हेलो दोस्तों नमस्कार! उम्मीद है आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से Techno Rashi मैं आपका स्वागत करता हूं। आज इस पोस्ट में जानेंगे Digital Marketing – क्या है क्यों जरूरी है? दोस्तों आज का युग पूरी तरीके से Digitalised हो गया है। इसलिए हमें भी समय के अनुसार Digitalised होना जरूरी है।
आज के इस युग मे सभी चीज़े ऑनलाइन हो गया। इंटरनेट हमारे दैनिक जीवन को पूरा आसान बना दिया है। इंटरनेट से किसी सुविधाओ का आनंद सिर्फ मोबाइल या लैपटॉप के जरिये ले सकते है। चाहे वो Online Shopping, Ticket Booking,Movie Ticket,Recharge,Online Transaction,Bill payment इत्यादि सुविधा फोन या लैपटॉप के जरिये ले सकते है।
Google देगा घर बैठे 60000 रुपये प्रति महीने के नौकरी यहाँ से आवेदन करें।
Bitcoin क्या है ? Bitcoin से पैसे कैसे कमाए
इंटरनेट के प्रति users की दिलचस्पी के कारण सभी बिजनेसमैन Digital Marketing को अपना रहे है। ऐसे में किसी कंपनी या बिज़नेस के लिये digital marketing महत्वपूर्ण हो जाता है। अगर बात करे मार्केटिंग तरीका का तो लगभग 75% shopper कोई भी चीज खरीदने या service लेने से पहले online रिसर्च करते है।
Digital Marketing – क्या है?
Digital Marketing को online marketing भी कहते है। अर्थात किसी प्रोडक्ट या सर्विस को ऑनलाइन बेचना या देना डिजिटल मार्केटिंग कहलाता है। Digital Makrting का मुख्य माध्यम इंटरनेट है। Digktal marketing से हम लोग Internet, Computer,Mobile,Laptop,Apps, Website Ads के जरिये जुड़ सकते है।
1980 के दशक में डिजिटल मार्केटिंग को स्थापित करने का प्रयास किया गया था परंतु यह संभव नहीं हो पाया। 1990 दशक के बाद इसका नाम तथा उपयोग शुरू हुआ। डिजिटल मार्केटिंग नए ग्राहकों तक पहुंचने तथा उनसे विश्वसनीयता बढ़ाने का माध्यम है। डिजिटल मार्केटिंग से उत्पादक अपने ग्राहकों की गतिविधियों तथा पसंद पर नजर रख सकता है। ग्राहक का रुझान किस तरफ है ग्राहक क्या चाह रहा है? सब कुछ डिजिटल मार्केटिंग के जरिए आसानी से पता चल जाता है।
Digital Marketing क्यों जरूरी है?
दोस्तो आज की इस आधुनिक युग मे ज्यादातर लोग अपना समय इंटरनेट पर गुजार रहे है। सभी लोग सोशल मीडिया (WhatsApp, Facebook, Instagram, Twitter) का इस्तेमाल कर रहा है। अगर आप किसी दोस्त को मिलने को कहेंगे वो माना कर देगा, लेकिन वही WhatsApp चैट पर दिन रात बाते करिए कभी माना नही करेगा। इसका मतलब आज के इस इंटरनेट दौर में किसी के पास समय नही है।
आज के इस आधुनिक दौर में कोई भी दुकान पर जाकर खरीदारी नही करना चाहता है, क्योंकि उसके पास सोशल मीडिया से समय नही है। जब भी कोई सामान खरीदारी करनी होती है तो वो ऑनलाइन करता है। इंटरनेट पर कोई प्रोडक्ट का फोटो देखता है तो वो उसे order कर देता है और कुछ दिनों में घर पर आसानी से डिलीवर हो जाता है। ऑनलाइन खरीदारी करने का सबसे फायदा यह भी है कि अगर आपके प्रोडक्ट में कोई कमी आती है तो आप उसे 15 दिन के भीतर Replace भी कर सकते है।
Digital Marketing के जरिये आप अपने product या सर्विस को ग्राहकों के पास आसानी से कम समय मे पहुँचा सकते है। इस प्रकार आपके व्यापार में मुनाफा होगा। आप digital marketing के द्वारा अपने business से लाखों रुपये का मुनाफा कमा सकते है। सभी लोग Digital हो गये है क्योंकि वो कोई उत्पाद खरीदने के लिये बाजार नही जाना चाहता है।
Digital Marketing की माँग वर्तमान में क्या है?
परिवर्तन ही प्रकृति का नियम है, यह वाक्य आपको पता होगा। पहले के लोग खेती, टेलीविजन, रेडियो पर अपना ज्यादा समय व्यतीत करते थे। लेकिन आज की इस युग में सभी लोग सोशल मीडिया पर शिफ्ट हो चुके है। आज की इस वर्तमान युग मे Digital marketing का योगदान बहुत बढ़ गया है।
डिजिटल मार्केटिंग की माँग वर्तमान में बहुत ज्यादा है। उत्पादक अपने उत्पाद को बनाकर, ग्राहकों के पास आसानी से पहुँचा पा रहा है। इससे डिजिटल बाजार को बढ़ावा मिल रहा है।
पहले ग्राहक उत्पाद को देखता था, फिर पसन्द करता था फिर उसको खरीदता था। ये खरीदारी का तरीका अब जा चुका है। अब उत्पाद बन रहा है, सीधे ग्राहक के पास जा रहा है। अब Digital Marketing में व्यापारी को भी अपने उत्पाद का विज्ञापन, बैनर,अखबार का सहारा नही लेना पड़ता है।
Digital Marketing के प्रकार
सबसे पहले आपको बताना चाहता हूँ Digital Marketing का एक मात्र माध्यम इंटरनेट है। आपके पास इंटरनेट है तो ही आप Online Marketing कर सकते है। इंटरनेट के द्वारा आप अलग अलग वेबसाइट का इस्तेमाल करके Traffic बढ़ा सकते है। चलिये जान लेते है Digital Marketing के कितने प्रकार है।
1. Social Media
दोस्तो आज हर किसी के पास स्मार्टफोन है। शायद की कोई होगा जो सोशल मीडिया ( WhatsApp, Facebook, Instagram,Twitter) का इस्तेमाल नही करता होगा। आपने देखा होगा बहुत सारे कंपनी के सोशल मीडिया timeline पर उनके विज्ञापन दिखते है। वो अपने उत्पाद या सेवा का सोशल मीडिया के जरिये Digital Marketing करते है। सोशल मीडिया, डिजिटल मार्केटिंग का सबसे आसान और सस्ता तरीका है।
2. SEO [ Search Engine Optimization]
अगर आपके पास कोई वेबसाइट या ब्लॉग है, तो आप SEO के द्वारा अपने वेबसाइट या ब्लॉग पोस्ट को google में सबसे Top पर रैंक करवा सकते है। इस प्रकार आपके वेबसाइट या ब्लॉग पर ट्रैफिक बढ़ेगा जिससे दर्शकों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी होगा।
इस Traffic या दर्शकों के द्वारा अपने वेबसाइट के माध्यम से अपने किसी उत्पाद का प्रमोशन कर सकते है। इस प्रकार आपके व्यापार में इजाफा होगा।
3. YouTube Channel
YouTube चैनल के जरिये आप अपने उत्पाद को लोगो के समक्ष वीडियो के माध्यम से प्रस्तुत कर सकते हैं। यह Digital Marketing का बिल्कुल फ्री तकनीक है। इस तकनीक पर लोग अपना प्रतिक्रिया तथा सुझाव भी प्रस्तुत करेंगे। इस प्रकार आपको अपने उत्पाद के अभिकल्पन या गुण में कमी का पता लगेगा।
4. Email Marketing
ई-मेल के जरिए आप अपने किसी भी उत्पाद को ग्राहकों के पास पहुंचा सकते हैं। ईमेल Digital Marketing का एक आसान तरीका है। ई-मेल के जरिए आप अपने उत्पाद के क्वालिटी तथा डिजाइन को भेज सकते हैं। यदि आपके प्रोडक्ट ग्राहक को पसंद आता है तो वह खरीद लेगा।
5. Affiliate Marketing
Affiliate Marketing एक प्रकार का Comission Marketing है। इस मार्केटिंग के अंतर्गत आप किसी कंपनी के उत्पाद को sale करवा कर कमीशन के तौर पर पैसे कमा सकते है। Affiliate Marketing के लिए सबसे पहले आपको Affiliate Program को ज्वाइन करना होता है। किसी कंपनी के उत्पाद का Affiliate Marketing करने के लिए उसके ऑनलाइन लिंक को Affiliate प्रोग्राम लिंक में कन्वर्ट करके सोशल मीडिया पर शेयर करके sale करवाकर कमीशन से पैसा कमा सकते हैं।
6. Google Adwords
Google Adwords के जरिए आप अपने उत्पाद को ऑनलाइन विज्ञापन के जरिए प्रमोट कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ पैसे गूगल को pay करने होंगे। कम समय में आपके उत्पादों को ज्यादा लोगों के सामने विज्ञापन के द्वारा Google दिखायेगा। इस प्रकार आपके उत्पादों का sale ज्यादा होगा और आपको व्यापार में मुनाफा होगा।
7. Apps Marketing
अपनी कंपनी का App डेवलप करके अपने उत्पादों का एडवर्टाइजमेंट करके अपने उत्पाद का डिजिटल मार्केटिंग कर सकते हैं। इस प्रकार आपके बिजनेस में ज्यादा लाभ कमा सकते है। हर किसी के पास आज के आधुनिक युग में इस स्मार्टफोन है। ग्राहक आपके कंपनी के App को डाउनलोड करके ऑनलाइन आपके उत्पादों को खरीदेगा।
Digital Marketing के उपयोग
Digital Marketing का उपयोग आप अपनी वेबसाइट पर traffic बढ़ाने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रकार आपके वेबसाइट पर विज्ञापन show होंगे, जिसके बदले आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं।
आप अपने सोशल मीडिया फेसबुक, टि्वटर, इंस्टाग्राम पर फॉलोअर्स बढ़ा सकते हैं।
Digital Marketing – क्या है क्यों जरूरी है?
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Digital Marketing – क्या है क्यों जरूरी है? के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा।
अगर आपके मन में कोई सवाल है, तो आप Comment Box में Comment करना ना भूले, हम आपकी सहायता करने का पूरा प्रयास करेंगे। इसी प्रकार की अन्य जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट Techno Rashi की Notification को Subscribe भी कर सकते हैं, जिससे आपको हमारी आने वाली नई नई पोस्ट की जानकारी मिलती रहे।