How To Change Address In HDFC Bank Online Hindi?

आप अगर किसी कारणवश अपने घर के एड्रेस को बैंक में बदलना चाहते हैं ऐसे में हमारी यह पोस्ट बिल्कुल सही विकल्प हो सकता है क्योंकि हम इस पोस्ट के जरिए How To Change Address In HDFC Bank Online Hindi? के बारे में बताने जा रहे हैं.

 

आज की इस पोस्ट के माध्यम से HDFC BANK के बारे में ही बात करेंगे कि कैसे इस बैंक के अंदर अपने एड्रेस को बदल सकते हैं इसके अलावा कर आपको और भी किसी दूसरे बैंक में अपने एड्रेस को बदलना है उसके लिए आप हमें नीचे कमेंट में भी बता सकते हैं हम उस पर भी पोस्ट को जल्द दिखने की कोशिश करेंगे |

 

फिलहाल आप को सिर्फ HDFC BANK में किस प्रकार से अपने एड्रेस को बदल सकते हैं अगर आपने अपने घर को बदला है ऐसे में आपका एड्रेस भी बदल गया है और आपको सभी जगह पर जहां जहां आप ने एड्रेस दिया हुआ है उस जगह पर एड्रेस को बदलने की जरूरत होगी | 

 

वरना जब भी बैंक से कोई भी पासबुक और एडिट कार्ड जारी किया जाएगा, वह आपके एड्रेस पर चला जाएगा, जो कि वर्तमान में आपका एड्रेस नहीं है ऐसे में वह पासबुक या फिर क्रेडिट कार्ड किसी और को प्राप्त हो सकते हैं इसलिए आपको सबसे पहले अपने बैंक में एड्रेस को बदलने की जरूरत होती है | 

 

अपना एड्रेस बदलना सुरक्षा के लिहाज से भी काफी ज्यादा जरूरी होता है जिससे कि कोई भी हमारे एड्रेस का गलत तरीके से इस्तेमाल ना कर सके और जो हमें प्राप्त होना चाहिए वह हमारे सही एड्रेस पर सुरक्षित तरीके से मिल सके | 

 

यहां पर हम इससे पहले कि How To Change Address In HDFC Bank Online Hindi? से संबंधित जानकारियों को देना शुरू करें उससे पहले ही यह भी बताना चाहते हैं कि अगर आपको और भी बैंकिंग से संबंधित जानकारियों की जरूरत है ऐसे में हमारी वेबसाइट पर उपलब्ध दूसरी पोस्टों को भी जरूरत पड़े।

How To Change Address In HDFC Bank Online Hindi?

आप अगर एक HDFC BANK ACCOUNT HOLDER है ऐसे में आपको अच्छी तरीके से पता जरूर होना चाहिए कि HDFC BANK के अंदर किस प्रकार से अपने एड्रेस को सही तरीके से बदल सकते हैं हम यहां पर आपके साथ में 3 तरीकों के बारे में बात करने वाले हैं |

 

जिससे कि आप आसान तरीके से अपने पुराने एड्रेस को बदल कर नया एड्रेस ऐड कर सकते हैं हम यहां पर तीनों ही तरीकों को बिल्कुल विस्तार से और आसान शब्दों में बताने की कोशिश करेंगे, जिससे कि आपको घर बैठे एड्रेस चेंज करने में किसी प्रकार की कोई समस्या ना हो पाए | 

HDFC bank ka adress badle

 

हम नीचे एक एक करके तीनों के बारे में बात करने वाले हैं जिससे कि बैंक में एड्रेस को आसानी से चेंज कर सकते हैं और इनमें से जो भी तरीका आपको सही और आसान लगे उसका इस्तेमाल करके आप एड्रेस को चेंज कर पाएंगे.

 

NETBANKING

 

सबसे आसान और जल्दी बैंक में एड्रेस को चेंज करने का तरीका होता है कि आप इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से कर सकते हैं अगर आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा उपलब्ध है ऐसे में इसका इस्तेमाल करके चंद मिनटों में ही एड्रेस को चेंज किया जा सकता है |

 

लेकिन इसके लिए आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए क्योंकि सिर्फ बैंक अकाउंट होने से ही इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग नहीं कर सकते और अगर आपके पास में यह सुविधा है ऐसे में हम आपको नीचे पूरी प्रक्रिया बता रहे कि कैसे इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से एड्रेस को चेंज किया जा सकता है |

 

स्टेप 1

 

इसके लिए सबसे पहले आपको HDFC BANK  की अधिकारी वेबसाइट पर जाने की जरूरत होगी जिसके माध्यम से आप अपने नेट बैंकिंग को ओपन कर सकते हैं अपने नेटबैंकिंग आईडी और पासवर्ड का उपयोग करके नेटबैंकिंग में लॉगिन करें, यहां पर आपको बहुत सभी जानकारियों को ध्यान से भरने की जरूरत होगी |

HDFC bank adress badle net banking se

 

चरण दो

 

शीर्ष मेनू से संपर्क विवरण अपडेट करें विकल्प पर क्लिक करें और पता लेनदेन अपडेट करें चुनें

 

चरण 3

 

स्वीकार्य पता प्रमाण दस्तावेजों की सूची के माध्यम से जाएं और अपलोड करने के लिए ऐसे एक पते के प्रमाण की एक स्व-सत्यापित प्रति को स्कैन करें

 

चरण 4

 

जारी रखें पर क्लिक करें; आपको दस्तावेज़ जोड़ने और अपलोड करने के विकल्प के साथ एक पृष्ठ पर पुनः निर्देशित किया जाएगा

 

चरण 5

 

विवरण सत्यापित करें, दस्तावेज़ जोड़ें और इसे अपलोड करें, यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि जो भी दस्तावेज आप अपलोड कर रहे हैं उससे सुनिश्चित करना है कि वह सही तरीके से अपलोड हो चुके हैं ताकि आप का एड्रेस चेंज हो सके.

