Apni jameen ki registry kaise dekhen online 2020

Apni jameen ki registry kaise dekhen online 2020 दोस्तों अपनी जमीन की रजिस्ट्री कैसे देखे ऑनलाइन 2020 मैं सबसे आसान तरीका बताने वाला हूं। कोई भी जमीन,मकान या प्लॉट किसके नाम पर है यानी किसके नाम पर रजिस्ट्री हुई है आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से चेक कर सकते हैं। तो आज इस पोस्ट को पूरी तरीके से ध्यान से पढ़िएगा। मैं आज की इस पोस्ट में आपको सब कुछ बताने वाला हूं कैसे किसी जमीन की रजिस्ट्री किसके नाम हुआ है कैसे पता करें।

दोस्तों यदि आप जमीन खरीदने जाते हैं तो उस जमीन का रजिस्ट्री किसके नाम हुआ है जरूर पता करें, जिससे यह पता चले उस जमीन का वास्तविक मालिक कौन है। जिससे आप कानूनी झंझट में ना फंसे। पोस्ट में आपको बताऊंगा कि किसी जमीन के रजिस्ट्री किसके नाम पर हुआ है कैसे पता करें।

किसी जमीन की रजिस्ट्री ऑनलाइन मोबाइल से चेक कर सकते हैं। घर मकान या प्लॉट जमीन किसके नाम पर रजिस्ट्री हुआ है ऑनलाइन चेक कर सकते हैं। किसी जमीन की रजिस्ट्री देखने के लिए भारत के सभी राज्यों ने Bhulekh record का ऑफिसियल वेबसाइट बनाया है। जहां से आप किसी भी राज्य के किसी भी जमीन का रजिस्ट्री चेक कर सकते हैं। चलिए हम जान लेते हैं उदाहरण के तौर पर छत्तीसगढ़ राज्य का किसी जमीन की रजिस्ट्री कैसे देखें।

किसी जमीन का रजिस्ट्री कैसे चेक करें छत्तीसगढ़ राज्य का

यदि आप छत्तीसगढ़ राज्य के निवासी हैं तो आप किसी छत्तीसगढ़ के जमीन का रजिस्ट्री यानी जमीन किसके नाम पर है पता लगा सकते हैं। सबसे पहले आपको मोबाइल के क्रोम ब्राउजर में जाना है और वहां पर सर्च करना है cg bhulekh या फिर आप सीधे इस वेबसाइट bhuiyan.cg.nic.in को ओपन कर सकते है।

इसके बाद आप इस वेबसाइट को पूरी तरीके से ओपन कर ले अपना राज्य, जिला, ब्लाक तथा ग्राम पंचायत या सारी डिटेल दर्ज करें।

इसके बाद जैसे ही आप अपना ग्राम पंचायत सुनेंगे तो उस गांव का रजिस्ट्री ओपन हो जाएगा। जिसे आप अपने नाम के द्वारा या फिर खसरा क्रमांक के द्वारा चेक कर सकते हैं। अपनी सुविधा के अनुसार कोई भी ऑप्शन सेलेक्ट कर सकते हैं।

यहां हमने खसरा क्रमांक चुना है। जैसी आप खसरा क्रमांक चुनेंगे तो उस ग्राम पंचायत की खसरा क्रमांक रजिस्ट्री डिटेल खुल जाएगी। यहां आप भूस्वामी के पिता/पति का नाम तथा जमीन की पूरी डिटेल आपके पास आ जाएगी।

यहाँ खसरा रिपोर्ट के साथ ही बी-1 खतौनी रिपोर्ट भी यहाँ मिलेगा। इसके लिए बाएं तरफ में बी-1 खतौनी रिपोर्ट ऑप्शन को चुने।

इस प्रकार दोस्तों आप छत्तीसगढ़ के किसी भी जमीन की रजिस्ट्री देख सकते हैं यानी किसी भी जमीन के मालिक के बारे में पता लगा सकते हैं कि उस जमीन का मालिक वास्तविक कौन है।

Pm किसान सम्मान निधि योजना का पैसा आया है या नही ऑनलाइन चेक करें।

प्रधानमंत्री आवास योजना की नई सूची देखे

ऑनलाइन मोबाइल से पैसे कमाये

किसी राज्य की जमीन रजिस्ट्री देखने के लिये इस वीडियो को पूरा देखे 👇👇

उत्तर प्रदेश की जमीन रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन 2020

सबसे पहले गूगल क्रोम ओपन करें तथा वहां पर सर्च करें UP bhulekh या आप सीधे इस वेबसाइट upbhulekh.gov.in ओपन करें।

इसके बाद अपना तहसील जनपद ब्लॉक ग्राम को चुने।

इसके बाद खसरा या गाटा संख्या द्वारा, खाता संख्या द्वारा, खातेदार के नाम के द्वारा रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते है।

राजस्थान जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन 2020

सबसे पहले अपने मोबाइल में गूगल क्रोम ब्राउज़र ओपन करें तथा सर्च करें rajsthan bhulekh या सीधे इस वेबसाइट apnakhata.raj.nic.in ओपन करें।

इसके बाद तहसील, जनपद ,ग्राम पंचायत चुने इस प्रकार से आप खातेदार के नाम, खसरा संख्या से आप किसी जमीन की रजिस्ट्री के बारे में पता लगा सकते हैं।

बिहार जमीन की रजिस्ट्री कैसे देखें ऑनलाइन 2020

अपने मोबाइल में सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर ओपन करें तथा गूगल में सर्च  करें Bihar Bhulekh या सीधे इस वेबसाइट को ओपन करें। lrc.bih.nic.in

अपना तहसील, जनपद ,ग्राम या मौजा चुने खाता संख्या खसरा संख्या खातेदार के नाम के द्वारा जमीन की रजिस्ट्री डिटेल चेक कर सकते हैं।

मध्य प्रदेश जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन 2020

सबसे पहले मोबाइल में क्रोम ब्राउज़र ओपन करके गूगल में सर्च करें MP land record या सीधे इस वेबसाइट को ओपन करें। landrecords.mp.gov.in

इसके बाद अपना जिला, ब्लॉक तथा ग्राम पंचायत चुने। खाता, खसरा या नाम के द्वारा किसी जमीन के डिटेल चेक कर सकते हैं।

झारखंड जमीन की रजिस्ट्री चेक करें ऑनलाइन 2020

झारखंड जमीन की रजिस्ट्री चेक करने के लिए सबसे पहले गूगल क्रोम ब्राउजर में गूगल ओपन करके सर्च करें jharkhand land record या सीधे इस वेबसाइट को ओपन कर सकते हैं। jharbhoomi.nic.in

इसके बाद अपना ग्राम जिला ब्लाक को चुने तथा खाता खसरा संख्या गाटा संख्या या नाम के द्वारा किसी जमीन के डिटेल चेक कर सकते हैं।

इस प्रकार किसी राज्य के जमीन की रजिस्ट्री कैसे चेक करें ऑनलाइन बताया है। जिसमें मैंने छत्तीसगढ़,झारखंड ,मध्य प्रदेश राजस्थान ,उत्तर प्रदेश ,बिहार राज्य का जमीन की रजिस्ट्री चेक करना बताया है। यदि आपको यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो आप मुझे कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment