Hidden Number Se Call Kaise Kare Free

आज के इस लेख में हम काफी अलग एंड्रॉयड टिप्स के बारे में जानने वाले हैं आज का इस लेख का टॉपिक Hidden Number Se Call Kaise Kare Free से संबंधित होने वाला है |

 

अक्सर हमारे साथ में ऐसा होता है कि हम किसी को कॉल करना चाहते हैं लेकिन उसे अपने नंबर दिखाना नहीं चाहते हैं और अपने फोन नंबर को पूरी तरीके से प्राइवेट रखना चाहते हैं ऐसे में जरूर Hidden Number Se Call Kaise Kare Free के बारे में जानने से आपको काफी मदद मिलेगी |

 

हम यहां पर Private Number से कॉल कैसे करें? और इसके लिए किन बातों का ध्यान रखना है और क्या किसी एप्लीकेशन की आवश्यकता होगी इससे जुड़े हुए संपूर्ण जानकारी हम इस पोस्ट के माध्यम से प्रदान करने वाले हैं |

 

आपने अक्सर फिल्मों में देखा होगा कि फिल्मों में Private Number से कई कॉल आते हैं जिसमें की फोन नंबर की जगह पर सिर्फ प्राइवेट नंबर लिखा हुआ आता है एवं Unknown Number लिखा हुआ आता है |

 

ऐसे में अगर आप भी जानना चाहते हैं कि कैसे अपने मोबाइल नंबर की जगह पर प्राइवेट नंबर को लिखवा सकते हैं जिससे की आपके नंबर किसी को भी आपकी अनुमति के बिना पता ना चल सके, ऐसे में इस पोस्ट को अंतिम तक पढ़े |

 

फिल्म में प्राइवेट नंबर से कॉल से संबंधित ट्रिक कई बार आपने देखी होगी और उसी को ध्यान में रखकर आप भी अपने फोन में इसी प्रकार से प्राइवेट नंबर से कॉल करना चाहते होंगे ऐसे में बिल्कुल सही पोस्ट को पढ़ रहे हैं |

 

लेकिन यहां पर हम Hidden Number Se Call Kaise Kare Free को लेकर बात करना शुरू करें उससे पहले यह भी बताना चाहेंगे कि और भी एंड्रॉयड स्मार्टफोन से संबंधित टिप्स और ट्रिक्स के लिए हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं |

Private Call क्या है?

यहां पर हम सबसे पहले जानते हैं कि प्राइवेट कॉल किया होता है? क्योंकि कई लोगों को इससे संबंधित कोई जानकारी या नहीं होती है ऐसे में हम यहां पर सबसे पहले भी बताने वाले हैं कि प्राइवेट कॉल किया होता है और कि उसका उपयोग किया जाता है?

 

प्राइवेट कॉल का मतलब यह होता है कि जब भी आप किसी दूसरे व्यक्ति को अपने फोन के माध्यम से कॉल लगाते हैं ऐसे में उस दूसरे व्यक्ति के पास में आपके मोबाइल नंबर नहीं जाते हैं इसके विपरीत अगले वाले व्यक्ति के फोन में प्राइवेट नंबर लिखा हुआ आता है |

 

इससे कोई भी व्यक्ति जिसको आप अपने फोन से कॉल कर रहे हैं वह यह कभी नहीं जान पाता है कि उसे कॉल किस नंबर पर आया हुआ है और ना ही कोई दूसरा तरीका है आपके नंबरों के बारे में पता करने का |

 

इससे सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि कोई भी अगर प्राइवेट नंबर के माध्यम से कॉल करता है ऐसे में उसकी पहचान पूरी तरीके से छुपी हुई रहती है और कोई भी कॉल करने वाले के बारे में पता नहीं लगा पाता |

Hidden Number Se Call Kaise Kare Free

अभी हम यहां पर आप सभी के साथ में एंड्रॉयड एवं आईफोन में किस प्रकार से प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं उसकी संपूर्ण जानकारी देंगे और हम इन दोनों ही ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोनों के बारे में बताने वाले हैं |

 

नीचे एक-एक करके बात करने वाले हैं कि सबसे पहले जानेंगे एंड्राइड स्मार्टफोन में हिडन नंबर से कॉल कैसे करें? एवं उसी के साथ में बात करेंगे, की आईफोन स्मार्टफोन में किस प्रकार से पूरी प्रक्रिया होगी | 

 

हम इसमें किसी भी एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के बारे में नहीं बताएंगे, हम यहां पर सिर्फ आपको एंड्रॉयड फोन में टिप्स और ट्रिक्स बताने वाले हैं कि स्मार्ट-फोन में सेटिंग करके प्राइवेट नंबर से कॉल कैसे कर सकते हैं | 

Hidden Number Se Call Kaise Kare Free

इस कारण से स्मार्ट फोन में जो यह तरीका बताने वाले हैं उन के माध्यम से शायद हो सकता है कि प्राइवेट नंबर से कॉल नहीं लगा पाए ऐसा अगर आपके साथ में हो रहा है तब आप हमारे दूसरे तरीके जिसमें क्यों एप्लीकेशन के बारे में बताने वाले हैं उसका उपयोग कर सकते हैं | 

 

Hidden Number Se Call Kaise Kare Free (Android Phone)

 

चलिए जहां पर हम जानते हैं कि एंड्रॉयड फोन में कैसे प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं और क्या पूरी प्रक्रिया होने वाली है हमें आप पर किसी भी एप्लीकेशन एवं वेबसाइट के बारे में नहीं  बताने वाले  है | 

  • इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड फोन के ऑपरेटिंग सिस्टम को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करने की जरूरत होगी | 
  • क्योंकि लेटेस्ट वर्जन ऑपरेटिंग सिस्टम का अपडेट करने पर उसमें सभी नए फीचर्स मिल जाएंगे | 
  • उसके बाद में स्मार्टफोन की सेटिंग को ओपन करने की आवश्यकता है | 
  • सेटिंग को ओपन करने के बाद में Call Setting की ऑप्शन को ओपन करना है और Call Setting के माध्यम से आप कॉल से संबंधित संपूर्ण सेटिंग को नियंत्रित कर सकते हैं |
  • फिर उसके बारे में Negative Setting को ओपन करना है और उसके बाद में More Setting का ऑप्शन होगा उसे भी ओपन कर देना है |
  • More Setting को ओपन करने पर Show My Caller ID पर क्लिक करना है |
  • उसके बाद में Hide Number को सेलेक्ट करने की जरूरत है |

इस प्रकार से आप एंड्रॉयड स्मार्टफोन में नंबर को प्राइवेट कर सकते हैं यह पूरी प्रक्रिया काफी आसान है सिर्फ इसका ध्यान से इस्तेमाल करना है और आप आसानी से एंड्रॉयड फोन में से 5 मिनट के भीतर ही अपने नंबर को छुपा सकते हैं |

 

Hidden Number Se Call Kaise Kare Free (iPhone Phone)

 

यहां पर अब हम आप सभी के साथ में आईफोन उपयोगकर्ताओं के बारे में बताने वाले हैं कि वह कैसे प्राइवेट नंबर से कॉल कर सकते हैं अगर उनके पास में एंड्रॉयड फोन नहीं बल्कि आईफोन है |

 

वैसे आईफोन में भी वही प्रक्रिया होने वाली है सिर्फ थोड़ा सा बदलाव है जिसके बारे में हम नीचे संपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिससे कि आसानी से आप प्राइवेट नंबर से कॉल कर पाएंगे |

 

  • यहां पर सबसे पहले अपने आईफोन में सेटिंग को ओपन करने की जरूरत है |
  • सेटिंग्स को ओपन करने के बाद में वही आपको Call Setting में जाने की आवश्यकता है | 
  • वही आप जब Call Setting को बंद करते हैं ऐसे में वहां पर कई अलग अलग Call  से संबंधित सेटिंग्स देखने को मिलेंगे |
  • उसी में से एक Show My Caller ID का ऑप्शन भी होगा उस पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद में स्लाइडर को पूरी तरीके से बंद कर देना है और इस प्रकार से आसानी से अपने फोन में प्राइवेट नंबर से कॉल कर पाएंगे |

 

यहां पर जो आईफोन के बारे में जानकारी दी है वह पूरी तरीके से सही है लेकिन फिर भी अगर आगे भविष्य में किसी प्रकार से आईफोन फोन में किसी प्रकार से सॉफ्टवेयर अपडेट किया जाता है ऐसे में थोड़ी-बहुत सेटिंग्स में बदलाव हो सकता है |

 

Hidden Number Se Call Kaise Kare Free (Windows Phone)

 

हमने अभी तक इस पोस्ट में एंड्रॉयड स्मार्टफोन एवं आईफोन स्मार्टफोन में प्राइवेट नंबर से कैसे कॉल करें? उससे संबंधित जानकारियों को आप सभी के साथ में साझा कर दिया है वही अभी हम यहां पर विंडोज फोन में कैसे प्राइवेट नंबर से कॉल करें? उससे संबंधित बात करने वाले है | 

 

वैसे अगर देखा जाए तब आज काफी कम ही लोग विंडोज फोन का उपयोग करते हैं और यह एक प्रकार से पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं लेकिन फिर भी कुछ चुनिंदा लोगों के पास में विंडो फोन अभी भी है |

 

  • विंडोज फोन में सबसे पहले अब आप को More App के ऑप्शन में जाने की आवश्यकता है |
  • More App के ऑप्शन में Setting पर क्लिक कर देना है |
  • उसके बाद में Show My Caller ID का विकल्प देखने को मिल जाएगा उसे ओपन करने की जरूरत होगी |
  • Show My Caller ID पर क्लिक करने के बाद में No One On My Contact को सिलेक्ट कर देना है |

 

आप इस प्रकार से विंडोज फोन में भी प्राइवेट नंबर से कॉल लगा सकते हैं और पूरी प्रक्रिया हमें यहां पर आप सभी के साथ में साझा करती है जैसे कि किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होने वाली है |

 

यहां पर हम यह भी बताना चाहेंगे कि अभी विंडोज फोन पूरी तरीके से बंद हो चुके हैं और माइक्रोसॉफ्ट जिसने कि इससे फोन को बनाया था उसने पूरी तरीके से विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम को बंद कर दिया है |

 

जिसके कारण से हो सकता है कि हमने जो तरीका आपको बताया है वह काम ना कर सके क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम काफी लंबे वक्त से अपडेट नहीं हुआ है और ऐसे में हमने जो तरीका बताया है वह कितना सही तरीके से काम करेगा उसके बारे में कोई सटीक जानकारी नहीं दे सकते हैं |

 

बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें?

