अपने नाम का घूमने वाला 3D वॉलपेपर (Wallpaper) कैसे बनाएं

हेलो दोस्तो नमस्कार कैसे हैं आप लोग उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से आपका Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में अपने नाम का घूमने वाला 3D वॉलपेपर (Wallpaper) कैसे बनाएं” के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं। एक ऐसी एप्लीकेशन जिसके जरिए आप अपने मोबाइल में 3D वॉलपेपर सेट कर सकते हैं। इस प्रकार आपका मोबाइल देखने में काफी आकर्षक लगेगा लोग देखकर जलेंगे।

फर्क नहीं पड़ता है कि आपका मोबाइल पुराना है या नया इस एप्लीकेशन को अपनी फोन में डाउनलोड करने के बाद अपने नाम का 3D वॉलपेपर मोबाइल के होम स्क्रीन तथा लॉक स्क्रीन पर सेट करने के बाद बहुत ही ज्यादा आकर्षक दिखेगा। यह 3D वॉलपेपर घूमने वाला है जो फोन को और भी ज्यादा खूबसूरत बना देता है। आगे इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा इस एप्लीकेशन को कैसे डाउनलोड करना है और आप को कैसे इस्तेमाल करना है।

आपने इसके पहले बहुत सारे वॉलपेपर देखे होंगे लेकिन यकीन मानिए ऐसा वॉलपेपर आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। इस वॉलपेपर को अपने मोबाइल के होमस्क्रीन एवं लॉक स्क्रीन पर लगाने के बाद रात को फोन और भी ज्यादा लाइटिंग देता है जिससे खूबसूरती बढ़ जाती है। इस वॉलपेपर का आकार बिल्कुल घन (Cube) की तरह होगा जो पूरी तरीके से 360 के कोण पर घूमेगा। 3D My Name Live Wallpaper 2020 in Hindi.

How To Use 3D My Name Live Wallpaper

सबसे पहले इस एप्लीकेशन को अपने फोन में डाउनलोड करना है। इस पोस्ट में आगे आपको बताऊंगा कैसे आपको इस ऐप्प को अपने फोन में डाउनलोड करना है। ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करें तथा सभी परमिशन को एलाऊ करें।

ऐप्प को ओपन करने के बाद होम स्क्रीन पर बहुत सारे ऑप्शन आपको देखने को मिलेंगे जैसा की मैंने स्क्रीन शॉट इमेज में दिखाया है। अपने नाम का 3D वॉलपेपर बनाने के लिए सबसे पहले आपको पेंसिल (pencil) वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको Text of 3D Cube में अपना नाम लिखना है।

वॉलपेपर कैसे लगाए खुद के नाम का

 

अपना नाम लिखने के बाद अब आपको इसको कस्टमाइज करना है। कस्टमाइज करने के लिए आपको कॉर्नर में 3 बिंदी वाले विकल्प पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको सेटिंग वाले ऑप्शन में जाना है। जहां पर आप Text के Font को बदल सकते हैं। इसके लिए आपको Font Type पर क्लिक करना होगा।

Apne Naam ka 3D live wallpaper

अपने नाम के 3D Cube wallpeper का स्पीड भी कंट्रोल कर सकते हैं। ज्यादातर आप स्पीड 50 पर रखें जो देखने में काफी आकर्षक होगा। चाहे तो आप अपने Text को Edit भी कर सकते हैं इसके लिए आपको Edit Text पर क्लिक करना है।

अपने नाम का घूमने वाला 3D वॉलपेपर (Wallpaper) कैसे बनाएं

सब कुछ सेट करने के बाद अब आपको अपने मोबाइल के होम स्क्रीन तथा लॉक स्क्रीन पर अपने नाम का 3D लाइव वॉलपेपर लगाने के लिए आपको Set Live Wallpeper पर क्लिक करना है। इस प्रकार आपके मोबाइल के होम स्क्रीन पर 3D वॉलपेपर आपके customisation के अनुसार घूमेगा।

How to Download 3D My Name Live Wallpaper

  • इस ऐप्प को डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले मोबाइल के प्ले स्टोर में जाए।
  • प्ले स्टोर में आपको 3D My Name Live Wallpaper लिखकर सर्च करना होगा।
  • इस प्रकार आपके सामने इस एप्लीकेशन का इंटरफेस दिखाई देगा जो इस प्रकार होगा जैसा कि मैंने नीचे स्क्रीनशॉट में इमेज के माध्यम से दिखाया है।
  • यहां से डाउनलोड करें

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “अपने नाम का घूमने वाला 3D वॉलपेपर (Wallpaper) कैसे बनाएं” समझ में आ गया होगा तथा काफी पसंद आया होगा। अगर दोस्तों मेरी यह लेख आपको पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter, Instagram, whatsApp में अवश्य शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment