आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले – Update Aadhaar Without Mobile Number

हेलो दोस्तों कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे एक बार फिर से Techno Rashi में आपका स्वागत करता हूं। आज के इस पोस्ट में, मैं आपको “Aadhaar card mein apna mobile number Kaise badle”, के बारे में पूरी जानकारी देने वाला हूं।

दोस्तों हमारे जीवन में आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज बन चुका है। आधार कार्ड के बिना हम कोई भी सरकारी योजना का लाभ नहीं ले सकते हैं। वो चाहे ड्राइवर लाइसेंस बनवाना हो, छात्रवृत्ति के लिए आवेदन करना हो, कहीं एडमिशन लेना हो तथा किसी सरकारी योजना के लिए अप्लाई करना हो आधार कार्ड जरूरी है। आज Aadhaar Update Without Mobile Number की पूरी जानकारी हिंदी में देने वाला हूँ।

बिना आधार नंबर से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

बिना किसी ओटीपी के आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची में नाम कैसे देखे?

बिना ATM के पैसे कैसे निकाले?

KYC क्या है? KYC का पूरा नाम ,KYC क्यों जरूरी है?

पैन कार्ड खुद से ऑनलाइन कैसे बनाये?

क्रेडिट कार्ड क्या है? Credit Card कैसे बनाये?

दोस्तों किसी भी सरकारी योजना या बैंक में खाता खुलवाना हो तो आपका आधार कार्ड पूरी तरीके से अपडेट होना चाहिए। आप के आधार कार्ड में दी हुई जानकारी बिल्कुल सही सही होनी चाहिए। 12 अंकों के आधार कार्ड में आपका रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए, क्योंकि आधार कार्ड का कही भी इस्तेमाल करने पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी जाता है।

लगातार यूआईडीएआई ( Unique Identification Authority of India) अपने नियम में बदलाव ला रही है। सब नियम में बदलाव को लगातार सरल बना रहा है।

 

आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलें?

आप के आधार कार्ड में बिना मोबाइल नंबर लिंक के आप अपने मोबाइल नंबर को अपडेट कर सकते हैं। Aadhaar update Without Mobile Number चलिये Step By Step जान लेते है।

Step 1:- सबसे पहले आप यूआईडीएआई ( Unique Identification Authority of India) वेबसाइट को ओपन करे।

Step 2:- इसके इसके बाद आपके सामने यूआईडीएआई का एक नया Dashboard ओपन हो जाएगा, जहां पर आपको Get Aadhaar वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।

Step 3:- इसके बाद आपके सामने Book Appointment वाला ऑप्शन आएगा, उस पर आपको क्लिक कर देना है।

अब आप Book Appointment के जरिए अपने आधार कार्ड में निम्नलिखित चीजें चेंज कर सकते हैं, जिसका लिस्ट एस करते हैं।

1. नाम
2. पता
3. मोबाइल नंबर
4. पिता का नाम
5. पति का नाम
6. जन्मतिथि
7. ईमेल आईडी
8. बॉयोमेट्रिक ( फ़ोटो,फिंगरप्रिंट अपडेट)
9. लिंग

यह सभी चीजें आप ऑनलाइन Aadhaar Update Without Mobile Number कर सकते हैं। लेकिन हम बात करने वाले हैं आज इस पोस्ट में कि अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले?

Step 4:- इसके बाद आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे

1. Book an Appointment at UIDAI run Aadhaar Sewa Kendra

2. Book an Appointment at Registered run Aadhaar Sewa Kendra

दोस्तो यदि आप बड़े सिटी में जैसे मुंबई, दिल्ली, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर जैसे बड़े-बड़े सिटी में रहते हो, तो आप अपने पहला ऑप्शन को Select कर सकते हो। जहां से आप Appointment Book करके अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हो। मैंने आपको नीचे स्क्रीनशॉट में दिखाया है।

 

 

 

 

यदि दोस्तों आपको पहले ऑप्शन में आपका शहर का नाम नहीं आता है, तो आप दूसरे विकल्प को चुनकर आगे की प्रक्रिया को पढ़ें।