यहां पर हम बिना नंबर दिखाए कॉल कैसे करें? (Private Number Se Call Kaise Kare) को लेकर बात करने वाले हैं अभी तक इस पोस्ट में हमने सिर्फ फोन में Setting के माध्यम से कैसे प्राइवेट नंबर से कॉल करें उसकी जानकारी को आप सभी के साथ में साझा किया है |

 

लेकिन कई बार ऐसे भी फोन है जिनमें कि इस प्रकार के फीचर्स नहीं होते हैं कि आप सेटिंग्स में जाकर प्राइवेट नंबर से कॉल लगा सकते हैं इसके लिए आपको दूसरे एप्लीकेशन और वेबसाइट की आवश्यकता होती है |

 

उन्हीं के बारे में हम यहां पर बताने वाले हैं जिससे कि आप एप्लीकेशन का उपयोग करके भी प्राइवेट नंबर से कॉल लगा सकते हैं और कोई भी आपके नंबर को नहीं जान पाएगा |

FREE CALL APP 

 

हम यहां पर सिर्फ एक एप्लीकेशन के बारे में बता रहे हैं जो कि FREE CALL APP के नाम से गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध है वैसे आप और भी कहीं एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं |

 

FREE CALL APP के माध्यम से काफी आसानी से प्राइवेट कॉल किए जा सकते हैं एवं गूगल प्ले स्टोर पर से 4.0 की रेटिंग प्राप्त है एवं अभी तक इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से 50  लाख से अधिक लोगों ने अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल कर दिया है |

 

  • यहां पर सबसे पहले FREE CALL APP को अपने स्मार्टफोन में स्टॉल करना है |
  • इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल पूरी तरीके से मुक्त है जिससे कि किसी प्रकार का सब्सक्रिप्शन खरीदने की आवश्यकता नहीं है |
  • एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने के बाद में इसमें अपने मोबाइल नंबर के माध्यम से अकाउंट बना देना है |
  • उसके बाद में एप्लीकेशन के होम पेज पर आपको कई प्रकार के फीचर्स मिल जाएंगे जिनका उपयोग करके प्राइवेट कॉल किया जा सकता है |
  • इसमें क्रेडिट कार्ड सिस्टम चलता है जिससे कि क्रेडिट प्वाइंट के माध्यम से कॉल कर सकते हैं और भी कई इस एप्लीकेशन के फीचर्स का उपयोग करने के लिए क्रेडिट पॉइंट की आवश्यकता होगी |

 

वही आप इसके अलावा किसी को भी INVITE करते हैं ऐसे में 5000 POINT CREDIT   आपके अकाउंट में हो जाएंगे, जिससे कि आप इस एप्लीकेशन के और भी कई फीचर का उपयोग बिलकुल मुफ्त में कर पाएंगे |

 

वैसे हमने आपके साथ में FREE CALL APP को लेकर बताया है उसके अलावा भी कई महत्वपूर्ण एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाएंगे जिनके माध्यम से आप काफी आसानी से प्राइवेट कॉल को कर सकते हैं |

 

सिर्फ एक बात का ध्यान रखना है अगर आप गूगल प्ले स्टोर और एप्पल प्ले स्टोर से अगर कोई भी एप्लीकेशन को इंस्टॉल कर रहे हैं उसमें आपको यह ध्यान रखना है कि उसकी रेटिंग 3.5  से ऊपर होनी चाहिए और उसकी रिव्यू भी काफी अच्छे होने चाहिए |

 

अगर यह सब कुछ उसी एप्लीकेशन में सही है तब आप किसी भी प्राइवेट नंबर से कॉल करने वाली एप्लीकेशन का उपयोग कर सकते हैं और आसानी से अपने नंबर को बिना बताए किसी को भी कॉल लगा सकते हैं |

 

निष्कर्ष 

 

आज की इस पोस्ट में Hidden Number Se Call Kaise Kare Free के बारे में बताया है  ऐसे में हमें उम्मीद है कि अगर हमारी इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ा है तब आपको संपूर्ण जानकारी मिल गई होगी कि प्राइवेट नंबर से कॉल किस प्रकार से किया जा सकता है |

 

वही इस विषय से जुड़ी हुई और भी किसी प्रकार की जानकारियों की आवश्यकता है तब आप हमें नीचे काफी आसानी से कमेंट सेक्शन में जाकर भी अपने सवालों को पूछ सकते हैं और हम आपके उन सभी सवालों के जवाब भी देने की कोशिश करेंगे |

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment