मोबाइल से Android App Free में कैसे बनाएं

हेलो दोस्तो नमस्कार! उम्मीद करते हैं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज की इस पोस्ट में “मोबाइल से Android App Free में कैसे बनाएं” पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। दोस्तों आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है और कई तरीके के ऐप्स है। दोस्तों आप मोबाइल से Free Android App बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं इस पोस्ट को पूरा जरूर पढ़ें। दोस्तों आप किसी भी कैटेगरी में App Free में बना सकते हैं जैसे Gaming, Tech News, News, Messenger/Chating, Dating इत्यादि।

बहुत सारे लोग सोचते हैं कि फ्री में एंड्रॉयड ऐप्प बनाने के लिए Coding Java HTML की जरूरत पड़ेगी लेकिन दोस्तों मैं आपको बताना चाहूंगा ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहां से आप बिना Coding HTML के जानकारी के फ्री में ऐप्प बना सकते हैं। ब्लॉगिंग, यूट्यूब की तरह एंड्राइड ऐप फ्री में बनाकर लाखों पैसे कमा सकते हैं। Messenger App kaise banaye. App Kaise Banaye in Hindi. सब कुछ इस पोस्ट में बताने वाला हूँ।

अगर आपकी खुद की वेबसाइट ब्लॉगिंग है तो आप फ्री में App बनाकर अपनी वेबसाइट को Grow करा सकते हैं। जैसे आपने देखा होगा क्रिकेट से जुड़ी जानकारी देने वाली सबसे बड़ी वेबसाइट Cricbuzz  आपने नाम सुना होगा। इसकी खुद की एप्लीकेशन भी है जहां पर आप को Cricket की सभी लाइव स्कोर तथा जानकारी आपको देखने को मिलती है। इसी प्रकार आप भी अपनी वेबसाइट के नाम का एक App फ्री में मोबाइल से बना सकते है। Gaming app kaise banaye. MPL jaisa App Kaise Banaye. इस प्रकार के ऐप्प मोबाइल से फ्री में बना सकते हैं। आप Android तथा iOS दोनों के लिए फ्री में मोबाइल से आप बना सकते हैं लेकिन एंड्राइड की popularity ज्यादा होने के कारण मैं आज की पोस्ट में फ्री में एंड्रॉयड App बनाना बताऊंगा।

ऐप्प कैसे बनाएं इन हिंदी – App Kaise Banaye in Hindi

गूगल प्ले स्टोर में आपको 6 Lakhs से भी ज्यादा android apps मिल जाएंगे जिन्हें आप अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं। इनमें से बहुत सारी एप्लीकेशन फ्री में Available है इसलिए यह प्रमाण है कि एंड्राइड की popularity की सबसे ज्यादा है। दोस्तो ऐसी बहुत सारी वेबसाइट हैं जिनके जरिए आप बिना कोडिंग की जानकारी  फ्री में एंड्रॉयड ऐप्प मोबाइल से बना सकते हैं। आज की इस पोस्ट में Top 3 Websites के बारे में बताने वाला हूं जिसके जरिए आप भी free android app बना सकते हैं। How to Create Free Android Apps in Hindi. पूरी जानकारी जानेंगे।

1. Apps Geyser

Apps Geyser के जरिए आप आसानी से अपने मोबाइल में फ्री में एंड्रॉयड ऐप्प बना सकता है तथा App में Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। इस वेबसाइट से बनाई गई ऐप्प में social sharing का icon मिल जाता है जिसके द्वारा अपने App को social media पर शेयर करके promote कर सकते है। इस वेबसाइट में आपको App के लिए HTML support मिल जाता है जिसके जरिये आप अपने App को customize तथा manage कर सकते है। पोस्ट के अंत मे आपको Apps Geyser के द्वारा Free Android App कैसे बनाएं पूरी प्रकिया Step By Step बताएंगे।

2. App Yet

इस वेबसाइट की मदद से आप कुछ मिनटों में free App बना सकते है। इस वेबसाइट में RSS FEED के जरिये ऐप्प में बदल जाता है। इस वेबसाइट के द्वारा ऐप्प बनाकर Ads लगाकर पैसे कमा सकते है। App Yet एक बेहतरीन वेबसाइट है इसका काफी लोग इस्तेमाल करते है।

3. Andromo

Andromo के जरिये आप अपनी website या blog के लिए प्रोफेशनल ऐप्प बना सकते है। इस वेबसाइट के द्वारा बने App के अंदर अपनी photos, videos तथा post डाल सकते है। App पॉपुलर होने के बाद आप चाहे तो इसे Google Play Store में बेच सकते है।

Professional App Kaise Banaye in Hindi – Step-By-Step

Apps Geyser के द्वारा App कैसे बनाएं पूरी  जानकारी step by step देने वाला हूँ। इस वेबसाइट की मदद से आप किसी की कैटेगरी में ऐप्प बना सकते है। जैसे में Gaming, Business, News, Technology इत्यादि। Apps Geyser के द्वारा फ्री में App बनाने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।

  1. सबसे पहले Apps Geyser की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करें।
  2. वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको होम पेज पर Create App for Free का एक विकल्प दिखाई देगा उस पर click करें।

    मोबाइल से Android App Free में कैसे बनाएं
    How to create free android apps in Hindi
  3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा जहां पर आपको दो विकल्प दिखाई देगा पहला विकल्प “CREATE APP TO GROW” तथा दूसरा विकल्प “CREATE APP TO EARN” होगा। आपको दूसरे विकल्प पर click कर देना है।

    Free Android App Banaye
    How to make Android App free
  4. Click करने के बाद एक नया पेज खुलेगा जहाँ पर आपको App के बहुत सारे categories दिखाई देगा। आपको वेबसाइट वाले विकल्प पर click कर देना है। इसके बाद आपको नीचे App setting में अपनी website या blog का URL डाल देना है। जैसे मेरी वेबसाइट का URL technorashi.in है तो यह डाल दूंगा क्योंकि मुझे अपनी वेबसाइट को grow कराने के लिए इसी नाम का App बनाना है।Apps Geyser se free Apps banane ka tarika
  5. अब आपको App Name विकल्प में App का नाम और Description डालना है।Description में आपको अपने App के बारे में पूरी जानकारी डालना है कि आपका App किसके बारे में है।
  6. इसके बाद आपको ICON पर click करके App आइकॉन चुनना है चाहे तो आप खुद से ICON design करके upload कर सकते है।
  7. App ICON को अपलोड करने के बाद आपको नीचे CREATE वाले विकल्प पर click कर देना है। इसके बाद आपके सामने एक नए पेज में sign in और Register का विकल्प आएगा। आपको रजिस्टर वाले विकल्प पर क्लिक करके अपना ईमेल आईडी और पासवर्ड डालकर Sign Up कर लेना है इस प्रकार आपका Apps Geyser में अकाउंट बन जाएगा।
  8. अकाउंट बनने के बाद अब आपके सामने Apps Geyser का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा। अब आपको App download करने का Link दिखेगा जिस पर click करने से App बनना शुरू हो जाएगा जिसे आप कुछ समय मे डाउनलोड कर सकते है।
  9. इस प्रकार अब आपको नई एंड्राइड ऐप्प बन चुकी है। इस App से पैसे कमाने के लिए google play store में अपलोड करना होगा जिसके लिए आपको कुछ charge देना होगा।

दोस्तो उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “मोबाइल से Android App Free में कैसे बनाएं” जरूर पसंद आया होगा। आपको App Kaise Banaye in Hindi तथा How to Create Free Android Apps in Hindi के बारे में पता चल गया होगा।

दोस्तों यदि आपको मेरी यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक, इंस्टाग्राम तथा टेलीग्राम में अवश्य शेयर करें। अगर आपके मन में कोई सवाल है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले मैं आपका सहायता अवश्य करूंगा।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

1 thought on “मोबाइल से Android App Free में कैसे बनाएं”

Leave a Comment