Net Banking Kaise Activate Karen

हेलो मित्रों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से Techno Rashi में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज के इस पोस्ट में “Net Banking Kaise Activate Karen” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। SBI net banking Kaise Kare in Hindi. Net Banking कैसे Activate करें? नेट बैंकिंग की सभी जानकारी इस पोस्ट में मिलने वाली है। What is net banking in hindi. व्हाट इज नेट बैंकिंग इन हिंदी। नेट बैंकिंग ऑनलाइन कैसे चालू करें?

आपके बैंक खाते में कितने पैसे हैं, दूसरे के बैंक खाते में पैसे भेजने हैं तथा ऑनलाइन शॉपिंग करना हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट करना हो नेट बैंकिंग से चुटकियों में कर सकते हैं। अगर आपके पास बैंक खाता है तो आपको नेट बैंकिंग एक्टिवेट जरूर कर लेना चाहिए। Mobile se Net banking Kaise kare. How to activate net banking in Hindi. नेट बैंकिंग की सुविधा आप मोबाइल तथा कंप्यूटर दोनों पर कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा लेने से पहले आपको अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग शुरू करना होगा।

कुछ बैंकों में आपको करंट अकाउंट तथा सेविंग अकाउंट में हाथों हाथ नेट बैंकिंग एक्टिवेट कर के देते हैं। जबकि कुछ बैंकों में आपको एक्टिवेट करना पड़ता है। इंटरनेट बैंकिंग अपने बैंक खाते के लिए ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों से एक्टिवेट कर सकते हैं। इस पोस्ट में आपको मैं दोनों तरीके बताने वाला हूं। नेट बैंकिंग के लाभ तथा नुकसान क्या है? यह भी मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताने वाला हूं। Bina ATM ke Net banking Kaise Kare. What is Net Banking in Hindi. Net Banking Kaise Activate Karen.

नेट बैंकिंग क्या है – what is net banking in hindi

नेट बैंकिंग बैंक द्वारा कस्टमर को दिया गया वह सुविधा है जिसके जरिए कस्टमर इंटरनेट के माध्यम से घर बैठे आसानी से अपने खाते को कहीं भी एक्सेस कर सकता है। नेट बैंकिंग को ऑनलाइन बैंकिंग, वेब बैंकिंग, मोबाइल बैंकिंग,वर्चुअल बैंकिंग इत्यादि के नाम से भी जाना जाता है। जिन लोगों के पास समय नहीं है वह बैंकों में जाकर लाइन नहीं लगाना चाहते हैं अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते हैं। वह इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा से बैंक बैलेंस, मिनी स्टेटमेंट, ऑनलाइन ट्रांजैक्शन, पेमेंट, शॉपिंग तथा अकाउंट को घर बैठे मोबाइल से एक्सेस कर सकते हैं।

ये भी पढ़े

Net Banking के फायदे

दोस्तों आज के इस व्यस्त भरी जिंदगी में बैंक के छोटे-मोटे कामों के लिए बैंक में लाइन लगाकर अपना समय बर्बाद करना मूर्खता है। नेट बैंकिंग एक ऐसी फास्ट सुविधा है जिसकी मदद से आप ऑनलाइन ट्रांजैक्शन चंद सेकेंड में कर सकते हैं। नेट बैंकिंग की मदद से आप अपने बैंक खाते में बहुत सारी चीजें का बदलाव घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते हैं। उदाहरण के लिए

  • ATM/Debit Card Pin Generation
  • ATM/Debit Card Activation
  • Mobile Number Update
  • Online Transaction
  • Change Bank Home Branch
  • New ATM/Debit Apply
  • Credit Card Apply

दोस्तों बहुत सारे लोगों के मन में मतभेद है कि नेट बैंकिंग, बैंक खाते के लिए सुरक्षित नहीं है। लेकिन मैं आपको बताना चाहूंगा नेट बैंकिंग में SSL/128 bit encryption security का इस्तेमाल होता है। मेरा यही सलाह है कि आप इस डिजिटल दुनिया में इंटरनेट बैंकिंग का इस्तेमाल नहीं करते हो तो आप पिछड़ जाओगे इसलिए आप जल्द से जल्द अपने बैंक खाते में नेट बैंकिंग सुविधाओं को एक्टिवेट करें तथा इसका लाभ उठाएं। PNB net banking Kaise Kare in Hindi. ICICI net banking Kaise Kare in Hindi.

नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें – Net Banking Kaise Activate Karen

नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने के लिए आपके पास बैंक खाते में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, सीआईएफ नंबर, अकाउंट नंबर, ब्रांच कोड की जानकारी होना जरूरी है। हर बैंक का नेट बैंकिंग एक्टिवेट करने का तरीका अलग अलग है इसलिए यहां पर हम हर बैंक का नेट बैंकिंग एक्टिवेट करना सीखेंगे। ICICI Net Banking in hindi. PNB Net Banking in hindi. SBI Net Banking in hindi. ऑफलाइन नेट बैंकिंग चालू करने के लिए आपको अपने बैंक होम ब्रांच में जाकर फार्म  भरना होगा जो कि एक समय बर्बाद तरीका है। इसलिए मैं आगे आपको नेट बैंकिंग शुरू करने का सबसे आसान तरीका घर बैठे अपने मोबाइल से कर सकते है।

एसबीआई खाता का नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें – SBI Net Banking in hindi

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया भारत में एक पॉपुलर बैंक है। भारत में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के यूजर काफी ज्यादा है। आज हर किसी के पास SBI का बैंक खाता होगा। अगर आपके पास नहीं है तो आप एसबीआई में जरूर खाता खुलवाएं। एसबीआई में नेट बैंकिंग चालू करने के लिए नीचे बताए गए तरीकों का पालन करें।

  1. सबसे पहले आपको एसबीआई के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपके सामने पर्सनल बैंकिंग का एक पेज खुलेगा। जहाँ पर आपको CONTINUE TO LOGIN विकल्प पर क्लिक करना होगा।

    Net Banking Kaise Activate Karen
    SBI Net Banking Kaise Activate Karen
  2. क्लिक करने के बाद आपके सामने एक login का पेज ओपन होगा। यहां पर आपको नेट बैंकिंग चालू करना है इसलिए आपको New User ? Register Here/Activate क्लिक करना है।

    Net Banking Kaise Activate Karen
    SBI Net Banking in hindi
  3. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक फार्म ओपन होगा। सबसे पहले आपको अपना अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा। इसके बाद आपको दूसरे बॉक्स में CIF नंबर दर्ज करना होगा जो आपके पासबुक पर मेंशन होगा। तीसरे और चौथे बॉक्स में आपको अपना Country तथा ब्रांच कोड को दर्ज करना होगा। पांचवें बॉक्स में आपको बैंक खाते में लिंक मोबाइल नंबर यानी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर को दर्ज करना होगा। Facility Required में आपको Full Transaction को सेलेक्ट करना होगा। अंतिम बॉक्स में आपको कैप्चर कोड को भरकर सबमिट पर क्लिक कर देना है।

    नेट बैंकिंग कैसे चालू करें
    SBI Net बैंकिंग ऑनलाइन चालू करें
  4. अब आपसे आपके ATM/Debit Card के बारे में पूछा जाएगा। तो इसके लिए आपको “I have My ATM card” पर क्लिक कर देना है। अब आप एटीएम की पूरी डिटेल भरकर process पर क्लिक करें।
  5. इसके बाद आपको अगले step में temporary user id मिल जाएगा। जिसकी मदद से आप एक password Create कर सकते हैं। इस प्रकार आप user id और password से नेट बैंकिंग login करके अपने बैंक खाता को एक्सेस कर सकते हैं।

पीएनबी खाता का नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें – PNB Net Banking in hindi

  1. सबसे पहले आपको पीएनबी की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना होगा। वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको राइट साइड में Retail user का विकल्प दिखाई देगा उस पर क्लिक करें।
  2. क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा। जहां पर आपको new user पर क्लिक करके online registration user वाले विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  3. क्लिक करने के बाद अब आपको अपना पीएनबी बैंक खाता नंबर दर्ज करके दूसरे विकल्प में Internet banking and mobile banking दोनों को टिक करके वेरीफाई विकल्प पर क्लिक कर देना है। इस प्रकार आपका नेट बैंकिंग और मोबाइल बैंकिंग दोनों एक्टिवेट होगा।
    इसके बाद आपको view & Transaction वाला विकल्प चुनना होगा तथा मोबाइल नंबर दर्ज करके ओटीपी को वेरीफाई करना होगा।
  4. ओटीपी वेरीफाई होने के बाद अब आपसे एटीएम या डेबिट कार्ड की पूरी जानकारी पूछा जाएगा। एटीएम की पूरी जानकारी डालने के बाद आपको यूजर आईडी और पासवर्ड मिल जाएगा इस प्रकार आप नेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। How to activate pnb net banking in hindi. पता चल गया होगा।

आईसीआईसीआई खाता का नेट बैंकिंग कैसे एक्टिवेट करें – ICICI Net Banking in hindi

आईसीआईसीआई बैंक एक बहुत बड़ा प्राइवेट बैंक है। यह बैंक सुविधा के मामले में सबसे फास्ट है।आईसीआईसीआई में खाता खुलवाते समय ही आपको पासबुक के साथ नेट बैंकिंग Kit मिल जाता है। जिसमें आपका यूजर आईडी और पासवर्ड होता है जिसे लॉगइन करके आप इंटरनेट बैंकिंग का लाभ उठा सकते हैं। आईसीआईसीआई का नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करने के लिए आईसीआईसीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको यह मेरी लेख “Net Banking Kaise Activate Karen” पसंद आया होगा। What is Net Banking in hindi. How to use net banking. SBI Net Banking in hindi. PNB Net Banking. ICICI net banking के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।

दोस्ती यदि आपको मेरी यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप, फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम, टेलीग्राम में ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूलें मैं आपके कमेंट का जवाब जरूर दूंगा धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment