Bina Adsense ke paise kaise kamaye

नमस्कार दोस्तों हमारे इस वेबसाइट Techno Rashi में आपका बहुत-बहुत स्वागत है। दोस्तों अगर आप एक यूट्यूब या एक ब्लॉगर हैं। और किसी कारणवश आपके यूट्यूब चैनल की मोनेटाइजेशन सस्पेंड हो गई हैं। और आप चाहते हो कि आप कुछ पैसे कमा लें। तो दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम लोग देखेंगे कि अगर ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाता है, तो आप “Bina Adsense ke paise kaise kamaye” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले है।

Adsense – King of all ads network

जब भी कोई blogger या youtuber अपना blog, website या YouTube channel शुरू करता है। सबसे पहला टारगेट उनका यही रहता है कि अपने यूट्यूब चैनल या वेबसाइट को Google AdSense के साथ मोनीटाइज करें। दोस्तों गूगल ऐडसेंस एक ऐसा एक नेटवर्क है जो सबसे ज्यादा रेवेन्यू जेनरेट करता है। गूगल ऐडसेंस केयर बहुत ही यूजर फ्रेंडली होते हैं। गूगल ऐडसेंस के एडवरटाइजमेंट कि जो cost per click यानी कि CPC होती हैं वह साधारण ad networks के मुकाबले बहुत ही ज्यादा होती हैं। यही कारण है कि हर ब्लॉगर यह चाहता है कि जल्द से जल्द उनका Adsense अप्रूवल जाए। लेकिन दोस्तों Adsense के अलावे भी ऐसे बहुत से तरीके हैं जहां से आप ढेरों पैसे कमा सकते हैं। आज के इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे कि “Bina Adsense ke paise kaise kamaye” विस्तार से जानेंगे।

तो चलिए दोस्तों एक एक करके उन सभी तरीकों के बारे में जान लेते हैं। जिनकी मदद से आप Bina Adsense ke paise कमा सकते हैं।

Affiliate Marketing

Affiliate Marketing एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप लाखों रुपए तक महीने के कमा सकते हैं। Affiliate Marketing का अगर सही तरीके से इस्तेमाल किया जाए तो आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। यहां पर ज्यादा कुछ नहीं करना होता है। Affiliate Marketing के बारे में सीधे तौर से बोला जाए तो आप दूसरों के प्रोडक्ट को सेल करा कर उनसे कमीशन ले सकते हैं। कुछ ऐसी कंपनियां हैं जहां पर कमीशन रेट बहुत ही ज्यादा होता है। Amazon या Flipkart की बात करें तो यहां पर आपको 12% तक का कमीशन मिल सकता है।

तो चलिए दोस्तों इसे हम एक उदाहरण के साथ समझते हैं। मान लीजिए आप एक मोबाइल फोन सेल करा रहे हैं। मोबाइल की कीमत ₹20000 मान लेते हैं और आपका कमीशन रेट 4% है।
तो यहां पर आप की कमाई 800₹ हो जाती है। दोस्तों यहां पर ₹800 सिर्फ एक सेल से आपको मिल रहा है। जितना ज्यादा सेल होगा आप की कमाई उतनी ही ज्यादा होगी। मान लेते हैं 1 दिन में आप 10 मोबाइल सेल करते हैं। तो आपकी कमाई ₹8000 तक हो सकती है। और महीने में आप 2, 40, 000₹ तक कमा सकते हैं। तो दोस्तों है ना यह बहुत ही बेहतरीन तरीका जिसकी मदद से आप Bina Adsense ke paise कमा सकते हैं।

Online paise Kaise kamaye

तो दोस्तों आप अपने YouTube channel और Blog में दूसरे कंपनियों का प्रोडक्ट को प्रमोट करके उनकी एफिलिएट लिंक से पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों एफिलिएट मार्केटिंग पूरी तरह से लीगल है और इससे आपके चैनल या फिर आपके वेबसाइट पर किसी भी प्रकार की कोई भी स्ट्राइक नहीं आएगी।

Affiliate Marketing की एक और खास बात है। यहां पर आप अपने वेबसाइट को फेसबुक या किसी Other Ads एजेंसी के द्वारा प्रमोट करा सकते हैं। इससे आपके वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई भी बुरा प्रभाव नहीं पड़ेगा। साधारण तो देखें अगर आप अपने वेबसाइट पर Adsense के एड्स लगाएं हैं और उसे फेसबुक पर प्रमोट करते हैं। तो आपको ऐड लिमिट जैसे परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। लेकिन क्योंकि आप एफिलिएट मार्केटिंग इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इन सब चीजों के विषय में सोचने की कोई जरूरत नहीं है। आप जितना मन उतना ट्रैफिक अपनी वेबसाइट पर लाकर पैसे कमा सकते हैं। ट्रैफिक कहां से आ रहा है इससे एफिलिएट कंपनी को कोई लेना देना नहीं होता है। लेकिन दोस्तों यहां पर ध्यान देने वाली बात यह है कि आप डायरेक्ट अपने एफिलिएट लिंक को प्रमोट नहीं कर सकते हैं। अगर आपको प्रमोशन करना है तो आपको अपने खुद के वेबसाइट को प्रमोट करना होगा ना कि किसी एफिलिएट लिंक को। अगर आप अपने एफिलिएट लिंक्स को प्रमोट करते हैं और एफिलिएट कंपनी इसको पता चल जाता है तो आपका एफिलिएट मार्केटिंग का जो अकाउंट है वह सस्पेंड होने का खतरा रहता है। लेकिन दोस्तों मैं आपको एक बात बता दूं कि जितने भी बड़े-बड़े ब्लॉकर्स होते हैं उनकी 90% कमाई एफिलिएट मार्केटिंग से आती हैं।

Refer and earn

Refer and earn भी एक ऐसा तरीका है। जिसके मदद से आप Bina Adsense ke paise कमा सकते हैं। दोस्तों में ऐसा तो नहीं कहूंगा कि Refer and earn की मदद से आप बहुत ज्यादा पैसा कमा लोगे। लेकिन फिर भी आप कुछ हद तक तो कमा ही सकते हो। यह एफिलिएट मार्केटिंग जितना रेवेन्यू जनरेट नहीं करता है। लेकिन अगर आप लाचार और बेबस हैं। आपके पास ना तो कोई ऐडसेंस अकाउंट है और ना ही कोई वेबसाइट है। तो आप इसका इस्तेमाल करके अपने Youtube चैनल से पैसे कमा सकते हैं।

Social Media se paise kaise kamaye

Sponsorship

Sponsorship भी एक ऐसा तरीका है जिसकी मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको एक बात बता दूं कि किसी कंपनी से स्पॉन्सर पाना इतना आसान नहीं होता है। इसके लिए आपके पास एक एक्टिव यूट्यूब चैनल या एक अच्छा वेबसाइट होना जरूरी है। यहां पर एक्टिव यूट्यूब चैनल कहने का तात्पर्य यह है कि आपका जो यूट्यूब चैनल है उसमें अच्छे खासे सब्सक्राइबर्स जरूर होने चाहिए। और ज्यादातर सब्सक्राइब और एक्टिव होने चाहिए। आपके वीडियोस पर अच्छे खासे भी उस भी आने जरूरी हैं।

क्योंकि जो भी कंपनी आपको स्पॉन्सरशिप देगी वह सबसे पहले आपके चैनल पर विजिट करेंगे। आपके चैनल को अच्छे से एनालाइज करने के बाद वह आपको स्पॉन्सरशिप देते हैं। दोस्तों आप चाहे तो खुद से भी स्पॉन्सरशिप ले सकते हैं। आप कंपनियों के साथ कांटेक्ट करके उनसे Sponsorship मांग सकते हैं। यूट्यूब चैनल की तरह ही वेबसाइट में भी स्पॉन्सर से मिलते हैं। लेकिन जो भी कंपनी आपको एक वेबसाइट पर Sponsorship देगी वह आपकी वेबसाइट को एक बार जरूर चेक करेगी। अगर सब कुछ सही लगा तो फिर आपको Sponsorship मिल सकता है।

Bina Google ke paise kamaye

दोस्तों अब बात आती है कि आप Sponsorship से कितने पैसे कमा सकते हैं? तो दोस्तों यहां पर Sponsorship की कोई लिमिट नहीं होती है। जितना बड़ा आपका यूट्यूब चैनल या वेबसाइट होगा। आपको उतना ही ज्यादा पैसे मिलने के चांसेस हैं। सीधे तौर पर कहा जाए तो आप इससे लाखों रुपए तक कमा सकते हैं। तो दोस्तों यह भी एक तरीका है जिसमें आपको काफी पैसे मिलते हैं। और Sponsorship से पैसे कमाने में Adsense का कोई रोल नहीं होता है।

AdSense Alternative

क्या आपको “Bina Adsense ke paise kaise kamaye” पता है? ऐडसेंस जैसे कई और ऐसी कंपनियां हैं जो एडवर्टाइजमेंट प्रोवाइड करती हैं। और इनके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। Adsense की तरह ही आप इसे भी अपने वेबसाइट पर लगा कर पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैं आपको फिर एक बात बता दूं कि Google AdSense सबसे ज्यादा पैसा देता है। यही कारण है कि मैंने उससे king of all ads network कहा है। फिर भी दोस्तों अगर आपका ऐडसेंस अकाउंट सस्पेंड हो जाता है और आपके वेबसाइट पर किसी भी प्रकार का कोई भी एडवर्टाइजमेंट रन नहीं हो रहा है।तो आप मेरे बताए गए इन ऐड नेटवर्क्स के इस्तेमाल करके आप उनसे पैसे कमा सकते हैं। वैसे तो बहुत सारे एंड नेटवर्क्स हैं जो मार्केट में अवेलेबल है। और उनसे आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन उनमें से जो मुझे अच्छा लगा उसके के बारे में इस आर्टिकल में हम लोग पढ़ेंगे।

1. Media.net

media.net एक ऐसी कंपनी है जिसे आप ऑप्शंस का प्रतिद्वंदी कह सकते हैं और वह दो कंपनियों के द्वारा चलाया जा रहा है जिनके नाम हैं: Yahoo and Bing
यह दुनिया का सबसे बड़ा contextual ad network है। रिसेट नेटवर्क की मदद से आप अपने वेबसाइट को मोनीटाइज कर सकते हैं और उससे अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों मैं यह तो नहीं बोलूंगा कि यह गूगल ऐडसेंस के मुकाबले कम पैसे देता है। लेकिन हां अगर आप का ट्रैफिक USA, Canada या Australia से नहीं है। तो आपका जो रेवेन्यू होगा वह बहुत ही कम होगा। लेकिन अगर आप इनका इन Country से ट्रैफिक ले लेते हैं। तो आप Bina AdSense के ज्यादा कमा सकते हैं।

Media.net se paise kamaye

 

लेकिन दोस्तों इसका अप्रूवल पाना इतना आसान नहीं होता है। इसका अप्रूवल पाने के लिए आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक होना जरूरी है। अगर आपके वेबसाइट पर ट्रैफिक नहीं होता है तो आपको इस ऐड नेटवर्क का अप्रूवल नहीं मिलेगा।

और भी बहुत सारे नियम है जैसे कि यह हिंदी आर्टिकल वाले ब्लॉग्स को अप्रूव नहीं करता है। यानी कि अगर आपको media.net के एडवर्टाइजमेंट अपनी वेबसाइट पर रन करने हैं तो आपको एक इंग्लिश ब्लॉग बनाना होगा। और भी बहुत सारे ऐसे नियम कानून हैं जिन्हें आप को जाना बहुत ही जरूरी है। अब चाहे तो उन्हें यहां से पढ़ सकते हैं।

How to get media.net approval within 5 days?

2. Propeller ads

Propeller ads के माध्यम से आप पैसे कमा सकते हैं। दोस्तों आप Google AdSense और media.net जैसा बहुत ज्यादा पैसा तो नहीं कमा पाएंगे। लेकिन हां आपको एक मौका जरूर मिलेगा पैसा कमाने का। दोस्तों यह मैं इसलिए कह रहा हूं क्योंकि बहुत सारे ऐसे वेबसाइट होते हैं जहां पर आप Google Adsense या media.net की एडवर्टाइजमेंट को नहीं लगा सकते हैं। उदाहरण के तौर पर मान लीजिए आप एक वेबसाइट बनाते हैं और उसमें आप लेटेस्ट गाने या वीडियोस डालते हैं। तो इस तरह के वेबसाइट पर गूगल ऐडसेंस या media.net कभी भी अप्रूवल नहीं देगा। सीधे शब्दों में बोला जाए तो डाउनलोडिंग वेबसाइट पर ऐडसेंस और media.net का अप्रूवल बहुत ही रेयर केस में मिलता है। 95% चांस यह रहता है कि आपका ऐडसेंस अप्रूवल नहीं होगा। इस सिचुएशन में आप को एक ऐड नेटवर्क की जरूरत पड़ेगी। तो ऐसे मौके पर आप propeller ads का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं।

