अपने स्मार्टफोन में amazing camera trick को इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने फोन को रूट करने की आवश्यकता नहीं है। हालांकि इसके लिए आपको थोड़ा सा डाटा अवश्य खर्च करना पड़ेगा,क्योंकि हम आपको जिन “Top 10 amazing Android camera tricks” के बारे में बताने वाले हैं, वह बिना इंटरनेट के वर्क नहीं करेंगे।
क्या आप जानते हैं कि आप अपने स्मार्टफोन में मौजूद कैमरे का इस्तेमाल फोटो खींचने के अलावा अन्य ऐसे कई कामों के लिए कर सकते हैं, जिसके बारे में आपने सोचा भी नहीं होगा। आइए हम आपको जानकारी देते हैं कि Top 10 amazing Android camera tricks कौन सी है और कैसे आप top 10 amazing Android phone camera tricks का इस्तेमाल कर सकते हैं।
1: Color Detector
Colour detector application की हेल्प से आप अपने स्मार्टफोन का इस्तेमाल करके ऐसे कलर का नाम जान सकते हैं जिसके बारे में आपको जानकारी नहीं है। इसके लिए आपको इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और उसके बाद आपको कैमरे को ओपन करना है और उस कलर को स्कैन करना है जिसके बारे में आप इंफॉर्मेशन प्राप्त करना चाहते हैं। 1 से 2 सेकेंड के अंदर स्कैनिंग होने के बाद आपको उस कलर का नाम पता चल जाएगा जिसके बारे में आपको इंफॉर्मेशन नहीं है। यह best amazing Android smartphone camera trick 2021 है।
2: Google Translate
Google Translate का इस्तेमाल हम किसी भी भाषा को किसी भी दूसरी भाषा में ट्रांसलेट करने के लिए करते हैं। अगर आप यात्रा करते हैं या फिर आप स्कूल अथवा कॉलेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट हैं तो गूगल ट्रांसलेट ट्रिक आपके लिए काफी हेल्पफुल साबित हो सकती है, क्योंकि कई बार ऐसा होता है कि जब हमें किसी शब्द का मतलब पता नहीं होता है तो उस शब्द का मतलब पता करने के लिए हम गूगल ट्रांसलेट का इस्तेमाल करते हैं।
उदाहरण के स्वरूप अगर आपको डॉक्टर शब्द का मतलब हिंदी में जानना है,तो आपको सिर्फ अपने स्मार्टफोन में गूगल ट्रांसलेट को ओपन करना है और गूगल ट्रांसलेट में दिखाई दे रहे कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको जहां कहीं भी डॉक्टर लिखा हो,उसकी फोटो क्लिक करनी है, बस इतना करते ही कुछ ही सेकंड के अंदर आपको गूगल ट्रांसलेट डॉक्टर शब्द का हिंदी अर्थ यानी कि चिकित्सक का नाम दिखाएगा। गूगल ट्रांसलेट को आप आसानी से गूगल प्ले स्टोर से फ्री में अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं और इसका यूज कर सकते हैं।
Visit: Google.translate.com
3: Heartrate Monitor
आप heart rate monitor application की सहायता से अपने फिंगर को कैमरा पर लगाकर हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं।
अगर आप कसरत करते हैं या फिर आप स्मार्ट बैंड का अल्टरनेटिव ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए Heart Rate Monitor Android App बेटर ऐप साबित हो सकती है। यह एप्लीकेशन तकरीबन 85 परसेंटेज तक एक्यूरेट हार्ट रेट मॉनिटर करती है।
अगर आप इसी काम के लिए हॉस्टल जाते हैं तो आपको तकरीबन हर बार ₹100 देने पड़ते हैं, परंतु इस एप्लीकेशन की सहायता से आप फ्री में अपना हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं। हर स्मार्ट फोन में कैमरा और फिंगरप्रिंट सेंसर दिया होता है और इसी का इस्तेमाल करके आप अपना हार्ट रेट मॉनिटर कर सकते हैं।
इसके लिए आपको करना यह है कि जिस किसी का भी आपको हार्ट रेट चेक करना है,उसकी Finger आपको स्मार्टफोन के फिंगरप्रिंट के ऊपर रखनी हैं और कैमरे को ऑन करना है। बस इतना करते ही कुछ ही सेकेंड के अंदर उसका हार्ट रेट मॉनिटर हो जाएगा।
4: CrookCatcher
Top 10 Amazing Android Camera Tricks मे यह सबसे interesting camera trick है। अगर आप अपने स्मार्टफोन को स्पाइ सिक्योरिटी कैमरा में कन्वर्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन में क्रुककैचर एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा,क्योंकि इस एप्लीकेशन की सहायता से आप उस व्यक्ति की फोटो प्राप्त कर सकते हैं,जो आपकी गैरमौजूदगी में आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है।
अगर आपके घर में कोई ऐसा व्यक्ति है जो आपके ना होने पर आपके स्मार्टफोन को अनलॉक करने की कोशिश करता है या फिर आपके स्मार्टफोन के साथ छेड़छाड़ करता है और आप उसका पता लगाना चाहते हैं,तो ऐसा आप इस एप्लीकेशन से कर सकते हैं। यह एप्लीकेशन उस व्यक्ति की फोटो खींच लेती है जो व्यक्ति आपके स्मार्टफोन को आपकी गैरमौजूदगी में अनलॉक करने की कोशिश करता है।
इस प्रकार आप यह जान सकते हैं कि आखिर आपके स्मार्टफोन को किसने टच किया था या फिर आपके स्मार्टफोन के पिन अथवा पैटर्न लॉक के साथ किसने छेड़छाड़ की थी।
5: Smart Measure
आप अपने स्मार्टफोन की कैमरे की सहायता से ऊंचाई और दूरी का भी माप कर सकते हैं।
हालांकि यह सौ पर्सेंट सही तो नहीं बताता है,परंतु फिर भी आप इस पर 80% तक भरोसा कर सकते हैं। मान लीजिए कि आपकी लंबाई 6 फुट है तो स्मार्ट मीसर आपको 5 फुट 7 इंच या फिर 5 फुट 8 इंच के आसपास वैल्यू प्रदर्शित करेगा। किसी भी वस्तु की लंबाई चेक करना इजी नहीं होता है क्योंकि वर्तमान के समय में जितने भी मापक हैं, वह सही जानकारी नहीं बता पाते हैं।
इस application का इस्तेमाल करके आपको जिस किसी भी वस्तु की लंबाई मापनी हो, आपको बस अपने स्मार्टफोन के कैमरे को ओपन करके कैमरे को उस वस्तु के सामने ले जाना है, जिसके बाद यह उस वस्तु की स्कैनिंग करके उसकी लंबाई बता देगी। आप इस एप्लीकेशन को Google Play Store से डाउनलोड कर सकते हैं।
6: प्लांट स्कैनर
अगर आपको ऐसा कोई पौधा या फिर प्लांट दिखाई देता है जिसका नाम आपको पता नहीं है साथ ही आपको इस बात की भी जानकारी नहीं है कि वह पौधा किस काम आता है, उसके गुण क्या है उसकी क्वालिटी क्या है, तो इस बात की जानकारी पता करने के लिए आप गूगल प्ले स्टोर से plant scanner application को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर सकते हैं।
इस एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद आपको बस एप्लीकेशन को ओपन करना है और उसके बाद कैमरे वाले आइकन पर क्लिक करके आपको उस प्लांट को scan करना है जिसकी इंफॉर्मेशन आप प्राप्त करना चाहते हैं। कुछ ही सेकेंड के अंदर आपको उस प्लांट से संबंधित सभी जानकारी अपनी स्क्रीन पर दिखाई देगी।
7: Infrared Rays
हम infrared Rays को अपनी आंखों से नहीं देख सकते परंतु हमारे स्मार्ट फोन का कैमरा उसे देख सकता है।इसका टेस्ट करने के लिए बस आपको अपने स्मार्टफोन के कैमरे को अपने टीवी रिमोट के सामने रखना है और कोई भी बटन दबानी है। इतना करने पर आपको एक नीली बत्ती जलती हुई दिखाई देगी।
8: Scanning OCR
अगर आप किसी भी document को PDF में कन्वर्ट करना है तो आप इसके लिए अपने कैमरे का इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप किसी भी डॉक्यूमेंट को स्कैन करके या फिर फोटो को खींच करके उसके टेक्स्ट को extract करना चाहते हैं, तो इसके लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है scanning ocr।
इस एप्लीकेशन की सहायता से आप किसी भी फोटो पर लिखे गए टेक्स्ट को निकाल सकते हैं और उसे दूसरे लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। इसके लिए बस आपको इस एप्लीकेशन को स्मार्ट फोन में डाउनलोड करना है और उसके बाद कैमरा वाले ऑप्शन पर क्लिक करके जिस किसी भी फोटो के टेक्स्ट को आपको अलग करना है, उसे स्कैन करना है।
एक से 2 सेकेंड के अंदर ही आपको फोटो में से टेक्स्ट से निकला हुआ दिखाई देगा।
9: Photomath
स्पेशली तौर पर 5 से 12 स्टैंडर्ड तक के स्टूडेंट के लिए यह कैमरा ट्रिक है। स्टूडेंट Photomath एप्लीकेशन की सहायता से किसी भी गणित के सवाल का जवाब तुरंत प्राप्त कर सकते हैं।
इसके लिए स्टूडेंट को सबसे पहले अपनी बुक में या फिर किताब में लिखे हुए उस क्वेश्चन को अपने फोन के कैमरा की सहायता से स्कैन करना है जिसका जवाब वह जानना चाहते हैं।यह एक ऐसी एप्लीकेशन है, जो गणित के लगभग तमाम सवालों के जवाब कुछ ही सेकंड में आपको बता देती है।
इस प्रकार की एप्लीकेशन को डिवेलप करने में काफी ज्यादा मेहनत लगती है और जिसने भी इस एप्लीकेशन को बनाया है, निश्चित ही वह प्रशंसा के पात्र हैं।इस एप्लीकेशन को ओपन करके Simply आपको question scan करना है, उसके बाद आपकी स्क्रीन पर आपके क्वेश्चन का जवाब आ जाएगा। यह amazing Android phone camera trick in Hindi है।
10: Barcode Scanner
इस Best Android phone camera trick 2021 में सबसे खास बात यह है कि आप अपने कैमरे का इस्तेमाल करके किसी भी प्रोडक्ट के barcode को स्कैन कर सकते हैं और उस प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन प्राप्त कर सकते हैं।
कई बार ऐसा होता है कि हमें इस बात की जानकारी नहीं होती है कि हमारे पास जो प्रोडक्ट आया है या फिर हम जिस प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे हैं वह ओरिजिनल है या नहीं। ऐसे में इस बात का पता लगाने के लिए कि हम जिस प्रोडक्ट को खरीदने जा रहे हैं वह ओरिजिनल है या नहीं, आप barcode Scanner application का इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसके लिए आपको गूगल प्ले स्टोर से इसे अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना है और इसके बाद इसे ओपन करके कैमरे को ओपन करना है और उस प्रोडक्ट के barcode को स्कैन करना है जिसके बारे में आप जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं। एक से 3 सेकंड की barcode scanning के बाद ही आपको यह पता चल जाएगा कि प्रोडक्ट असली है या नकली।
Conclusion
तो साथियों इस लेख को पढ़ने के बाद Top 10 Amazing Android Tricks hindi की जानकारी आपको इस लेख में मिली होगी। अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा तो इस जानकारी को दोस्तों के साथ शेयर करना बिल्कुल ना भूलें।