अनजान नंबर से Call आने पर उसका नाम और फोटो कैसे देखें ?

कभी-कभी हमारे स्मार्टफोन के फोन नंबर पर कोई अनजान कॉल आता है और जब हम दोबारा उस कॉल पर Call Back करते हैं, तो सामने वाला व्यक्ति फोन नहीं उठाता है| या तो वह अपना फोन Busy कर देता है या फिर वह अपने फोन को Aeroplane Mode में डाल देता है| इसके अलावा वह आपका नंबर ब्लॉक कर देता है, तो ऐसे स्थिति में हम इस लेख में जानेंगे कि “अनजान नंबर से Call आने पर उसका नाम और फोटो कैसे देखें?”

हालांकि इसके पीछे कौन सा कारण हो सकता है, इसके बारे में सटीक जानकारी हमें नहीं है, परंतु जब कोई भी Anjaan phone number से आपके मोबाइल पर कॉल आता है और वह दोबारा कॉल करने पर कॉल नहीं उठाता है, तो ऐसे में एक बात सामने आती है कि आप यह सोचने लगते हैं कि आखिर वह फोन नंबर किसका हो सकता है और फिर आप इंटरनेट पर ऐसी Tricks ढूंढने लगते हैं|

जिसका इस्तेमाल करके यह जाना जा सके कि “अनजान नंबर से कॉल आने पर उसका नाम और फोटो कैसे देखें?” या फिर “ye number kiska hai” कैसे देखी जा सकती है या फिर उसका नाम कैसे पता किया जा सकता है| मोबाइल नंबर किसके नाम है कैसे जाने? पूरी जानकारी इस आर्टिकल में देने वाला हूँ, आप आर्टिकल में अंत तक बने रहे।

अगर आप अनजान नंबर से आने वाले फोन कॉल की डिटेल जानना चाहते हैं या फिर आप यह जानना चाहते हैं कि, किसी भी नंबर के मालिक का नाम और उसकी फोटो कैसे देखे तो इस आर्टिकल में हम आपको इसी की जानकारी देने वाले हैं|

अनजान नंबर से Call आने पर उसका नाम और फोटो कैसे देखें?

आपको बता दें कि इंटरनेट पर ऐसी कई एप्लीकेशन और वेबसाइट है, जिसका इस्तेमाल करके आप अनजान नंबर के फोन कॉल के मालिक की फोटो या फिर उसका नाम पता कर सकते हैं| हालांकि इंटरनेट पर मौजूद सभी एप्लीकेशन आपके लिए काम करें यह आवश्यक नहीं है|

क्योंकि कुछ एप्लीकेशन काम नहीं करती हैं और बहुत सारी एप्लीकेशन तो Fake ही होती है| ऐसे में लोगों को फोन कॉल के मालिक का नाम और उसकी फोटो देखने के लिए trusted application का ही इस्तेमाल करना चाहिए| इसलिए नीचे हम आपको एक ऐसी एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं, जो काफी Trusted एप्लीकेशन है और इसका इस्तेमाल करके आप अनजान नंबर के मालिक की फोटो या फिर उसका नाम पता कर सकते हैं| इसके लिए आपको नीचे दी गई प्रोसेस को step by step फॉलो करना है|

1: अनजान मोबाइल नंबर से कॉल आने पर उसका नाम और फोटो देखने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाना है और ऊपर दिखाई दे रहे search box में आपको Eyecon Caller Id लिखना है, उसके बाद सर्च वाली बटन दबानी है| ऐसा करने पर यह एप्लीकेशन आपके सामने आ जाएगी|

उसके बाद install वाली बटन दबाकर आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर लेना है और फिर इसे ओपन करना है| आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक से भी इस एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं|

2: एप्लीकेशन के ओपन होने के बाद आपको नीचे की तरफ get started वाली बटन दिखाई देगी| आपको उसके ऊपर क्लिक करना है|

 

eyecon: caller id, calls and phone contacts online

 

3: इसके बाद यह एप्लीकेशन आपसे कुछ परमिशन मांगेगी, जिसे आपको Allow कर देना है|

4: इसके बाद आपको अपना फोन नंबर डालना है और नीचे की तरफ दिखाई दे रही Connect वाली बटन पर क्लिक करना है| इतना करने के बाद यह एप्लीकेशन ऑटोमेटिक OTP को Fetch कर लेगी|

 

Call number details

 

