Bina Kisi OTP ke Aadhar Card kaise download Karen दोस्तों हर किसी के लिए आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। जिसका उपयोग हर जगह होता है बैंक खाता खुलवाना हो या राशन कार्ड बनवाना हो या मोबाइल नंबर लेना हो या फिर ड्राइविंग लाइसेंस पासपोर्ट या किसी सरकारी योजना का लाभ लेना हो तो आधार कार्ड एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है।
आज हर किसी के पास आधार कार्ड होना अनिवार्य है। आधार कार्ड का उपयोग हर जगह जरूरी हो गया है। आधार कार्ड गुम हो जाता है तो आप ऑनलाइन अपने मोबाइल से डाउनलोड कर सकते हैं। आधार कार्ड डाउनलोड करने की बहुत सारे तरीके हैं जैसे आधार नंबर से, OTP के द्वारा ऐसे बहुत सारे तरीके हैं जिसके द्वारा आप आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। Bina kisi OTP ke aadhar card kaise download karen आज के इस पोस्ट में मैं आपको बताने वाला हूं।
दोस्तों जैसा कि आप लोगों को पता होगा कि जब हम आधार कार्ड को डाउनलोड करते हैं आधार नंबर से तो हमारे मोबाइल नंबर पर एक OTP आता है जिसे दर्ज करके हम आधार कार्ड डाउनलोड करते हैं। लेकिन UIDAI ओटीपी के साथ-साथ TOTP का विकल्प भी दे दिया है। यदि आपके मोबाइल नंबर को OTP नहीं आता है तो आप TOTP के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
OTP यानी TOTP के जरिए आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें
उसके लिए सबसे पहले आप अपने मोबाइल में maadhar एप्लीकेशन को डाउनलोड करें। ये एप्लीकेशन uidai की official एप्लीकेशन है।
Maadhar ऐप्प में सबसे पहले आपको अपना अकाउंट बनाना होगा। उसके बाद गाइडलाइंस को पढ़ना होगा। उसके बाद आपको 4 digit का पासवर्ड बनाना होगा जैसे 12342 या 1341 इत्यादि। उसके बाद आपको terms & conditions बटन पर क्लिक करके confirm कर देना है।
इसके बाद आपको 12 अंकों का अपना आधार नंबर दर्ज करना है या फिर आप QR Code स्कैन कर सकते हैं।
अब आपको send sms & view वाले ऑप्शन को allow करना है जो खुद पर खुद आपके आए हुए मैसेज में OTP को fillup कर लेगा जो एक महत्वपूर्ण ऑप्शन है।
इसके बाद आपके मोबाइल पर 4 डिजिट का OTP आएगा। जिसे आपका मोबाइल ऑटोमेटिक fillup कर लेगा। send sms & view ऑप्शन को allow करने के बाद वेरीफाई कर दें।
Maadhar पूरी तरीके से ओपन हो जाएगा वेरीफाइड होने के बाद, अब आपको वही पासवर्ड मांगा जाएगा जो चारों को का पासवर्ड आपने बनाया था इन 4 अंक के पासवर्ड को दर्ज करें।
पासवर्ड 4 अंकों का डालने के बाद आपका आधार कार्ड show होगा। TOTP जनरेट करने के लिए अपने आधार कार्ड पर टैप करें। इसके बाद show TOTP पे क्लिक करें।
इसके बाद show TOTP पर क्लिक करने के बाद 8 अंकों का TOTP दिखाई देगा जो समय के साथ बदलता रहता है।
TOTP के जरिए आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें
सबसे पहले आप https://eaadhaar.uidai.gov.in/ आधार कार्ड इस वेबसाइट को ओपन करें। यहां i have aadhar वाले ऑप्शन पर क्लिक करके अपनी पूरी डिटेल भरें। do you have TOTP वाले ऑप्शन को चेक मार्क करें।
ऑनलाइन बिना ओटीपी के आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर से कैसे लिंक करें।
आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना अनिवार्य है क्योंकि आधार कार्ड के साथ मोबाइल नंबर लिंक नहीं होगा तो बहुत सारी योजनाओं का लाभ नहीं ले पाएंगे। आधार कार्ड को मोबाइल नंबर से लिंक करने के लिए आपको आधार सेंटर पर जाना होगा। आपको फॉर्म को फिल करना होगा उसके बाद बायोमेट्रिक डिटेल देकर आप अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल नंबर के साथ लिंक कर सकते हैं।
ये भी महत्वपूर्ण आर्टिकल को पढ़े
आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करे
सिर्फ नाम से आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करे
ऑनलाइन पैसा कैसे कमाये
दोस्तों इस तरीके से आप बिना किसी OTP यानी TOTP के जरिए अपने आधार कार्ड को अपने मोबाइल से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते हैं। क्योंकि कभी-कभी आपके मोबाइल पर OTP नहीं आ पाता है इसकी वजह से आप अपना आधार कार्ड नहीं डाउनलोड कर पाते हैं। दोस्तो आपको अगर यह पोस्ट अच्छा लगा है तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ ग्रुप में शेयर करें धन्यवाद।