 

हमने पहला तरीका बता दिया जहां पर हमने नेट बैंकिंग के बारे में बताया कि कैसे आप आसानी से 5 मिनट के भीतर ही एड्रेस को बदल सकते हैं और कहीं पर आपको ब्रांच में जाने की जरूरत नहीं होगी कर बैठे ही पूरी प्रक्रिया को आसान तरीके से कर सकते है.

 

POST OR COURIER

 

दूसरा तरीका होता है कि आप बैंक को पोस्ट या कुरियर के माध्यम से अपने एड्रेस को चेंज करने के बारे में कह सकते हैं यहां पर एक बात का ध्यान रखना है कि इसमें काफी ज्यादा समय लगता है क्योंकि पोस्ट और कुरियर को पहुंचने में थोड़ा सा समय लग जाता है |

 

इसलिए अगर आपके पास में इंटरनेट बैंकिंग की सुविधा नहीं है और आपको कोई जल्दी नहीं है अपने बैंक एड्रेस को बदलने की ऐसे में आप पोस्ट इसके अलावा कुरियर का इस्तेमाल कर सकते हैं जो कि काफी कारगर है और पहले के समय में सभी इसी का इस्तेमाल करते थे.

 

स्टेप 1

 

परिवर्तन डाक पता फॉर्म ऑनलाइन भरें

 

चरण दो

 

उसके बाद में जो आपने फॉर्म भरा है उसे डाउनलोड कर देना है या फिर प्रिंट निकालने की जरूरत होगी क्योंकि जब आप उसे कुरियर करेंगे ऐसे में प्रिंट होना जरूरी होता है |

 

चरण 3

 

अपना हस्ताक्षर और स्व-सत्यापित पते का प्रमाण चिपकाएं

 

चरण 4

 

निकटतम एचडीएफसी बैंक शाखा को कूरियर, डाक या वाहक के माध्यम से अनुरोध भेजें 

 

हमने यहां पर आपके साथ में दूसरे तरीकों के बारे में पूरी संपूर्ण जानकारी दी है जिसके माध्यम से आप आसानी से HDFC BANK के एड्रेस को चेंज कर सकते हैं चलिए अभी हम यहां पर तीसरे और अंतिम तरीके के बारे में बात करते हैं |

 

HDFC BANK BRANCH

 

यह सबसे आसान तरीका है इसमें किसी भी प्रकार से ज्यादा समस्या नहीं होती है और ना ही आपको  इंटरनेट बैंकिंग की जरूरत है और ना ही कुरियर करने की जरूरत होती है यह काफी आसान तरीका है |

 

इसके लिए आपको जो है अपने नजदीकी HDFC BANK BRANCH में जाने की जरूरत होती है इस बात का पूरा ध्यान रखना है अगर आपके आसपास बैंक की ब्रांच नहीं है ऐसे में आप इस के माध्यम से  एड्रेस को चेंज नहीं कर पाएंगे | 

 

चरण 1

 

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी HDFC बैंक की ब्रांच में जाने की जरूरत है और वहां जाकर आपको एड्रेस चेंज करने की एक फॉर्म को लेने की जरूरत होगी वहां पर जाकर आप किसी से भी कहेंगे, कि मुझे बैंक अकाउंट के एड्रेस को चेंज करना है ऐसे में वह आपको एक फॉर्म देंगे |

 

चरण 2

 

उस फ्रॉम को ध्यान से भरने की जरूरत है क्योंकि उसमें आपको सारी जानकारी देनी होगी, इसके अलावा आपको वहां पर अपना बैंक अकाउंट और बैंक में क्या नाम आपने रखा है इसके अलावा आप कौन सा नया एड्रेस ऐड करना चाहते हैं उसे भी वहां पर सही तरीके से देने की जरूरत है | 

 

चरण 3 

 

सभी जानकारियों को सही तरीके से उस फॉर्म में भरने के बाद में आपको उस फॉर्म को वापस बैंक की ब्रांच में जाकर जमा करवाने की जरूरत है इसके माध्यम से आप काफी आसानी से अपने एड्रेस को चेंज कर सकते हैं | 

 

जब भी आप फ्रॉम को नजदीकी बैंक की ब्रांच में जमा करवा देंगे उसके बाद में आपको 1 से 2 दिन इंतजार करने की जरूरत होगी और आपका एड्रेस चेंज हो जाएगा, अगर फॉर्म को जमा करवाने के 2 दिन के बाद में भी आप का एड्रेस चेंज नहीं होता है ऐसे में आप बैंक की ब्रांच के मैनेजर से बात कर सकते हैं जिससे कि आपका काम जल्दी से हो सके | 

 

निष्कर्ष

 

इस पोस्ट के माध्यम से हमने आप सभी के साथ में How To Change Address In HDFC Bank Online Hindi? इसके अलावा और भी किसी प्रकार की जानकारियों की जरूरत हो या फिर हमारी इस पोस्ट को पढ़ने के बाद में आपके कोई सवाल है ऐसे में हमें नीचे कमेंट के जरिए भी हमें बता सकते हैं | 

 

"Hey, Guys I'm K. M, A Full Time Blogger, YouTuber, Founder of technorashi.in And Engineer.

Leave a Comment