हेलो दोस्तों नमस्कार कैसे हैं आप लोग उम्मीद करता हूं आप लोग अच्छे होंगे। एक बार फिर से टेक्नो राशि में बहुत-बहुत स्वागत करता हूं। आज कि इस पोस्ट में “Paytm Credit Card क्या है कैसे Apply करें” के बारे में पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं। दोस्तों पेटीएम ने हाल ही में पेटीएम क्रेडिट कार्ड लॉन्च कर दिया है। पेटीएम क्रेडिट कार्ड अप्लाई कैसे करें तथा इसके Benefits क्या-क्या है इस पोस्ट के माध्यम से पूरी जानकारी हासिल करने वाले हैं।
इसके पहले पेटीएम ने Physical Debit Card लांच किया था जो अन्य सभी बैंकों के जैसा बिल्कुल नॉर्मल डेबिट कार्ड की तरह है जिसका इस्तेमाल Paytm Payment Bank ग्राहक Direct एटीएम मशीन (ATM Machine) से Cash निकालने में कर सकते हैं।
अब पेटीएम ने एसबीआई बैंक (SBI Bank) के साथ मिल कर दो नए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च कर दिया है जो बिल्कुल नॉर्मल फिजिकल डेबिट कार्ड की तरह दिखेगा। जिसका इस्तेमाल आप अन्य बैंकों के Credit Card के जैसा कर सकते हैं। अगर आप Paytm Credit Card के लिए Apply करना चाहते हैं तो इसके पहले आप इसके Benefits, Terms & Conditions जान लीजिए। चलिए इसके बारे में हम थोड़ा सा विस्तार में आपको बताते हैं।
Paytm क्रेडिट कार्ड क्या है
पेटीएम ने SBI Bank के साथ मिल कर दो नए क्रेडिट कार्ड को लॉन्च किया है जो बिल्कुल Physical Card होंगे। जिसका इस्तेमाल आप अन्य बैंकों के क्रेडिट कार्ड के जैसा कर सकते हैं। पेटीएम क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल करके आप Online Shopping, Bill Payment, Recharge तथा अन्य सभी पेमेंट प्रक्रिया में कर सकते हैं। जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि Paytm ने दो क्रेडिट कार्ड लांच किए हैं तो चलीये हम एक-एक करके दोनों क्रेडिट कार्ड के बारे में जानेंगे तथा इसके बेनिफिट्स (Benefits) क्या क्या है जानेंगे।
1. Paytm SBI Card
यह एक नॉर्मल क्रेडिट कार्ड है जिसका इस्तेमाल करके आप ढेर सारे Cashback, Offer प्राप्त कर सकते हैं। इसका Annual Fee ₹499 होगा। जैसा कि आपको पता होगा Paytm First Subscription Pack ₹750 का मिलता है जिसके अंतर्गत ग्राहक को बहुत सारे Cashback तथा ऑफर (Offer) मिलते हैं। अगर आप Paytm SBI Card लेते हैं तो आपको यह फ्री मिल जाएगा।
- इसमें आपको ₹100000 का इंश्योरेंस (Insurance) मिलता है अगर आपके क्रेडिट कार्ड के साथ Fraud होता है तो आपको तो Paytm तथा SBI मिलकर ये Insurance देंगे।
- Travel, Movie तथा Tickets और Mall पर आपको 3% का डिस्काउंट (Discount) मिलेगा। अगर आप पेटीएम ऐप्प (Paytm App) का इस्तेमाल करते हैं। जबकि अगर ऐसे आप पेटीएम ऐप्प (Paytm App) का इस्तेमाल करते हैं तो आपको 2% का डिस्काउंट मिलेगा।
- इस कार्ड के साथ Paytm ने बहुत बड़ा Benefits को जोड़ा है जो अनलिमिटेड तथा हमेशा के लिए होगा। यदि आप इस कार्ड का इस्तेमाल करके कोई भी Transaction करते हैं तो आपको 1% का Cashback मिलेगा।
इसके साथ ही साथ आपको समय-समय पर Festival शॉपिंग पर Terms & Conditions के अनुसार कैशबैक मिलता रहेगा।
2. Paytm SBI Select Card
यह पेटीएम का सबसे अच्छा क्रेडिट कार्ड है जिस पर आपको ज्यादा Cashback Offer देखने को मिलेगा। इसका Annual Fee 1499 रुपए है क्योंकि इसका Annual Fee ज्यादा है इसलिए आपको इस पर सबसे ज्यादा Benefits देखने को मिलेगा जी हां बिल्कुल सही आपने पढ़ा है। चलिए मैं आपको बताता हूं कौन कौन से आपको इस क्रेडिट कार्ड पर Benefits मिलेंगे।
- Paytm SBI Select Card लेते ही आपको Paytm First Subscription Pack बिल्कुल फ्री में मिल जाता है, जो कि 750 रुपये है। और साथ ही साथ आपको ₹750 का तुरंत कैशबैक मिल जाता है यानी इस क्रेडिट कार्ड का First Annual Fee 1499 रुपये कैशबैक में आपको वापस में मिल जाता है।
- अगर ग्राहक इस कार्ड के माध्यम से प्रतिवर्ष 200000 रुपये से ज्यादा Retail पर खर्च करता है तो उसे Annual Fee 1499 रुपये नहीं देना पड़ेगा या यह कह लीजिए उसका Annual Fee वापस मिल जाएगा।
- Movie, Travel तथा Mall Shopping पर आपको 5% का कैशबैक मिलेगा अगर आप Paytm App का इस्तेमाल करते हैं जबकि ऐसे अगर आप Paytm App का इस्तेमाल करते है तो Movie Travel तथा Mall पर आपको 2% का Cashback मिलेगा।
- बेसिक कार्ड की तरह इस कार्ड के माध्यम से कोई भी Transaction करते हैं तो आपको 1% का कैशबैक मिलेगा।
- इस कार्ड में आपको ₹200000 का इंश्योरेंस मिलता है अगर आपके PayTM Credit Card के साथ कोई छेड़छाड़ या फ्रॉड होता है तो आपको एसबीआई तथा पेटीएम मिलकर यह Insurance देंगे जो की बेसिक कार्ड का डबल है।
- अगर आप ₹400000 Retail पर खर्च कर देते हैं तो आपको ₹2000 का Gift Voucher मिलेगा और आपको साथ ही साथ आपको 4 Domestic Lounge में आपको access मिल जाता है।
Paytm Credit Card के लिए ऑनलाइन Apply कैसे करें
अगर आप इन दोनों क्रेडिट कार्ड के लिए Intrested है तो आपको सबसे पहले मोबाइल में Paytm Mobile Application को डाउनलोड करना होगा तथा अपने अकाउंट को वेरीफाई करना होगा तभी आप ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन पेटीएम क्रेडिट कार्ड अप्लाई करना चाहते हैं नीचे बताए गए स्टेप्स को फॉलो करें।
Step 1:- Paytm Application ओपन करें तथा सर्च करें क्रेडिट कार्ड
वैसे तो आप पेटीएम ऐप को ओपन करके फोल्डर या icon के द्वारा पेटीएम क्रेडिट कार्ड option को ढूंढ सकते हैं लेकिन सबसे आसान तरीका यह है कि आप डायरेक्ट Paytm Application ओपन करने के बाद पेटीएम क्रेडिट कार्ड सर्च करें तथा मिलने के बाद उस पर Click करें।
Step 2:- Apply Now पर Click करें
इसके बाद आपको Apply Now वाले बटन पर क्लिक कर देना है। इस स्टेप में आपको पेटीएम क्रेडिट कार्ड के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी इसे अच्छे से पढ़े और समझे।
Step 3:- अपना Details दर्ज करें
इसमें में आपको Mother Name, Father Name, Address, date of birth, PAN number, gender और occupation के बारे में जानकारी देना होगा।
Step 4:- Join Waitlist पर Click करें
अभी सिर्फ फॉर्म को भरा जा रहा है जैसे ही क्रेडिट कार्ड Available होगा आपको मिल जाएगा और यदि आप Waitlist को ज्वाइन किया है तो आपको सबसे पहले पेटीएम क्रेडिट कार्ड मिलेगा।
दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको मेरी यह लेख “Paytm Credit Card क्या है कैसे Apply करें” के बारे में पूरी जानकारी पता चल गया होगा। पेटीएम क्रेडिट कार्ड कितने प्रकार के हैं तथा इन पर मिलने वाले बेनिफिट्स ऑफर तथा कैशबैक क्या-क्या है।
दोस्तों यदि आपको मेरी यह लेख पसंद आया है तो इस लेख को अपने दोस्तों के साथ Facebook, Twitter,WhatsApp पर अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में कोई विचार है तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करना ना भूले मैं आपके कमेंट का रिप्लाई जरूर दूंगा धन्यवाद।