Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें?

Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें?

दोस्तों देशभर में सभी लोगों के पास Aadhaar card एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसके बिना सरकारी कोई काम नहीं हो सकता है। आधार कार्ड का काम हर एक सरकारी कामों में होता है जैसे Banking Services, Driving License, Passport,Pmayg,pmjdy, Government Schemes etc. । दोस्तों ऐसे में आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए और साथ ही साथ आप के आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड होना चाहिए। आपका Aadhaar card बैंक के साथ लिंक होना चाहिए। दोस्तों आधार कार्ड जब डाउनलोड करेंगे या बैंक के साथ लिंक करेंगे तो आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है। इसलिए आपको पता होना चाहिए कि आप के आधार कार्ड के साथ आपका कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। Aadhaar card में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसके लिए आपको सरकारी वेबसाइट UIDAI पर जाना होगा और कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो इस प्रकार है कि चलिए जान लेते हैं कैसे पता करें आपके Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है।

 

Google से पैसे कैसे कमाये ऑनलाइन

  1. Aadhaar card के साथ कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है उसके लिए सबसे पहले आप uidai.gov.in वेबसाइट को ओपन करिए।
    इसके बाद Aadhaar Service पर क्लिक करें। Email/Number Verify पर क्लिक करें और पूरी डिटेल भरे।

उसके बाद आप अपना आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालकर सबमिट करें। इस तरीके से आपके इस नंबर पर ओटीपी आएगा। इस प्रकार आपको अपने हर एक नंबर को डालकर क्रॉस चेक करना है की किस नंबर पर ओटीपी आ रहा है। जिस नंबर पर ओटीपी जायेगा वही आपका मोबाइल नंबर आपके आधार कार्ड के साथ लिंक होगा। इस प्रकार आपको पता लग जाएगा कि आपका कौन सा मोबाइल नंबर आप के Aadhaar card के साथ लिंक है। हम दो से तीन नंबर यूज़ करते हैं ऐसे में हमें पता नहीं लग पाता है और हम भूल जाते हैं कि कौन सा मोबाइल नंबर Aadhaar card के साथ लिंक है। दोस्तों इस तरीके से आप पता लगा सकते हैं कि आपका मोबाइल नंबर आप के आधार कार्ड के साथ लिंक है या नहीं या कौन सा मोबाइल नंबर लिंक है। दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी है तो अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर करें धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

3 thoughts on “Aadhaar Card में कौन सा मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड है कैसे पता करें?”

  1. Mera adhar no sbi me link hai jabki Mera sbi me khata hi Nahi hai aur mera gov ka paisa usme aa Raha hai aur bank wala Bhi Kuch Ni Bata Raha hai kya kru bataye

    Reply

Leave a Comment