5: इसके बाद आप अपना नाम सेट कर सकते हैं और अगर आप अपनी फोटो सेट करना चाहते हैं तो ऊपर की तरफ दिखाई दे रहे डब्बे पर क्लिक करें| ऐसा करने के बाद आप गैलरी में पहुंच जाएंगे, वहां से अपनी पसंद की फोटो सेलेक्ट करें,उसके बाद This Is Me वाली बटन दबाएं|

6: इतना करने के बाद आपके स्मार्टफोन में जितने भी फोन नंबर सेव होंगे, उन सभी की Photo आपको दिखाई देने लगेगी|

 

Unknown number hindi

 

7: अगर आप किसी अनजान नंबर की फोटो देखना चाहते हैं या फिर उसका नाम पता करना चाहते हैं, तो आपको App में सबसे ऊपर एक Search Bar दिखाई दे रहा होगा| आपको वहां पर क्लिक करना है और फिर अनजान फोन नंबर को डालना है| ऐसा करने के बाद आपको उसका नाम और फोटो दिखाई देने लगेगी|

हम आपको यहां पर एक बात क्लियर कर दें कि, कभी-कभी ऐसा भी हो सकता है कि, आप जिस अनजान नंबर की फोटो देखना चाहते हैं,उसकी फोटो आपको ना दिखाई दे| इसके पीछे यह कारण हो सकता है कि वह व्यक्ति इस नंबर का इस्तेमाल सोशल मीडिया को चलाने के लिए ना करता हो,क्योंकि अगर वह व्यक्ति सोशल मीडिया पर Active नहीं होगा|

तो आपको शायद ही उसकी फोटो या उसका नाम दिखाई दे और अगर वह व्यक्ति सोशल मीडिया पर active है, तो आपको उसका नाम और फोटो जरूर दिखाई देगी| कहने का मतलब है कि, आप जिस अनजान नंबर का नाम और फोटो देखना चाहते हैं, उसका सोशल मीडिया पर Active होना आवश्यक है, तभी यह एप्लीकेशन आपको अच्छा रिजल्ट दे पाएगी|

Eyecon App के फीचर

हम आपको बता दें कि, आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके अनजान फोन नंबर के मालिक की फोटो और उसका नाम तो जान ही सकते हैं, साथ ही इस एप्लीकेशन में ऐसे कई शानदार फीचर दिए गए हैं, जिनका इस्तेमाल आप कर सकते हैं, जो निम्न प्रकार है|

– इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप अपने स्मार्टफोन में save contact number या फिर किसी भी अनजान नंबर पर कॉल कर सकते हैं, उसे s.m.s. भेज सकते हैं, उससे सोशल मीडिया पर कनेक्ट हो सकते हैं, साथ ही अनजान नंबर के फोन कॉल को अपने स्मार्टफोन में सेव भी कर सकते हैं|

– अगर आपके स्मार्टफोन में सेव कांटेक्ट नंबर में से कोई भी व्यक्ति अपनी फोटो बदलता है, तो यह एप्लीकेशन तुरंत ही आपको उसके बारे में जानकारी भी प्रदान करती है, जिससे आप यह जान जाते हैं कि फलाना व्यक्ति ने अपनी प्रोफाइल फोटो चेंज कर दी है और आप उसकी नई प्रोफाइल फोटो देख सकते हैं|

– इसके अलावा आप इसके अंदर अपने फोन नंबर पर आने जाने वाले incoming और outgoing call की जानकारी भी देख सकते हैं, साथ ही आपके फोन नंबर पर कौन से sms आए हैं, वह भी आप इस एप्लीकेशन की सहायता से देख सकते हैं|

– आप इस एप्लीकेशन में बैकग्राउंड भी चेंज कर सकते है| इसके लिए आपको एप्लीकेशन में ऊपर की तरफ दिखाई दे रही तीन लाइन पर क्लिक करना है और फिर कलर वाले ऑप्शन में जाना है| इसके बाद आप अपना मनपसंद बैकग्राउंड का कलर पसंद कर सकते हैं|

– View वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप कांटेक्ट लिस्ट को देखने का तरीका बदल सकते हैं|

निष्कर्ष

तो अब आप इस पोस्ट को पढ़कर यहाँ बताई गयी ट्रिक को फॉलो करके “अनजान नंबर से Call आने पर उसका नाम और फोटो कैसे देखें? यह तरीका try कर सकते हैं, आपको यह जानकारी फायदेमंद लगी है तो शेयर जरुर करें|

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment