दोस्तों हर कोई चाहता है Google में उसका नाम Search करें तो उसका फोटो तथा उसके संबंधित काम के बारे में पूरी जानकारी सबके सामने आए। लेकिन यह Google की सर्च प्रक्रिया सिर्फ बड़े Famous लोग जैसे Film Actors, Cricketers, Politicians, Businessman के नाम ही सर्च करने पर आते हैं। हाल ही में Google ने लॉन्च किया एक जबरदस्त Tool जिसका नाम है “Add Me to Search” जिसकी मदद से आप भी अपना Google में नाम फोटो तथा अपने काम के बारे में पूरी जानकारी डाल सकते हैं।
इस प्रकार जब भी आपका कोई भी नाम Google में सर्च करेगा, तो आपका फोटो, पता ,आपकी कार्य डिटेल सब कुछ दिखेगा जो आप अपना प्रोफाइल बनाकर डाले होंगे। दोस्तों इस पोस्ट में आगे हम जानेंगे “Add Me to Search” क्या है, इसके क्या फायदे हैं। Google में अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं। गूगल में अपनी पूरी जानकारी कैसे Submit करें? सब कुछ इस पोस्ट में आपको बताने वाला हूं तो इस पोस्ट के आखिरी तक बने रहें चलिए शुरू करते हैं।
Google “Add to Search Me” क्या है?
दोस्तों आपने Physical Visiting Card जरूर देखा होगा यदि आपके पास कोई दुकान या बिजनेस या धंधा है तो आप अपने दुकान के नाम पर एक Visiting Card बनवाते हैं। जिसमें आपका नाम, पता,मोबाइल नंबर और आपका काम का सारा डिटेल होता है जो आप अपने ग्राहक को देते हैं। इसी प्रकार से Google ने लॉन्च किया “People Card” जो Virtual Card है जहां पर आप अपना नाम, पता, फोटो अब तथा अपने कार्य संबंधित जानकारी Google में सबमिट कर सकते हैं।
दोस्तों जब भी कोई किसी Famous क्रिकेटर या बिजनेस का नाम Google में सर्च करता है तो उसकी पूरी जानकारी Wikipedia में खुलती है। इस Wikipedia में उसकी पूरी जानकारी होती है जैसे फोटो, नाम, उम्र ,कार्य डिटेल सब कुछ होता है। उदाहरण के तौर पर जैसे गूगल में Mahendra Singh Dhoni का नाम search करे तो पूरी डिटेल फोटो के साथ Wikipedia में आ जाएगी।
इस प्रकार दोस्तों आप भी Google “Add Me to Search” के माध्यम से अपनी पूरी जानकारी Google में सबमिट कर सकते हैं। जिसमें आपका वेबसाइट लिंक, सोशल मीडिया लिंक, आपका नाम फोटो,कार्य संबंधित डिटेल सब कुछ होगा। जब भी आप का नाम कोई सर्च करेगा तो आपकी पूरी दी हुई जानकारी दिखाई देगी।
इसको भी पढ़े👇
Google “Add Me to Search” मैं अपना प्रोफाइल कैसे बनाएं?
दोस्ती यदि आप Google “Add Me to Search” Tool द्वारा अपना “People Card” बनाना चाहते हैं, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल से भी बना सकते हैं। दोस्तों यदि आप अपनी पूरी जानकारी Google में मोबाइल की मदद से Submit करना चाहते हैं, तो आपको इन Steps को फॉलो करने हैं। मैं आपको Step By Step पूरी जानकारी देने वाला हूं।
Step 1):- सबसे पहले अपने मोबाइल में Google Chrome ओपन करें।
Step 2):- अब आप Google में “Add Me to Search” टाइप करें।
Step 3):- इसके बाद आपके सामने एक पेज ओपन होगा जहां पर Get Start नाम का एक बटन होगा उस पर क्लिक करें।
Step 4):- Get Start बटन पर क्लिक करने के बाद Google आपके ईमेल से आपका नाम और फोटो ऑटोमेटिक ले लेगा।
Step 5):- इसके बाद आप अपनी अन्य जानकारी जैसे अपने कार्य से संबंधित डिटेल तथा सोशल लिंक डालें।
Step 6):- इसके बाद अपना मोबाइल नंबर वेरीफाई करें।
Step 7):- उसके बाद अपनी पूरी जानकारी की कार्ड को सेव करें।
दोस्तों इस तरीके से आप अपनी पूरी जानकारी Google में Submit कर सकते हैं। पूरी जानकारी Google में सबमिट करने के बाद गूगल आपके “People Card” को aprroved करेगा। गूगल द्वारा Approval मिलने के बाद जब भी आपका नाम कोई गूगल में सर्च करेगा तो आप की पूरी डिटेल सबके सामने आ जायेगा।
“People Card” के फायदे
दुनिया में 7 बिलियन से भी ज्यादा आबादी है लेकिन फिर भी कुछ लोगों का ही Google में नाम सर्च करने के बाद उसकी पूरी जानकारी दिखाई देती है। गूगल के द्वारा लांच “Add Me to Search” टूल के द्वारा अब आप भी गूगल में अपनी पूरी जानकारी सबमिट कर सकते हैं। Google सबसे बड़ा अवसर आपको दे रहा है। अब आपके मन में सवाल उठ रहा है होगा गूगल में पूरी जानकारी सबमिट करने के क्या फायदे हैं यानी कि “People Card” के क्या फायदे हैं।
दोस्तों की “People Card” से बहुत फायदे हैं जैसे
आपका Brand Reputation बढ़ेगा।
आपका बिजनेस टॉप लेवल पर जाएगा।
आपके फैंस फॉलोअर्स बढ़ेंगे।
आप फेमस हो जाओगे।
आपके Social Platform पर Traffic आएगा।
आप भी बड़े लोगों की तरह गूगल के नाम सर्च करने पर आपका फोटो आएगा।
आज आपने क्या सीखा
दोस्तों उम्मीद करता हूं अब आपको गूगल “Add Me to Search” क्या है? “People Card” के फायदे तथा गूगल में अपनी पूरी जानकारी कैसे Submit करें, के बारे में पता चल गया होगा। दोस्ती यदि आपको यह जानकारी अच्छी लगी हो तो इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ व्हाट्सएप ग्रुप में शेयर करें। आपके मन में कोई भी सवाल है तो आप कमेंट करना ना भूलें धन्यवाद।
super post
Thank you