PropellerAds se paise kamaye

लेकिन दोस्तों में अभी आपको यह बात बता दूं कि propeller ads कि जो रेवेन्यू होती है वह ऐडसेंस और media.net के मुकाबले बहुत ही कम होती है।

3. Taboola

Taboola भी एक ऐसा कंपनी है जिसके मदद से आप पैसे कमा सकते हैं। Taboola के मदद से आप अच्छे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन मैंने इसको प्रोपेलर ऐड के बाद रखा है। क्योंकि इसका अप्रूवल पाना बहुत ही ज्यादा मुश्किल है। गूगल Adsense से भी मुश्किल है इसका अप्रूवल पाना। दोस्तों इस कंपनी को सिर्फ और सिर्फ आपके ट्रैफिक से मतलब होता है। अगर आपके वेबसाइट पर 500000 से कम ट्रैफिक है तो आप को अप्रूवल नहीं मिलेगा।

Taboola Ads se paise kamaye
How to earn money from TaboolaAds

बाकी इसके जो Ads होते हैं वह किसी भी मामले में Google Ads से कम नहीं है।

4. Pop ads

Pop ads फिर भी आप पैसे कमा सकते हैं। और दोस्तों इसका अप्रूवल भी बहुत ही जल्दी मिल जाता है। इसका अप्रूवल पाने के लिए आपको 1000 visitors per month लाने होंगे। जो कि काफी आसान है। और जैसे ही आपके Pop ads के अकाउंट में $5 हो जाता है। आप उसे अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर भी कर सकते हैं।

5. Infolinks

Infolinks भी एक गूगल Adsense का अल्टरनेटिव है। इस नेटवर्क के माध्यम से भी आप पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों मैं आपको बता दूं कि Infolinks में अप्रूवल पाना तो बहुत ही आसान है। लेकिन इसका जो ads revenue है वह बहुत ही बेकार है। यहां से पैसे कमाना बहुत ही मुश्किल है। आमतौर पर इन ऐड्स का इस्तेमाल डाउनलोडिंग वेबसाइट्स पर किया जाता है। ऐसा करने के पीछे कारण यह होता है कि ज्यादातर डाउनलोडिंग वेबसाइट्स में गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं मिलता है।

Infolink ads se paise kamaye

दोस्तों इसी तरह के और भी कई सारे ऐसे AdSense Alternative मार्केट में अवेलेबल है। जिसकी मदद से आप अपने ब्लॉग को मोनीटाइज कर सकते हैं। और उनसे पैसे कमा सकते हैं। लेकिन दोस्तों अंत में मैं आप सभी से यही कहूंगा कि गूगल ऐडसेंस जैसा कोई भी ऐड नेटवर्क पैसे नहीं देता है। लेकिन हां अगर आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप गूगल ऐडसेंस से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। ज्यादातर ब्लॉकर्स की जो Earning होती हैं वह एफिलिएट मार्केटिंग से आती हैं। जितने भी बड़े Bloggers होते हैं वह एफिलिएट मार्केटिंग से ज्यादा पैसा कमाते हैं ऐडसेंस के मुकाबले। तो दोस्तों आपको हमारा आज का यह आर्टिकल “Bina Adsense ke paise kaise kamaye” कैसा लगा आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। अगर आपके मन में आज के आर्टिकल से रिलेटेड कोई प्रश्न है तो आप हमें नीचे कमेंट सेक्शन में पूछ सकते हैं। अगर आपको हमारी दी गई यह जानकारी पसंद आई है तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। और इसी तरह की आर्टिकल्स पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करते रहे।

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment