“उत्तर प्रदेश श्रमिक कार्ड या मजदूर कार्ड” या फिर लेबर कार्ड तीनों एक ही बात है। आज के इस पोस्ट में श्रमिक कार्ड लिस्ट कैसे देखें सनी कार्ड के लिए कैसे आवेदन करें सब कुछ जानकारी हासिल करने वाले हैं। श्रम विभाग बंधुआ मजदूर तथा मजदूरी करने वाले लोगों के लिए श्रमिक कार्ड के जरिए मजदूरों को रोजगार दिया जा रहा है। उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड की बहुत योजना है जिसमे कन्यादान,मृतक अंत्योष्टि, छात्रवृत्ति तथा आवास योजना इत्यादि योजना का लाभ लेबर कार्ड के जरिये ले सकते है।
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज
उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक इन सभी दस्तावेज के साथ लेबर कार्ड के लिये रेजिस्ट्रेशन कर सकते है।
प्रधानमंत्री आवास योजना की सबसे नई सूची में अपना नाम कैसे देखें?
प्रधानमंत्री मुद्रा योजना क्या है मिलेंगे 10 लाख का लोन
किसान सम्मान निधि योजना मिलेगा 6000 रुपये
सिर्फ नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
मोबाइल से लाखो रुपये कैसे कमाये
KYC क्या है फुल फार्म क्या है पूरी जानकारी जाने
how to Apply for Labour Card
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट
http://www.uplabour.gov.in/Index.aspx को ओपन करे।
अब आपके सामने श्रम विभाग की वेबसाइट खुल जाएगी। अगर आपको हिंदी में पेज को ओपन करना है तो हिंदी बटन पर सबसे पहले क्लिक कर दें।
इसके बाद आपको अधिनियम प्रबंध प्रणाली ( Online Registration and Renewal) वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने Labour Act management system का डैशबोर्ड ओपन हो जायेगा।
अब वेबसाइट पर दिये गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े।
पोर्टल का उपयोग करने के लिये सबसे पहले पोर्टल की सदस्यता लेनी होगी।
सदस्यता पाने के लिये सबसे पहले Register Now बटन पे क्लिक के बाद New Register Now पर क्लिक करे।
इसके बात आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा उसने अपनी सारी डिटेल भरें तथा यूजर आईडी और पासवर्ड बना ले।
अब आप अपने बनाए हुए यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
सबसे पहले Act का चयन करें और पंजीयन (Registration) पर क्लिक करें।
अब दिए गए निर्देशों को अच्छे से पढ़े उसके बाद I have read all instructions carefully पर टिक करके Agree बटन पर क्लिक करें।
अब आपके सामने फार्म खुल जाएगा उसको भरकर शुल्क की गणना (Calculate Fee) करे और फार्म को सुरक्षित सेव करें।
अब आप अपने सुरक्षित फार्म को चयन करें तथा संपादित करें,जरूरी संलग्न लगा सकते है, भुगतान कर सकते है।
अब आप upload attachment पर क्लिक करके जरूरी दस्तावेज आधार कार्ड, पैन कार्ड इत्यादि अपलोड करें। सभी file PNG, JPEG में होना चाहिये।
अब आप Payment बटन पर क्लिक करके payment mode को चुने।
Payment mode दो प्रकार से कर सकते है पहला ऑफलाइन और दूसरा ऑनलाइन तरीका है। ऑफलाइन के लिये challan को डाउनलोड करके बैंक में जमा करके पेमेंट कर सकते है।
ऑनलाइन payment के लिये process to payment पर क्लिक करे।
अब आप राजकोष की वेबसाइट पर है जहाँ पर आपको pay without registration पर क्लिक करके श्रम तथा रोजगार विभाग उत्तर प्रदेश सेलेक्ट करे। उसके बाद खंड के कालम में संबंधित क्षेत्रीय कार्यालय का नाम उसके बाद treasury कॉलम में संबंधित जनपद की treasury को चुने तथा depositor name में फर्म का नाम डाले।
इसके बाद सावधानीपूर्वक अधिनियम के हेड का चयन करके शुल्क अंकित करें।
शौचालय योजना की नई लिस्ट में नाम देखे
सुकन्या समृद्धि योजना की पूरी जानकारी
Labour Card List Uttar Pradesh
सबसे पहले आपको इस वेबसाइट
http://upbocw.in/Dynamic/PublicUser/SearchLabourProfile.aspx?Tab=5
को ओपन करे।
इसके बाद आपको श्रमिक खोजे वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
इसके बाद जनपद नगर निकाय तथा विकासखंड को सेलेक्ट करें।
इसके बाद आपको कार्य की प्रकृति को चुनना है जैसे बिल्डिंग का कार राजगीर का कार्य बढ़ई का पुताई,सड़क निर्माण इत्यादि को सेलेक्ट करें।
अब आपके सामने इस जनपद नगर की लिस्ट आ जाएगी, जिसमें आपका नाम, रजिस्ट्रेशन नंबर, फोटो, फैमिली का नाम सब कुछ आपके सामने आ जाएगा।
Make Labour Card Uttar Pradesh Online
UP Shramik Card ऑनलाइन उत्तर प्रदेश श्रमिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए आपके पास कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज होना जरूरी है,जो इस प्रकार से है।
आधार कार्ड
बैंक पासबुक
पासपोर्ट साइज फ़ोटो
राशन कार्ड
आवेदन फार्म
नियोजक द्वारा 90 दिन तक कार्य करने का प्रमाण पत्र
ये सभी दस्तावेज के जरिये आप up labour card बनवा सकते है।
आज आपने क्या सिखा?
दोस्तो उम्मीद है आपको Labour card Uttar Pradesh के बारे में सब कुछ पता लग गया होगा। दोस्तो यदि आपको ये जानकारी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को व्हाट्सएप्प group में जरूर शेयर करें। आपके मन मे सवाल है तो कमेंट करना न भूले धन्यवाद।