जैसे मैं मान लेता हूं कि मेरा पहले विकल्प में मेरे शहर का नाम नहीं है, तो मैं दूसरे विकल्प से आपको अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदलना है बताने वाला हूँ।

Step 5:- अब आप दूसरे विकल्प के Process to book an appointment पर क्लिक कर देना है।

Step 6:- इसके बाद आप Indian Resident पर क्लिक करके कोई भी मोबाइल नंबर डालकर, कैप्चर कोड भरकर, Send OTP पर क्लिक करना है। अब आपके उस नंबर पर एक ओटीपी आएगा। ओटीपी कोड डालकर submit OTP and process पर क्लिक कर देना है। ध्यान दें यहां पर आप कोई भी मोबाइल नंबर डाल सकते हैं।

 

 

 

Step 7:- अब आपके सामने दो विकल्प पहला Enrollment और दूसरा update Aadhaar आयेगा। आपको दूसरे विकल्प यानी अपडेट आधार पर क्लिक कर देना है।

Step 8:- अब आपके सामने दोबारा से दो विकल्प Enter Details as per Aadhaar तथा दूसरा What do you want to update आयेगा। पहले विकल्प में आपको अपना नाम तथा 12 अंकों का आधार कार्ड दर्ज करना है। दूसरे विकल्प में आप अपने आधार कार्ड में जिस चीज को बदलना चाहते हैं जैसे नाम, पता, मोबाइल नंबर, जन्मतिथि, लिंग, बायोमेट्रिक, ईमेल आईडी, उस पर क्लिक कर देना है।

 

 

ऐसे में यहां पर अपने आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर बदलना चाहते हैं तो इसके लिए मैं मोबाइल नंबर पर क्लिक कर दूंगा। मोबाइल नंबर पर क्लिक करने के बाद आपको Process वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

Step 9:- यह सबसे Important स्टेप है, इसको ध्यान से समझें। अब आपके सामने अपडेट मोबाइल नंबर का एक विकल्प दिखाई देगा। इसमें आपको वह नंबर डालना है जो नंबर आप अपने आधार कार्ड के साथ लिंक करना चाहते हैं।

 

इसके बाद आपको मोबाइल नंबर डालने के बाद, कैप्चर कोड भरने के बाद Send OTP पर क्लिक कर देना है।इसके बाद आपके नंबर पर एक ओटीपी आएगा, OTP डालकर Verify कर लेना है। उसके बाद आपको Save & Process वाले बटन पर क्लिक कर देना है।

 

Step 10:- Save & process वाले बटन पर क्लिक करने के बाद आपको Declaration Box पर क्लिक करके Submit देना है। इसके बाद आपके सामने your application have successfully submitted तथा Your Appointment ID आयेगा,जिसे आप नोट कर ले।

 

Step 11:- इसके बाद आपके सामने कुछ विकल्प आएंगे जैसे search by pin code, search by name, state, district, post office, city/villege/town आप इन सभी विकल्प में से किसी विकल्प का चयन करके आप अपॉइंटमेंट बुक कर सकते हैं।

Step 13:- जब आप इस विकल्प पर क्लिक करेंगे तो उसके बाद आपके सामने अप्वाइंटमेंट तारीख तथा समय आएगा। जिस तारीख तथा समय पर अपॉइंटमेंट खाली होगा वह हरा बिंदु दिखाई देगा। जिस तारीख और समय पर अपॉइंटमेंट खाली नहीं होगा उस डेट पर लाल बिंदु दिखाई देगा।

Step 14:- अब आप ही से तारीख़ तथा समय को आपने अपॉइंटमेंट बुक किया है, उस दिन उस तारीख, समय पर आपको जाना होगा। वहां जाकर आसानी से अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करा सकते हैं।

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि Aadhaar card mein apna mobile number Kaise badle, Aadhaar update without mobile number के बारे में पता लग गया होगा।

अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

22 thoughts on “आधार कार्ड में अपना मोबाइल नंबर कैसे बदले – Update Aadhaar Without Mobile Number”

Leave a Comment