या बैंक अकाउंट से किसी का भी बैंक बैलेंस चेक किया जा सकता है?

नहीं, सिर्फ आप किसी के खाते की राशि को account IFSC code से चेक नहीं कर सकते। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे यह साबित नहीं होता है कि आप ही इस खाते के मालिक हैं। हालांकि अगर आपने बैंक में जिस मोबाइल नंबर को रजिस्टर किया है वह नंबर किसी दूसरे व्यक्ति के पास है तो ऐसे में वह जरूर आपका बैंक बैलेंस चेक कर सकता है । लेकिन संक्षेप में कहें तो सिर्फ बैंक अकाउंट नंबर के जरिए कोई भी किसी का बैंक बैलेंस चेक नहीं कर सकता।

रजिस्टर मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?

अगर आपका कोई बैंक खाता है और उसमें आपने already मोबाइल नंबर दर्ज किया हुआ है तो फिर आप 2 तरीकों से कहीं भी कभी भी अपने मोबाइल पर ही अपने बैंक खाते का बैलेंस जान सकते हैं।

  • मैसेज के जरिए
  • Call के जरिए

कई सारे बैंक, SMS banking की सुविधा भी अपने ग्राहकों को दे रहे हैं, अतः आपका जिस बैंक में खाता है उस बैंक द्वारा जारी की गई नंबर पर s.m.s. करके भी बैंक राशि चेक कर सकते हैं।

या फिर आप सीधे उस बैंक द्वारा जारी किए गए balance enquiry number पर कॉल करके बैंक बैलेंस की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। नीचे देश के कुछ प्रमुख बैंक द्वारा बैलेंस चेक करने के लिए जारी किए गए नंबर की लिस्ट मिलेगी।

  •   Axis Bank

           18004195959

  •  Andhra Bank

           09223011300

  • Allahabad Bank

          09224150150

  •  Bank Of Baroda 

         09223011311

  • Canara Bank

         09015483483

  • Central Bank Of India

          09222250000

  • Karnataka Bank

         18004251445

  • Indian Bank

            08108781085

  • State Bank Of India

          09223766666

  • Union Bank Of India

         09223008586

  • UCO Bank

          09278792787

बिना इंटरनेट के बैंक बैलेंस चेक कैसे करें?

अगर आप या आपका कोई प्रियजन स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करता और उसके मोबाइल पर इंटरनेट नहीं है या फिर किसी कारणवश वह इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर पा रहा है। तो ऐसी स्थिति में भी वह अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकता है इसके लिए मुख्य तरीके निम्नलिखित है।

Ussd code

जिस तरह कुछ साल पहले तक हम अपने मोबाइल number का बैलेंस जानने के लिए USSD code का प्रयोग करते थे। तरह बैंक मैं अगर आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है तो आप आज बैंक का बैलेंस भी यूएसएसडी कोड को डायल करके चेक कर पाएंगे।

Missed call सेवा

या फिर आप के पास दूसरा विकल्प है आप मिस कॉल facility का इस्तेमाल करें। आपको पहले बैंक बैलेंस चेक Missed call नंबर का पता करना होगा। जब आप उस नंबर पर कॉल करते हैं तो 2 सेकंड तक Ring होने के बाद कॉल ऑटोमेटिक कट जाता है।

और फिर आपको बैंक की तरफ से एक मैसेज आता है जिसमें आप के वर्तमान बैलेंस की जानकारी मिलती है लेकिन यह सेवा उन्हीं के लिए है जिन्होंने already बैंक में नंबर रजिस्टर्ड किया है।

मैसेजेस – Messages

आप बैंक बैलेंस जानने के लिए सही मैसेज टाइप करके सही नंबर पर मैसेज को send करते हैं तो आपको तुरंत बैंक की तरफ से रिप्लाई में एक मैसेज आता है। जिसमें आप को बैंक खाते के बैलेंस की जानकारी मिलती है।

लेकिन ध्यान दें इसमें कुछ शुल्क कटता है, अतः आपके मोबाइल नंबर पर संदेश भेजने के लिए पर्याप्त बैलेंस होना जरूरी है।

अकाउंट नंबर से स्कॉलरशिप कैसे चेक करें?

यदि सरकार द्वारा कोई स्कॉलरशिप जारी की गई है जिसका डाटा सार्वजनिक रूप से किसी ऑफिशल वेबसाइट पर उपलब्ध है। और आपने उस स्कॉलरशिप में participate किया है।

तो फिर आप अकाउंट नंबर के माध्यम से सीधा स्कॉलरशिप का बैलेंस जान सकते हैं इसके लिए प्रक्रिया सीधी और सरल होती है। बस आपको विभाग की स्कॉलरशिप की ऑफिशियल वेबसाइट की जानकारी होनी चाहिए।

Example के लिए स्कॉलरशिप के लिए एक सरकारी गवर्नमेंट पोर्टल है स्कॉलरशिप gov.in यहां पर विजिट करके आप कई तरह की सरकारी छात्रवृत्ति योजनाओं के बैंक बैलेंस आसानी से जान सकते हैं।

सबसे पहले इस वेबसाइट पर विजिट करें। अब अपना बैंक अकाउंट नंबर डालें, फिर नीचे दिए गए बॉक्स में captcha को भरें और अंत में check application ID के बटन पर क्लिक करते ही आपको यह जानकारी मिल जाएगी कि आपके खाते में  स्कॉलरशिप का पैसा आया है या नहीं!

निष्कर्ष

तो साथियों इस पोस्ट में आपने “सिर्फ बैंक अकाउंट से बैंक बैलेंस कैसे चेक करें?” “bank account se balance kaise check Karen?” इस विषय पर विस्तार से जानकारी प्राप्त की, लेख के सम्बन्ध में  कोई भी प्रश्न है तो आप कमेंट के माध्यम से बता सकते हैं साथ ही जानकारी को शेयर करके अन्य लोगों तक भी पहुंचाए।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment