Google Kormo Jobs- अब गूगल नौकरी देगा फ्री में घर बैठे

दोस्तों इस करोना महामारी के कारण 12 करोड़ से भी ज्यादा लोगों की नौकरी चली गई है। आपको पता होगा इस कोरोना से पहले भी बहुत सारे लोग बेरोजगार थे। इसके बाद कोरोना आ गया तथा जिन लोगों के पास नौकरी थी उनकी नौकरी भी चली गई। गूगल ने हाल ही में एक नई ऐप की शुरुआत की है जिसका नाम “Google Kormo Jobs” है।

दोस्तों इस App के जरिए आप मनपसंद नौकरी घर बैठे पा सकते हैं। यहां तक कि दोस्तों नौकरी पाने के लिए आपको कोई भी पैसा देने की जरूरत नहीं है। इस ऐप में आप रजिस्ट्रेशन करके अपना अकाउंट बनाकर अपने मनपसंद का नौकरी पा सकते हैं। आज इस पोस्ट में Google Kormo Jobs के बारे में संपूर्ण जानकारी हासिल करेंगे।

गूगल की इस App के जरिए आप किसी भी क्षेत्र में नौकरी पा सकते हैं। आपकी जिस क्षेत्र में रुचि है आप उस क्षेत्र में जा सकते हैं। IT Jobs के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन है,जहां अपने Skill के अनुसार Online Jobs के लिए Apply कर सकते हैं। अभी तक ऐसी कोई Application नहीं थी, जो आपको हर एक क्षेत्र में नौकरी फ्री में दे। Google Kormo Jobs, App लोगों के लिए Latest Launched Career Application है।

इस महत्वपूर्ण तथ्य को भी पढ़ें👇

Facebook से पैसे कैसे कमाए

Instagram से पैसे कैसे कमाए

Google से पैसे कैसे कमाए

PayTM से पैसे कैसे कमाए

Google Kormo Jobs App क्या है?

यह स्मार्टफोन Job Portal App है जहां पर आप IT से लेकर Cooking तक जॉब मिलता है। यह एक Integrated Job Portal है जहां पर बहुत सारी कंपनी के Jobs मिलेंगे। इस App को Specially इंडिया, बांग्लादेश तथा इंडोनेशिया के लिए बनाया गया है। इस App का मुख्य उद्देश्य यह है कि आप अपने Skill के हिसाब से Jobs हासिल कर सकें। Google Kormo Jobs App में रजिस्ट्रेशन करने के लिए तथा नौकरी पाने के लिए किसी प्रकार का चार्ज नहीं देना है, यह बिल्कुल फ्री है।

Jobs Categories In Google Kormo Jobs App

Design
Cooking
Administrative Work
Management
Serve Customers
Speak to Clients
Driving
Work with IT
Research & Analytics
Manual Work
Machine Operation
Computer/IT Support

यह सभी Jobs के कैटेगरी हैं आप अपने Category के हिसाब से तथा अपने लोकेशन के हिसाब से Jobs के लिए Apply कर सकते हैं। चलिए पूरा प्रोसेस जान लेते हैं Google Kromo Jobs, App के द्वारा किसी जॉब के लिए अप्लाई कैसे करें।

Google Kormo Jobs App आपके द्वारा जॉब्स के लिए अप्लाई कैसे करें?

इस ऐप के जरिए आप किसी भी लोकेशन पर Jobs पा सकते हैं। चलिये जान Step By Step जान लेते हैं Jobs के लिए आवेदन कैसे करें?

Step 1):- सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में प्ले स्टोर ओपन करके Kormo Jobs सर्च करके डाउनलोड करना होगा। इसके बाद आपको अपनी जीमेल अकाउंट से Sign Up करना है। Sign up करने में आपको कोई परेशानी नहीं  होगी,क्योंकि यह एक गूगल का ही प्रोडक्ट है।

Step 2):- अब आपके सामने एक नया Dashboard ओपन हो जाएगा जहां पर बहुत सारी जॉब्स कैटेगरी देखने को मिलेगा। जैसे Design, Cooking, Driving,IT Work, Computer, Machine Operation, Administrative Work, Management इत्यादि।

 

Step 3):- अब आप अपनी Skill तथा इच्छा अनुसार किसी भी कैटेगरी को चुनकर Continue करें। कंटिन्यू करने के बाद आपको लोकेशन डालना होगा जहां पर आप रोजगार ढूंढ रहे हैं। आप अपनी इच्छा अनुसार जॉब की कोई भी लोकेशन चुन सकते हैं।

Step 4):- जब आप लोकेशन को चुनेंगे तो उस लोकेशन में मौजूद सभी कंपनियों के नाम आपके सामने आ जाएंगे। जिस कंपनी में आप Jobs पाना चाहते हैं उस कंपनी पर आपको क्लिक कर देना है।

Step 5):- कंपनी पर क्लिक करने के बाद उस कंपनी के जॉब से संबंधित सभी डिटेल्स आपके सामने आ जायेगी। इसमें आपको Company Name,Adress, Experience,Salary, Qualifications, Interview Date इत्यादि Jobs से सम्बंधित जानकारी कंपनी द्वारा दी गयी होगी।

 

Step 6):- अगर आपको ये Job पसंद है, तो आप Apply Button पर क्लिक करके आवेदन कर सकते है।

Step 7):- Apply Button पर click करने के बाद अब आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, पता डालना होगा और Continue बटन पर click कर देना है।

Step 8):- अब आपको अपना CV को अपलोड कर देना है। आप चाहो तो manually भी अपनी सभी details डाल सकते है जैसे Experience, Qualifications,Hobbies इत्यादि।

दोस्तो इस तरह से आप Google Kormo Jobs App के द्वारा मनपसन्द नौकरी के लिये आवेदन कर सकते है। Company के द्वारा दिये गये पता पर जाकर Interview देना होगा या फिर WhatsApp,Video Calling के जरिये interview दे सकते है।

 

Google Kormo Jobs App के लाभ

1. इस App के जरिये आपके इच्छा अनुसार लोकेशन पर Job पा सकते है।

2. इस App के माध्यम से आप मनचाहा नौकरी किसी भी क्षेत्र में पा सकते है।

3. इस ऐप के माध्यम से आप इंटरव्यू घर बैठे वीडियो कॉलिंग व्हाट्सएप तथा कॉलिंग पर दे सकते हैं।

4. इस App के द्वारा Job के लिये किसी प्रकार का चार्ज नही देना होगा, ये बिल्कुल फ्री सेवा है।

5. आप अपने मनचाहा Job के लिये आपको कितने रुपये प्रतिमाह सैलरी मिलेगा आप देख सकते है।

LinkedIn Vs Kormo Jobs

इसके पहले गूगल ने अपने सर्च इंजन में बहुत सारी जॉब ढूढने वाली जॉब पोर्टल के साथ साझा कर चुका है, जिनमे LinkedIn,Freshersworld, IBMTalent Management Solutions इत्यादि। इन सभी Job Portal में सबसे पॉपुलर पोर्टल LinkedIn है।

Google की Kormo Jobs App के आने से Linkedin से सीधे टक्कर देखने को मिलेगा। Kormo Jobs Vs LinkedIn अब देखना है कौन बाजी जीतता है। हालाकि अभी Linkedin सबसे आगे है इस पर बहुत युवाओं का भरोसा है।

 

आज आपने क्या सिखा?

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको Google Kormo Jobs App के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा। दोस्तों यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में सांझा करें। यदि आपके मन में कोई सवाल है तो कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।

 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment