दोस्तों जब भी आप व्हाट्सएप पर DP चेंज करते हैं या कोई नई Profile Photo लगाते हैं तो आपने अक्सर देखा होगा कि आपको उस फोटो को Crop करना पड़ता है जिसके कारण आप अपनी पूरी फोटो को DP के रूप में सेट नहीं कर पाते हैं। इसलिए आज आप बिना Crop किये “WhatsApp pe full profile photo (DP) Kaise lagaye?” Hindi में पूरी जानकारी जानेंगे?
व्हाट्सएप में पूरी डीपी लगाने के बहुत से तरीके हैं जैसे कि आप किसी App के द्वारा भी अपनी पूरी डीपी लगा सकते हैं या आप बिना किसी मोबाइल App डाउनलोड किए भी अपनी Full DP , WhatsApp पर लगा सकते हैं।
यहां हम आपको दोनों तरीके बताएंगे ताकि आप आसानी से अपने smartphone पर WhatsApp pe full DP सेट कर सके! आप से अनुरोध है कि आप दोनों तरीको को जानने के लिए इस लेख को पूरा जरूर पढ़ियेगा.
सबसे पहले अगर आप किसी Application की मदद से व्हाट्सएप पर अपनी पूरी प्रोफाइल फ़ोटो लगाना चाहते हैं तो आपके लिए कुछ, usefull App निम्नलिखित हैं। तो चलिए जानते हैं पहले Apps की सहायता से “WhatsApp pe full profile photo (DP) Kaise lagaye?“.
WhatsApp pe full profile photo (DP) Kaise lagaye?
पहले जिस App के द्वारा आप अपने व्हाट्सएप में पूरी डीपी लगा सकते हैं वह है WHATSCROP, यह ऐप प्ले स्टोर पर उपलब्ध है जिसे आप आसानी से डाउनलोड कर सकते है इसकी रेटिंग 4.5 और 5 मिलियन डाउनलोड है.
1. WHATSCROP APP
Step 1: सबसे पहले आपको Playstore से इस ऐप्प को इंस्टॉल कर लेना है इसके बाद आप इस ऐप्प को ओपन करें। इस App को खोलने के बाद आपको permision को allow करना होगा जिसके , फिर नीचे दिए हुए पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है जिस पर तस्वीर का चिन्ह बना होगा।
Step 2: पहले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके पास तीन विकल्प होंगे, यदि आप किसी पुरानी फोटो को अपनी full DP के रूप में सेट करना चाहते हैं तो आप Select फोटो ऑप्शन पर क्लिक करेंगे। और यदि आप तुरंत फोटो खींचना चाहते हैं तो आप Take photo ऑप्शन पर क्लिक करें।
Step 3: फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको कुछ इंस्ट्रक्शन दिखाई देंगे जिन्हें, आपको एक्सेप्ट करते रहना है। इसके बाद अपनी फोटो को जिस प्रकार से अपनी व्हाट्सएप में DP लगाना चाहते हैं उसी प्रकार adjust कर सकते हैं। अपनी फोटो को edit करने के बाद, नीचे की तरफ आपके पास 5 विकल्प होंगे आपको इन में सबसे आख़िरी वाले विकल्प के अंदर ‘send to profile‘ विकल्प को चुनना है।
जिसके बाद आपको एक Ads दिखाई दे सकता है, इसके बाद आप अपने व्हाट्सप्प App पर पहुँच जाएँगे और फिर आपको व्हाट्सप्प पर अपनी इस फोटो को DP के रूप में सेट कर लेना है। तो इस तरह आप सरलता पूर्वक इस ऐप्प की सहायता से व्हाट्सएप पर अपनी किसी भी पसंदीदा फोटो को बिना crop किए Full DP के तौर पर सेट कर पाएंगे। परंतु अगर आपको यह ऐप्प पसंद नहीं आता है तो आपके पास और भी कई अन्य विकल्प हैं आइए जानते है।
2. WhatsApp पर full Dp लगाने वाला दूसरा App
यह ऐप्प व्हाट्सप्प पर आपकी पूरी डीपी लगाने के लिए बहुत उपयोगी है। इस App का नाम “Square Pic – No Crop Photo Editor” है। इस ऐप्प का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप इसे play store ( 4.2 Rating & 1M ) डाउनलोड कर लें और निम्नलिखित steps फॉलो करें.
Step 1: जैसे ही आप इस ऐप्प को खोलते है तो ये ऐप भी आपको कुछ परमिशन मांगता है, जिन्हें आपको allow कर देना है। इसके बाद स्क्रीन पर आपको चार विकल्प दिखाई देंगे start, album, share और more apps आपको इनमें से start विकल्प को चुनना है।
Step 2: इसके बाद आपके सामने आपके फोन मे Saved सारी फोटोज दिख जाएँगे, जिनमें से आपको उस फोटो को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप अपनी डीपी के रूप मैं सेट करना चाहते है। अगर आप उसी समय फोटो क्लिक कर उस फोटो को अपनी डीपी के रूप में सेट करना चाहते है तो इन फोटोज की सूची में सबसे पहले नंबर पर आपको एक कैमरा का icon दिखेगा, इसकी मदद से आप ऐसा कर सकते है।
Step 3: फोटो क्लिक करने के बाद या फोटो सेलेक्ट करने के बाद आपको पहला ऑप्शन दबाना है, जिस पर इंस्टाग्राम का Logo बना हुआ होगा। यह सब करने के बाद आपको ऊपर दिए गए ok ✅ के icon पर Tap करना है, इसके बाद आप उस फोटो को अगर Edit करना चाहते है तो आप नीचे दिए गए विकल्प से कर सकते है। और अगर आप नहीं करना चाहते है तो आप फिर से ऊपर दिए गए ok ✅ के icon पर क्लिक करें। और इसके बाद इस फोटो को save करने के लिए कन्फर्म कर ले और Download बटन पर क्लिक करें।
Step 4: इसके बाद आप अपने व्हाट्सप्प ऐप को खोले और दाईं तरफ ऊपर दिए 3 बिन्दुओ पर tap करें। फिर सेटिंग ऑप्शन पर क्लिक करें फिर आपको आपकी डीपी दिखाई देगी उस पर दबाये। कैमरा वाले icon पर दबाये, इसके बाद गैलरी विकल्प चुने और pictures फोल्डर के अंदर square pic फोल्डर में जाए यहाँ आपको आपके द्वारा सेव की गई फोटो दिखाई देगी, आप उसे चुन ले और done पर क्लिक करें। इसके बाद आपके द्वारा सेलेक्ट की गई फोटो आपके डीपी के रूप में set हो जाएगी।
बिना App के WhatsApp पर full DP कैसे लगाएं? Hindi आसान स्टेप्स में
दोस्तों अगर आप मानते है की बिना ऐप्प के WhatsApp पर पूरी डीपी लगाना संभव नहीं है तो आप गलत है, WhatsApp पर बिना किसी ऐप के पूरी डीपी लगाने के लिए भी आपको कुछ स्टेप्स फॉलो करने होंगे जो की इस प्रकार है:
#1 सबसे पहले चरण में आपको आपने स्मार्टफोन मैं गैलरी खोल लेना है। आपको गैलरी ऐप खोलने के बाद उस फोटो को सेलेक्ट करना है जिसे आप अपने व्हाट्सप्प डीपी के रूप मैं सेट करना चाहते है।
#2 फोटो को निकालने के बाद आपको एडिट विकल्प ढूढना है और इस पर क्लिक करना है, इसके बाद आपको rotate विकल्प मिलेगा जिससे आपको इस फोटो को rotate कर लेना है। इस चरण में आपको rotate की गई फोटो का स्क्रीनशॉट ले लेना है।
#3 स्क्रीनशॉट लेने के बाद आप अपना व्हाट्सप्प खोले और settings पर टैप करें, फिर अपनी Whatsapp dp को change के लिए प्रोफाइल पर tap करें। अब आप फोटो में उस स्क्रीनशॉट को सेलेक्ट कर ले।
#4. स्क्रीनशॉट को सेलेक्ट करने के बाद आप उसे rotate कर दे जिसके बाद आप देखेंगे आपकी पूरी फोटो आपके डीपी में लग सकती है। इसके बाद आप done विकल्प पर क्लिक कर दे। इस तरह आप “बिना किसी App या बिना इंटरनेट के WhatsApp पर किसी फोटो को full DP” के तौर पर सेट कर सकते है।
Conclusion
तो साथियों इस लेख में इतना ही उम्मीद है “बिना Crop किये व्हाट्सएप पर फुल डीपी कैसे लगाएं?” अब आप आसानी से सीख चुके होंगे। अगर आप उपरोक्त जानकारी से संतुष्ट हैं तो इसे अपने दोस्तों के साथ साझा करना ना भूलें.