PAN Card खुद से ऑनलाइन कैसे बनाये मात्र 2 मिनट में

PAN Card Khud se Banaye 2 मिनट के अंदर ऑनलाइन अपने मोबाइल से घर बैठे बिल्कुल फ्री में। आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा आप अपने मोबाइल से 2 मिनट में पैन कार्ड बना सकते हैं। और उसे आप कही भी यूज कर सकते हैं। पैन कार्ड नंबर मिल जाएगा। दोस्तों पहले हम जब पैन कार्ड बनवाते थे तो हमें पैसे देने पड़ते थे। साथ ही साथ हमें 1 से 2 महीने इंतजार करना पड़ता था। उसके बाद हमारा पैन कार्ड हमारे रजिस्टर्ड एड्रेस पर डाक द्वारा आता था। लेकिन वह जमाना खत्म हो गया है। अब आप इस स्मार्ट तरीके से मात्र 2 मिनट के अंदर पैन कार्ड बनवा सकते हैं खुद से ऑनलाइन मोबाइल से घर बैठे सिर्फ 2 मिनट में और उस पैन कार्ड को आप डाउनलोड कर सकते हैं। जिस पर आपका नाम PAN नंबर DOB सब कुछ होगा। जैसा कि पैन कार्ड पर होता है। जिसे आप कहीं भी यूज कर सकते हैं जो 1 तरीके से लीगल रहेगा कोई भी फर्जीवाड़ा नहीं रहेगा।

Income tax india efilling वेबसाइट के द्वारा आप 2 मिनट के अंदर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं खुद से मोबाइल से घर बैठे।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए कुछ महत्वपूर्ण बाते

Khud se PAN card banane ke liye आपके पास आधार कार्ड होना चाहिए। और आपके आधार कार्ड के साथ आपका मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। और जो मोबाइल नंबर लिंक होगा वह आपका मोबाइल नंबर चालू होना चाहिए। क्योंकि आप पर रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी जाएगा जब आप अपना नया पैन कार्ड बनाएंगे। इसके अलावा आपको किसी भी चीज की जरूरत नहीं पड़ेगी।

ये महत्वपूर्ण पोस्ट को भी जरूर पढ़ें👇👇

आधार कार्ड को PAN कार्ड के साथ लिंक कैसे करे जाने

गूगल से ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये

किसी भी बैंक बैलेंस ऑनलाइन मोबाइल से कैसे चेक करें

PAN Card kaise banaye चलिए सिख लेते है

सबसे पहले दोस्तों http://www.incometaxindiaefiling.gov.in/ वेबसाइट को ओपन करना है।

इस प्रकार इस वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जाएगा तथा इसके बाय साइड में दूसरे नंबर पर Instant PAN through Aadhaar पर क्लिक करना है।

इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा। जिसमें दो ऑप्शन होंगे पहला ऑप्शन Get New PAN card तथा दूसरा और Check Status & Download PAN होगा। आपको पहले ऑप्शन पर क्लिक करना है क्योंकि हमें एक नया पैन कार्ड खुद से बनाना है।

पहले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया तेज ओपन होगा। जिसमें आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है तथा कैप्चर को दर्ज करें।

इसके बाद आपको terms & conditions को अच्छे से पढ़ना है। आपको I confirm ऑप्शन पे क्लिक करना है। Generate aadhaar OTP पर क्लिक करना है।

इसके बाद आपके रजिस्टर्ड आधार कार्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा। इस ओटीपी को दर्ज करें तथा Terms & conditions पर क्लिक करें। Validate Aadhar Otp and Continue करे।

क्लिक करने के बाद आपके आधार कार्ड को कुछ सेकंड के लिए validate किया जाएगा। उसके बाद आपकी सारी डिटेल आपके सामने आ जाएगी जो आपके आधार कार्ड में था। आपको यह तीन बाते confirm करना होगा। फिर आपको सबमिट करना होगा।

1. आपने पहले से पैन कार्ड बनवाया तो नहीं है ।

2. आप पहले से यदि पैन कार्ड बनवाए हैं तो आपको सेक्शन 272B के तहत ₹10000 का जुर्माना हो सकता है।

3. आप यह इनकम टैक्स रोल 1962 के Under Aadhar Card के आधार पर Pan Card Banane की परमिशन दे रहे है।

Submit PAN request पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा जिसमें लिखा होगा आपका सफलतापूर्वक पैन कार्ड Accept कर लिया गया है। आपको Acknowledgment नंबर मिल जाएगा।

इसके बाद आपको दोबारा home पेज पर जाना होगा। बाएं साइड में सेकंड नंबर पर Instant PAN through Aadhaar क्लिक करना है।

इसके बाद Check Status & Download Pan बटन पर क्लिक कर देना है।

उसके बाद आपको अपना आधार नंबर और Capture Code fill कर देना है तथा सबमिट करना है।

उसके बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा जिसे fill कर आपको सबमिट कर देना है।

सबमिट करते Pan allotment Successful का एक मैसेज आएगा। उसके बाद आपको Download PAN पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लेना है।

डाउनलोड करने के बाद आपको ओपन करना है ओपन करने के बाद आपको एक पासवर्ड मांगेगा जिसमें आपको अपना जन्म तिथि डाल देना है। जैसे मेरा जन्म तिथि 4 जुलाई 1993 है तो मैं अपना पासवर्ड 04071993 डाल दूंगा। इस प्रकार मेरा पैन कार्ड ओपन हो जाएगा जिसे हम कहीं भी सरकारी दस्तावेज की तरह उपयोग कर सकते हैं।

दोस्तों इस प्रकार से आप अपने मोबाइल से घर बैठे मात्र 2 मिनट में Online PAN Card khud se bana सकते हैं। बहुत ही सरल तरीका है। दोस्तो यदि आपको यह पोस्ट पसंद आया है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें धन्यवाद!

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment