Bank balance kaise check Karen – 30 सेकंड में किसी बैंक का बैलेंस चेक करें

अगर आप मात्र 30 सेकेंड में अपने बैंक का बैलेंस चेक करना चाहते हैं? वह भी मोबाइल से तो आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बता रहे हैं जिनकी मदद से आप घर बैठे अपना बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर पाएंगे। Bank balance kaise check Karen – 30 सेकंड में किसी बैंक का बैलेंस चेक करें?

एक जमाना था जब हमें अपने बैंक में जमा पूंजी का पता लगाने के लिए बार-बार बैंक के चक्कर काटने पड़ते थे।

लेकिन आज हम मोबाइल से कहीं भी कभी भी बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

तो अगर आप इस लेख को अंत तक पढ़ लेते हैं, तो हमारा दावा है आप आसानी से अपना बैंक बैलेंस चेक कर पाएंगे।

मोबाइल नंबर से बैंक बैलेंस चेक करें?

देश के अधिकतर बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को अपने खाते में जमा राशि चेक करने के लिए मोबाइल नंबर जारी किए गए हैं।

इन नंबर्स पर कोई भी यूजर missed call करके बैंक बैलेंस चेक कर जाता है। लेकिन इस सुविधा का लाभ वे ही यूजर्स उठा सकते हैं जिनका मोबाइल नंबर उनके बैंक अकाउंट से लिंक है।

यदि आपने पहले से ही बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया हुआ है। तो आप उस मोबाइल नंबर से अपने Bank Balance enquiry number पर कॉल करके अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Kisi bhi bank ka Balance Check Kre Online

हम यहां आपके समक्ष देश के कुछ प्रमुख बैंक और उन बैंकों द्वारा जारी की गई नंबर की लिस्ट दे रहे हैं।

अगर आपका बैंक इस लिस्ट में नहीं है, तो आप इंटरनेट पर अपना बैंक नाम और बैलेंस इंक्वायरी नंबर का पता करके अपना balance चेक कर पाएंगे।

BANK NAME| MISSED CALL NUMBER

  • Allahabad Bank
    09224150150
  • Bank Of Baroda
    09223011311
  • Bharatiya Mahila Bank
    09212438888
  • Dhanlaxmi Bank
    08067747700
  • Kotak Mahindra Bank
    18002740110
  • IDBI Bank
    18008431122
  • Syndicate Bank
    09664552255
  • Punjab National Bank
    18001802222
  • ICICI Bank
    02230256767
  • HDFC Bank
    18002703333
  • Bank Of India
    09015135135
  • Karnataka Bank
    18004251445
  • Indian Bank
    09289592895
  • State Bank Of India
    1800112211

SMS banking se apna bank balance check Karen?

कई बार हमारे फोन में इंटरनेट कार्य नहीं करता, ऐसी स्थिति में अगर आपको अपना बैलेंस चेक करना हो तो फिर s.m.s. बैंक सेवा आपके मोबाइल नंबर पर होनी चाहिए।

अगर ऐसा है तो आप SMS के जरिए भी बैंक बैलेंस पता कर पाएंगे। साथ ही अगर आप ऑनलाइन या ऑफलाइन अपने खाते से लेन-देन करते हैं तो ऐसी स्थिति में आपके नंबर पर SMS के जरिए भी आपको अपने वर्तमान बैंक बैलेंस और किए गए लेनदेन की जानकारी प्राप्त हो जाती है।

यह सेवा उन उपयोगकर्ताओं के लिए बेहद उपयोगी है जो एक कीपैड मोबाइल यानी स्मार्टफोन का प्रयोग नहीं करते हैं।

Phone banking se apna bank balance check Karen?

देश भर में करोड़ों लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं ऐसे में बैंकों द्वारा अपने ग्राहकों को मोबाइल बैंकिंग की सेवा देकर उन्हें अपना बैंक बैलेंस चेक करने हेतु आज मोबाइल Apps launch किए है।

देश के कई सारे सरकारी और गैर सरकारी बैंक जैसे SBI, एक्सिस बैंक, आईसीआई इंडियन बैंक इत्यादि किसी भी बैंक की एप्लीकेशन को आप अपने मोबाइल में डाउनलोड करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते है।

आपका जो भी बैंक है उस बैंक द्वारा जारी की गई एप्लीकेशन को आपको प्ले स्टोर से डाउनलोड करना होगा।

लेकिन इस सुविधा का लाभ पाने के लिए मोबाइल बैंकिंग एक्टिवेट होना जरूरी है।

अगर अब तक नहीं किया है तो आप बैंक में फॉर्म भर कर यह सेवा एक्टिवेट करवा सकते हैं जिसके बाद आपको एक user ID और mpin मिल जाएगा।

जिससे आप App में लॉगिन करके बैंकिंग संबंधी अनेक सेवाएं जैसे बैंक बैलेंस आसानी से चेक कर पाएंगे।

USSD number se bank balance Kaise check Karen?

जिस तरह हम USSD नंबर के जरिए अपने मोबाइल नंबर का बैलेंस या डाटा बैलेंस चेक कर पाते है।

उसी प्रकार बैंक बैलेंस का नंबर चेक करने के लिए USSD कोड का प्रयोग किया जा सकता है।

अगर आपने बैंक में मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड किया है तो आप उस bank का balance enquiry USSD code टाइप करके अपना बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

नीचे आपको देश के विभिन्न बैंकों द्वारा बैंक बैलेंस चेक करने के लिए जारी किए गए USSF कोड की लिस्ट दी जा रही है।

*99*41#

  • Punjab National Bank

*99*42#

  • HDFC Bank
    *99*43#
  • ICICI Bank
    *99*44#
  • Axis Bank
    *99*45#
  • Canara Bank
    *99*46#
  • Bank of India
    *99*47#
  • Bank of Baroda account
    *99*48#
  • IDBI Bank account
    *99*49#
  • Union Bank of India account balance check

*99*50#

  • Central Bank account
    *99*51#
  • Indian Overseas Bank
    *99*52#
  • Oriental Bank of Commerce account
    *99*53#
  • Allahabad Bank account balance
    *99*54#
  • Syndicate Bank account balance
    *99*55#
  • UCO Bank account
    *99*56#

इंटरनेट बैंकिंग

यदि आपने इंटरनेट बैंकिंग की सेवा अपने खाते एक्टिवेट की है तो आप अपनी आईडी पासवर्ड की Login डीटेल्स की मदद से अपने बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर login कर सकते हैं। इंटरनेट बैंकिंग की मदद से Bank balance kaise check Karen – 30 सेकंड में किसी बैंक का बैलेंस चेक करें?

हालांकि अगर आपने internet banking सेवा शुरू नहीं की है तो आपको पहले अपने नजदीकी बैंक शाखा में इंटरनेट बैंकिंग enable करने के लिए आवेदन करना पड़ता है।

इस सेवा के एक्टिवेट होने के पश्चात आप बैंक द्वारा ऑनलाइन दी जाने वाली सभी सुविधाओं को एक्सेस कर पाएंगे।

ATM की मदद लें!

एक ATM का प्रयोग प्रायः जहां कैश निकालने के लिए किया जाता है। इसकी मदद से अपने बैंक का बैलेंस भी आसानी से पता किया जा सकता है।

अगर ऊपर बताए गए तरीकों से आप अपना बैंक बैलेंस चेक नहीं कर पा रहे हैं, तो अपना एटीएम कार्ड स्वाइप अप करें एटीएम कार्ड की पिन एंटर करें। और balance inquiry option को Choose करें, अब स्क्रीन पर आपको अपना बैलेंस दिखाई देगा।

तो यह सारे तरीके हैं जिनसे आप Quickly अपने बैंक का बैलेंस पता कर सकते हैं हालांकि एक और तरीका है वह है पासबुक का

लेकिन बैंक जाकर अपनी पासबुक की मदद से बैंक के बैलेंस चेक करने का यह तरीका पुराना है जो समय खर्चीला भी है।

अतः एक इंटरनेट यूजर होने के नाते आधुनिक समय में आपको बैंक बैलेंस चेक करने के अन्य तरीकों को इस्तेमाल में लाना चाहिए।

तो अब तक हम इस लेख में बैंक बैलेंस चेक करने के अनेकों तरीके जान चुके हैं। आप इनमें से किसी भी तरीके का उपयोग करके 30 सेकेंड से भी कम समय में अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं। आइए जानते हैं और क्या क्या है

ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक करने के फ़ायदे

मोबाइल नंबर के जरिए balance चेक करने के लिए कोई चार्ज नहीं देना होता, बस आपका मोबाइल नंबर बैंक में रजिस्टर्ड होना चाहिए आपके नंबर पर मिनिमम बैलेंस होना चाहिए।

यह तरीका सुरक्षित होता है, जिस तरह आप पासबुक की मदद से बैंक में अपना पैसा चेक करते हैं उसी तरह आप ऑनलाइन बैंक बैलेंस चेक कर सकते हैं।

Internet banking के उपयोग का बड़ा फायदा यह है कि आप इंसटैंटली एक बैंक अकाउंट से किसी दूसरे के अकाउंट में पैसा ट्रांसफर कर सकते हैं।

आप बिना बैंक शाखा पर जाए बगैर देश के किसी भी कोने से अपने खाते का बैलेंस, हफ्ते के सातों दिन किसी भी समय चेक कर सकते हैं।

Conclusion

तो साथियों इस लेख में बस इतना ही मुझे आशा है सिर्फ 30 सेकंड में किसी भी बैंक का बैलेंस कैसे चेक करें?  अब Bank balance kaise check Karen, आप यह जान चुके होंगे। अगर आपको इस लेख को पढ़ने के बावजूद कोई समस्या आती है तो आप हमें कमेंट में बताएं और हां यह जानकारी पसंद आई हो तो अधिक से अधिक शेयर करना ना भूलें।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment