कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है इसे कैसे बनाएं

दोस्तों आपने बैंक चेक के बारे में सुना होगा या आपने बैंक से चेकबुक लिया होगा। अगर हमें थोड़ा रकम अपने बैंक खाते से निकालना हो तो हम अपने ATM से या बैंक ब्रांच में जाकर निकाल लेते हैं। लेकिन अगर हमें किसी को ज्यादा रकम पेमेंट करना हो तो हम चेक भरकर देते है। चेक बुक खाताधारक को बैंक के द्वारा दिया गया एक सुविधा है। जिसका प्रयोग करके आप किसी को बिना कैश दिए पेमेंट कर सकते हैं। अगर आपसे कोई कैंसिल चेक (Cancel Cheque) कभी मांगा हो और आपको यह नही पता है,”कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है इसे कैसे बनाएं“, इस आर्टिकल में सीखेंगे व्हाट इज कैंसिल चेक (What is cancel cheque hindi) और इसे कैसे बनाएं (how to make cancel cheque). कैंसिल चेक का क्या मतलब है। (Cancel Cheque information in Hindi).

कैंसिल चेक (cancel Cheque) का इस्तेमाल ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीकों में पैसे लेनदेन करने के लिए होता है। कैंसिल चेक का use पहचान, सत्यापन में होता है। अगर आपको कही से payment लेना है तो आपके bank account सत्यापन के लिए आपसे cancel cheque मांगा जाता है। आपको बैंक में खाता खुलवाने हो या बीमा लेना लो तो आपसे cancel check आपकी वेरिफिकेशन के लिए मांगा जाता है। चलिये जान लेते है कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है इसे कैसे बनाएं, कैंसिल चेक क्या होता है? Cancel Cheque kya hota hai और कैंसिल चेक का मतलब हिंदी में (Cancel Cheque meaning in hindi) में क्या होता है।

कैंसिल चेक का मतलब क्या है (What is meaning Cancel Cheque hindi)

कैंसिल चेक एक नॉर्मल चेक की तरह होता है। आप किसी नॉर्मल चेक चाहे वो SBI, PNB या किसी अन्य बैंक का चेक हो उसे कैंसिल चेक (cancel cheque) बना सकते हैं। जब नॉर्मल चेक पर दो तिरछी लाइन खींचकर बीच में बड़े अक्षर में CANCELLED लिखने पर नॉर्मल चेक, कैंसिल चेक बन जाता है। दो तिरछी लाइन तथा बड़े अक्षर में CANCELLED लिखने के अलावा आपको चेक पर कुछ कोई हस्ताक्षर, नाम या कोई अन्य जानकारी नहीं लिखना है। चेक पर बड़े अक्षर में कैंसिल लिखने का मुख्य कारण आपके चेक का कोई गलत इस्तेमाल ना कर सके। क्योंकि यहां आप किसी को अपना कैंसिल चेक सिर्फ बैंक खाता सत्यापन के लिए दे रहे हैं।

अगर आपसे कोई आपका बैंक डिटेल्स जैसे खाता नंबर (account number) तथा आईएफएससी कोड (ifsc code) मांगता है तो आप उसे कैंसिल चेक अपना दे सकते है। अब आपको समझ आ गया होगा कैंसिल चेक क्या होता है? (What is cancel cheque) और अब बात कर लेते है, कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की जरूरत कब और कहा पड़ती है।

कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) की जरूरत कब और कहा पड़ती है।

1. Online Payment

अगर आप किसी कंपनी से ऑनलाइन NEFT के द्वारा पेमेंट लेते हैं तो आपसे कंपनी आपके बैंक खाता सत्यापन के लिए कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) मांगती है।

2. Loan

अगर आप किसी बैंक या वित्तीय कंपनी से किसी प्रकार का लोन जैसे होम लोन (home loan),कार लोन (car loan) या किसी प्रकार का ईएमआई (EMI) लेते हो तो आपको कैंसिल चेक (Cancel Cheque) देना पड़ेगा।

3. Investment

अगर आप म्यूच्यूअल फण्ड (Mutual funds) या स्टॉक इन्वेस्टमेंट (stock investment) में पैसे निवेश करते हैं तो KYC के लिए आपको कैंसिल चेक (cancelled cheque) देना होगा।

4. Bank Account Opening

अगर आप किसी अन्य बैंक शाखा में अपना नया खाता खुलवाते हैं तो आपसे बैंक सत्यापन के लिए कैंसिल चेक (cancelled cheque) मांग सकती है।

5. Insurance

अगर आप किसी प्रकार का बीमा जैसे स्वास्थ्य बीमा (Health Insurance), एजुकेशन बीमा (Education Insurance) करवाते है तो आपको कैंसिल चेक (cancelled cheque) देना होगा।

 

ये भी पढ़ेOnline Bank Balance 30 सेकंड कैसे चेक करें

कैंसिल चेक (Cancelled Cheque) कैसे बनाएं

1. सबसे पहले आपको एक ब्लेंक (blank) नॉर्मल चेक लेना है। इसके बाद आपको एक जेल पैन लेना है। आपको नॉर्मल ब्लेंक चेक (Normal blank cheque) पर दो तिरछी लाइन खींच देना है।

कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है इसे कैसे बनाएं
कैंसिल चेक (cancel cheque) कैसे बनाएं

2. इसके बाद आपको दोनों तिरछी लाइनों के बीच में बड़े अक्षर से C A N C E L L E D लिख देना है। इस प्रकार आपका नार्मल चेक, कैंसिल चेक cancel cheque बन जाता है। ध्यान दें आपको कैंसिल चेक (Cancel Cheque) पर किसी प्रकार का हस्ताक्षर नहीं करना है।

 

कैंसिल चेक ( cancel cheque) क्या है
How to make cancel check information hindi

Conclusion

दोस्तो उम्मीद करते हैं आपको समझ में आ गया होगा कि कैंसिल चेक (Cancel Cheque) क्या है इसे कैसे बनाएं? कैंसिल चेक क्या होता है? (What is cancel cheque). कैंसिल चेक के द्वारा आप किसी से ऑनलाइन पेमेंट ले सकते हैं।दोस्तो अगर आपके मन मे कैंसिल चेक ( cancel cheque) से संबंधित कोई सवाल या सुझाव है तो आप comment box में हमे जरूर बताएं। अपना कीमती समय देने के लिए आपका बहुत बहुत धन्यवाद।

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment